लुई बर्जर को उत्तराखंड में रेल विकास निगम लिमिटेड परियोजना सौंपी गई & Top UK News 19 May 20

19 MAY 20# (Himalayauk Newsportal Bureau) # High Light Uttrakhand News# जनपद चमोली  कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया # जनपद चमोली   पाजेटिव व्यक्ति को जिला प्रशासन ने कोविड हेल्थ सेंटर गोपेश्वर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती #     चमोली में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुचाने का सिलसिला जारी #मसूरी विधायक गणेश जोशी ने श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल में चिकित्सकों को पीपीई किट भेंट की # भारतीय जनता पार्टी के कोरोना योद्धाओं को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित # देहरादून जनपद में कोरोना पाजिटिव संक्रमितों की संख्या 47 हो गयी है, जिनमें 28 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 18 व्यक्ति उपचाररत्# देहरादून रेलवे स्टेशन से पहली पैसेंजर ट्रेन रवाना हुई #लुई  बर्जर  को  उत्तराखंड  में  रेल  विकास  निगम  लिमिटेड  (आरवीएनएल)  के  लिए  परियोजना  प्रबंधन  और डिजाइन परियोजना सौंपी गई# Presentes by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 Mail; himalayauk@gmail.com

जनपद चमोली  कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया

चमोली जिले में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। यहा पर दिल्ली से आया एक व्यक्ति कोरोना पाॅजेटिव पाया गया। कोविड हेल्थ सेंटर गोपेश्वर में कोरोना पाजेटिव व्यक्ति सहित 12 लोगों को आइसोलेट किया गया है। जिले में अब तक 71 लोगों के सैंपल कोविड जाॅच के लिए भेजे गए। इनमें से 48 की रिपोर्ट नेगेटिव तथा एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजेटिव आई है। जबकि 22 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 1027 प्रवासी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। जिला प्रशासन ने इन प्रवासियों को गौचर, कर्णप्रयाग, मंडल, गैरसैण, ग्वालदम, जोशीमठ भराडीसैंण, पीपलकोटी इत्यादि स्थानों पर फेसलिटी क्वारंन्टाइन किया है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारंन्टीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। इसके अलावा 7512 लोगों को होम क्वारंन्टीन किया गया है। होम क्वारंन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने सोमवार को 52 गांवों में घर-घर जाकर 431 क्वारेंटीन व्यक्तियों का मेडिकल चैकअप किया गया।

कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमें भी गठित है। इन टीमों ने कोरोना संदिग्धों की जानकारी जुटाने के लिए आज तक 8182 लोगों से संपर्क किया गया है। 

जिले में लाकडाउन का पालन कराया जा रहा है। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 24 एफआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 3, सीआरपीसी के तहत 62, डीएम एक्ट के तहत 41, पुलिस एक्ट के तहत 224 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 439 चालान और 67 वाहनों को सीज किया गया है।

जिले में खाद्यन्न आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 2391.22 कुन्तल, चावल 3954.57 कुन्तल, मसूर दाल 290.339 कुन्तल, चना दाल 353.09 कुन्तल, चीनी 133.02 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 1374.90 कुन्तल व दाल 234.54 कुन्तल, एसएफवाई का अतिरिक्त गेहूॅ 1921.53 कुन्तल, चावल 2745.50 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 3580 गैस सिलेण्डर है।

लाकडाउन अवधि में पुरानी गम्भीर बीमारियों का उपचार करा रहे लोगों को जिला अस्पताल के माध्यम से जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराने में मदद की जा रही है। लाकडाउन में कोई भूखा ना रहे इसके लिए भी जिला प्रशासन निरन्तर मदद कर रहा है। जिला प्रशासन ने गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों में अभी तक 6138 ड्राई राशन किट तथा 5402 लोगों को भोजन खिलाया गया।

जनपद चमोली   पाजेटिव व्यक्ति को जिला प्रशासन ने कोविड हेल्थ सेंटर गोपेश्वर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती– महाराष्ट्र से उत्तरकाशी पहुचा एक व्यक्ति उत्तरकाशी में कोरोना पाजेटिव

चमोली 19 मई,2020 (सू0वि0/Himalayauk Newsportal) गैरसैंण पजियाणा गांव में मिला कोरोना पाजेटिव व्यक्ति को जिला प्रशासन ने कोविड हेल्थ सेंटर गोपेश्वर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है। मरीज का उपचार चल रहा है और अभी मरीज के स्वास्थ्य की स्थिति सामान्य है। साथ ही पाॅजेटिव व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों को जिला प्रशासन ने जीएमवीएन गैरसैंण में क्वारेंटीन किया है। पजियाणा स्कूल और पजियाणा गांव को नगर पालिका के माध्यम से सेनेटाइज्ड कराने के साथ ही मेडिकल टीम द्वारा संपर्क में आए सभी लोगों की जाॅच भी कर ली गई है। 

कोविड 19 की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कोरोना पाॅजेटिव मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को ट्रैस कर मेडिकल जाॅच करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के लक्षण दिखने पर बाकी लोगों के भी सैंपल लेकर जाॅच के लिए भेजें। ताकि संपर्क में आए बाकी लोगों की भी सही सही रिपोर्ट सामने आ सके। पजियाणा में मिला कोरोना पाॅजेटिव व्यक्ति 15 मई को दिल्ली से वाहन बुक करके अपनी पत्नी, दो बच्चे और बहिन के साथ गांव पहुंचा था। जिन्हें जिला प्रशासन ने पजियाणा स्कूल में क्वारेंटीन किया हुआ था। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि दिल्ली प्रशासन को सूचित करते हुए संबधित वाहन चालक को भी क्वारेंटीन करना सुनिश्चित करें। 

वही दूसरी ओर जिलाधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र से उत्तरकाशी पहुचा एक व्यक्ति आज उत्तरकाशी में कोरोना पाजेटिव मिला है। उसी बस में इन लोगों के साथ चमोली के भी 4 लोग आए। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि कोरोना पाजेटिव मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को ट्रैस कर मेडिकल जाॅच करना सुनिश्चत करें और सभी को क्वारेंटीन कर निगरानी में रखें। साथ ही जिस बस से ये लोग यहाॅ पहुॅचे थे, उसके वाहन चालक को भी संबधित राज्य में क्वारेंटीन कराया जाए। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि वो घबराए नही, लेकिन सावधानी जरूर रखें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में मेडिकल किट, एन-95 मास्क और दवाएं उपलब्ध है। उन्होंने मेडिकल जाॅच के लिए गांव से लोगों को लाने ले जाने के लिए 5 अतिरक्त वाहनों की डिमांड रखी। इस पर जिलाधिकारी ने अपनी सहमति देते हुए तत्काल वाहनों को अधिग्रहित करने के आदेश दिए। साथ उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि क्वारेंटीन के लिए कम से कम 150 बैड हमेशा रिजर्व रखना सुनिश्चित करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 केके सिंह, एसीएमओ डा0 उमा रावत, आपदा प्रबधंन अधिकारी एनके जोशी आदि उपस्थित थे। 

     चमोली में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुचाने का सिलसिला जारी

चमोली 19 मई,2020 (सू0वि0/Himalayauk Newsportal)  कोरोन संकट के बीच लाॅकडाउन के कारण जनपद चमोली में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुॅचाने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को चमोली जिला प्रशासन ने बरेली के 42 मजदूरों को उनके गतंब्य स्थलों को भेजा गया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बरेली प्रशासन से बात करके इन मजदूरों को सुरक्षित घर पहुॅचाने की व्यवस्था की गई। इन मजदूरों को 2 बसों से चमोली से हरिद्वार तक पहुॅचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई। जबकि हरिद्वार से उनके गंतब्य स्थल तक पहुॅचाने हेतु बरेली प्रशासन की ओर से व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई। ताकि मजदूरों को अपने गतंब्य तक पहुॅचने में किसी तरह की परेशानी न हो। मजदूरों की रवानगी से पहले मेडिकल जाॅच भी कराई गई। विकट परिस्थितियों में चमोली जिला प्रशासन से मिली मदद पर प्रवासी मजदूर बेहद खुश दिखे। मजदूरों नेे जिला प्रशासन की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

वही दूसरी ओर कोरोना महामारी की वजह से जिले में प्रवासियों की घर वापसी भी जारी है। सोमवार को 214 प्रवासी अपने घर पहुॅचे। जबकि मंगलवार को भी 17 बसें प्रवासियों को लेकर चमोली पहुच रही है। विगत 3 मई से अब तक जिले के 13435 प्रवासियों की घर वापसी हो चुकी है। इसमें से 5241 प्रवासियों को राज्य सरकार ने बसों से चमोली पहुॅचाया है।

 जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशानुसार गौचर मेला मैदान में बनाए गए स्टेजिंग एरिया में सभी प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग, मेडिकल जाच एवं पूरा डाटा तैयार किया जा रहा है। इसके लिए मेडिकल टीमें तैनात की गई है। जिला प्रशासन ने जनपद में आने और जाने वाले सभी प्रवासियों के लिए गौचर में भोजन की व्यवस्था की है। यहाॅ पहुॅचने वाले सभी प्रवासियों को जिला प्रशासन द्वारा भोजन कराया जा रहा है और बसों से उनके गतंब्य स्थलों को पहुॅचाया जा रहा है। 

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल में चिकित्सकों को पीपीई किट भेंट की

देहरादून 19 मई: मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ अस्पताल के चिकित्सक फ्रंट लाइन वारियर के रुप में कार्य कर रहे हैं। इन वारियर्स का जिस रुप या जिस स्वरुप में सम्मान किया जाए, कम है।

       मंगलवार को देहरादून के श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल पहुॅचकर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा0 विनय राय एवं वरिष्ठ पीआरओ भूपेन्द्र रतूड़ी को 50 नग पीपीई किट एवं 500 ईंजी स्प्रिट भेंट किये। विधायक गणेश जोशी ने अस्पताल के कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया। उन्होनें कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के विरुद्व देश भर के स्वास्थ्य सेवा प्रदाता संस्थान महत्तपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा0 विनय राय ने मसूरी विधायक गणेश जोशी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर एसजीआरआर के प्राचार्य डा0 अनिल कुमार मेहता, राज्यमंत्री अजीत चैधरी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, निरंजन डोभाल, पार्षद नन्दनी शर्मा आदि उपस्थित रहे।

 भारतीय जनता पार्टी के कोरोना योद्धाओं को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित

आज दिनाक 19 मई 2020 को राज्य स्तरीय बीस सूत्रीय क्रियान्वयन कार्यक्रम के उपाध्यक्ष दर्जाप्राप्त कैबिनेट मंत्री नरेश बंसल एवं मसूरी से भाजपा विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के जाखन में भारतीय जनता पार्टी के कोरोना योद्धाओं को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया।

दर्जाप्राप्त कैबिनेट मंत्री नरेश बंसल ने कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र में मोदी किचन के माध्यम से सबसे अधिक जरुरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया। उन्होनें इस कार्य के लिए विधायक जोशी सहित सभी कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई। उन्होनें मोदी किचन में लगे हुए सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया।

            विधायक गणेश जोशी ने कहा कि पिछले 55 दिनों में जाखन स्थित मोदी किचन के माध्यम से 63240 लोगों को भोजन परोसा गया। उन्होनें रिर्पोटिंग पुलिस चैकी जाखन एवं थाना राजपुर के सहयोग के लिए भी सभी पुलिसकर्मियों का धन्यवाद किया। साथ ही, विधायक जोशी ने कहा कि पार्षद संजय नौटियाल ने संकट की इस घड़ी में अभूतपूर्व कार्य किया है। उन्होनें क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी सराहना की।

सम्मानित होने वालों में मुख्य रुप से पार्षद संजय नौटियाल, दीपक नौटियाल, प्रियंक साहू, श्याम सुन्दर चैहान, पार्षद कमल थापा, श्यामलाल शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, मनोज शर्मा, दिनेश, अमित शर्मा, जितेन्द्र प्रसाद, अमरजीत, विरेन्द्र शर्मा, हेमन्त सिंह, मंगत राम, अमरनाथ, कमल सिंह, मदन लाल, गौरव, राजेन्द्र, पूजा नेगी, राजकुमार, मोहन लाल, राजेश, भोलू, मुन्नु, शशि देवी, प्रदीप सैनी, महेन्द्र, विनोद वर्मा, विवेक, राधेश्याम साहू, पवन शाहू, प्रमोद साहू, घनश्याम साहू, ओमप्रकाश, हाजिरदास, शैलेन्द्र, रमेश, नितेश, भगवानदास, मुक्ति प्रसाद, सविन कुमार, ओमप्रकाश भट्ट, अभय, देवेन्द्र कुमार, सौरभ चमोली, सूरज राणा, सोनू, संजीव गुप्ता, सुभाष नागपाल, सुरेन्द्र साहू, अंकित भट्ट, राजेन्द्र, विश्वास सैनी, हेमन्त कपूर, धर्मपाल नेगी, राजेन्द्र, बंसत रावत, देवेन्द्र रावत, जितेन्द्र रावत, विजयपाल बंगारी, आनन्द गुंसाई, योगेन्द्र चैधरी, रामबहादुर, संगीता शुक्ला, जयवीर, पुष्पकर विश्नोई, रमेश पुण्डीर, भावना बिष्ट, रेखा, निशा श्र्मा, राजबाला सिरोही, किरन पासवान, मकबूल अंसारी, लोकेश नागपाल, लक्ष्मी प्रसाद, प्रमोदर राणा, विजय शर्मा, चन्द्रशेखर, उर्मिल कपूर रहे।

इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, पार्षद संजय नौटियाल, पार्षद कमल थापा, पार्षद नन्दनी शर्मा, निरंजन डोभाल, निशा शर्मा, समीर डोभाल, राधेश्याम साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।    

देहरादून में फसे अन्य राज्यों के व्यक्तियों को उनके गृह राज्यों भेजे जाने की कार्यवाही गतिमान

देहरादून दिनांक 19 मई 2020 (जि.सू.का),  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है लाक डाउन अवधि मे जनपद देहरादून में फसे अन्य राज्यों के व्यक्तियों को उनके गृह राज्यों भेजे जाने की कार्यवाही गतिमान है। जनपद से अन्य राज्यों/जनपदों को भेजे जाने वाले समस्त व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्क्रीनिंग के उपरान्त गतंव्य स्थलों के लिए भेजा रहा है। इसी क्रम में आज मणिपुर निवासी 402 व्यक्तियों,  अररिया बिहार के 1152 व्यक्तियों को विशेष ट्रेन द्वारा भेजा गया तथा शाम 7 बजे एक और विशेष टेªन से 1152 व्यक्तियों को खगड़िया बिहार भेजा जा रहा है।

जनपद के महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से राज्य के अन्य जनपदों हेतु 576 व्यक्तियों को 25 बसों के माध्यम से स्वास्थ्य जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त उनके जनपदों हेतु भेज गया जिनमें,  जिनमें टहरी गढवाल के 120, पौड़ी गढवाल के 107, उत्तरकाशी के 44, चमोली के 72, रूद्रप्रयाग के 65, चम्पावत के 43, नैनीताल के 11, अल्मोड़ा के 40, उधमसिंहनगर के 38, बागेश्वर के 13, पिथौरागढ के 16, हरिद्वार के 7 व्यक्तियों को उनके गृह जनपद भेजा गया। इसी प्रकार रूद्रपुर उधमसिंह नगर से ऋषिकेश आये 387 व्यक्तियों को 16 बसों के माध्यम से स्वास्थ्य जांच एवं (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त उनके जनपदों में भेजा गया जिनमें चमोली हेतु 206, हरिद्वार हेतु 12, उत्तकाशी हेतु 25 पौड़ी हेतु 50 रूद्रप्रयाग हेतु 74 एवं देहरादून के 20 स्थानीय व्यक्तियों को उनके घर भेजा गया।

 कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत किये गये लाॅक डाउन अवधि में विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों द्वारा निरन्तर निराश्रित एवं निर्धन परिवारों/ व्यक्तियों हेतु भोजन के पैकेट एवं राशन उपलब्ध करवाकर जिला प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, वेस्ट वारियर्स, जस्ट कैफे, सत्य सांई सेवा संस्थान, शिल्पा प्रोडक्शन, ग्लोबल गाॅडमदर फाउंडेशन राजपुर रोड, कालिका मन्दिर समिति, स्काउट गाईड/सिविल डिफेंस, सीता रसोई-बालाजी सेवा समिति द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 3821 व्यक्तियों को  भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, थाना पटेलनगर में 500, पटेलनगर चैकी में 450, आराघर चैकी में 200, धारा चैकी में 450, इन्दिरानगर चैकी में 180, थाना रायपुर में 700, थाना नेहरूकालोनी में 618, आईएसबीटी चैकी में 500, नगर निगम में 75, कचहरी में 86, घंटाघर में 28, पत्थरीबाग में 4, ट्रांस्पोर्टनगर में 20, आईटी पार्क में 10 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।

जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 1456 निराश्रित पशुओं जिसमें 1084 श्वान, 355 गौवंश एवं 37 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।  जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 600 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी,  थाना पटेलनगर मेें 200, कोतवाली दून में 200, थाना डालनवाला में 200, अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।  वेस्ट वारियर्स संस्था द्वारा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वार्ड 25 इन्द्रेशनगर में निवास कर रहे 50 निर्धन परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराई गयी।   जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 956 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 12193 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 2568 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत डाॅ ए.के डिमरी, एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लि0 के मुख्यालय महारानी बाग में 25 कार्मिकों तथा कुमार स्वीटस शाॅप के 23 कार्मिकों सहित कुल 48 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया। कोविड-19 के संक्रमण के  दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 79 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिनमें पास हेतु 74 एवं राशन हेतु 05 काल प्राप्त हुई।
जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 59 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे  40.76 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ।

जनपद के देहरादून क्षेत्र में 6 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 43 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 18 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 116.30 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित बीस बीघा, शिवा एन्कलेव ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिलापूर्ति विभाग कन्टेंनमेंट जोन बीस बीघा/शिवा एन्कलेव/आवास विकास विभाग में 6 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत बीस बीघा ऋषिकेश में 519 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा आजाद कालोनी में 115 ली0, चमन विहार कालोनी में 45 ली, बीस बीघा ऋषिकेश में 45 ली0,  शिवा एन्कलेव में 40 ली0 एवं आवास विकास कालोनी ऋषिकेश में 50 ली0, आशुतोष नगर ऋषिकेश में 35 कुल 330 ली0 दूध विक्रय किया गया।    

देहरादून  लाक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर-
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
श्री चेतन ओबराय
देहरादून  

लाॅक डाउन अवधि में निराश्रितों/जरूरतमंदो हेतु भोजन, पेयजल एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाकर जिला प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं।

कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)  
श्रीमती मीना यादव,
आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, कुसुम विहार देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में सामुदायिक निगरानी के कार्य के साथ निर्धन व्यक्तियों को मास्क, भोजन, महिलाओं को सेनेट्री नेपकीन वितरित किया तथा अपने एक माह का वेतन  माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता स्वरूप प्रदान किया।  

देहरादून रेलवे स्टेशन से पहली पैसेंजर ट्रेन रवाना हुई

देहरादून. लॉकडाउन के बाद मंगलवार को देहरादून रेलवे स्टेशन से पहली पैसेंजर ट्रेन रवाना हुई. यह ट्रेन राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौजूद मणिपुर के 403 स्टूडेंट्स, नौकरीपेशा लोगों को लेकर रवाना हुई. ऐहतियातन रेलवे स्टेशन पर पूरी सुरक्षा बरती गई. पुलिस और प्रशासनिक अमला ने रेलवे स्टेशन पर मौजूद रह कर व्‍यवस्‍था बनायी. यात्रियों के आने से पहले पूरे रेलवे स्टेशन समेत ट्रेन को सैनिटाइज किया गया. पूरे मेडिकल चेकअप के बाद यात्रियों केा प्रशासन ने लंच पैकेट, पानी की बोतल आदि भी उपलब्ध कराये है. इस ट्रेन में 18 कोच हैं जिनमें सहारनपुर, मुरादाबाद और लखनऊ से भी कोच लगेंगी और नॉर्थ ईस्ट के यात्री  बैठेंगे. कोरोना की दहशत के बीच दो महीने बाद अपने घर लौट रहे नॉर्थ ईस्ट के स्टूडेंट्स ने तमाम व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन को धन्‍यवाद दिया .

लॉकडाउन के बाद उत्तराखंड में भी बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के लोग फंस गए थे. इनमें 40000 के आसपास श्रमिक भी शामिल हैं. अब धीरे-धीरे सभी लोगों को उनके राज्यों को भेजा जा रहा है. आज दो ट्रेनों के माध्यम से बिहार के श्रमिकों की भी रवानगी की जाएगी. बड़ी संख्या में फंसे ये श्रमिक लंबे समय से घर भेजने की मांग कर रहे थे. इस बीच वे दो बार प्रदर्शन भी कर चुके थे.

 इस पर उत्तराखंड सरकार ने बिहार सरकार से बातचीत की. बिहार सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद अब श्रमिकों को भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बिहार के लिए बुधवार को भी दो ट्रेनें भेजी जाएंगीं. उत्तराखंड से भी बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. ऐसे करीब सवा दो लाख लोगों ने उत्तराखंड वापसी की इच्छा जताई है. सरकार का दावा है कि वह अभी तक अपने एक लाख लोगों की घर वापसी करा चुकी है. प्रवासियों की घर वापसी ने उत्तराखंड सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है. जैसे ही प्रवासियों की आमद होनी शुरू हुई, कोरोना संक्रमण के मामलों में भी तेजी आ गई है. पिछले डेढ़ हफ़्ते में तीस से अधिक कोरोना पॉज़ीटिव पाए जा चुके हैं. ये सबके सब वहीं लोग हैं, जो लौट कर आ रहे हैं.

देहरादून जनपद में कोरोना पाजिटिव संक्रमितों की संख्या 47 हो गयी है, जिनमें 28 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 18 व्यक्ति उपचाररत्

देहरादून दिनांक 19 मई 2020 (जि.सू.का),  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 149 सैम्पल जाचं हेतु भेजे गये तथा 76 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें 1 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाजिटिव संक्रमितों की संख्या 47 हो गयी है, जिनमें 28 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 18 व्यक्ति उपचाररत् हैं।

आज चमन विहार कन्टेंमेंट जोन अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की 1 टीम द्वारा 15 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया।  इसी प्रकार आज जनपद में विकासखण्डवार 1988 आंगनबाड़ी कार्यकतियों द्वारा 37257 व्यक्तियों से, जिनमें उत्तराखण्ड के अन्य जनपदों से आये 129 तथा अन्य राज्यों से आये कुल 377 व्यक्तियों से सम्पर्क कर सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया।

कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये 4 राहत शिविरों में ठहरे हुए 87 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग प्रदान की गयी। इसी प्रकार जैन धर्मशाला में देहरादून में 73 व्यक्तियों की रिवाईस्ड कांसिलिंग की गयी। आज विभिन्न ड्यूटियों में तैनात कार्मिकों को 374 एन-95 मास्क, 6260 ट्रिपल लेयर मास्क, 80 पीपीई किट, 400 वीटीएम वायल,  1197 सर्जिकल गलब्स, 12000 एग्सामिनेशन गलब्स तथा 439 सेनिटाइजर वितरित किये गये।

विज्ञप्ति जारी किये जाने तक कुल 116 व्यक्तियों की रैण्डम सैम्पलिंग संकलित की गयी जिनमें, आशारोड़ी चैकपोस्ट पर 27, कुल्हाल चैक पोस्ट पर 19, रायवाला चैकपोस्ट पर 26 और महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में 44 सैम्पल शामिल हैं।

लुई बर्जर को उत्तराखंड में रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के लिए परियोजना प्रबंधन और डिजाइन परियोजना सौंपी गई

Himalayauk Newsportal & Daily Newspape

High Light# यह परियोजना उत्तराखंड राज्य में ऋषिकेश और कर्ण प्रयाग  के  बीच  रेल  लिंक  के  लिए  सुरंगों,  पुलों,  संरचनाओं  के  निर्माण  के  लिए जिओडेटा  के  नेतृत्व  वाले कंसोर्टियम का एक हिस्सा है।

देहरादून -19 मई 2020- वैश्विक  इन्फ्रास्ट्रक्चर  इंजीनियरिंग  एवं विकास  कंपनी, लुई  बर्जर  को हाल ही में  जिओडेटा  के नेतृत्व  वाले  के  एक हिस्से  के  तौर  पर रेल  विकास  निगम लिमिटेड (आर.वी.एन.एल.)  द्वारा  उत्तराखंड  राज्य  में  ऋषिकेश और  करणप्रयाग  के  बीच  सुरंगों,  पुलों  और संरचनाओं  के कार्यों  के  निर्माण की  परियोजना  का प्रबंधन  करने और विस्तृत डिजाइन बनाने का काम सौंपा गया था।

रेल विकास निगम लिमिटेड रेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बनाया गया एक सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है, और उसे इस परियोजना को लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

“हम रेल विकास निगम लिमिटेड (आर.वी.एन.एल.) की इस प्रतिष्ठित परियोजना का  एक हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जिसमें सुरंगों, पुलों के लिए परियोजना का प्रबंधन और डिजाइन शामिल होंगे और ऋषिकेश और करणप्रयाग के बीच एक ब्रॉड-गेज  रेल लिंक  होगा,  जो उत्तराखंड  की आधारभूत  ढाँचों  की जरूरत  को पूरा  करने  में  सहायक  होगा।  हम  जिओडेटा  के नेतृत्व  वाले  कंसोर्टियम  के साथ  काम  करने  और  इस  परियोजना  सहयोग  देने  के लिए   अपने   विश्वस्तरीय  डिजाइन  और परियोजना  के प्रबंधन  की विशेषज्ञता  का  लाभ  उठाने  की  आशा करते हैं।”

“हम इस परियोजना के लिए चुने जाने पर बहुत खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं और रेल विकास निगम लिमिटेड (आर.वी.एन.एल.) और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं। यह परियोजना स्थानीय और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को संभव बनाने के साथ-साथ  तेज  और  बढ़िया  संपर्क  प्रदान  करके  हिमालय  के  इस  राज्य  के लिए  बेहतर  संपर्क  का  साधन  प्रदान  करेगी,”  दक्षिण  एशिया  के लिए  लुई बर्जर  के रणनीति  और परिचालन  निदेशक  सुरजीत भट्टाचार्य ने कहा।

 पैकेज 3 के 76 महीने के अनुबंध के तहत, एल.बी.-जिओडेटा टीम 4 सुरंगों, 4  पुलों  और  ऋषिकेश  और  करनप्रयाग  (125 कि.मी.)  के बीच  नई  सिंगल  लाइन  ब्रॉड  गेज  रेल  लिंक  के  संबंध  में  14.263  किमी के लिए  संरचनाओं  के  निर्माण  के लिए  विस्तृत  डिजाइन  और  परियोजना प्रबंधन  करेगी।  पैकेज 3 की कुल अनुमानित निर्माण लागत रु. 2,000 करोड़  (लगभग)  है।

लुई बर्जर के पास भारत के आधारभूत ढाँचे के विकास लक्ष्यों के सहयोग में पुलों और सुरंगों, राजमार्गों और सड़कों, रेल और पारगमन, विमानपत्तन और स्मार्ट शहरों सहित भारत के कई क्षेत्रों में काम करने का 20 वर्षों का अनुभव है।

लुई बर्जर एक विश्वस्तरीय व्यावसायिक सेवा निगम है जो आधारभूत ढाँचों और विकास के ग्राहकों को उनकी सबसे जटिल चुनौतियों को हल करने में मदद करता है। हम राष्ट्रीय, राज्य और स्थानीय सरकारी एजेंसियों, बहुपक्षीय संस्थानोंय और दुनिया भर में व्यावसायिक उद्योग के ग्राहकों के लिए एक विश्वसनीय सहयोगी हैं। प्रामाणिकता के साथ बेहतरीन, सुरक्षित, आर्थिक रूप से सफल परियोजनायें प्रदान के लिए ग्राहकों की आवश्यकताओं पर ध्यान देकर, लुई बर्जर एक बेहतर दुनिया के लिए समाधान प्रदान करने के अपने वादे को निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।

लुई बर्जर हर निवास योग्य महाद्वीप पर काम करता है और 50 से अधिक देशों में लंबे समय से कार्यरत है, जिसका प्रतिनिधित्व 6,000 इंजीनियरों, अर्थशास्त्रियों, वैज्ञानिकों, प्रबंधकों और योजनाकारों की बहुआयामी विशेषज्ञता द्वारा किया जाता है।

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA 30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *