इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन अध्यक्ष नरिंदर बत्रा

नरिंदर बत्रा निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए, जबकि राजीव मेहता फिर चार साल के लिए महासचिव

इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन यानी एफआईएच अध्यक्ष नरिंदर बत्रा भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) के अगले अध्यक्ष बन गए हैं. गुरुवार को चुनाव हुए, लेकिन यह महज औपचारिकता भर थे. नरिंदर बत्रा निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए, जबकि राजीव मेहता फिर चार साल के लिए महासचिव चुन लिए गए.
59 बरस के बत्रा महत्वपूर्ण इंटरनेशनल फेडरेशन के अध्यक्ष पद पर काबिज होते हुए राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष बनने वाले चुनिंदा प्रशासकों में शामिल हो गए. बत्रा इससे पहले हॉकी इंडिया के अध्यक्ष रह चुके हैं.
बत्रा का चुनाव औपचारिकता मात्र था, क्योंकि एशियाई टेनिस महासंघ के अध्यक्ष अनिल खन्ना ने पिछले सप्ताह दौड़ से नाम वापस ले लिया था. अनिल खन्ना का फैसला नाम वापस लेने की आखिरी तारीख के बाद आया था. इस वजह से चुनाव हुए. खन्ना ने आईओए चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव से हटने के अपने फैसले से अवगत कराया था. उन्होंने सालाना आम बैठक में अध्यक्ष पद के लिए बत्रा के नाम का समर्थन किया. भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष बैश्य भी शुरुआत में अध्यक्ष पद की दौड़ में थे, लेकिन बाद में उन्होंने नाम वापस ले लिया.
चुनाव पर हालांकि अनिश्चितता की तलवार लटक रही है, क्योंकि प्रक्रिया में हस्तक्षेप से इंकार करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि नतीजा उसके समक्ष लंबित याचिका पर अंतिम फैसले पर निर्भर करेगा. अदालत ने यह निर्देश एडवोकेट और खेल विषयों के कार्यकर्ता राहुल मेहरा की याचिका पर दिया. मेहरा ने चुनाव को खेल आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए इस पर अंतरिम रोक लगाने की मांग की थी.

www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) 

Available in FB, Twitter & whatsup Groups & All Social Media Groups; 

mail; himalayauk@gmai.com 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *