कोरोना संकट पर बनी टीम-11 संग मीटिंग कर रहे थे; जब सीएम को पिता के निधन की खबर दी गई & Top News 20 April 20

20 April 20 # High Light# कोरोना संकट पर बनी टीम-11 संग मीटिंग कर रहे थे; जब सीएम को पिता के निधन की खबर दी गई # इन 2 राज्‍यो ने कोरोना वायरस को हरा दिया# उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमण का प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है# देश में कोरोना वायरस संकट के बीच आज से कई हिस्सों में लॉकडाउन में रियायतें मिलना शुरू # चीनी कंपनिया भारतीय कंपनियों के अधिग्रहण या खरीदने की फिराक में हैं इसलिए सरकार ने ये कदम उठाया है. # #Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 Mail; himalayauk@gmail.com ##

कोरोना संकट पर बनी टीम-11 संग मीटिंग कर रहे थे; जब सीएम को पिता के निधन की खबर दी गई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज सुबह 10:44 बजे निधन हो गया है। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश के. अवस्थी ने इस बात की जानकारी दी है।समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश के. अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज सुबह 10.44 बजे निधन हो गया है। उनके साथ हमारी गहरी संवेदनाएं हैं।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी का उनके पिता के निधन की खबर दे दी गई है। जिस समय सीएम योगी को उनके पिता के निधन की खबर दी गई उस समय वह कोरोना संकट पर बनी टीम-11 संग मीटिंग कर रहे थे। लेकिन निधन की खबर मिलने के बाद भी सीएम योगी ने मीटिंग नहीं रोकी। सीएम योगी के पिता एम्स में भर्ती थे बता दें कि सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। लीवर और किडनी में परेशानी के चलते बीती 13 मार्च को उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था।

 20 April 2020उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज दिल्ली एम्स में आज सुबह करीब 10:44 बजे निधन हो गया है। लेकिन सीएम योगी अपने पिता के अंतमि संस्कार में शामिल नहीं हो सकेंगे। सीएम योगी ने पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है और साथ ही अंतमि संस्कार में शामिल नहीं होने का कारण बताया है।समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि वह कल अपने पिता के अंतिम संस्कार में भाग नहीं लेंगे, ताकि लॉकडाउन को लागू किया जा सके और राज्य में कोरोनावायरस महामारी को हराया जा सके। सीएम योगी ने अंत में लिखा कि पूज्य पिताजी की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि कर रहा हूं। लॉकडाउन के बाद दर्शनार्थ आऊंगा।

  केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वविटर पर लिखा, ”यूपी के सीएम योगी जी के पिता जी के देहांत का दुःखद समाचार मिला. ईश्वर उन्हें मोक्ष प्रदान करें, व परिवार को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें. मेरी संवेदनायें उनके साथ हैं. ॐ शांतिः” उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मुख्यमंत्री के पिता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.  

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमण का प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमण का प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना वायरस अब तक राज्य के 50 जिलों को अपने चपेट में ले चुका है। सोमवार को 12 नए कोरोना केस सामने आए हैं। केजीएमयू ने बताया कि लखनऊ में 2 और आगरा में 12 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इससे अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1100 हो गई है। इनमें से सबसे ज्यादा 781 लोग तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के लोग शामिल है। कुल 1100 कोरोना संक्रमितों की बात की जाए तो अब तक 127 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं 966 मरीज अभी भी आइसोलेशन वार्ड (Isolation ward) में भर्ती है।

50 जिलों में कोरोना का कोहराम उत्तरप्रदेश के आगरा में 250, लखनऊ में 167, गाजियाबाद में 41, नोएडा में 95, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 30, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 57, वाराणसी में 14, शामली में 26, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 74, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 15, बस्ती में 19, हापुड़ में 16, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 7, फिरोजाबाद में 48, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 72 व शाहजहांपुर में 1, बांदा में 2, महराजगंज में 6, हाँथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 2, औरैय्या में 6, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 22, सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 5 व बदायूँ में 8, रामपुर में 14, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 10, भदोहीं में 1, कासगंज में 3 और इटावा में 3, संभल में 7, उन्नाव में 1, कन्नौज में 5, संतकबीरनगर में 1, मैनपुरी में 4, गोंडा और मऊ में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। अब तक 17 कोरोना मरीजों की मौत प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1100 हो गई है। वहीं अब तक कुल 17 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, कानपुर, लखनऊ और फिरोजाबाद में 1-1, मुरादाबाद में 2, मेरठ में 3 और आगरा में 6 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि अब तक 127 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। इनमें से आगरा में 18, गाजियाबाद में 10, नोएडा में 38, लखनऊ में 9, कानपुर में 1, शामली में 2, पीलीभीत में 2, लखीमपुर खीरी में 4, मोरादाबाद में 1, प्रयागराज में 1, बरेली में 6, हाथरस में 4, मेरठ में 15, महराजगंज में 6, प्रतापगढ़ में 3, जौनपुर में 1, बुलन्दशहर में 2, बाराबंकी में 1, शाहजहांपुर में 1 और वाराणसी में 2 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।

मणिपुर कोरोना मुक्त हुआ, अब राज्य में कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मणिपुर में दोनों मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उनकी अब रिपोर्ट निगेटिव आई है। राज्य में अब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई मरीज नहीं है।

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच राहत की खबर सामने आई है। गोवा के बाद मणिपुर राज्य कोरोना पॉजिटिव मरीजों से मुक्त हो गया है। मणिपुर में अब कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि मणिपुर अब कोरोना मुक्त हो गया है। राज्य में दोनों मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उनकी अब रिपोर्ट निगेटिव आई है। राज्य में अब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई मरीज नहीं है। मणिपुर इसी के साथ कोरोना वायरस से मुक्त देश का दूसरा राज्य बन गया है।

बता दें कि इस समय गोवा में कोरोना वायरस से संक्रमित कोई मरीज नहीं है। यहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित सभी सात मरीज उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। इसी के साथ गोवा देश का पहला राज्य बन गया, जहां कोविड-19 का कोई मरीज नहीं है। गोवा के सीएम डॉ प्रमोद सावंत और स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बीते रविवार को जानकारी दी कि गोवा राज्य कोरोना वायरस संक्रमित से मुक्त हो गया है। सीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘गोवा के लिए यह राहत और संतुष्टि भरा समय है, जहां कोरोना वायरस के अंतिम पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए। डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की टीम इसके लिए तारीफ के पात्र हैं। तीन अप्रैल के बाद गोवा में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है।’

वही दूसरी ओर देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) दिन प्रतिदिन खतरनाक रूप लेता ही जा रहा है। इसकी चपेट में आने वालों की संख्या 17 हजार पार कर गई है। वहीं कोरोना पीड़ितों की संख्या कम होने के बजाए लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसके साथ ही सरकार कोरोना टेस्ट (Corona Test) की संख्या हर रोज बढ़ा रही है। जहां पिछले कुछ महीने से लगातार बुरी खबरे सुनने को मिल रही हैं (Coronavirus Outbreak)। वहीं इसी बीच हैरान करने वाली बात सामने आई है। 75 % ऐसे कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज मिले हैं जिनमें कोरोना वायरस का एक भी लक्षण (Coronavirus Symptoms) नहीं दिखा है। जो काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है। कोरोना का साइलेंट किलर बनना और भी चिंता का विषय बन गया है।

वहीं अगर आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र से 3648 मिले हैं, जिनमें से 75% ऐसे मरीज थे जिनमें कोरोना का एक भी लक्षण नहीं दिखा था। वहीं यूपी में 974 कोरोना केस में ज्यादातर ऐसे मरीज थे जिनमें कोरोना का कोई भी लक्षण नजर नहीं आया था। असम में 82 % कोरोना मरीज ऐसे थे जिनमें कोरोना कोई भी लक्षण नहीं मिला। इसके साथ ही दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में 186 ऐसे मामले आए हैं, जिनमें कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं दिखा।

डॉक्टरों का कहना है कि मरीज में कोरोना के लक्षण न दिखने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि शरीर में वायरस की मात्र, उसका इम्यूनिटी लेवल और मरीज की उम्र। इसके साथ ही डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे केस में मरीज का पता लगाना काफी मुश्किल हो जाता है। इसे रोकने का बस एक ही उपाय है कि जितनी ज्यादा से ज्यादा इसकी टेस्टिंग की जाए।

देश में कोरोना वायरस संकट के बीच आज से कई हिस्सों में लॉकडाउन में रियायतें मिलना शुरू

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संकट के बीच आज से कई हिस्सों में लॉकडाउन में रियायतें मिलना शुरू हो गई हैं. केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के तहत कृषि क्षेत्रों, छोटे उद्योग, मनरेगा और कंसट्रक्शन जैसे जरूरी कार्यों में छूट मिल रही है. हॉटस्पॉट इलाकों में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जा रही. देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में भी लॉकडाउन में रियायतें नहीं मिल रहीं. जानें यूपी, महाराष्ट्र और पंजाब समेत किस राज्य में क्या छूट मिल रही हैं.

देश के कई राज्यों में गैर हॉटस्पॉट वाले इलाकों में किराना दुकान, फल-सब्जी के ठेले, मीट-मछली, हाइवे ढाबा, कूरियर सेवा, मैकेनिक, प्लबंर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, केबल-डीटीएच वर्कर, बैंक, पोस्ट ऑफिस, छोटे वित्तीय संस्थान आदि क्षेत्रों को छूट दी गई है.

उत्तर प्रदेश के 56 जिलों में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार छूट और सुविधाएं दी जाएंगी. साथ ही 19 जिलों में कोरोना वायरस के 10 से ज्यादा केस होने की वजह से जिलाधिकारियों पर फैसला छोड़ा गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि सभी जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित कराएं और केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप ही खुल रहे संस्थानों और फैक्ट्रियों में व्यवस्था को सुनिश्चित करें.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल निर्देश दिया कि लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्यभर में तीन हजार से अधिक उद्योग फिर शुरू किए जाए. साथ ही सरकारी दफ्तरों में भी 33 फीसदी स्टाफ के सा कामकाज शुरू हो. बिहार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ साथ सैनिटाइजेशन भी की जा रही है. ग्रामीण इलाकों में मनरेगा से जुड़े कामकाज के अलावा सड़क और सरकारी निर्माण कार्य भी हो रहे हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार कम से कम एक सप्ताह तक लॉकडाउन में कोई छूट नहीं देगी, क्योंकि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हालांकि, केजरीवाल ने लोगों को आश्वासन दिया कि स्थिति नियंत्रण में है और सरकार एक हफ्ते बाद फिर से स्थिति का आकलन करेगी और देखेगी कि क्या छूट दी जा सकती है.

पंजाब सरकार तीन मई तक गेंहू की खरीद को छोड़कर कर्फ्यू में और कोई छूट नहीं दे रही है. कल फैसले के साथ ही आज से दी गई सभी तरह की छूट को वापस ले लिया गया है. कल सीएम अमरिंदर सिंह ने उपायुक्तों को सभी जिलों में कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के साथ ही जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था.

केरल सरकार ने दो क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संबंध में लागू बंद की पाबंदियों में ढील देने की घोषणा की. हालांकि केरल सरकार के इस कदम को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का उल्लंघन बताया है.

केरल सरकार ने जिन अतिरिक्त गतिविधियों को अनुमति दी है उनमें-

  • स्थानीय कार्यशालाओं हज्जाम की दुकान रेस्तरां
  • पुस्तक भंडार नगर निकाय के तहत आने वाले एमएसएमएई
  • शहरों और कस्बों में थोड़ी दूरी की बस यात्रा
  • चार पहिया वाहन की पिछली सीट पर दो यात्रियों और स्कूटर पर पिछली सीट पर बैठकर यात्रा करना शामिल है.

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से प्रभावित इन्दौर, भोपाल और उज्जैन जैसे जिलों को छोड़कर कोरोना वायरस से अप्रभावित जिलों में आज से लॉकडाउन (बंद) में कुछ ढील दी गई है. प्रदेश में सड़कों का निर्माण मरम्मत, मनरेगा के तहत श्रम कार्य कृषि और गेंहू की खरीदी से संबंधित कार्य को अनुमति है

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संबंध में चिह्नित किए गए ‘ग्रीन’ और ‘ऑरेंज’ जोन में उद्योगों को नियंत्रित तरीके से कामकाज बहाल करने की अनुमति दी गई है. लॉकडाउन के दौरान अपने कामगारों को आवास की सुविधा मुहैया कराने वाले उद्योगों को राज्य से अनाज की आपूर्ति की जाएगी और कच्चे माल की अनुमति दी जाएगी. राज्य सरकार ग्रीन और ऑरेंज क्षेत्रों के उद्योगों को नियंत्रित तरीके से उत्पादन और प्रोसेसिंग की गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दे रही है. उद्योगों को अपने कामगारों के लिए रहने की व्यवस्था करनी होगी. वे काम के लिए लंबी दूरी की यात्रा नहीं करेंगे.

  • जम्मू कश्मीर में आज से सभी सरकारी दफ़्तरों को खोलने के आदेश दिए गए है. स्कूल और कॉलेज 3 मई तक बंद रखने के आदेश हैं. ज़रूरी सेवाएं जिनमें खाद्य आपूर्ति, बिजली, पानी सेवाएं शामिल है. इन विभागों को पूरी तरह खोलने को कहा गया है.
  • विभागों में सभी गज़ेटेड अफ़सरों को और 33 प्रतिशत नॉन गज़ेटेड कर्मचारियों को रोस्टर के तहत नौकरी पर आने को कहा गया है.

चीनी कंपनिया भारतीय कंपनियों के अधिग्रहण या खरीदने की फिराक में हैं इसलिए सरकार ने ये कदम उठाया है.

चीन ने की भारत के नए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) नियमों की आलोचना की. चीन ने सोमवार को कहा कि ये विश्व व्यापार संगठन (WTO)के सिद्धांतों के विरूद्ध है और मुक्त एवं निष्पक्ष व्यापार के खिलाफ है. दिल्ली स्थित चीन के दूतावास की प्रवक्ता जी रॉन्ग ने बयान में कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि भारत ये भेदभाव वाली नीति बदलेगा और अलग-अलग देशों के निवेश से एक जैसा बर्ताव रखेगा. उन्होंने कहा कि भारत की ओर से लगाई रोक  WTO के नियमों के ख़िलाफ़ हैं  और जी-20 के आम समझौते (consensus) के ख़िलाफ़ भी है. कंपनियां कहां निवेश करती हैं वो वहां के बिज़नेस के माहौल और आर्थिक स्थिति पर नजर रखती हैं, कोविड-19 से बने ख़राब आर्थिक माहौल में देशों को मिलकर काम करना चाहिए.

उन्होंने सोमवार को अपने ट्वीट में लिखा- “चीनी निवेश भारत में उद्योग के विकास और रोजगार सृजन का समर्थन करता है. हमारी कंपनियों ने कोरोनावायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई में सक्रिय रूप से मदद की है. हम उम्मीद करते हैं कि भारत इस भेदभावपूर्ण नीति में बदलाव करेगा और मुक्त, निष्पक्ष और न्यायसंगत कारोबारी माहौल का रास्ता प्रशस्त करेगा.

कोरोना महामारी (Coronavirus) के दौरान चीनी निवेश और भारतीयों कंपनियों के टेकओवर को रोकने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए पिछले हफ्ते एफडीआई नियमों में बड़ा बदलाव किया था. इस बदलाव के बाद कोई भी विदेशी कंपनी किसी भारतीय कंपनी का अधिग्रहण विलय नहीं कर सकेगी. 

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने बताया, ‘‘भारत के साथ जमीनी सीमा साझा करने वाले देशों के निकाय अब यहां सिर्फ सरकार की मंजूरी के बाद ही निवेश कर सकते हैं. भारत में होने वाले किसी निवेश के लाभार्थी भी यदि इन देशों से होंगे या इन देशों के नागरिक होंगे, ऐसे निवेश के लिये भी सरकारी मंजूरी लेने की आवश्यकता होगी.”

दरअसल सरकार को लगता है चीनी कंपनिया भारतीय कंपनियों के अधिग्रहण या खरीदने की फिराक में हैं इसलिए सरकार ने ये कदम उठाया है. चीनी कंपनियों को इस तरह के कदम से रोकने के लिए कई अन्य देश पहले ही नियमों को कड़ा कर चुके हैं. इटली, स्पेन और जर्मनी ने भी अपने एफडीआई नियमों में बदलाव किया है.

संकट की इस घड़ी में सदुपयोग के तरीके; हिमालयायूके एकमात्र मीडिया संस्‍थान है जिसमे एक ही परिसर में प्रिंट, और डिजिटल दोनो माध्यमों पर खबरें कवर करने के बाद प्रकाशित और प्रसारित की जाती हैं।  

Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *