डा0 अम्बेडकर स्मारक ट्रस्ट ने देहरादून के वरिष्ठ पत्रकार को उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंंपी

4 मार्च 2022, डा0 अम्बेडकर स्मारक ट्रस्ट सो0 रजि0 529/2002 कार्य क्षेत्र समस्त भारत ने देहरादून उत्तराखण्ड के वरिष्ठ पत्रकार को सम्मान पत्र और उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया, डा0 अम्बेडकर स्मारक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष ने हिमालयायूके कार्यालय बंजारावाला देहरादून पहुंच कर देहरादून उत्तराखण्ड के वरिष्ठ पत्रकार को मार्ल्यापण एवं सम्मान पत्र, तथा नियुक्ति पत्र देकर शुभकामनाये दी & डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती 14 अप्रैल 2022 पर डा0 अम्बेडकर स्मारक ट्रस्ट काशीपुर के अपने भवन में भव्य एवं शानदार कार्यक्रम आयोजित होगे, जिसमें अनेक गणमान्यो को सम्मानित एवं स्वावलम्बी बन रही महिलाओ को प्रमाण पत्र एवं उनको रॉ मैटिरियल भारी मात्रा में उपलब्ध कराया जायेगा- राष्टीय सस्थापक अध्यक्ष ने हिमालयायूके कार्यालय में यह घोषणा की – इस अवसर पर साहिब खान, हल्द्वानी तथा श्री राजकुमार शर्मा जी देहरादून आदि उपस्थित थे

डा0 अम्बेडकर स्मारक ट्रस्ट सो0 रजि0 के संस्थापक अध्यक्ष जोइल मसीह ने सम्मान पत्र सौपते हुए कहा कि समाजसेवी चन्द्रोखर जोशी को विगत कई वर्षो से केन्द्रीय सदस्य रहे हैं, ट्रस्ट उनको उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप कर गौरवान्वित हो रहा है, चन्द्रशेखर जोशी की सक्रियता तथा सम्पूर्ण उत्तराखण्ड प्रदेश एवं देशभर में उनके व्यापक सम्पर्क होने का लाभ डा0 अम्बेडकर स्मारक ट्रस्ट सो0 रजि0 को मिलेगा

डा0 अम्बेडकर स्मारक ट्रस्ट सो0 रजि0 के संस्थापक अध्यक्ष जोइल मसीह ने सम्मान पत्र सौपते हुए कहा कि डा0 डा0 अम्बेडकर स्मारक ट्रस्ट सो0 रजि0 द्वारा आयोजित कार्यक्रमो में श्री चन्द्रशेखर जोशी का हमेशा सहयोग मिलता रहा, भारत रतन बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर्व 14 अप्रैल 2022 से पूर्व चन्द्रशेखर जोशी को प्रशंसा/ सम्मान पत्र के साथ डा0 अम्बेडकर स्मृति चिन्ह सप्रेम भेंट किया जाता है, चन्द्रशेखर जोशी के उज्जजवल भविष्य की कामना करता है

इसके अलावा डा0 अम्बेडकर स्मारक ट्रस्ट सो0 रजि0 के संस्थापक अध्यक्ष जोइल मसीह ने चन्द्रशेखर जोशी को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि आपको यह जानकर हर्ष होगा कि आपकी मेहनत, निष्ठा एवं लगन को देखते हुए अम्बेडकर मिशन डा0 अम्बेडकर स्मारक ट्रस्ट सो0 रजि0 ने आपको केन्द्रीय सदस्य एवं उत्तराखण्ड राज्य का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है, डा0 अम्बेडकर स्मारक ट्रस्ट आपसे अपेक्षा की नही बल्कि पूर्ण विश्वास करता है कि आप अपनी कलम से भूमिहीन, गरीबख्, मजदूर एवं मजलूमो को अपने अमूल्य समय मे से समय देकर सहयोग प्रदान करेगे और समाज का मान बढायेगे तथा महिलाओ में सशक्तिकरण पैदा कर उनका मान बढाने में भरसक प्रयास करेगे, डा0 अम्बेडकर स्मारक ट्रस्ट आपके उज्जजवल भविष्य की कामना करता है

ज्ञात हो कि डा0 अम्बेडकर स्मारक ट्रस्ट के काशीपुर में कई पार्क तथा अपना भवन भी है, जहां महिलाओ को सिलाई कढाई बुलाई तथा अनेक कार्य सिखाये जाते है जिससे वह स्वावलम्बी बन रही है, चन्द्रशेखर जोशी उत्तराखण्ड राज्य गठन के बाद से ही अम्बेडकर स्मारक ट्रस्ट के फाउंडर सदस्य रहे हैं, 4 मार्च 2022 को संस्थापक अध्यक्ष ने श्री जोशी को उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी से नवाजा है

चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि डा0 अम्बेडकर ट्रस्ट ने मुझ पर भरोसा एवं विश्वास कर मुझे उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है, उसके लिए मैं केन्द्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करता हूं, मैं चन्द्रशेखर जोशी सामाजिक तथा मीडिया जगत से सम्बद्ध हूॅ। समय-समय पर सामाजिक तथा मीडिया तथा पूर्व में राजनैतिक क्षेत्र में काम करने के फलस्वरुप अनेकों वरिष्ठ व केन्द्रीय नेताओं द्वारा सराहा गया हूं। विगत कई वर्षो से मेरे सामाजिक कार्यो को सराहा जाता रहा है। मेरे सामाजिक कार्यो का कुछ विवरण निम्नांकित है। उपर्युक्त कार्य जिम्मेदारी हेतु विश्वास दिलाता हूं कि मेरे कार्यो से उत्तराखण्ड का संदेश दूरदराज तक जायेगा। देवभूमि उत्तराखण्ड में जनसेवा करने का मुझे लगातार अवसर मिल रहा है। उसके लिए मैं आप सब का आभारी हूं

सम्प्रति (मीडिया के क्षेत्र में)ः

मुख्य सम्पादक- हिमालयायूके डॉट ओआरजी (न्यूज पोर्टल-2005 से निरंतर)
सम्पादक- ”हिमालय गौरव उत्तराखण्ड“ दैनिक समाचार पत्र
राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त-सम्पादक (देहरादून, उत्तराखण्ड)
प्रान्तीय अध्यक्ष- आई0एफ0एस0एम0एन0 महासंघ, उत्तराखण्ड, देहरादून
पूर्व राज्य ब्यूरो प्रभारी- सौभाग्य टीवी चैनल,
पूर्व राज्य ब्यूरो प्रभारी- सी0एन0 राष्ट्रीय टीवी चैनल
फ्री-लांसर- राष्ट्रीय, प्रादेशिक स्तर की अनेक पत्र-पत्रिकाएं। अमर उजाला, बरेली एवं अनेक पत्र-पत्रिकाएं
नैशनल चैयरमैन (कम्यूनिकेशन अफेयर्स)- आई0एफ0एस0एम0एन0 महासंघ, उत्तराखण्ड, देहरादून (इंडियन फैडरेशन आफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूज पेपर्स, नई दिल्ली )

सम्प्रतिः सामाजिक क्षेत्र मेंः
संस्थापक सदस्य एवं पूर्व महासचिव-ः पर्वतीय रामलीला कमेटी, धर्मपुर, देहरादून
केन्द्रीय महासचिव (पूर्व)- कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद, देहरादून, उत्तराखण्ड
राष्ट्रीय महासचिव- जय मॉ पीताम्बरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट, देहरादून, उत्तराखण्ड
प्रदेश अध्यक्ष-उत्तराखण्ड राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद (संत सहयोगी प्रकोष्ठ) मुख्यालयय अंकलेश्वर भरोच, गुजरात, उत्तराखण्ड मुख्यालयः नन्दा देवी एनक्लेव, बंजारावाला, देहरादून
प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड- राष्ट्रीय सशक्त हिन्दू महासंघ,
संस्थापक श्रद्वेय प्रो0 स्व0 राजिंदर सिंह जी “रज्जु भैया“, आर0एस0एस0, नागपुर
संस्थापक अध्यक्ष- मॉदशम विद्या पीताम्बरा-श्री बगुलामुखी मंदिर, निर्माणाधीन (बंजारावाला देहरादून)
प्रदेश प्रेस सचिव-षड्दर्शन साधु समाज, कुरुक्षेत्र हरियाणा
संस्थापक सदस्य- डॉ0 भीमराव अंबेडकर स्मारक ट्रस्ट सोसाइटी

पूर्व सामाजिक क्रियाकलाप ः
1-उत्तराखण्ड लोककला ऐपण को प्रोत्साहित किये जाने संबंधी मेरे पत्र पर श्रीमान नरेन्द्र मोदी मान0 प्रधानमंत्री जी द्वारा संज्ञान
2- श्री भगत सिंह कोष्यारी प्रदेष अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तरांचल द्वारा प्रेषित सराहनीय षुभकामना पत्र दिनांक 15 जनवरी 2004
3.पूर्व केन्द्रीय महामंत्री- स्थानीय निकाय तथा पंचायत प्रकोष्ठ, उत्तराखण्ड क्रांति दल
4.उत्तराखण्ड क्रांति दल -पूर्व प्रदेश प्रवक्ता (स्था.नि.प्रकोष्ठ) तथा पूर्व केन्द्रीय मीडिया प्रबन्धन समिति व मीडिया प्रभारी
5.पूर्व प्रदेश प्रमुख महासचिव व प्रवक्ता- जनता दल यूनाइटेड, उत्तराखण्ड
6.पूर्व प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता तथा अध्यक्ष-कुमाऊॅं मण्डल – समता पार्टी
7.पूर्व सदस्य-अनुशासन समिति तथा सदस्य- चुनावी घोषणा पत्र समिति – समता पार्टी-उत्तराखण्ड
8.पूर्व प्रदेश अध्यक्ष- भारतीय दलित समाज पार्टी -उत्तराखण्ड
8.पूर्व संयोजक:श्री जार्ज फर्नांण्डिस द्वारा गठित लोक मंच द्वारा आयोजित ”नैशनल कांफ्रेंस ऑन इम्प्लायमेंट जेनरेशन“ में दिल्ली में उत्तराखण्ड प्रदेश का संयोजक

मैं प्रार्थी चन्द्रशेखर जोशी मीडिया जगत से सम्बद्ध हूॅ। सामाजिक तथा राजनैतिक व मीडिया के क्षेत्र में काम करने के फलस्वरुप अनेकों वरिष्ठ व केन्द्रीय नेताओं द्वारा सराहा गया हूं। मेरे कार्यो का कुछ विवरण निम्नांकित है।


पूर्व के संक्षिप्त सामाजिक धार्मिक जनहितकारी संघर्ष-ः (समस्त कार्यो की फोटो उपलब्ध हैं)
1- काशीपुर जिला ऊधम सिंह नगर में रेलवे हाल्ट बनाने की मांग को लेकर 11 मई, 2002 को रेल रोको आन्दोलन मेरे द्वारा शुरु किया गया।
2- अम्बेडकर जयंती समारोह काशीपुर में मेरे नेतृत्व में प्रथम बार मनाया गया।
3- मेरे नेतृत्व में काशीपुर में आईजीएल के समीप अम्बेडकर पार्क प्रस्तावित कराया गया।
4- मेरे नेतृत्व में कुमायूं मण्डल में शराब विरोधी आन्दोलन सफलतापूर्वक चलाया गया।
5- सम्पूर्ण राज्य से भलीभांति वाकिफ तथा जनता से व्यापक सम्पर्क
6- उत्तराखण्ड राज्य में पिथौरागढ़ जनपद से पितामह की ओर से सम्पर्क। तराई – ऊधम सिंह नगर में जन्म भूमि तथा कर्म भूमि के नाते विस्तृत सम्पर्क। वर्तमान में राजधानी देहरादून में विगत 15 वर्षो से निवास व वर्तमान कर्म क्षेत्र। इसके अलावा देहरादून- गढ़वाल मण्डल में वैवाहिक सम्बन्ध व देहरादून में स्थायी निवास।
इसके अलावा पूर्व सचिव-कूॅर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद, शिवालिक रेंज, माजरा शाखा,देहरादून एवं पूर्व महासचिव-कूॅर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून
7- कुमाऊॅ मण्डल -उत्तराखण्ड राज्य में गैस वितरण का कार्य कुमाऊॅं मण्डल विकास निगम से लेकर इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा निजी क्षेत्र को देने से सैकड़ों कर्मचारियों के बेरोजगार होने की आशंका उत्पन्न होने पर तथा स्थानीय जनता के आक्रोशित होने पर उनकी लड़ाई को दिल्ली तक पहुंचाया तथा तत्कालीन एनडीए संयोजक माननीय जार्ज फर्नांडिस के माध्यम से तत्कालीन श्रीमान राम नाईक पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री भारत सरकार से कार्रवाई करवायी, जिससे कर्मचारियों में हर्षोल्लास व्याप्त हुआ।
8- जिम कार्बेट नैशनल पार्क मंें वन्य जीव जन्तुओं की हत्या का सिलसिला नहीं रूकने पर तत्कालीन एनडीए संयोजक श्रीमान जार्ज फर्नांडीस व तत्कालीन पर्यावरण व वनमंत्री श्रीमान टी0आर0 बालू- को अवगत कर सख्त कार्यवाही की मांग कर जनता को जागरुक किया। एनडीए के तत्कालीन संयोजक श्रीमान जार्ज द्वारा कार्रवाई हेतु पर्यावरण व वनमंत्री को पत्र लिखा। क्षेत्रीय जनता को लाभान्वित किया।
9- उत्तराखण्ड में प्रशिक्षित बेरोजगारों द्वारा रोजगार देने की मांगों को लेकर चलाये जा रहे धरने को पूर्ण समर्थन देकर आन्दोलन को आगे बढ़ाया।
10- उत्तराखण्ड में हर वर्ग के साथ व्यापक सम्पर्क।
11- काशीपुर में रेलवे की जमीन पर कब्जा कर रहे प्रोपर्टी डीलरों के खिलाफ आवाज उठायी।
12- काशीपुर जनपद ऊधम सिंह नगर स्थित इण्डिया ग्लायकोल्स लि0 के रसायनयुक्त जल से कई मौतें होने पर उ0प्र0 सरकार व उत्तराखण्ड सरकार तथा श्रीमान जार्ज साहब तत्कालीन रक्षामंत्री के समक्ष मामले को रख कर आवाज उठाई, जिससे उद्योग उचित कदम उठाने को तैयार हुआ।
13- एक सम्पादक के नाते देवभूमि उत्तराखण्ड राज्य की हर समस्या व हर वर्ग से प्रत्यक्ष जुडाव।

  1. तत्कालीन पूर्व रक्षामंत्री श्रीमान जार्ज से अनेक समस्याओं के निवारण हेतु कार्रवाई करवायी।
    15- देहरादून में श्रीरामलीला शुरू करायी, होली, दीपावली आदि अनेक के कार्यक्रम कराये, लोकजन कल्याण हेतु कालीमठ तथा मॉ भद्रकाली मंदिर बागेश्वर में विशाल हवन कराने में सहयोग दिया।
    16- मॉ पीताम्बरी, बगलामुखी की निराहार साधना में लीन रहने वाले सत्य साधक पं0 बिजेन्द्र पाण्डे जी महाराज की सेवा तथा मार्च 2016 तथा नव0 2016 में लोक कल्याण के लिए काली मठ जनपद रूद्रप्रयाग तथा भद्रकाली मंदिर जनपद बागेश्वर में जनकल्याण के लिए 24 घण्टे के विशाल हवन में सहभागिता/सहयोग। श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी मा0 प्रधानमंत्री जी को भी आमंत्रित किया था।
    17- जनकल्याण के लिए मॉ दशम विद्या भगवती मंदिर की स्थापना स्थान बंजारावाला, देहरादून में तत्पर/प्रयासरत, शिलान्यास का कार्य श्री प्रकाश पंत जी मान0 कैबिनेट मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार के कर कमलो से दि0 25 मार्च 2017 को सम्पन्न कराया। यह मंदिर पूर्ण होने के बाद विद्वान गुरूओ की उपस्थिति में आपके कर कमलो से लोकार्पण हो, यह भावना तथा अपेक्षा।
    16- वर्तमान में हर समस्या पर पैनी नजर। जनता के साथ सीधा संवाद। सम्पूर्ण उत्तराखण्ड से सम्पर्क। क्षेत्रीय भाषाओं की पूर्ण जानकारी।
    17- लोकसभा चुनाव के दौरान डिजीटल मीडिया में अपनी जिम्मेदारी का मजबूती से निर्वहन। देश भर की मीडिया में अनगिनत आलेख देशभर के वेबमीडिया एवं प्रिन्ट मीडिया में प्रकाशित किये, जिसे हजारो-लाखो लोगों द्वारा सराहा गया।
    श्रीमन, आपके आशीर्वाद से देवभूमि उत्तराखण्ड में जनसेवा करने का आकांक्षी।

चन्द्रशेखर जोशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *