सियासी भूचाल- मोदी को क्यो कहना पडा- सीएम को थैंक्स कहना मैं जिंदा लौट पाया & Top National News 5 Jan 22
5 जनवरी 2022- हिमालयायूके वेब एण्ड प्रिन्ट मीडिया- देहरादून एवं हरिद्वार से प्रकाशित
High Light # मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा पहुंच सका # कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है # मुंबई के जेजे अस्पताल के 61 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव # 5 दिन के कोर्स के साथ मोलनुपिरावीर को 1399 रु. में लॉन्च # वायरस से संक्रमित रोगियों को अभी भी 14-दिवसीय क्वारंटाइन जरूर रहना चाहिए # #
पीएम मोदी की इस रैली के जरिए भाजपा पंजाब में अपने चुनावी शंखनाद का आगाज करने जा रही थी। पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक हुई है। दरअसल, पीएम मोदी विमान से भटिंडा पहुंचे। यहां से सड़क मार्ग से उनका काफिला रवाना हुआ, जिसे बीच में कुछ लोगों द्वारा कथिततौर पर रोक दिया गया। पीएम करीब 20 मिनट तक इंतजार करते रहे। इसके बाद दौरा रद्द कर दिया गया।
कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी पंजाब के फिरोजपुर में 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने आ रहे थे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, पीएम दोपहर 1 बजे होने वाले कार्यक्रम के लिए फिरोजपुर पहुंचेंगे। हाल ही में समाप्त हुए किसान आंदोलन और इसी साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा बहुत अहम माना जा रहा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर में होने वाली रैली रद्द कर दी गई है। यूं तो बारिश को इसका कारण बताया गया, लेकिन समाचार एजेंसी ANI ने पीएम मोदी के हवाले से जो जानकारी दी है, उससे सियासी भूचाल आ गया है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से बठिंडा पहुंचे। खराब मौसम के कारण यहां से सड़क के रास्ते फिरोजपुर के लिए रवाना हुए, लेकिन बीच में एक पुल पर भीड़ के कारण रुकना पड़ा। यह पीएम की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक रही। करीब 20 मिनट वहां रुकने के बाद पीएम मोदी वापस बठिंडा रवाना हो गए। यहां एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा कि अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया।
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द होने की वजह सुरक्षा में चूक को बताया जा रहा है। गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इसकी रिपोर्ट तलब की है। मंत्रालय ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि पंजाब दौरे पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक सामने आई है। उनका काफिला एक फ्लाई ओवर में करीब 15-20 मिनट तक रुका रहा।
रैली रद्द होने के बाद जब नरेंद्र मोदी बठिंडा एयरपोर्ट वापस पहुंचे तो उन्होंने भी पंजाब की कांग्रेस सरकार पर तंज कसा। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मोदी ने एयरपोर्ट के अधिकारियों से कहा- अपने मुख्यमंत्री को मेरा शुक्रिया कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा पहुंच सका।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर में चुनावी रैली थी। किसान आंदोलन खत्म होने के बाद वह पहली बार पंजाब आए थे। मौसम खराब होने की वजह से वह बठिंडा से सड़क मार्ग के जरिए फिरोजपुर जा रहे थे। इस दौरान उनके दौरे का भी विरोध हो रहा था। कई जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बसों को रोका गया। जिसके बाद यह रैली रद्द कर दी गई। हालांकि इसमें पहले बारिश को वजह बताया गया लेकिन मौसम के बारे में पहले ही जानकारी मिल चुकी थी। अब इसके सुरक्षा चूक से जुड़े होने के कारण पंजाब सरकार के रवैये को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
भाजपा ने कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम रद्द होना कांग्रेस की साजिश है। उधर किसानों ने दावा किया है कि रैली रद्द होने की वजह किसानों का विरोध और पंजाबियों में मोदी की अस्वीकार्यता है। इससे पहले बताया जा रहा था कि खराब मौसम या कोरोना की वजह से मोदी की रैली को रद्द किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर में होने वाली रैली रद्द कर दी गई है। यूं तो बारिश को इसका कारण बताया गया, लेकिन समाचार एजेंसी ANI ने पीएम मोदी के हवाले से जो जानकारी दी है, उससे सियासी भूचाल आ गया है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से बठिंडा पहुंचे। खराब मौसम के कारण यहां से सड़क के रास्ते फिरोजपुर के लिए रवाना हुए, लेकिन बीच में एक पुल पर भीड़ के कारण रुकना पड़ा। यह पीएम की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक रही। करीब 20 मिनट वहां रुकने के बाद पीएम मोदी वापस बठिंडा रवाना हो गए। यहां एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा कि अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया।
भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उन पर जगह जगह हमले हुए। पुलिस ने भी रोकने की कोशिश की। वहीं पुलिस का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता अव्यवस्था फैला रहे हैं। इस बीच, केंद्रीय मंत्री अश्वनी शर्मा का आरोप पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री को सुरक्षा नहीं दे सकी। रैली रद्द करने की घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंच से की। उन्होंने कहा कि कुछ कारणों से पीएम नहीं आ सके हैं। यह रैली आगे होगी और पीएम मोदी आपसे मिलने जरूर आएंगे।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसकी वजह बताई है। उन्होंने रैली रद्द होने के बाद कई ट्वीट किए। लिखा- पंजाब की कांग्रेस सरकार विकास विरोधी है और उसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भी कद्र नहीं है। जो सबसे ज्यादा परेशानी वाली बात थी, वो थी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का मसला। प्रदर्शनकारियों को पीएम के रूट में घुसने की इजाजत दी गई। जबकि पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी ने SPG को भरोसा दिया था कि रास्ता सुरक्षित है। मसला सुलझे या इस मुद्दे पर कोई बात हो पाए इसके लिए पंजाब के मुख्य मंत्री चन्नी ने फोन भी नहीं उठाया। कांग्रेस सरकार जो तरीके इस्तेमाल कर रही है, उन्हें देखकर लोकतांत्रिक मूल्यों पर भरोसा करने वाले को दुख होगा।
प्रधानमंत्री मोदी बठिंडा उतरने के बाद खराब मौसम की वजह से 20 मिनट इंतजार करने के बाद वे सड़क के जरिए राष्ट्रीय शहीद स्मारक तक गए। इसमें उन्हें 2 घंटे से ज्यादा का वक्त लगना था। पंजाब के डीजीपी ने भरोसा दिलाया, इसके बाद उनका काफिला आगे बढ़ा। हुसैनीवाला में शहीद स्मारक के 30 किलोमीटर पहले उनका काफिला एक फ्लाई ओवर पर पहुंचा, जहां प्रदर्शनकारियों ने रोड ब्लॉक कर रखी थी। मोदी यहां पर 15-20 मिनट तक फंसे रहे। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक है।
किसान एकता मोर्चा ने कहा- हम यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि मोदी की रैली रद्द होने की वजह किसानों और पंजाब के लोगों का भीषण विरोध है, जिन्होंने मोदी को अस्वीकार कर दिया है। इसकी वजह से मोदी को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। मोदी की रैली में भी बहुत कम लोग मौजूद थे। इनमें से ज्यादातर को तो जबरदस्ती रैली में भेजा गया था। पंजाबियों के निगेटिव रिस्पॉन्स की वजह से मोदी को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।
सुरक्षा में चूक के बाद उठे 3 सवाल – बठिंडा से मोदी हैलिकॉप्टर के बजाय रोड से जा रहे थे। ऐन मौके पर बदले इस कार्यक्रम की जानकारी केवल पंजाब पुलिस को थी। फिर पीएम का रूट कैसे ब्लॉक हुआ। मोदी की रूट पर खड़े किसानों को पंजाब पुलिस ने समय रहते हटाया क्यों नहीं? # मोदी के रूट पर बैठे किसान अगर हटने को तैयार नहीं थे तो पीएम का रूट बदला क्यों नहीं?
गृह मंत्रालय के मुताबिक पीएम की सुरक्षा के लिए सड़क से गुजरते वक्त अतिरिक्त सुरक्षा होनी चाहिए थी, लेकिन यहां ऐसा कोई बंदोबस्त नहीं किया गया था। इसकी वजह से पीएम को वापस बठिंडा लौटना पड़ा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसका कड़ा संज्ञान लिया है और इसे गंभीर सुरक्षा चूक करार दिया है। इस बारे में पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है। इसके अलावा राज्य सरकार को कहा गया है कि इस मामले में जिम्मेदारी फिक्स कर सख्त एक्शन लिया जाए।
पीएम मोदी जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखने वाले थे, उनमें शामिल हैं- दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे, अमृतसर-ऊना सेक्शन और मुकेरियां-तलवाड़ा न्यू ब्रॉड गेज रेलवे लाइन को फोर लेन करना। प्रधानमंत्री फिरोजपुर में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) के उपग्रह केंद्र की आधारशिला भी रखेंगे, जो कि 490.5 करोड़ के बजट में बनाया जाएगा। इसमें 30 गहन देखभाल और उच्च निर्भरता बिस्तर शामिल होंगे। इसमें छोटे और बड़े ऑपरेशन थिएटर के साथ-साथ 10 क्लिनिकल स्पेशलिटी विभाग और पांच अन्य सहायक विभाग भी होंगे। यह इंटरनल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरोसर्जरी, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, ऑप्थल्मोलॉजी, ईएनटी और साइकियाट्री-ड्रग डी-एडिक्शन सहित 10 विशिष्टताओं में सेवाएं प्रदान करेगा।
कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है
उत्तर प्रदेश में ओमिक्रॉन की लहर आ चुकी है। यहां 15 फीसदी मरीज ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मिले हैं। अब तक कुल 205 सैंपल सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, इसमें 31 में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। यूपी के 11 जिले ओमिक्रॉन की चपेट में आ चुके हैं। मंगलवार को एक ही दिन में 23 संक्रमितों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई। इसी के साथ इस नए वैरिएंट की जद में आए कुल मरीजों की संख्या 31 तक पहुंच गई। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। जबलपुर में 23 नए संक्रमित मिले हैं। इंदौर में एक दिन में 319 मरीज सामने आए हैं।
BMC की नई गाइडलाइन के मुताबिक मुंबई आने वाले सभी विदेशी यात्रियों को एयरपोर्ट पर अनिवार्य रूप से RT-PCR टेस्ट करवाना होगा। BMC के असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर किरण दिघवकर ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। RT-PCR टेस्ट के बाद अगर रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो यात्री जा सकते हैं, लेकिन उन्हें 7 दिन तक होम क्वारैंटाइन में रहना होगा। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उन्हें सेवन हिल्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया जाएगा।
IIT गुवाहाटी में एक फैकल्टी मेंबर सहित 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये मामले पिछले 6 दिनों में की टेस्टिंग के दौरान मिले हैं। इतनी संख्या में संक्रमितों के मिलने के बाद कैंपस में पाबंदियां लगा दी गई हैं। दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। यहां कोविड वॉर रूम को एक्टिव कर दिया गया है।
IIT गुवाहाटी के डीन परमेश्वर अय्यर ने बताया कि 99% मामले उन लोगों के हैं, जो छुट्टियां बीताने के बाद संस्थान लौटे थे। सभी स्टूडेंट्स को IIT के गेस्ट हाउस में क्वारैंटाइन किया गया है। वहीं, फैकल्टी मेंबर के परिवार के 5 सदस्य भी पॉजिटिव आए हैं।
मुंबई के जेजे अस्पताल के 61 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डाक्टर्स के मुताबिक, अब तक राज्य में 180 डाक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें जेजे अस्पताल में 61, तिलक अस्पताल में 35, केईएम अस्पताल में 40 और नायर में 35 रेजिडेंट डाक्टर शामिल हैं।
बिहार में CM हाउस के 21 कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए हैं। बिहार में दोनों डिप्टी CM रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी संक्रमित हैं।
पंजाब में PM मोदी की रैली से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं, जिसके बाद CM चरणजीत चन्नी का फिरोजपुर जाना रद्द हो गया है। CM चन्नी अब वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम में जुड़ेंगे। पंजाब में बुधवार को PM मोदी की रैली से पहले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के नेता सुखदेव ढींढसा कोरोना पॉजिटिव हो गए। उन्हें भी प्रधानमंत्री के साथ फिरोजपुर रैली में स्टेज पर होना था। ढींढसा घर से रैली के लिए रवाना हुए थे। हालांकि, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे आधे रास्ते से ही घर लौट गए।
गुजरात में पांच IAS अफसर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें ACS हेल्थ मनोज अग्रवाल, प्रिंसिपल सेक्रेटरी जेपी गुप्ता, टूरिज्म सेक्रेटरी हरीत शुक्ला, कमिश्नर जेपी शिवहरे और म्युनिसिपल कमिश्नर राजकुमार शामिल हैं।
सिंगर सोनू निगम कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनकी पत्नी और बेटा भी कोरोना पॉजिटिव हैं। सोनू ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी।
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम और उनका परिवार कोविड संक्रमित हो गया है। दुबई में रह रहे सिंगर को अपनी परफॉर्मेंस के लिए भुवनेश्वर आना था और साथ ही सुपर सिंगर 3 की शूटिंग करना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। सोनू ने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने संक्रमित होने की जानकारी दी है। सिंगर के साथ उनकी पत्नी मधुरिमा निगम और उनका 14 साल का बेटा निवान भी कोविड पॉजिटिव हो गया है।
सिंगर ने कहा, इससे पहले भी मैंने सर्दी, जुकाम और वायरल में परफॉर्म किया है, लेकिन ये तो उससे बेहतर है, मैं मर नहीं रहा हूं। मेरा गला भी चल रहा है, यानी मैं ठीक हूं। मुझे बुरा इस बात का लग रहा है कि मेरी वजह से लोगों को नुकसान हो गया है।
महानायक अमिताभ बच्चन के घर पर एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जांच के लिए 31 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे। फिलहाल बच्चन परिवार के सदस्यों में संक्रमण की जानकारी नहीं मिली है। इससे पहले पिछले साल जुलाई में अमिताभ कोरोना पॉजिटिव हुए थे, जिसके चलते उन्हें मुंबई के विले पार्ले स्थित नानावटी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। अमिताभ के बाद अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना संक्रमित मिले थे। अमिताभ निजी जीवन की कई घटनाओं को अपने ब्लॉग पर शेयर करते रहते हैं। मंगलवार की रात अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा कि वे घर में कोविड के हालात से गुजर रहे हैं और फैन्स से बाद में जुड़ेंगे। इस पोस्ट की वजह से बच्चन परिवार में संक्रमण को लेकर कई तरह की आशंका जताई जा रही है।
कोविड-19 के इलाज में उपयोग की जाने वाली एंटीवायरल गोली मोलनुपिरावीर लॉन्च
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन (नाक के जरिए दी जाने वाली वैक्सीन) को तीसरे फेज के ट्रायल की मंजूरी दी है। इस मामले को लेकर कमेटी ने मंगलवार को मीटिंग की थी।
कोविड-19 के इलाज में उपयोग की जाने वाली एंटीवायरल गोली मोलनुपिरावीर को भारत में आपातकालीन मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को लॉन्च कर दिया गया है। मोलनुपिरावीर के अलावा कोवोवैक्स और कॉर्बेवैक्स को भी केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने मंजूदी दी है। मोलनुपिरावीर का इस्तेमाल कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज में किया जाता है। ये एक पुनर्निर्माण दवा है, जिसे गोली का आकार दिया गया है। मरीज इसे आसानी से ले सकते है। ये गोली वायरस को शरीर में फैलने से रोकती है और जल्दी रिकवर होने में मदद करती है। संक्रमित मरीज को 12 घंटे के अंदर इसकी 4 गोलियां लेनी होंगी। इलाज के दौरान मोलनुपिरावीर की गोलियों का 5 दिनों तक कोर्स लेना जरुरी है।
आने वाले दिनों में मोलनुपिरावीर के 5 दिन का कोर्स आपको भले ही मेडिकल स्टोर पर मिल जाएं, लेकिन इसे खरीदने के लिए डॉक्टर की पर्ची जरूरी है। केंद्र सरकार ने मोलनुपिरावीर के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी है, जिसका साफ मतलब है कि इसकी नियंत्रित बिक्री की जा सकती है। कोई भी अपने मन से इस दवा को नहीं खरीद सकता है। जब तक डॉक्टर किसी मरीज के लिए इस दवा को पर्ची पर नहीं लिख देता, तब तक इसे नहीं खरीदा जा सकता है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि RNA मैकेनिज्म के जरिए कोरोना वायरस हमारे शरीर में दस्तक देता है और संक्रमण फैलने लगता है। जैसे-जैसे वायरस और संक्रमण फैलता है वैसे-वैसे मरीज की हालात गंभीर होते जाती है। मोलनुपिरावीर की गोलियां RNA मैकेनिज्म को ठीक करती हैं और वायरस को शरीर में फैलने से रोकती हैं।
मोलनुपिरावीर को इन्फ्लूएंजा के इलाज के लिए अमेरिका के जॉर्जिया स्थित इमॉरी यूनिवर्सिटी में तैयार किया गया था। जिसे नवंबर 2021 में यूनाइटेड किंगडम ने और दिसंबर 2021 में अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने मान्यता दी थी।
वायरस से संक्रमित रोगियों को अभी भी 14-दिवसीय क्वारंटाइन जरूर रहना चाहिए
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने प्रोटोकॉल की समीक्षा करते ही अब सलाह दी है कि कोरोना से मरीज भले ही 7 दिन में ठीक हो जाएं लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों को अभी भी 14-दिवसीय क्वारंटाइन जरूर रहना चाहिए। स्वास्थ्य एजेंसी WHO ने कहा कि भले ही लगभग सभी संक्रमित लोग लक्षणों की शुरुआत के पांच से सात दिनों के भीतर कोविड-19 से ठीक हो जाते हैं, फिर भी उन्हें 14 दिन क्वारंटाइन रहने की सिफारिश की जाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
WHO की COVID-19 इंसीडेंट मैनेजमेंट सपोर्ट टीम के आब्दी महमूद ने कहा कि सभी देशों में अपने यहां की स्थितियों के आधार पर क्वारंटाइन की अवधि को लेकर फैसला करना चाहिए। कम संक्रमण वाले देशों में लंबे समय की क्वारंटाइन अवधि संक्रमण को कम करने में मदद कर सकती है।
हाल ही हुए कई ताजा अध्ययन में पता चला है कि ओमिक्रोन वेरिएंट फेफड़ों के बजाय ऊपरी श्वसन प्रणाली को प्रभावित करता है, जो अच्छी खबर है। उच्च जोखिम वाले व्यक्ति और बिना टीकाकरण वाले लोग अभी भी उस ओमिक्रोन वेरिएंट से गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं।
Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND Bank: SBI CA 30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK