2020 सितारों पर ‘ग्रहण’? जल्द कामयाबी की ‘जिद’ जानलेवा?

14 JUNE 20; एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अपने घर में मृत पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि उनका शव घर के बेडरूम में फांसी पर लटका पाया गया है. पुलिस का कहना है कि यह मामला आत्महत्या से जुड़ा हो सकता है. सुशांत के परिवार में उनके पिता और 5 बहने हैं. वह अपने परिवार में सबसे छोटे थे. मिल रही जानकारी के मुताबिक वह काफी समय से ठीक नहीं थे. उनकी एक बहन हाल में उनसे मिलने गई थी. Himalayauk Newsportal Dehradun Uttrakhand

इस मामले की जांच में पुलिस के सामने एक अहम सवाल यह भी हो सकता है कि 9 जून को उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सलियन बिल्डिंग से कूदकर जान देती हैं. उसके बाद 14 जून को सुशांत सिंह की मौत की खबर आती है. क्या दोनों घटनाओं के तार कहीं एक जगह जाकर जुड़ रहे हैं. 

सुशाांत सिंह राजपूत ने अपनी पू्र्व मैनेजर रह दिशा सालियन की मौत पर कहा था, ‘यह बेहद ही दिल दहला देने वाली खबर है. दिशा के परिवार और दोस्तों को मेरी गहरी संवेदना. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.’ 

वहीं कुछ रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि वह काफी समय से अवसाद (डिप्रेशन) से जूझ रहे थे. उनके कुछ इंस्टाग्राम पोस्ट भी कुछ इसी ओर इशारा करते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन सुशांत के डिप्रेशन से ग्रसित होने की बातें गले नहीं उतर रही हैं. क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत को हमेशा हंसते-मुस्कराते और एनर्जी से भरा पाया गया है. हाल ही में उन्होंने फिल्म छिछोरे में भी शानदार अभिनय किया था. सुशांत उन गिने चुने कलाकारों में आते हैं जिन्होंने टीवी के बाद फिल्मों में भी अच्छी सफलता हासिल की।

सुशांत सिंह राजपूत आखिर किस वजह से डिप्रेशन में थे. क्योंकि उनके काम की तारीफ भी हो रही थी और हाल ही में उनकी फिल्म छिछोरे भी सफल हुई थी. 

पटना स्थित घर में सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह अकेले हैं. उनकी और घर की देखभाल करने वाली केयरटेकर लक्ष्मी बताती हैं कि सुशांत उन्हें ‘दीदी’ कहकर पुकारते थे. लक्ष्मी बताती हैं, “बाबू (सुशांत) करीब हर रोज अपने पिताजी से बात करता था. दो दिन पहले ही वह बोला था कि दीदी, कोरोना से बचकर रहिएगा.”

उन्होंने कहा, “सुशांत ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि इस बार वह पटना आएगा तो पिताजी को ले जाएगा और फिर कहीं किसी पहाड़ी पर घूमने ले जाएगा. लेकिन बाबू तो नहीं आया, उसकी जगह यह मनहूस खबर आ गई.” लक्ष्मी ने बताया कि सुशांत की बड़ी बहन चंडीगढ़ में रहती हैं, जो पटना के लिए रवाना हो रही हैं. आसपास के लेागों को भी सुशांत से कभी कोई शिकायत नहीं रही. 

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत एक साल पहले बिहार के पूर्णिया स्थित अपने पैतृक गांव बड़हरा कोठी के मलडीहा पहुंचे थे. यहां से वह अपने परिवार के साथ मुंडन कराने खगड़िया जिले के बोरने स्थित भगवती मंदिर गए. अभिनेता ने भगवती के दर्शन करने के बाद ननिहाल स्थित घर में जाकर कुल देवी का आशीर्वाद भी लिया था. उसके बाद फिर मंदिर पहुंचकर समाजिक और हिंदू रीति-रिवाज से उनका मुंडन संस्कार किया गया था. 

भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन पर लिखा है, ‘भगवान आपकी आत्मा को शांति दे…पर यह ठीक नहीं…कितना भी डिप्रेशन हो, कितनी भी तकलीफ हो, मन भारी हो, चाहे जो भी प्रॉब्लम हो सुसाइड समाधान नहीं है. अपने परिवार से बात करें, दोस्तों से बात करें और अगर जरूरत हो तो काउंसलर, साइकोलॉजिस्ट या फिर साइकिएट्रिस्ट की मदद लें. उनके सामने अपना दिल हल्का करें…और यह भी याद रखें कि डिप्रेशन कमजोरी नहीं है और हर व्यक्ति कभी न कभी डिप्रेस्ड महसूस करता है. मगर यह एक मानसिक अवस्था है. जिसे डॉक्टर और काउंसलर्स की मदद से बदला जा सकता है. प्लीज प्रॉपर मदद लें और उस जिंदगी से प्यार करें जो भगवान ने दी है. स्टॉप सुसाइड….’Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में सुशांत सिंह राजपूत का ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म में उन्होंने शानदार एक्टिंग किया था. फिलहाल सुशांत ने अगर खुदकुशी की है तो ये फैसला उन्होंने क्यों किया है, यह अहम सवाल है क्योंकि कुछ दिन पहले ही उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालनी ने भी बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी.

सुशांत सिंह राजपूत अपने बेडरूम में थे. दरवाजा तोड़कर अंदर जाना पड़ा था. लेकिन पहले कमरे में कौन गया अभी ये साफ नहीं है.  चर्चा है कि दोस्त और नौकर घर में ही थे उस वक्त. पर पुलिस इस पर कुछ नही कह रही है. 

पुलिस ने बताया है कि उनके शव के पास कोई सुसाइड नोट नहीं पाया गया है. पुलिस सभी एंगल की जांच कर रही है. इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस के प्रवक्ता प्रणय अशोक ने दी है. 

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वह 34 वर्ष के थे. पश्चिमी क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज शर्मा ने बताया, ‘उन्होंने बांद्रा में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. हमारी टीम वहां सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन पर बॉलीवुड से लेकर खेल जगत शोक जता रहा है. भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने भी इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए पोस्ट लिखी है. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने लोगों से कहा है कि सुसाइड किसी समस्या का समाधान नहीं.

ख़बरें हैं कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन का शिकार थे। टाइम्स नाउ के साथ बात करते हुए फ़िल्म प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट ने कहा, ‘मैं सुशांत सिंह राजपूत से पहली बार 2012 में मिला था उस वक्त मैं आशिकी-2 की कास्टिंग के लिए लोगों से मिल रहा था।’

इस फ़िल्म निर्देशक ने ट्वीट किया, ‘मुझे लग रहा था कि कुछ तो दिक्कत है इस लड़के को और बात करते हुए ऐसा लग रहा था कि वो यहाँ है ही नहीं। ऐसा ही मुझे परवीन बॉबी के वक्त भी महसूस हुआ था जो कि सुशांत के साथ महसूस हुआ। आज मेरे लिए यह शॉकिंग खबर नहीं है क्योंकि मैं यह पहले ही महसूस कर चुका था।’

सुशांत पढ़ाई में हमेशा टॉपर थे। वह 11वीं में फिजिक्स ओलंपियाड में गए थे और वहाँ उन्हें गोल्ड मेडल मिला था। दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पढ़ाई करते हुए सुशांत को लगा कि उन्हें कुछ एक्स्ट्रा एक्टिविटी करनी चाहिए। उन्होंने श्यामक डावर के डांस ग्रुप को ज्वाइन किया और फिर पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। सुशांत ने देश-विदेश में कई डांस शोज़ किए और इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ जूनियर डांसर के तौर पर भी डांस किया था।  सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2008 में सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था और उसके बार सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में लीड रोल मान का किरदार निभाया। इस सीरियल से सुशांत को पहचान मिल गई थी। साल 2013 में आई फ़िल्म ‘काई पो छे’ से सुशांत ने फिल्मी डेब्यू किया।

 मां का देहांत बहुत पहले हो चुका था, उस समय सुशांत सिफ 16 साल के थे। वह अपनी माँ के बहुत क़रीब थे। सुशांत कई बार सोशल मीड‍िया पर मां के प्रति प्रेम को जता चुके हैं।  राजपूत ने एम. एस. धोनी फ़िल्म की कामयाबी के बाद एक इंटरव्यू में काफी भावुक होकर अपनी माँ को याद किया था। उन्होंने कहा था, ‘मेरी इच्छा है कि वह इस समय जीवित होतीं। वह निश्चित रूप से मुझे यहाँ देख कर काफी खुश होतीं। यह भी हो सकता है कि तब मैं शायद बिल्कुल दूसरा आदमी होता।’  सुशांत सिंह अपनी माँ को याद करते हुए कहा था कि यदि उनकी माँ जीवित होतीं तो कोई रिश्ता, कोई कामयाबी, किसी चीज से उन्हें मतलब नहीं होता। उनके अंदर कुछ बदल गया है, इसलिए वे इतने उत्साहहीन हो गए हैं।   उन्होंने यह भी कहा था कि वे अभिनय की तरफ इसलिए मुड़ गए क्योंकि उससे उन्हें अपने आप से भागने में कामयाबी मिलती थी। सुशांत सिंह राजपूत ने चम्बल के डाकुओं पर आधारित फ़िल्म ‘सोनचिड़िया’ में एक डकैत का अभिनय किया था और उनकी भूमिका की काफी तारीफ हुई थी। वह स्वंय इस फिल्म को काफी पसंद करते थे। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर इससे जुड़ी कई जानकारियाँ साझी की थीं। 

Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *