CM शिवराज ने 45 मिनट भाषण में एक बार लिया मोदी का नाम

जब महसूस हुआ कि सत्ता से बाहर जा सकते हैं तो खुद ही उपवास पर बैठ गए- सोशल मीडिया में निशाने पर आये शिवराज #कृषि मंत्री म0प्र0 का विवादित बयान #CM शिवराज के उपवास के बीच कृषि मंत्री का बयान- कर्ज माफी का सवाल ही नहीं #मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भेल दशहरा मैदान पर शांति बहाली के लिए अनिश्चितकालीन उपवास शुरू कर दिया। इस बीच उन्होंने लगभग 45 मिनट तक किसानों को संबोधित किया। CM ने पूरे भाषण में नहीं किया कांग्रेस का जिक्र, सिर्फ एक बार लिया मोदी का नाम #किस बात का कर्ज माफ ; शिवराज के मंत्री के बयान से मामला गर्माया  #मंच पर विजयवर्गीय नजर नहीं आए- # शिवराज के सितारे लगातार प्रतिकुल

CM सोशल मीडिया मैनेजमेन्‍ट ध्‍वस्‍त– सोशल मीडिया में सबसे पहली उठी- शिवराज के सत्‍ता से बाहर जाने की खबरे-

Execlusive Report: www.himalayauk.org (Leading Web Media) 

भोपाल: कर्ज माफी और फसलों की उचित दामों को लेकर राज्‍यव्‍यापी किसान आंदोलन के बीच मध्‍य प्रदेश के कृषि मंत्री जीएस बिसेन ने बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने न्‍यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कहा, ”एमपी में किसान की कर्ज का स्‍थान नहीं बनता. यह इसलिए नहीं बनता क्‍योंकि आज हम ब्‍याज नहीं बल्कि सामग्री में मूलधन पर 10 प्रतिशत कम ले रहे हैं जब हमने किसान से ब्‍याज ही नहीं लिया, हमने जब किसान पर ब्‍याज ही नहीं लगने दिया तो किस बात का कर्ज माफ होगा?”

वहीं दूसरी तरफ मंदसौर हिंसा और किसानों के प्रदर्शन के बीच मध्यस प्रदेश के मुख्यामंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के दशहरा मैदान में अपना अनिश्चितकालीन उपवास शुरू कर दिया है. उन्‍होंने किसानों से शांति की अपील के साथ अपना उपवास शुरू किया. उनके साथ कई मंत्री भी उपवास पर बैठे हैं. इस मौके पर बोलते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि किसानों के बिना प्रदेश आगे नहीं बढ़ सकता. खेती सरकार की पहली प्राथमिकता है. सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ है. सरकार ने किसानों के लिए कई कल्‍याणकारी योजनाएं चलाई हैं. किसान के खेतों तक पानी पहुंचाया है. किसानों के लिए फसल बीमा योजना लांच की गई है.

#####जब उन्हें लगा कि वो सत्ता से बाहर जा सकते हैं इसलिए खुद ही उपवास पर बैठ गए’; ट्विटर यूजर्स के निशाने पर 

मध्य प्रदेश के मंदसौर में उग्र किसान आंदोलन में पुलिस गोलीबारी में मारे गए 6 किसानों की मौत के बाद आज (10 जून, 2017) सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल के दशहरा मैदान पर उपवास पर बैठने पर वो खुद ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। ट्विटर यूजर्स ने मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा किसानों की समस्या का हल निकालने की जगह खुद उपवास पर बैठने पर जमकर निशाना साधा है। क्रीति सेल्वम लिखती हैं, ‘पीएम मोदी ने ऐलान किया है कि सेल्फी विद फार्मर एप किसानों की आत्महत्या रोकेगी। इसे तुरंत प्ले स्टोर से डाउललोड करें।’ राधा चरन दास लिखते हैं, ‘शुक्रिया शिवराज…क्योंकि अपनी नोटंकी की वजह से तुमने साबित कर दिया कि तुम भी मोदी के साथ सत्ता से बाहर कर दिए जाओगे।’ राधा चरन एक अन्य ट्विट में लिखते हैं, ‘शिवराज सरकार में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। जब उन्हें लगा कि वो सत्ता से बाहर जा सकते हैं इसलिए खुद ही उपवास पर बैठ गए।’ अभिषेक विवेक लिखते हैं, ‘शिवराज सिंह चौहान एक नाटकीय मुख्यमंत्री हैं। पिछले 12 सालों से लगातार लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।’ वहीं राजशेखर लिखते हैं, ‘चौहान नाटकीय मुख्यमंत्री हैं और पिछले 12 सालों से मध्य प्रदेश के की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। सूबे में हुई 6 किसानों की मौत के लिए शिवराज ही जिम्मेदार हैं।’ पार्थ पटेल लिखते हैं, ‘किसानों की समस्या को हल करने के लिए राज्य सरकार के पास कोई सटीक योजना नहीं है।’ एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘अगर मध्य प्रदेश विकसित है तो किसानों को प्रदर्शन करने की जरूरत क्यों पड़ रही है।’

 उपवास शुरू करने से पहले सीएम ने किसानों को संबोधित कई ट्वीट कर कहा, ”मेरे किसान भाइयों, बापू के देश में हिंसा की आवश्‍यकता नहीं है. हम-आप शांतिपूर्ण ढंग से हर समस्‍या का समाधान ढूंढ़ लेंगे…”. उन्‍होंने कहा, मेरा यह उपवास किसानों की लड़ाई में उनके साथ खड़े होने का प्रतीक है. यह उपवास हिंसा के विरुद्ध है. हिंसा से कोई सृजन नहीं होता है.
: मध्य प्रदेश में पिछले दस दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर धरने-प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि पिछले चार दिनों से किसानों के इस आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया है. गोली लगने से पांच किसानों की मौत के बाद प्रदेश में लगातार हिंसा हो रही है. नाराज किसानों का ये प्रदर्शन मंदसौर के अलावा प्रदेश के कई जिलों तक पहुंच गया है. इस आंदोलन को शांत करने के लिए आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपवास करने का फैसला किया है. यहां जानें अबतक की दस बड़ी अपडेट्स.
हंगामा अभी जारी है
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शांति के लिए उपवास पर बैठे हैं लेकिन हंगामा अभी जारी है. नरसिंहगढ़ में आज किसानों ने भोपाल जाने वाला नेशनल हाईवे जाम कर दिया. इस दौरान नाराज किसानों ने वाहनों को रोक लिया, जिससे लोगों को कई किलोमीटर तक पैदल सफर करना पड़ा.
मंच से शिवराज ने किसानों को किया संबोधित
दशहरा मैदान पर शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में हमने किसानों के कल्याण का काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ है. किसान के बिना एमपी आगे नहीं बढ़ सकता. शिवराज ने इस दौरान किसानों से अपील भी की. उन्होंने मंच से जोर देते हुए कहा कि ‘शांति के प्रदेश में आग मत लगाओ, आग मत लगाओ”
बातचीत से निकलेगा समाधान- शिवराज
इस दौरान शिवराज सिंह ने किसानों ने आह्वान किया कि बातचीत के जरिए मामले का समाधान किया जा सकता है. सरकार बातचीत के लिए हमेशा तैयार है. हिंसा से किसी मामले का समाधान नहीं हो सकता. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘’बातचीत से दो देशों के मसले हल हो जाते हैं. यह तो मेरे और आपके बीच हल हो जाने वाली समस्या है. आइये, बेहिचक अपनी बात कहिए.’’
 किसानों के आंदोलन के दसवें दिन शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल के दशहरा ग्राउंड में उपवास पर बैठे गए हैं. शिवराज के साथ उनकी सरकार के कई मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं. इस दौरान सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह भी मंच पर उनके साथ बैठी. हालांकि शिवराज के इस उपवास में बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय मौजूद नहीं थे.
मंच पर विजयवर्गीय नजर नहीं आए
शिवराज के मंच पर मध्य प्रदेश के बड़े नेता दिखे लेकिन कैलाश विजयवर्गीय नजर नहीं आए, सवाल उठा कि कैलाश कहां हैं, एबीपी न्यूज ने जब पता किया तो जानकारी मिली की कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में हैं और वहीं किसानों से मिल रहे हैं.

 

HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (www.himalayauk.org) Leading Web & Print Media; publish at Dehradudn & Haridwar;  Mail; csjoshi_editor@yahoo.in, himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030

Avaible : FB, Twitter, National Whatsup Groups,  Mobile App.  & All Social Media; 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *