नवी हेल्थ इंश्योरेस -क्लेम करने की प्रक्रिया काफी आसान -क्लेम 20 मिनट में ही अप्रूव

बेंगलुरू; नवी जनरल इंश्योरेंस (Navi General Insurance) ने ग्राहकों को ईएमआई के जरिए मंथली सब्सक्रिप्शन (EMI) के आधार पर हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) खरीदने की पेशकश की है। इससे ग्राहक के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना आसान और सस्ता हो जाएगा, साथ ही यह ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच सकेगा। नवी हेल्थ इंश्योरेस की पॉलिसियों को ईमआई के जरिए 240 रुपये की न्यूनतम कीमत पर भी खरीदा जा सकता है। ग्राहक को एक साथ वार्षिक प्रीमियम नहीं देना पड़ता है।

इस पेशकश के तहत कोई एजेंट शामिल नहीं होता है और यह पूरी तरह पेपरलेस प्रक्रिया है। कस्टमर नवी हेल्थ ऐप के जरिए दो मिनट में हेल्थ इंश्योरेंस खरीद सकता है। ऐप पर उन्हें तुरंत हेल्थ इंश्योरेंस इश्यू हो जाता है। इसमें दो लाख से लेकर एक करोड़ रुपये तक के व्यक्तिगत और फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस शामिल हैं। नवी जनरल इंश्योरेंस, नवी टेक्नोलॉजीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है। कंपनी को सचिन बंसल और अंकित अग्रवाल ने शुरू किया है। इसका हेडक्वार्टर बेंगलुरू में है।

नवी की ओर से बेचे गए इंश्योरेंस के एवज में क्लेम करने की प्रक्रिया काफी आसान है। कैशलेस क्लेम 20 मिनट में ही अप्रूव हो जाता है। क्लेम सेटलमेंट में यह 97.3 फीसदी रेशियो के साथ सबसे आगे है। नवी के नेटवर्क में 10 हजार से ज्यादा कैशलेस अस्पतालों का नेटवर्क है। ये अस्पताल देश की 400 से ज्यादा लोकेशन्स पर हैं। नवी हेल्थ ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। 

नवी हेल्थ इंश्योरेंस के तहत इन-पेशेंट हॉस्पिटलाइजेशन और प्री व पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन खर्च, कोविड 19 हॉस्पिटलाइजेशन, घर में हॉस्पिटलाइजेशन, 393 डे-केयर प्रोसिजर, रोड एंबुलेंस कवर, वेक्टर बोर्न डिजीज (मच्छर और अन्य कीट-पतंगों से होने वाली बीमारी), ऑप्शनल गंभीर बीमारी, मैटर्निटी और नवजात शिशु को कवर समेत 20 से ज्यादा बेनिफिट्स शामिल हैं।

Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *