UK;बागी बडी संख्या में निर्दलीय & जनता अपने पूर्व सेवक हरीश रावत को मौका देना चाहती है;हाटकालिका पूजन के बाद रण में उतरे हरदा & Top UK News 28 Jan 22

28 JANUARY 2022; Logon www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Daily Newspaper) Publish at Dehradun & Haridwar. Chandra Shekhar Joshi- Group Editor Mob. 9412932030 Mail us: csjoshi_editor@yahoo.in

उत्तराखण्ड की जनता अपने पूर्व सेवक हरीश रावत को मौका देना चाहती है,

28 JANUARY 2022; उत्तराखंड की लालकुआं विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव मैदान में है। हरीश रावत ने आज अपना नामांकन किया, उन्होंने कहा की अब वो पिछले चुनावों की हार को देखते हुए गलतियां नहीं करेंगे, हरीश रावत के साथ इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या और हरीश चंद दुर्गापाल मौजूद रहे। नैनीताल जिले में लालकुआं विधानसभा सीट से दो दिन पूर्व प्रत्याशी घोषित होने के बाद आज हरीश रावत नामांकन करने पहुंचे।

हरीश रावत 2017 के विधानसभा चुनावों में उधम सिंह नगर जिले की किच्छा और हरिद्वार ग्रामीण सीट से विधानसभा चुनाव हार गए थे। हरीश रावत का टिकट रामनगर से बदलकर लालकुआं विधानसभा के लिए फाइनल किया गया है। आज नामांकन के बाद हरीश रावत ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वो इस चुनाव में कोई गलती नहीं करेंगे।

हरीश रावत ने कहा की इस समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और उत्तराखण्ड की जनता अपने पूर्व सेवक हरीश रावत को मौका देना चाहती है, उनके मुताबिक इस बार लड़ाई उत्तराखण्ड को बचाने की नीतियों की है।

वही विधि कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जोशी एडवोकेट नेअपने साथियों के साथ लाल कुआं पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी के नामांकन कार्यक्रम में भाग लिया, उसके बाद वहां चुनाव प्रचार किया, ज्ञात हो कि उमेश जोशी एडवोकेट का लालकुआ क्षेत्र में व्यापक जनसम्पर्क है, इस क्षेत्र में उनके अनेको नाते रिश्तेदार बसे हैं

न्यायालय परिसर काशीपुर में अधिवक्ताओं के बीच में कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र चंद्र सिंह का परिचय उत्तराखंड विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जोशी एडवोकेट महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल अधिवक्ता अब्दुल रशीद नश्तर रहमत अली पूर्व अध्यक्ष कश्मीर सिंह राम कुमार शर्मा विधि प्रकोष्ठ के महासचिव मोहम्मद आकिब सैफी गौतम मेहरोत्रा असलम अली आदि ने कराया अधिवक्ताओं ने भारी उत्साह से कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत किया

31 जनवरी को नाम वापस नहीं लिया तो पार्टी से निकाल दिया जाएगा ; भाजपा नेतृत्व राजनीतिक आपदा प्रबंधन में जुट गया

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद  भाजपा नेतृत्व राजनीतिक आपदा प्रबंधन में जुट गया है। नाराज बताए जा रहे कार्यकर्त्ताओं को साधने के लिए पार्टी के प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ ही सांसदों व पूर्व मुख्यमंत्रियों को मोर्चे पर लगा दिया गया है।  31 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने पर पार्टी सख्त कदम भी उठायेगी।

पार्टी 31 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने का इंतजार कर रही है। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध नामांकन दाखिल करने वाले किसी कार्यकर्त्ता ने नाम वापस नहीं लिया या फिर किसी क्षेत्र में असंतोष के सुर थामने में सफलता नहीं मिलती है तो ऐसे कार्यकर्त्ताओं को पार्टी से निकाल दिया जाएगा।

 अब सांसदों के साथ ही चार पूर्व मुख्यमंत्रियों रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र सिंह रावत व तीरथ सिंह रावत को भी मोर्चे पर लगाया गया है।

रुद्रपुर सीट पर विधायक राजकुमार बगावत के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता भी उनकी राह पर निकल चुके थे। यह देख भाजपा ने नेताओं ने डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरू की। चुनाव प्रभारी लाकेट चटर्जी को मनाने का जिम्मा दिया गया। काफी मशक्कत के बाद वह कामयाब हो पाईं। 

दत्ता ने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, केंद्री रक्षा एवं पर्यटन रक्षा मंत्री अजय भट्ट, संगठन महामंत्री अजय, चुनाव सह प्रभारी आरके सिंह ने भी मोबाइल पर फोन कर उनकी बात कराई गई, तब जाकर किसी तरह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता मान गये

टिकट न मिलने से नाराज भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था , डैमेज कंट्रोल की कवायद के तहत उत्तराखंड की सह प्रभारी  लाकेट चटर्जी शुक्रवार को दत्ता के आवास पर पहुंच गई और उनको मनाने में कामयाब रही। इससे भाजपा ने राहत की सांस ली। रुद्रपुर सीट पर टिकट के लिए विधायक राजकुमार ठुकराल, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता सहित नौ लोगों ने दावेदारी की थी। काफी मकशक्कत के बाद अरोरा को टिकट दे दिया गया। इससे नाराज गुरुवार को विधायक राजकुमार ठुकराल, और उत्तम दत्ता ने निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था।

भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर निर्दलीय प्रत्याशी

जबकि भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर देहरादून कैंट सीट से निर्दलीय मैदान में उतरे दिनेश रावत  और धरमपुर विधानसभा से बीजेपी नेता वीर सिंह पंवार — रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। कोटद्वार से भाजपा के बागी नेता धीरेंद्र चौहान ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। यमुनोत्री विधानसभा में कांग्रेस के बाद अब भाजपा से बागी नेता जगबीर भंडारी ने बगावती तेवर अख्तियार करते हुए पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जगबीर ने आखिरी दिन जिला मुख्यालय पहुंचकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

यमुनोत्री विधानसभा सीट पर कांग्रेस से संजय डोभाल के सभी पदों से इस्तीफा देने के पश्चात अब टिकट न मिलने से नाराज भाजपा नेता जगबीर भंडारी ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में ताल ठोकी है।  जगबीर के चुनाव लड़ने से भाजपा प्रत्याशी केदार सिंह रावत की मुश्किलें बढ़नी तय है। 

भाजपा से टिकट न मिलने पर नाराज विधायक राजकुमार ठुकराल के आवास पर हुई महापंचायत

रूद्रपुर । भाजपा से टिकट न मिलने पर नाराज विधायक राजकुमार ठुकराल के आवास पर हुई महापंचायत में हजारों समर्थकों के साथ भाजपा से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया।

विधायक राजकुमार ठुकराल, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा समेत दस लोगों ने रूद्रपुर सीट पर भाजपा के टिकट के लिए दावेदारी की थी। रूद्रपुर सीट पर भाजपा में टिकट को लेकर गहन मंथन के उपरांत भाजपा ने शिव अरोरा पर भरोसा करते हुए रूद्रपुर सीट पर शिव अरोरा के नाम का ऐलान हुआ विधायक ठुकराल का टिकट कटने के बाद विधायक ठुकराल ने आगे की रणनीति के लिए अपने आवास पर महापंचायत बुलाई जिसमें भारी संख्या में समर्थक बुलाये गए।

महापंचायत में समर्थकों की राय जानने के बाद विधायक ठुकराल ने हजारों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया। जय श्री राम के उदघोष के साथ वहां उपस्थित लोगों ने विधायक ठुकराल के इस फैसले का स्वागत किया। इस दौरान ठुकराल ने कहा वह एक फरवरी से धुंआधार प्रचार के लिए उतरेंगे। जिन लोगों ने भाजपा में रहते हुए छल कपट कर उनका टिकट कटवाया है वह जल्द ही उनके चेहरे को बेनकाब करेंगे और जनता के सामने उनके काले कारनामों को रऽेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी में ही कुछ लोग उनकी बढ़ती लोकप्रियता से बेचैन थे और उनके खिलाफ साजिश रच रहे थे। उन्होंने कहा कि गत दिनों उनके कथित आॅडियो बताकर भाजपा आलाकमान को भ्रमित कर कूट रचना कर उनका टिकट काट दिया गया ।लेकिन जनता भली-भांति उनको जानती है और वह 1 फरवरी के बाद पूरी विधानसभा में नुक्कड़ सभाएं करेंगी और ऐसे चेहरों को बेनकाब करेंगे ।उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सर्वप्रिय नेता हैं लेकिन भाजपा में रहते जिन लोगों ने बेईमानी की है उनके चेहरे अब जनता के सामने होंगे ।उन्होंने कहा कि 10 साल के कार्यकाल में उन्होंने बिना किसी भेदभाव से क्षेत्र का विकास किया है। इस दौरान ठुकराल के समर्थन में तमाम लोगों ने अपने अपने विचार रऽें और एकजुट होकर ठुकराल को अपना समर्थन देने की घोषणा की। इस दौरान विधायक ठुकराल का समर्थन करने पहुंचे लोगों में भाजपा नेता उत्तम दत्ता, ठाकुर जगदीश सिंह, के के दास, बल्देव राज छाबड़ा, राजेश बजाज, हरीश जल्होत्रा, जगदीश सुखीजा, सुनील चुघ, आशीष छाबड़ा, वरूण मुंजाल, सोनू खुराना, सोनू अनेजा, पार्षद प्रमोद शर्मा, बबलू सागर, सुशील चैहान, महेंद्र आर्या, मनोज छाबड़ा, गौरव आहूजा, किशन ठुकराल,विजय फुटेला, गुरदीप गाबा, प्रहलाद खुराना आदि सहित हजारों लोग शामिल थे।

केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में हरीश रावत सरकार ने दिखाई लापरवाही; अमित शाह ने रुद्रप्रयाग में हरीश रावत से सवाल पूछा

रुद्रप्रयाग। गृह मंत्री अमित शाह ने रुद्रप्रयाग में रुद्रनाथ महादेव मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना कर  चुनाव प्रचार कैंपेन की शुरुआत की । शाह ने कहा, उत्तराखंड का विकास बहुत जरूरी है और विकास तेजी से हो भी रहा है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया।

उन्होंने यहां से भाजपा प्रत्याशी भरत चौधरी के लिए प्रचार किया। महादेव मंदिर में दर्शन के बाद शाह ने डोर-टू-डोर प्रचार किया। जनसंपर्क के दौरान अमित शाह ने व्यापारियों और आम लोगों से मिल मुख्य बाजार में अपना परिचय दिया और भाजपा को जिताने की अपील की। 

वर्चुअली संवाद के दौरान शाह ने वीर भूमि उत्तराखंड के जवानों का जिक्र किया। शाह ने कहा कि राज्य का जवान सेना में जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। मोदी सरकार देश की सीमाओं की सुरक्षा करने में सक्षम है। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र किया। इस दौरान अमित शाह कांग्रेस पर भी हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि जो काम 70 साल में नहीं हुए वो पांच साल में हुए हैं। इन पांच सालों में मोदी सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। इस दौरान उन्होंने हरीश रावत से भी सवाल पूछा। साथ ही कहा कि केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में हरीश रावत सरकार ने दिखाई लापरवाही। 

गंगोत्री से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण का भ्रमण जारी

गंगोत्री से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण  डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। इस दौरान पूर्व विधायक को क्षेत्र में लोगों का अपार समर्थन मिलता दिख रहा है। आज भी कई लोगों ने अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व विधायक सजवाण ने सभी लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई और कहा कि क्षेत्रीय विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। अगर जीते तो क्षेत्र में अधूरे विकास कार्यों को सबसे पहले पूरा करने का काम करेंगे। सजवाण ने धनारी क्षेत्र के चिलमुड़गांव, भटवाड़ी, पंचांणगांव, धारकोट, मिश्रगांव व कुलेथ, दिक, मंजकोट, बरसाली आदि गांवों में जाकर लोगों से सहयोग की अपील की।

रुद्रपुर से भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने पूजा अर्चना कर नामांकन पत्र दाखिल किया

रुद्रपुर,  रुद्रपुर से भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने शुक्रवार को हवन यज्ञ के बाद कोविड गाईड लाईन का अनुपालन करते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे।

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव अरोरा को टिकट मिलने के बाद शुक्रवार को पांच मंदिर में मत्था टेक नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। नामांकन से पूर्व भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने सबसे पहले पांच मंदिर पूजा अर्चना और बोल मार्केट स्थित गुरुद्वारे में म मत्था टेका। उसके बाद गांधी कालोनी स्थित दक्षिणेश्वर श्री हनुमान मंदिर में अखण्ड ज्योति प्रज्वलित की। इसके बाद गोल मार्केट स्थित गुरुद्वारा में शीश नवाकर अरदास की। इसके बाद उन्होंने रम्पुरा स्थित चौरासी घंटा मंदिर में हवन यज्ञ में प्रतिभाग किया। भाजपा की जीत के लिए आज शहर के कई अन्य स्थानों पर भी आज हवन किया।

अरोरा समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। अरोरा के नामांकन में प्रस्तावकों के रूप में शहर के प्रथम नागरिक अनुसूचित समाज के रामपाल सिंह, पर्वतीय समाज से वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार, बंगाली समाज से मण्डी समिति चेयरमेन केके दास शामिल रहे। 

शिव अरोरा ने कहा कि पूरे प्रदेश में एक बार फिर जनता का रुझान भाजपा की ओर है। भाजपा की लहर आने वाले दिनों में प्रचण्ड लहर में तब्दील होने जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से विधायक बनने के बाद जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को धरातल पर उतारना और केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों का लाभ जन जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी।

भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की निष्ठा ओर जनता के आशीर्वाद से एक बार फिर रुद्रपुर समेत पूरे जनपद की सभी सीटों पर भाजपा का परचम लहराने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और धामी सरकार की नीतियां इस चुनााव में उनकी जीत का आधार बनेंगी।

देहरादून में 55 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गुरुवार को 55 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए। चकाराता सीट पर कांग्रेस के प्रीतम सिंह, आप के दर्शन डोभाल, निर्दलीय दौलत कुंवर, कुलदीप सिंह चौहान व राजेंद्र दत्त ने नामांकन दर्ज किए। 

विधानसभा विकासनगर से कांग्रेस के नवप्रभात, भाजपा से मुन्ना सिंह चौहान, बसपा से देशराज सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी नवनीत बंसल, गुरमेल सिंह, सहसपुर से कांग्रेस के आर्येंद्र शर्मा, भाजपा के सहदेव पुंडीर, सैनिक समाज पार्टी से ले. कर्नल (रि) गिरिश चन्द्र, आम आदमी पार्टी  से भरत सिंह व करेसनी दीवान, समाजवादी पार्टी से अमित यादव, निर्दलीय प्रत्याशी  मौ अनीष व देवेश्वर के भट्ट मौजूद रहे।

विधानसभा धर्मपुर से कांग्रेस के दिनेश अग्रवाल, भाजपा के विनोद चमोली, प्रत्याशी हरकिशन बाबा, रक्षा मोर्चा से सुंदरलाल थपलियाल, निर्दलीय बीर सिंह पंवार, बसपा से मौ नासिर व ललित थापा, यूकेडी से किरन कश्यप, आम आदमी पार्टी से योगेन्द्र चौहान व सीमा रावत, राष्ट्रीय लोकदल से सरदार खान पप्पू विधानसभा रायपुर से कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट, राईट टू रिकॉल पार्टी से राकेश बड़थ्वाल, न्याय धर्मसभा पार्टी से प्रीती डिमरी, बहुजन समाज पार्टी से  समिष्टा प्रालियान, निर्दलीय प्रत्याशी सूरत सिंह नेगी, यूकेडी से अनिल डोभाल, आम आदमी पार्टी से नवीन चन्द्र व जितेन्द्र पंत, पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डी) से रामपाल सिंह, विधानसभा  राजपुर से भाजपा प्रत्याशी खजानदास व कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार, कैंट से यूकेडी प्रत्याशी अनिरूद्ध काला, समाजवादी पार्टी से डॉ. आरके पाठक, निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश रावत व सचिन क्षेत्री, विधानसभा मसूरी से कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी प्रेम किशन व पीटर प्रसाद, डोईवाला से यूकेडी प्रत्याशी शिव प्रसाद सेमवाल, निर्दलीय प्रत्याशी आनन्द सिंह व राहुल पंवार व विधानसभा ऋषिकेश से उततराखण्ड जन एकता पाटी  से कनक धनाई, न्याय धर्म सभा पार्टी से श्रीवास्तव, शिरोमणी अकाली दल से जगजी सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी उषा रावत, आम अदामी पाटी से राजे सिंह नेगी ने अपने नामांकन दाखिल किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *