मोदी इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे; उपाध्यक्ष का बयान

2019 के लोकसभा चुनाव कुछ ही महीने दूर हैं. हर पार्टी चुनाव की तैयारी में जोर शोर से जुट गई है. 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने वाराणसी से चुनाव जीता था. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपाध्यक्ष प्रभात झा ने अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की गुना सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

गुना में प्रभात झा ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी को गुना से लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया. इसके बाद मौके पर मौजूद सभी नेता और कार्यकर्ता हैरत में पड़ गए और एक दूसरे केखने लगे. खास बात यह है कि इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मंच पर ही मौजूद थे.

मध्‍यप्रदेश के दबंग सांसद, पत्रकार और राज्‍यसभा में मध्‍यप्रदेश का नेतृत्‍व कर रहे प्रभात झा का जन्‍म 6 अप्रैल 1957 को बिहार के दरभंगा के हरिहरपुर ग्राम में हुआ था। वे अपने परिवार के साथ ही मध्‍यप्रदेश के ग्‍वालियर में आ गए तथा यहीं से उनकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा संपन्न हुई। इसके बाद उन्होंने ग्‍वालियर के पीजीवी कॉलेज से राजनीति शास्‍त्र में बीएससी, माधव कॉलेज से राजनीति शास्‍त्र में ही एमए तथा एमएलबी कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की। 1975 में प्रभात झा की शादी रंजना झा से हुई और उनके दो पुत्र हैं। विवाह के उपरांत वे पत्रकारिता करने लगे। लंबे समय तक पत्रकारिता करने के बाद वे राजनीति में आ गए और बीजेपी के सदस्‍य बने। इस दौरान भी वे लगातार अनेक पत्र-पत्रिकाओं के लिए आलेख व स्‍तंभ लिखते रहे। वे पूर्ण रूप में एक सफल राजनेता 2008 में बने। अप्रैल 2008 में मध्‍यप्रदेश के राज्‍यसभा चुनाव में वे बीजेपी के टिकट पर विधानसभा सदस्‍य बने और रुरल डेवलपमेंट कमेटी के सदस्‍य बन गए। जनवरी 2010 में वे पॉपुलेशन एवं पब्लिक हेल्‍थ के संसदीय फोरम सदस्‍य बने।

अगस्‍त 2012 में वे रेलवे कमेटी के सदस्‍य बने और अप्रैल 2013 से वे शिल्पकारों और कारीगरों के संसदीय फोरम के सदस्‍य हैं। आसाराम बापू को रेप तथा अन्‍य आरोपों में निर्दोष बताए जाने के बाद से प्रभात झा की खूब आलोचना हो रही है।

हालांकि, प्रभात झा ने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए बाद में कहा कि उन्होंने गुना के युवाओं में जोश भरने के लिए पीएम मोदी को उम्मीदवार बताया है. उन्होंने कहा कि मंच पर कही बात अलग होती है और सच अलग. इस पर छोटी मोटी राजनीतिक चर्चा ना करें. प्रभात झा अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहते है,

वहीं इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और चांचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह की पत्नी रुबीना सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रभात झा ने कहा कि पीएम मोदी गुना से चुनाव लडेंगे. क्या यह बात सही है. उन्होंने अपने ट्वीट में पीएम मोदी और बीजेपी के अकाउंट्स को टैग किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *