गरीब छात्रों के भविष्य को संवारेगा हंस कल्चर सेंटर

डीपीएमआई में पढ़ रहे गरीब छात्रों के भविष्य को संवारेगा हंस कल्चर सेंटर
——– —-जगमोहन ‘आजाद’ (www.himalayauk.org) Leading Web & Print Media————-
देश भर में स्वास्थ्य-शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य कर रही माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज ‘दिल्ली पैरामेडिकल एवं प्रबंधन संस्थान दिल्ली’ में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए आगे हैं।
आपको बता दें की डीपीएमआई के प्रबंधक डॉक्टर विनोद बच्छेती के संरक्षण में दिल्ली पैरामेडिकल एवं प्रबंधन संस्थान के माध्यम से बच्चों को हॉस्पिटल मैनेजमेंट प्रबंधन,लैब टेक्नीशियन,मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, बेसिक बायोकेमिस्ट्री एंड ब्लड बैंकिंग, एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी, एनवारमेंट एंड बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी एंव अस्पताल प्रषिक्षण जैसे कोर्स करा कर छात्रों के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।
डीपीएमआई में पूरे देश से कई ऐसे गरीब बच्चे भी शिक्षा ले रहे है। जिनके पार बड़े-बड़े मेडिकल कॉलेजों में शिक्षा लेने के लिए फिस नहीं हो पाती है। लेकिन डॉक्टर बच्छेती इन बच्चों को बहुत मामूली फिस लेकर शिक्षित कर रहे है।
अब इन बच्चों को और बेहतर शिक्षा के लिए माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज आगे आए है। सोमवार को दिल्ली स्थिति ‘दिल्ली पैरामेडिकल एवं प्रबंधन संस्थान ’ हंस कल्चर सेंटर दिल्ली के सचिव श्री चंदन सिंह भंडारी एवं श्री दिनेश कंडारी जी डीपीएमआई में शिक्षा ले रहे गरीबों बच्चों की भविष्य की शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी के सहयोग देने के विचारों से डॉक्टर विनोद बच्छेती जी को अवगत कराया।
श्री चंदन सिंह भंडारी जी एवं श्री दिनेश कंडारी ने इस मुलाकात के दौरान बताया की माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज देश भर में लाखों गरीब बच्चों की शिक्षा की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे है। इसी दिशा में माताश्री मंगला जी ने डीपीएमआई में अध्यनरत गरीब छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए आशीर्वाद देने का संकल्प लिया है। जिसके बारे में डॉक्टर विनोद बच्छेती जी को आज सूचना दी गई है। ताकि डॉक्टर बच्छेती ऐसे बच्चों की सूची हमें उपलब्ध करवा सकें,जो बच्चे पैसे के अभाव में अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पा रहे हैं,और जिन छात्रों को अपनी आगे की शिक्षा पूरी करने के लिए सहयोग की अपेक्षा है।
इस मौके पर डीपीएमाई के प्रबंधक डॉक्टर बच्छेती जी माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ये हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात होगी की,माताश्री मंगला जी श्री भोले जी महाराज हमारी शिक्षण संस्था में शिक्षा ले रहे गरीब छात्रों को सहयोग के लिए आगे आएं है। हम इस के लिए माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज के आभारी हैं कि उनके इस भगीरथी सहयोग से वह गरीब छात्र अपनी आगे की शिक्षा पूरी कर पाएगें,जो छात्र फिस के अभाव में अपने सपने पूरे नहीं कर पाते है।
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (www.himalayauk.org)  Publish at Ddun & Haridwar

Leading Web & Print Media  (mail; himalayauk@gmail.com) mob. 9412932030;

CS JOSHI-EDITOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *