कुछ लेखको की मानसिकता राष्ट्रवादी नही थी; मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह

TOP NEWS UK & देहरादून के अन्तर्गत एल.के.डी मोटर मार्ग, कार्लीगाढ सरोना मोटर मार्ग बन्द #चमोली 09 अगस्त NEWS; 

www.himalayauk.org (HIMALYA GAURAV UTTRAKHAND) Leading Digital Newsportal
 देहरादून 09 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को एम.के.पी. पीजी काॅलेज में भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगाँठ पर आयोजित स्वाधीनता समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एमकेपी कॉलेज में शौर्य दीवार का भी लोकार्पण किया। इस दीवार पर देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले महान शहीदों, परमवीर चक्र विजेताओं की तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया है। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने भारत छोडो आंदोलन और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि लम्बे संघर्ष, त्याग और बलिदान से भारत को आजादी मिली है। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष ने कभी भी दासता स्वीकार नही की। भारत का इतिहास दासता का इतिहास नही बल्कि आजादी के लिए संघर्ष का इतिहास रहा है। भारत का इतिहास लिखने वाले कुछ लेखको की मानसिकता राष्ट्रवादी नही थी, जिसके कारण क्रांतिकारियों और शहीदों को कभी विद्रोही तो कभी आतंकवादी कहा गया। देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वालों को पथभ्रष्ट देशभक्त तक कहा गया। पिछले कुछ दिनों के अन्तराल पर उत्तराखण्ड के दो सपूतों मेजर कमलेश पाण्डे और शहीद पवन सिंह सुगड़ा का श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश बहुत मजबूत है। सीमा पर चीन और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है। उन्होंने कहा कि देश के युवा को आज देशभक्ति की भावना के साथ देश के लिए जीने की जरूरत है।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत, विधायक श्री खजान दास, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट ने भी समारोह को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में उत्तराखंड ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज संस्थान, रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक संपन्न हुई।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि संस्थान को स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम से भी जोड़ा जा सकता है। साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों सहित विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों को भी संस्थान में आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों में पंतनगर विश्वविद्यालय से भी सहयोग लिया जाए। पंतनगर विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों में विशेष भूमिका निभाई जा सकती है। बैठक में निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल को संस्थान का विभागाध्यक्ष एवं नियुक्ति प्राधिकारी नियुक्त किये जाने पर सहमति बनी।
बैठक में बताया गया कि संस्थान के प्रशिक्षण कैलेंडर वर्ष 2016-17 में कुल 118 कार्यक्रम आयोजित करते हुए 3893 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री एस. रामास्वामी, प्रमुख सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, श्रीमती मनीषा पवार, श्री उमाकांत पंवार एवं अधिशासी निदेशक यू.आई.आर.डी.पी.आर. रुद्रपुर श्री हरीश चंद्र कांडपाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय खेलों की तैयारी भी परखनी है- अरविन्द पाण्डेय
:: देहरादून 09 अगस्त 2017, मा0 खेल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार, अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में आगामी 29 अगस्त 2017 को मेजर ध्यानचन्द की जन्म तिथि पर राष्ट्रीय खेल दिवस के आयोजन के सम्बन्ध में खेल, युवा कल्याण तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ रायपुर स्थित प्रान्तीय रक्षक दल निदेशालय के सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
मा मंत्री ने कहा कि 29 अगस्त के लिए हमे न केवल राष्ट्रीय खेल दिवस की तैयारी करनी है वरन 2018 में उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तैयारी भी परखनी है। उन्होने कहा कि इसके लिए ‘‘रन फाॅर उत्तराखण्ड’’ के आदर्श वाक्य के साथ हमें गांव-2, गली मौहल्ले में लोगों को खेल के साथ जोड़ना है तथा खेल भावना का प्रचार-प्रसार करना है। उन्होने राष्ट्रीय खेल दिवस से पूर्व विभिन्न विकासखण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी तथा सहायक पंचायत विकास अधिकारी के समन्वय से विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने के निर्देश दिये, जिसमें सभी सरकारी तथा गैर सरकारी/पब्लिक स्कूल के छात्र/छात्राओं को शामिल किया जायेगा। उन्होने ब्लाक स्तर पर एक कमेटी गठित करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि से संचालन सहयोग प्राप्त करते हुए खेल के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा खेल के विकास हेतु सरकारी आदेशों/निर्देशों से इत्तर अपनी ओर से भी अभिनव प्रयास करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि खेल के योगदान में सकारात्मक भूमिका निभाने वाले कार्मिकों को पुरस्कृत किया जायेगा, साथ ही उन्होने छात्र/छात्राओं के बीच इस बात का विशेष प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये कि विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा योगदान करने वाले खिलाडि़यों को उत्तराखण्ड पुलिस तथा खेल विभाग में सरकारी नौकरियों में वेटेज दिया जायेगा।
इस अवसर पर निदेशक युवा कल्याण प्रशान्त आर्य ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त 2017 को राज्य स्तरीय तथा जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है, जिससे पूर्व प्रत्येक ब्लाक में विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। उन्होने कहा कि हमें केवल राष्ट्रीय खेल दिवस तथा नेशनल गेम्स तक खेल तैयारियां नही रखनी है ब्लकि आगे भी सत्त रूप से तैयारियां चलती रहनी चाहिएं, जिससे एक ओर हमारे युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा तो दूसरी ओर खेल में प्रतिभाग करने के कारण हमारे राष्ट्र को स्वस्थ्य मानव संसाधन भी प्राप्त होगा।
इस अवसर पर महानिदेशक शिक्षा/अपर सचिव आलोक शेखर तिवारी, संयुक्त निदेशक युवा कल्याण आर.सी डिमरी, उप निदेशक युवा कल्याण अजय अग्रवाल व शक्ति सिंह, उप निदेशक खेल धमेन्द्र भट्ट सहित खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समस्त जनपदीय व ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
—0—
देहरादून 09 अगस्त 2017, जिला आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार वर्षा के कारण जनपद में लो.नि.वि प्र0.ख0 देहरादून के अन्तर्गत एल.के.डी मोटर मार्ग, कार्लीगाढ सरोना मोटर मार्ग बन्द है। अस्थाई खण्ड लो.नि.वि ऋषिकेश के अन्तर्गत गौहरीमाफी से रायवाला एवं टिहरी फार्म बिढला मन्दिर मोटर मार्ग बन्द है। अस्थाई खण्ड चकराता के अन्तर्गत त्यूनी पुरोला नौगांव मोटर मार्ग, मेघाटू कूरहा सिडिया रायगी मोटर मार्ग बन्द है। अस्थाई खण्ड लोे.नि.वि सहिया के अन्तर्गत सहिया क्वानू मोटर मार्ग, बौसान बैण्ड से बौसान गांव तक सम्पर्क मार्ग, डांडवा कितरौली मोटर मार्ग, दौधा सम्पर्क मोटर मार्ग बन्द है। निर्माण खण्ड-02 एडीबी लो.नि.वि देहरादून के अन्तर्गत लौहनबैण्ड बबडीधार मोटर मार्ग बन्द है। पी.एम.जी.एस.वाई निर्माण खण्ड लो.नि.वि कालसी के अन्तर्गत लेल्टा लिंक मुन्डोली मोटरमार्ग, कोठा तारली से उभरेउ मोटर मार्ग बन्द है। बन्द मार्गो को जे.सी.बी द्वारा खोलने का कार्य गतिमान है।

जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक आयोजित

देहरादून 09 अगस्त 2017,जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योग बन्धुओं द्वारा बैठक में जो भी समस्याएं एवं सुझाव प्रस्तुत किये जाते हैं उनका निराकरण समय-सीमा के अन्तर्गत करना सुनिश्चित करें ताकि उद्योग बन्धुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत एवं कोई कठिनाई ना होने पाये तथा बैठक में सामने आये विभिन्न मुद्दों को गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही करें तथा अगली बैठक से पूर्व सभी बिन्दुओं पर उचित कार्यवाही कर आख्या प्रस्तुत करें। उद्योग बन्धुओं द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है कि औद्योगिक क्षेत्र में मौहब्बेवाला टाईटन इन्डस्ट्री के पास पुलिया निर्माण कार्य एम.डी.डी.ए द्वारा कराया जा रहा है जिसमें पुलिया निर्माण एक साईड से हो गया है तथा दूसरी तरफ से अभी कार्य प्रारम्भ नही किया गया है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा एम.डी.डी.ए के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं वर्षाकाल पूर्ण होने के बाद पुलिया के दूसरी ओर का कार्य तत्काल प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें ताकि यातायात संचालन में किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये। औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में खसरा न0 122 एम.आई में आवासीय भू-खण्ड निर्मित कर विक्रय किये जाने पर रोक लगाने पर जिलाधिकारी द्वारा सीडा एवं साडा के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इण्डस्ट्रीयल एरिया में आवासीय भू-खण्ड निर्मित किये गये हैं उनके किसी भी दशा में नक्शे पारित न किया जायें यदि नक्शे निर्गत किये गये हैं तो उन्हे निरस्त करने हेतु पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। औद्योगिक क्षेत्रांे अनाधिकृत पार्किग एवं औद्योगिक क्षेत्र के द्वार पर विक्रम एवं वाहन खड़ा करने से लगने वाले जाम की समस्या को सुधारने के लिए जिलाधिकारी द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को मौका पर जाकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये। औद्योगिक क्षेत्रों प्रकाशपथ व्यवस्था दुरूस्थ करने के लिए खराब स्ट्रीट लाईटों को ठीक करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उद्योग मित्रों द्वारा औद्योगिक अवस्थापना पटेलनगर एवं काॅ-आपरेटिव औद्योगिक क्षेत्रों की नालियों की सफाई के सम्बन्ध अवगत कराया गया है कि लम्बे समय से नालियों की सफाई नही की गयी है जिससे बरसात का पानी सड़कों पर आने के कारण क्षेत्र में आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सफाई व्यवस्था दुरूस्थ करने के निर्देश दिये। उद्योग बन्धुओं द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि ट्वििन इण्डस्ट्रियल एरिया पटेल नगर 122 एमआई, (फार्मासिटी के पीछे) में पार्क एवं मकान एवं पार्किंग को विकासकर्ता द्वार विक्रय किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सीडा को निर्देशित किया गया है कि सम्बन्धित के विरूद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिये, यदि उनके द्वारा समय-सीमा के अन्तर्गत कोई कार्यवाही नही की जाती है तो उनके नक्शे निरस्त करने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उद्योग बन्दुओं द्वारा औद्योगिक क्षेत्र 122 एमआई एवं लांघा रोड में सर्किल रेट कम करने हेतु जिलाधिकारी को अवगत कराया गया, जिलाधिकारी ने उद्योग बन्धुओं को अवगत कराया कि इस सम्बन्ध में शासन स्तर से कार्यवाही की जानी है शासन को इस सम्बन्ध में अवगत कराया जायेगा। औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई के ंअनाधिकृत रूप से संचालित किये जाने वाले गोदामों पर रोक लगाने की मांग की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने सिडकुल को निर्देश दिये हैं कि बिना अनुमति के गोदाम जो औद्योगिक क्षेत्र में संचालित किये जा रहे हैं उन्हे तत्काल नोटिस जारी करते हुए सम्बन्धित गोदामों को खाली कराते हुए उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, महाप्रबन्धक उद्योग शिखर सक्सेना, इण्डियन इण्डस्ट्री एसोशिएसन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता व राजीव अग्रवाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

चमोली 09 अगस्त NEWS;

चमोली 09 अगस्त,2017(सू0वि0)
जनपद स्तरीय पशुक्रूरता निवारण समिति की त्रैमासिक बैठक जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। जिसमें सभी गोवंशीय पशुओं की अनिवार्य रूप से टैगिंग करते हुए पंजीकरण करने के निर्देश ईओ नगर पालिका तथा पशु चिकित्सा अधिकारियों को दिये गये।

जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों में अब तक केवल 626 पशुओं की टैगिंग होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिशासी अधिकारियों को सभी गोवंशीय पशुओं का अनिवार्य रूप से पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओं का पंजीकरण करने हेतु सभी नगरपालिकाओं का लक्ष्य निर्धारित करने को कहा तथा पशु चिकित्सा अधिकारियों को भी पशुओं के ईलाज/टीकाकरण करने से पूर्व पशुओं का पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पंजीकरण से पशुओं का बीमा होने से पशुपालकों को ही इसका लाभ मिलेगा तथा आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिलेगी।

जिलाधिकारी ने नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों को सेल्टर हाॅउस के लिए प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये है। नगर निकायों में मीट की शाॅप को नाॅर्मस के अनुसार संचालित कराने को कहा। मीट की दुकानों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा गाइड लाइन के अनुसार दुकान का संचालन न करने एवं दुकानों में गन्दगी पाये जाने पर जुर्माना लगाने के निर्देश भी अधिशासी अधिकारियों को दिये।

पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने गोवंशीय पशुओं एवं बकरी, मुर्गियों को वाहनों में नामर्स के अनुसार ट्रान्सर्पोटेशन सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा. लोकेश कुमार, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र एमएस सजवाण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भांगीरथी जंगपांगी, उपाध्याक्ष स्वामी योगानंद, नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, एनिमल लवर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *