पश्चिम बंगाल; भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव- ममता बनर्जी का आया रिजल्ट

Mamata Wins Bhabanipur Bypoll

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58 हजार 832 वोटों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. ममता की जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.

चुनाव आयोग के मुताबिक, 19वें दौर की मतगणना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव पर बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से 57 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.

दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी उम्मीदवार को 58 हजार वोटों से भी ज्यादा के अंतर से शिकस्त दी है.

पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने से पहले चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को पत्र लिखते हुए किसी तरह का जश्न न मनाने के निर्देश दिए हैं. चुनाव आयोग ने पत्र में राज्य की ममता सरकार से यह सुनिश्चित करने को कहा कि उपचुनाव के वोटों की गिनती के दौरान या नतीजे आने के बाद किसी भी तरह का जश्न न मनाया जाए.  इसके साथ ही, आयोग ने राज्य सरकार से कहा कि वे उन सभी कदमों को उठएं ताकि नतीजे आने के बाद राज्य में किसी तरह की हिंसा न हो. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद राज्य में व्यापक हिंसा और आगजनी हुई थी. बीजेपी ने उस हिंसा के लिए टीएमसी समर्थकों पर आरोप लगाया.

ममता बनर्जी ने इस जीत के बाद कहा कि मैं पूरे भवानीपुर की जनता को धन्यवाद देती हूं. मुझे 1 लाख 15 हजार वोट मिले. उन्होंने कहा कि भवनीपुर  के किसी भी वॉर्ड में मुझे हार नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि भवानीपर में 46 फीसदी गैर-बंगाली हैं और सबने हमें वोट किया.  

उन्होंने कहा कि आज पूरे बंगाल की नजर भवानीपुर पर है. भवानीपुर जीत के बाद ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान मेरी पार्टी के खिलाफ साजिश रची गई थी. बंगाल सीएम ने आगे कहा कि विधान सभा चुनाव के दौरान मेरे पैर में चोट लगी थी, लेकिन जनता ने भरपूर सहयोग किया. 

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजनीति में आज का दिन बेहद ही है। क्योंकि आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भविष्य का फैसला हो गया है। ममता बनर्जी ने 58 हजार वोटो से बंपर जीत दर्ज की है। यानी ममता ने बीजेपी नेता प्रियंका टिबरेवाल को 58 हजार वोटो से हराया है। बता दें कि 30 सितंबर को भवानीपुर (Bhawanipur) सीट पर उपचुनाव हुआ था। टीएमसी नेता ममता बनर्जी और बीजेपी नेता प्रियंका टिबरेवाल (Priyanka Tibrewal) की किस्मत ईवीएम में कैद हुई थी। आज भवानीपुर समेत पश्चिम बंगाल की कुल 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे (West Bengal Bypoll Results) घोषित हुए हैं।

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि ये जो ‘ममता दीदी जी’ की जीत है, वही तो ‘सत्यमेव जयते’ की रीत है।

तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया था कि पार्टी प्रमुख भबानीपुर उप चुनाव में 50,000 से अधिक मतों के अंतर से जीतेंगी. गुरुवार को हुए मतदान में भबानीपुर सीट पर 57 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. इस निर्वाचन क्षेत्र में तीन लाख से अधिक मतदाता थे.

ममता बनर्जी को इस कार्यकाल में मुख्यमंत्री के रूप में अपने पहले छह महीने समाप्त होने से पहले राज्य विधानसभा में प्रवेश करने के लिए यह चुनाव जीतना बहुत जरूरी था. भवानीपुर में उपचुनाव ममता बनर्जी की पार्टी के नेता शोभनदेब चट्टोपाध्याय के इस्तीफे के बाद कराया गया है, जिन्होंने मुख्यमंत्री के लिए रास्ता बनाने के लिए इस्तीफा दिया था.

ओडिशा की पिपली विधानसभा सीट से बीजू जनता दल के उम्मीदवार रुद्र प्रताप महारथी बीजेपी के प्रत्याशी आश्रित पटनायक से 14332 वोटों से आगे हैं.

https://www.haribhoomi.com/news/india/west-bengal-bypoll-results-live-updates-decision-on-the-future-of-mamata-banerjee-today-counting-of-votes-begins-in-three-assembly-seats-including-bhabanipur-mhyd-396567

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *