फनकार म्यूजिक इंडिया की डायरेक्टर और को-फाउंडर सोना उनियाल का आगामी म्यूजिक रिलीज़“कैसे भुलाऊं”

HIGH LIGHT# फनकार म्यूजिक इंडिया ने अपने आगामी म्यूजिक रिलीज़ की घोषणा # हिंदी रोमांटिक सांग का टाइटल है “कैसे भुलाऊं” # साहिल इस गाने के मेन हीरो है जबकि दिव्या हीरोइन #मुझे ये बताते हुए बड़ी ख़ुशी महसूस हो रही है कि चूंकि में खुद उत्तराखंड से हूँ और इस गाने के डायरेक्टर प्रोड्यूसर ओमी, इसके सिंगर शैलेश, मेन लीड साहिल और वैष्णवी प्रोडक्शन हाउस की टीम के अधिकतर मेंबर भी उत्तराखंड से ताल्लुक़ रखते हैं, तो हम सभी एकमत से इस गाने का वीडियो उत्तराखंड मे ही शूट करना चाहता थे। तो बस आप सब तैयार रहिये एक बड़े धमाल के लिए- फनकार म्यूजिक इंडिया की डायरेक्टर और को-फाउंडर सोना उनियाल जी ने हिमालयायूके काेे बताया ; Execlusive Report:

गूगल ने अपने सर्च इंजन में रखा वरियता क्रम में- BY: www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal & Daily Newspaper) Publish at Dehradun & Hariwar Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030## Special Bureau Report. उत्‍तराखण्‍ड सरकार से विज्ञापन मान्‍यता प्राप्‍त न्‍यूज पोर्टल तथा दैनिक समाचार पत्र

हाल ही में फनकार म्यूजिक इंडिया ने अपने आगामी म्यूजिक रिलीज़ की घोषणा की है। मार्च में रिलीज होने वाले इस हिंदी रोमांटिक सांग का टाइटल है “कैसे भुलाऊं” जिसका डायरेक्शन ओमी उमेश भट्ट कर रहे हैं। फनकार म्यूजिक इंडिया की डायरेक्टर और को-फाउंडर सोना उनियाल ने इस पर रोशनी डाली

फनकार म्यूजिक इंडिया ने अपने आगामी म्यूजिक रिलीज़ की घोषणा की है। मार्च में रिलीज होने वाले इस हिंदी रोमांटिक सांग का टाइटल है “कै

फनकार म्यूजिक इंडिया की डायरेक्टर और को-फाउंडर सोना उनियाल अपने नए म्यूजिक रिलीज़ के बारे में बताती है;फनकार म्यूजिक इंडिया वैष्णवी प्रोडक्शन हाउस के  अपकमिंग सांग “कैसे भुलाऊं” को  वर्ल्डवाइड रिलीज़ करने जा रही है।  ये एक सॉफ्ट रोमांटिक हिंदी सॉन्ग है,  जिसे शैलश भट्ट ने गाया है।  ये शैलश का पहला रोमांटिक सांग होगा। इस गाने में वैष्णवी प्रोडक्शन हाउस दो नए चेहरे लांच कर कर रहा है  – साहिल शर्मा और दिव्या गुलाटी को।  साहिल इस गाने के मेन हीरो है जबकि दिव्या हीरोइन हैं , शैलश इस गाने को अपनी आवाज देने के साथ-साथ इसमें एक्ट भी कर रहे। 

इस गाने में एकदम नई cast लेने की वजह क्या है? इस पर डायरेक्टर और को-फाउंडर सोना उनियाल कहती है कि फनकार  म्यूजिक इंडिया नए और पुराने टैलेंट दोनों के लिए बराबर मौके देने का प्लेटफार्म है। इसके अलावा यह एक रोमांटिक सॉन्ग है, इस गाने के डायरेक्टर ओमी और फनकार म्यूजिक इंडिया की टीम ने फील किया कि इस सांग के लिए नए चेहरे ही बेहतर होंगे, सॉन्ग की थीम, लुक एंड फील के लिए नए चेहरे ही फिट रहेंगे. 

गाने के बारे में वह बताती है कि हमने करीब 8 महीने तक काफी सारे गाने सुने, लगभग 8 महीने के बाद हमारे अजीज दोस्त बॉलीवुड के नामचीन गीतकार किशन पालीवाल जी से हमने गाने को लेकर बातचीत की। उन्होंने बहुत ही शानदार गाना ‘कैसे भुलाऊँ ‘ लिखा है, इसके बाद हमारी तलाश शुरू हुयी ऐसी कंपोजर की जो इन खूबसूरत बोलों के साथ न्याय कर सके। तो हम दुष्यंत कुमारजी से मिले।  दुष्यंत जी का  पिछले साल 15 अगस्त को कंपोज किया हुआ गाना जो कि जावेद अली जी ने गाया था उसे खुद पीएम मोदी जी ने ट्वीट किया था और सोशल मीडिया पर वो काफी वायरल हुआ था। इसी तरह कैसे भुलाऊं को सुनकर आप समझ जाएंगे कि इस गाने के साथ उन्होंने पूरा पूरा जस्टिफिकेशन किया है। इसके अलावा गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान मै खुद मौजूद थीं जिसमे शैलेश को सुरों के तालमेल के साथ साथ हर वो बारीकी जो एक गाने को सफल बनाती है इसमें डाली गयी है। 

सोना उनियाल कहती है कि मुझे ये बताते हुए बड़ी ख़ुशी महसूस हो रही है कि चूंकि में खुद उत्तराखंड से हूँ और इस गाने के डायरेक्टर प्रोड्यूसर ओमी, इसके सिंगर शैलेश, मेन लीड साहिल और वैष्णवी प्रोडक्शन हाउस की टीम के अधिकतर मेंबर भी उत्तराखंड से ताल्लुक़ रखते हैं, तो हम सभी एकमत से इस गाने का वीडियो उत्तराखंड मे ही शूट करना चाहता थे। तो बस आप सब तैयार रहिये एक बड़े धमाल के लिए।

Yr. Contribution Deposit Here: Himalaya Gaurav Uttrakhand : SBI CA: 30023706551 IFS Code: SBIN0003137 Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *