उत्तराखण्ड आंदोलनकारियो  के सपने साकार बनाये जायेगे- प्रकाश पंत

71वां स्वतंत्रता दिवस प्रदेशभर में हर्षोल्लास से मनाया गया ; BY CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; 

71वां स्वतंत्रता दिवस प्रदेशभर में हर्षोल्लास से मनाया गया। कपड़ा राज्य मंत्री श्री टम्टा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा में जोड़ना है। उन्होंने कहा कि नए भारत का संकल्प लेकर आज हम सभी को यह शपथ लेनी होगी।

उधमसिंह नगर में पुलिस लाईन में जनपद के प्रभारी मंत्री/प्रदेश के वित्त, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री प्रकाश पंत द्वारा झण्डारोहण किया गया।

देहरादून 15 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो) www.himalayauk.org (Himalaya Gaurav Uttrakhand) Leading Digital Newsportal & Print Media; publish at Dehradun & Haridwar; 

71वां स्वतंत्रता दिवस प्रदेशभर में हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रभारी मंत्री एवं जिलाधिकारी द्वारा ध्वाजारोहण किया गया।
जनपद अल्मोड़ा में केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा एवं उपाध्यक्ष विधानसभा श्री रघुनाथ सिंह चैहान ने संयुक्त रूप से स्थानीय स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। उन्होंने सभी को भारत नवनिर्माण का संकल्प दिलाया। कपड़ा राज्य मंत्री श्री टम्टा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा में जोड़ना है। उन्होंने कहा कि नए भारत का संकल्प लेकर आज हम सभी को यह शपथ लेनी होगी।
उधमसिंह नगर में पुलिस लाईन में जनपद के प्रभारी मंत्री/प्रदेश के वित्त, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री प्रकाश पंत द्वारा झण्डारोहण किया गया। उन्होने कहा आज जिन क्रांतिकारी वीरों की बदौलत हमें स्वतंत्रता मिली है हम उनको याद करते हुए उनके दिखाये रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हुए देश व प्रदेश को प्रगति के रास्ते पर ले जाना चाहते है। उन्होने कहा आज हमारी लडाई गरीबी मुक्त भारत बनाना है। उन्होने कहा उत्तराखण्ड आंदोलनकारियो ने जिन सपनो के लिए प्रदेश को अलग बनाया है, उनके सपने साकार बनाये जायेगे। इस कार्य के लिए सभी को अपना सहयोग देना होगा। पुलिस लाइन मे श्री पंत द्वारा आम का वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया गया।
जनपद टिहरी में शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय द्वारा प्रताप राजकीय इंटर काॅलेज बौराड़ी में ध्वजारोहण किया गया। शिक्षा मंत्री श्री पाण्डेय ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए नये भारत का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक विद्यालय में बुक बैंक खोलने जा रही है, ताकि गरीब तबके के विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में कोई समस्या न आए।
जनपद पिथौरागढ़ में जिला कार्यालय परिसर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री एवं जनपद पिथौरागढ़ के प्रभारी मंत्री श्री सुबोध उनियाल द्वारा ध्वजारोहरण किया गया साथ ही उनके द्वारा उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों संभ्रांत नागरिकों को नए भारत का संकल्प की प्रतिज्ञा दिलाई गई। उन्होंने कहा कि हमें देश की स्वतंत्रता के लिए दी गई कुर्बानी को हमेशा याद करना होगा।
जनपद नैनीताल में जिला कार्यालय मंे प्रभारी मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत द्वारा झण्डारोहण किया गया। जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रभारी मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत ने कहा कि स्वंतत्रता दिवस पर हम सब गौरवान्वित हैं। उन्होनंे स्वंतत्रता संग्राम सेनानीयों को नमन करते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली है जो आजाद हिन्दुस्तान में सांस ले रहे हैंै। हमें स्वंतत्रता को अक्षुण बनाने में अपना पूर्ण योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि हमें शपथ लेनी होगी कि हम भ्रष्टाचार, जातिवाद, साम्प्रदायवाद से ऊपर उठकर पारदर्शिता से कार्य करंेंगें।
जिला चमोली में विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, श्री मगन लाल शाह एवं विधानसभा सचिव श्री जगदीश चन्द्र ने नवनिर्मित विधानसभा भवन भराड़ीसैंण में ध्वजारोहण किया। विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल खराब मौसम के कारण भराड़ीसैण विधानसभा नही पहुॅच सके। उन्होंने दूरभाष पर जनता को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 6 लाभार्थियों को घरेलू गैस कनेक्शन भी वितरित किये गये।
जिलाधिकारी चम्पावत डा. अहमद इकबाल ने जिला कार्यालय परिसर में झंडारोहण कर 71वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए नये भारत का संकल्प दोहराया। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय तथा विकास भवन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।उन्होंने कहा कि आज विकास के व्यापक आयाम हैं और उन्हें लोगों तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कथनी और करनी में विरोधाभास न हो और अपनी कमियों को दूर करके ही संकल्प से सिद्धि प्राप्त की जा सकती है।
जनपद रूद्रप्रयाग में जिलाधिकारी श्री मंगेश घिल्डियाल ने कलैक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 39 लोगों को स्वच्छ घर और स्वच्छ गौशाला के लिए पुरस्कृत किया, जबकि उत्कृष्ट कार्य करने वाले 122 अधिकारी/कर्मचारियों को जिलाधिकारी पदक से नवाजा गया।
जनपद पौड़ी में आयुक्त श्री दिलीप जावलकर द्वारा आयुक्त कार्यालय में एवं जिलाधिकारी पौड़ी श्री सुशील कुमार द्वारा जिला कार्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। जिलाधिकारी श्री कुमार ने देश की आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले अमर शहीदों को स्मरण करते हुए ग्रामीण जन प्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक को देश के विकास में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
जनपद उत्तरकाशी में जिलाधिकारी डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जिला कार्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया। उनके द्वारा उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों संभ्रांत नागरिकों को नए भारत का संकल्प की प्रतिज्ञा दिलाई गई।
जनपद हरिद्वार में जिलाधिकारी श्री दीपक रावत द्वारा कलैक्ट्रेट परिसर रोशनाबाद में ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने सभी को भारत नवनिर्माण का संकल्प दिलाया। उनके द्वारा उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों एवं संभ्रांत नागरिकों को नए भारत का संकल्प की प्रतिज्ञा दिलाई। जिलाधिकारी ने कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न कराने तथा आपदा राहत कार्यों एवं मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जनपद बागेश्वर में जिलाधिकारी सुश्री रंजना द्वारा कलैक्टेªट परिसर में ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए नये भारत का संकल्प दोहराया। इसके पश्चात जिलाधिकारी सुश्री रंजना द्वारा नुमाईखेत मैदान में सामुहिक रूप से ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा पुलिस लाईन में वृक्षारोपण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *