उत्तराखंड की लचर और ख़स्ताहाल व्यवस्था दूर करने के लिए जय हिंद नेशनल पार्टी , उत्तराखंड मे चुनाव लड़ेगी-
High Light# जय हिंद नेशनल पार्टी , उत्तराखंड मे चुनाव लड़ेगी–डॉ.आशीष श्रीवास्तव # जय हिंद नेशनल पार्टी ने अपने पार्टी का शुभारम्भ # पार्टी सिर्फ वादों के लिय चुनाव में नहीं उतर रही है बल्कि काम करने के लिए अग्रसित है। # उत्तराखंड की लचर और ख़स्ताहाल व्यवस्था से अवगत कराया # करोड़ो लोग भूखे सोते है, शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था का बुरा हाल है, रोज़गार के लिए पढ़ा लिखा युवा भटक रहा है # पार्टी अभी 7 राज्यो उत्तरप्रदेश, दिल्ली,राजस्थान,बिहार,उत्तराखंड, ओडिशा,मध्य प्रदेश) में संग़ठन पर काम कर रही है# श्री दिवाकर दूबे, जिला सचिव, ऊधम सिंह नगर, ने उत्तराखंड राज्य में भी संगठन विस्तार पर चर्चा
Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com
दिल्ली के ऐतिहासिक कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में जय हिंद नेशनल पार्टी ने अपने पार्टी का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 जन्मजयंती मना कर की गई और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ.विवेक माधव ने सभी अतिथियो का स्वागत किया और पार्टी के विचारों से अवगत कराया और उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.आशीष श्रीवास्तव जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मंच पर मौजूद रहे डॉ.आशीष श्रीवास्तव,डॉ.कैलाश बिहारी सिंह,डॉ.विवेक माधव,डॉ.राजीव मिश्रा , श्री पी के मिश्रा और श्री अवनीश श्रीवास्तव। मंच का संचालन सुश्री शिवानी वर्मा ने किया।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.आशीष श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद् किया और शुभारम्भ समारोह में घोषणा की कि आने वाले उत्तराखंड राज्य के विधानसभा चुनाव मे सभी 70 सीटों से पार्टी अपने शिक्षित और संकल्पित उम्मीदवार उतारेगी।
पार्टी का संकल्प है कि वह अपनी सभी वादों को पूर्ण करे, और देश और प्रदेश की जनता को उनके हक़ दिला सके।पार्टी सिर्फ वादों के लिय चुनाव में नहीं उतर रही है बल्कि काम करने के लिए अग्रसित है।
डॉ.आशीष श्रीवास्तव ने आकड़ो के जरिये लोगो को देश और उत्तराखंड की लचर और ख़स्ताहाल व्यवस्था से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि देश के पास काफी पैसा है,पर आज भी करोड़ो लोग भूखे सोते है, शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था का बुरा हाल है, रोज़गार के लिए पढ़ा लिखा युवा भटक रहा है। इस दुर्दशा का मुख्या कारण है कि आज की राजनैतिक पार्टिया सिर्फ अपना सोचती हैं और देश की जनता के बारे में सोचने के लिए कोई भी संकल्पित नहीं है।
जयहिंद नेशनल पार्टी मुख्यतः गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यावरण संरक्षण व भविष्य के लिए राजनैतिक नेतृत्व तैयार करने का कार्य कर रही है, जो कि वर्तमान राजनैतिक व्यवस्था में एक अलग तरह की कार्यशैली पर आधारित है।
इन सभी मापदंडों को राज्य में विभिन्न सत्तारूढ़ सरकार द्वारा बुरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया और इसके परिणामस्वरूप स्थिति काफी गंभीर हो गई है। पार्टी सर्वप्रथम विभिन्न विषयों पर रिसर्च करने के बाद उन विषयों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कर रही है।
राजनीति में पढ़े लिखे और प्रतिबद्ध युवाओं को अब आने की ज़रूरत है और जय हिंद नेशनल पार्टी ऐसे ही लोगो के साथ एक नए राजनैतिक विकल्प के लिए संकल्पित और प्रतिबद्ध है। जय हिंद नेशनल पार्टी धीरे धीऱे पुरे देश में अपना विस्तार करेगी,पार्टी अभी 7 राज्यो (उत्तरप्रदेश, दिल्ली,राजस्थान,बिहार,उत्तराखंड, ओडिशा,मध्य प्रदेश) में संग़ठन पर काम कर रही है।
डॉ.राजीव मिश्रा, पार्टी उपाध्यक्ष ने पार्टी के नींव और उसके संचालन से सबको अवगत कराया। पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता, विभिन राज्यो से इस शुभारम्भ कार्यक्रम में उपस्थित रहे। श्री दिवाकर दूबे, जिला सचिव, ऊधम सिंह नगर, ने उत्तराखंड राज्य में भी संगठन विस्तार पर चर्चा की।
सभी सम्मानित पदाधिकारियो, सदस्यो और देश के कई विशिष्ठ व्यक्तियों का स्वागत और सम्मान डॉ.आशीष श्रीवास्तव के कर कमलो द्वारा स्मृति चिन्ह देकर किया गया।
पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने ये शपथ ली कि वो देश को एक काबिल, ईमानदार, संवेदनशील ,प्रतिबद्ध, शिक्षित और सशक्त विकल्प देंगे।जयहिंद नेशनल पार्टी ,पूरे भारत में समाज से शिक्षित, संवेदनशील व निष्ठावान लोगों को चयनित करके राजनीति में लाने का कार्य कर रही है।
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK