सावधान- पैकेट का दूध पीने से हो रहा कैंसर- दूध के नमूनों में जहरीले पदार्थ

HIGH LIGHT; पैकेट का दूध पीने से हो रहा कैंसर, बाजार में बिक रहे एफ्लाटॉक्सिनम युक्त दूध से रहें सावधान # बाजार में बिक रहे पैकेज्ड दूध में एफ्लाटॉक्सिनम # दूध के नमूनों में एफ्लाटॉक्सिन, एंटीबायोटिक व कीटनाशक जैसे जहरीले पदार्थ

अगर आप पैकेट वाले दूध का सेवन कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। पैकेट का दूध पीने से लीवर का कैंसर हो रहा है। क्योंकि बाजार में बिक रहे पैकेज्ड दूध में एफ्लाटॉक्सिनम मिला है। जिसके कारण लीवर कैंसर सहित अन्य बीमारियां होती हैं। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने देशभर में सर्वे किया है। जिसके जरिए प्रमुख ब्रांड के पैकेज्ड दूध और कच्चे दूध के नमूने लिए गए। इसकी जांच में 10 फीसदी पैकेज्ड दूध में एफ्लाटॉक्सिनम मिला है। जबकि खुले में बिकने वाले कच्चे दूध के 4.8 फीसदी नमूने फेल हुए हैं। दूध के नमूनों में एफ्लाटॉक्सिन, एंटीबायोटिक व कीटनाशक जैसे जहरीले पदार्थ मिले हैं। पैकेज्ड दूध में एफ्लाटॉक्सिन की मात्रा अधिक पाई गई।

नवंबर 2019 में बाल दिवस के अलावा शाकाहारी दिवस, वर्ल्ड डायबिटीज डे, वर्ल्ड निमोनिया डे,विश्व कैंसर जागरूकता दिवस,शिशु सुरक्षा दिवस, जैसे दिन आते हैं जो बीमारियों के प्रति जागरुक करने में उपयोगी साबित होते हैं, इसके अलावा गुरु नानक देव की जयंती, ईद-ए-मिलाद, कानून दिवस; 1 नवंबर – विश्व शाकाहारी दिवस,ऑल सेंट्स डे,हंपी फेस्टिवल (कर्नाटक) (First week of November),इंटरनेशनल योगा एंड म्यूजिक फेस्टिवल (1-7 नवंबर) 2 नवंबर – ऑल सोल्स डे 2 नवंबर – छठ पूजा 4 नवंबर से 12 नवंबर – पुष्कर ऊंट मेला  5 नवंबर – विश्व सुनामी दिवस,मेलबर्न कप डे 7 नवंबर – विश्व कैंसर जागरूकता, दिवस शिशु सुरक्षा दिवस 8 नवंबर -देवउठनी एकादशी, वांगला फेस्टिवल (मेघालय),मुख मेला (पश्चिम बंगाल) 9 नवंबर – प्रवासी भारतीय दिवस / कानूनी सेवा दिवस , इकबाल दिवस 10 नवंबर -ईद-ए-मिलाद,परिवहन दिवस 11 नवंबर – आर्मिस्टिस डे (स्मरण दिवस),हमीर उत्सव (उत्तर प्रदेश),वयोवृद्ध दिवस (संयुक्त राज्य अमेरिका) 12 नवंबर – विश्व निमोनिया दिवस,गुरु नानक देव की जयंती,कार्तिक पूर्णिमा त्योहार,इंडिया सर्फ फेस्टिवल 13 नवंबर – विश्व दया दिवस 14 नवंबर – बाल दिवस,वर्ल्ड डायबिटीज डे ,इंडिया आर्ट फेस्टिवल,भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (India International Trade Fair)  15 नवबंर से 17 नवंबर – बूंदी फेस्टिवल (राजस्थानी लोकगीत और नृत्य) 17 नवंबर – राष्ट्रीय मिर्गी दिवस,फूड फेस्टिवल (दिल्ली) 19 नवंबर – अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस,विश्व शौचालय दिवस,नागरिक दिवस 20 नवंबर – इंटरनेशनल चिल्ड्रेन्स डे,सोनपुर मेला बिहार (पशु मेला),अफ्रीका औद्योगीकरण दिवस 21 नवंबर – विश्व टेलीविजन दिवस,माजुली महोत्सव (असम) 25 नवंबर – महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस,मत्स्य फेस्टिवल (राजस्थान),ताज बैलून महोत्सव 26 नवंबर – कानून दिवस (भारत) 28 नवंबर – थैंक्सगिविंग डे (संयुक्त राज्य अमेरिका) (नवंबर का चौथा गुरुवार) 29 नवंबर – फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 30 नवंबर (स्कॉटलैंड) – सेंट एंड्रयू डे,लाइफ डे के लिए शहर,झंडा दिवस 28 अक्टूबर से 23 फरवरी 2020 – रण ऑफ कच्छ फेस्टिवल (गुजरात)

पैकेट बंद दूध के नमूनों दिल्ली से भी लिए गए हैं। जिनमें एफ्लाटॉक्सिन की मात्रा काफी अधिक पायी गई है। इसके अलावा तमिलनाडु, केरल, पंजाब, यूपी, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश और ओडिशा से भी नमूने लिए गए हैं। पशु आहार में किया जाता है इस्तेमाल एफ्लाटॉक्सिन का इस्तेमाल सामान्य तौर पर पशु आहार में किया जाता है। लेकिन इसे दूध में मिलाकर लोगों को पिलाया जा रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक एफ्लाटॉक्सिन काफी ज्यादा खतरनाक है। इससे बड़ों के मुकाबले बच्चों को अधिक खतरा है। ये अपना सकते हैं विकल्प जहरीला दूध पीने से बचने के लिए जरुरत है कि पैकेज्ड दूध पर निर्भरता खत्म की जाए। आसपास बिकने वाले भरोसेमंद डेयरी से खुला दूध ले सकते हैं। इसके अलावा भैंस, गाय का दूध भी जाकर सीधे किसान से खरीदा जा सकता है। हालांकि ये पैकेज्ड दूध से महंगा होगा।

Mail us: himalayauk@gmail.com Cont. 9412932030: & Yr. Contributes Deposit Detail: SBI (03137) Saharanpur Road, Dehradun Uttrakhand IFSC Code; SBIN003137 CA No; 30023706551 CA Name: HIMALAYA GAURAV Uttrakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *