उत्तराखण्ड में फिल्मों की शूटिंग हेतु बेहतरीन लोकेशन
#FFO (Film Facilitation Office) द्वारा गोवा में आयोजित कार्यशाला# देशभर के फिल्म निर्माताओं एवं विभिन्न राज्य सरकारों के नोडल अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग #राज्य सरकारें फिल्मों की शूटिंग को और अधिक प्रभावी एवं सुगम बनाये #उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के उप निदेशक एवं नोडल अधिकारी उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के.एस.चौहान द्वारा # www,himalayauk.org (Newsportal)
Photo Cation; फिल्म महोत्सव निर्देशक श्री सेंथिल राजन, 23 नवंबर 2016 को गोवा के पणजी में भारत के 47वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई-2016) के दौरान ‘द स्कॉप एंड चैलेंजिस फोर इंडिपेंडेंट फिल्ममेकर’ – विषय पर आयोजित ओपन फोरम में ऋत्विक घटक की पुस्तक ‘लाइफ आफ्टर ऋत्विक घटक’ का लोकार्पण करते हुए।
देहरादून 23 नवम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अन्तर्गत गठित National Film Development Corporation of India (NFDC) व FFO (Film Facilitation Office) द्वारा गोवा में आयोजित एक कार्यशाला में देशभर के फिल्म निर्माताओं एवं विभिन्न राज्य सरकारों के नोडल अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। यह कार्यशाला 22 नवम्बर, 2016 को गोवा में आयोजित की गई। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की फिल्मों को विभिन्न राज्यों में शूटिंग के समय प्रदान की जाने वाली सुविधाओं एवं राज्य सरकारों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना था।
कार्यशाला में FFO के हैड विक्रमजीत राॅय ने कार्यशाला के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कार्यशाला के उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी। साथ ही विभिन्न राज्य सरकारों के नोडल अधिकारियों से भी अपेक्षा की कि राज्य सरकारें फिल्मों की शूटिंग को और अधिक प्रभावी एवं सुगम बनाये। फिल्म निर्माताओं को अधिक से अधिक सुविधाएं मिले। कार्यशाला में विभिन्न देशों से आये फिल्म निर्माताओं एवं प्रतिनिधियों ने भी प्रतिभाग किया।
प्रख्यात फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने कार्यशाला मंे आये राज्यों के नोडल अधिकारियों से चर्चा की तथा राज्य सरकारों द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। कार्यशाला में विभिन्न चरणों में परिचर्चा की गई, जिसमें विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये। इनमें प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा, जेरी डे. निदेशक कंटेंट एण्ड कम्युनिकेशन एसोसियेशन आॅफ फिल्म कम्युनिकेशन इंटरनेशनल, श्री पियूष पांडे, अधिशासी अध्यक्ष एवं क्रियेटिव डायरेक्टर आदि द्वारा विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिया गया। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता इम्तियाज अली, प्रकाश झा तथा अनुभव सिन्हा परिचर्चा में मुख्य आमंत्रित सदस्य थे। इससे पूर्व प्रथम सत्र में मुख्य वक्ताओं में मैलटी फोरससेल प्रोडयूसर स्वीडन, फीलिप ली प्रोडयूसर हाॅगकाॅंग, बास वेन डेर रे फिल्म कमिश्नर नीदरलैंड, उदय सिंह एम.डी. मोशन पिक्चर एसोसियेशन आॅफ अमेरिका (इंडिया चेप्टर) आदि थे।
इस कार्यशाला में उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के उप निदेशक एवं नोडल अधिकारी उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के.एस.चौहान द्वारा किया गया। श्री चौहान द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग करते हुए राज्य की फिल्म नीति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही फिल्म निर्माताओं को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में भी अवगत कराया। श्री चौहान ने बताया कि उत्तराखण्ड प्राकृतिक सौंदर्य से भरभूर है, प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग हेतु बेहतरीन लोकेशन है। राज्य में फिल्मों की शूटिंग अनुमति हेतु सिंगल विंडो सुविधा प्रदान की गई है। कार्यशाला में बोलते हुए प्रसिद्ध फिल्म निर्माता श्री प्रकाश झा ने कहा कि उत्तराखण्ड नया राज्य है, जहां पर शूटिंग की पर्याप्त संभावना है। श्री सुधीर मिश्रा ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य को लोकेशन डायरेक्टरी और फिल्म निर्माताओं को दी जाने वाली सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करना चाहिए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि बड़े फिल्म मेकर अनुदान हेतु किसी राज्य में नही जाते है, बल्कि उन्हें फिल्म शूटिंग हेतु सुविधाओं की आवश्यकता होती है, यदि उत्तराखण्ड इस ओर ध्यान दे, तो वहां पर फिल्मों की शूटिंग की व्यापक संभावना है।
कार्यशाला के समापन अवसर पर FFO के हैड विक्रमजीत राॅय ने बताया कि वर्ष 2017 में मोस्ट फ्रेडली स्टेट का अवार्ड दिया जाना है, जिस हेतु मानक निर्धारित किये गये है। इस हेतु एक ज्यूरी कमेटी का भी गठन किया गया है। यह अवार्ड वर्ष 2016 से शुरू किया गया है। श्री राॅय ने कार्यशाला में प्रतिभाग करने आये सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।