चमोली 25 जुूलाई,2018 – मुख्‍य समाचार

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने विभागीय योजनाओं की प्रगति समीक्षाचमोली जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण करने के बाद बद्रीनाथ धाम पहुॅचकर भगवान श्री बद्रीनाथ के दर्षन :# कारगिल अमर शहीदों की स्मृति में जनता दरबारों का आयोजन  # हिमालयायूके-  Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

चमोली 25 जुूलाई,2018 (सू0वि0 )
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने अपने कार्यालय कक्ष में समाज कल्याण, बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा पर्यटन विभाग के माध्यम से संचालित विभागीय योजनाओं की प्रगति समीक्षा करते हुए विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देष संबधित अधिकारियों को दिये। कहा कि जो योजनाऐं किन्ही कारणों से आधी-अधूरी पडी है उनकी सूची षीघ्र उपलब्ध करायी जाय।

समाज कल्याण विभाग के माध्यम वितरण की जाने वाली विभिन्न पेंषन, छात्रवृत्ति एवं संचालित आश्रम विद्यालयों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने विगत वर्शो से छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देष समाज कल्याण अधिकारी को दिये। अनुसूचति जाति के व्यक्तियों के पुत्रियों की षादी एवं उनके परिजनों की बीमारी के इलाल हेतु विभाग में लंम्बित आवेदनों पर अपने सुझाव षासन को उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने पहले आओ पहले पाओ योजनाओं के तहत आवेदन पत्र मिलने पर सभी लाभार्थियो को अनिवार्य रूप से रिसीविंग उपलब्ध कराने के निर्देष दिये ताकि इस योजना के तहत दी जाने वाली सुविधा में पारदर्षिता बनी रहे। जनपद में मानसिक रोग चिकित्सक न होने कारण मानसिक रोग से दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी करने में हो रही दिक्कत को देखते हुए जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को सीएमओ से समन्वय करते हुए एक सप्ताह के भीतर मानसिक रोग चिकित्सक की व्यवस्था करने को कहा।

बाल विकास एवं महिला सषक्तिकरण से जुड़े कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिले की सभी 1078 आंगनबाडी केन्द्रों का संचालन कराने के निर्देष डीपीओ को दिये। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी केन्द्र निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध होने पर षीघ्र प्रस्ताव तैयार किये जाय। आगंनबाडी केन्द्रों पर कुपोशित तथा अति कुपोशित बच्चों को पौश्टिक भोजन व फल इत्यादि उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा आंगनबाडी केन्द्रों पर गुडडा-गुड्डी बोर्ड चस्पा करने के निर्देष डीपीओ को दिये।

जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को सभी गोदामों में पर्याप्त मात्र में राषन का भण्डार सुनिष्चित करने तथा राषन वितरण एवं स्टाॅक के संबध में प्रतिदिन सूचना उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। आपदा प्रभावित क्षेत्र वाण में खाद्यान के संबध में सही सूचना उपलब्ध न कराने पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को सभी आपदा प्रभावित क्षत्रों में राषन डीलर से सीधा समन्वय करने तथा उपलब्ध राषन एवं वितरण के संबध में सही सूचना एकत्रित करने के निर्देष दिये।

पर्यटन से जुड़े कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बद्रीनाथ में संचालित प्रसाद प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देष जिला पर्यटन अधिकारी को दिये। वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार के तहत जिले में केवल 6 आवेदन प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देष दिये। बद्रीनाथ धाम में आधुनिक षौचालय तथा गैस गोदाम निर्माण हेतु षीघ्र आवष्यक कार्यवाही सुनष्चित करने को कहा।

बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कार्यो की फीडबैक दी। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र लाल, जिला पूर्ति

चमोली जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण करने के बाद बद्रीनाथ धाम पहुॅचकर भगवान श्री बद्रीनाथ के दर्षन

चमोली 25 जुूलाई,2018 (सू0वि0 )
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मंगलवार को चमोली जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण करने के बाद बद्रीनाथ धाम पहुॅचकर भगवान श्री बद्रीनाथ के दर्षन किये। इस दौरान उन्होंने मंदिर समिति के मुख्य कार्यधिकारी बीडी सिंह से बद्रीनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।

ब्रदीनाथ नगर पंचायत सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी श्रीमती भदौरिया ने यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर आवष्यक दिषा निर्देष दिये। उन्होंने बद्रीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं एवं प्रस्तावित निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए उप जिलाधिकारी जोषीमठ को षासन स्तर पर लम्बित कार्यो रिपार्ट उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। खण्ड विकास अधिकारी को माणा गांव में स्वच्छ आईकाॅनिक प्लेस के कम्पोनेंट की पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा।

ब्रदीनाथ नगर पंचायत सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी श्रीमती भदौरिया ने यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर आवष्यक दिषा निर्देष दिये। उन्होंने बद्रीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं एवं प्रस्तावित निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए उप जिलाधिकारी जोषीमठ को षासन स्तर पर लम्बित कार्यो रिपार्ट उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। खण्ड विकास अधिकारी को माणा गांव में स्वच्छ आईकाॅनिक प्लेस के कम्पोनेंट की पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा।

भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने बद्रीनाथ राश्ट्रीय राजमार्ग पर लामंबगड स्लाइड जोन के ट्रीटमेंन्ट कार्यो का निरीक्षण भी किया। उन्होंने लामंबगड साईट ट्रीटमेंन्ट प्लान का अवलोकन करते हुए एनएच व एसडीएम जोषीमठ को साईट प्लान के अनुसार कार्य प्रगति की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने एनएच के अधिकारियों को ट्रीटमेंन्ट कार्य में तेजी लाने के भी निर्देष दिये। वर्शाकाल में यात्रा का सुचारू रखने के लिए लामंबगड में हर समय जेसीबी मषीन एवं मैनपाॅवर की तैनाती रखने के निर्देष एसडीएम को दिये। ताकि मार्ग अवरूद्व होने पर जल्द से जल्द सुचारू किया जा सके। लामंबगड में सुरक्षा के दृश्टिगत सड़क के दोनो ओर पुलिस बल तथा पैदल मार्ग पर एसडीआरएफ की तैनाती के निर्देष दिये। इस दौरान उप जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, ईओ नगर पंचायत बद्रीनाथ बीला नेगी, खण्ड विकास अधिकारी रमेष चन्द्र आदि अधिकारी मौजूद थे।

कारगिल अमर शहीदों की स्मृति में जनता दरबारों का आयोजन

चमोली 25 जुलाई,2018(सू0वि0)
शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में बुधबार को कारगिल अमर शहीदों की स्मृति में जिले के अमर शहीदों के गांवों में बहुउदेशीय शिविर/जनता दरबारों का आयोजन कर अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। वहीं विभागीय अधिकारियों ने शिविरों में स्टाॅल लगाकर संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। इस दौरान कारगिल शहीदों के चित्रों पर माल्यपर्ण करते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

हसील घाट के अन्तर्गत कारगिल शहीद हिम्मत सिंह के गांव बांसबाड में उप जिलाधिकारी परमानंद राम की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्टाॅल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई तथा ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने पेयजल, विद्युत, सड़क शिक्षा, आपदा, राजस्व, सिंचाई, ग्राम्य, वन, उद्यान आदि विभागों से जुड़ी 25 शिकायतें दर्ज की। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का उप जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख कर्ण सिंह नेगी, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड, विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

तहसील घाट के अन्तर्गत कारगिल शहीद हिम्मत सिंह के गांव बांसबाड में उप जिलाधिकारी परमानंद राम की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्टाॅल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई तथा ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने पेयजल, विद्युत, सड़क शिक्षा, आपदा, राजस्व, सिंचाई, ग्राम्य, वन, उद्यान आदि विभागों से जुड़ी 25 शिकायतें दर्ज की। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का उप जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख कर्ण सिंह नेगी, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड, विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

तहसील कर्णप्रयाग के अन्तर्गत कारगिल अमर शहीद दिलवर सिंह के गांव रिठोली (ईडाबधाणी) में उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने मुख्यतः पेयजल, विद्युत, शौचालय निर्माण, रास्तों का निर्माण, समय पर गैस आपूर्ति न होने, आंगनबाडी केन्द्र खोले जाने एवं क्षतिग्रसत जूनियर हाईस्कूल ईडबधाणी के पुर्ननिर्माण के साथ ही कर्णप्रयाग नौटी मोटर मार्ग पर चलने वाले टैक्सी, जीप, कमांडर के वाहन चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूले जाने की शिकायतें रखी गयी। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अवशेष शिकायतों के लिए उप जिलाधिकारी ने संबधित विभागीय अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिये। शिविर में तहसीलदार विपिन चन्द्र पंत, ईओ नगर पालिका राजेन्द्र सिंह राणा, राजस्व उप निरीक्षक नथी कपरवाण सहित शिक्षा, ग्राम्य विकास, कृषि, उद्यान, पूर्ति, जल संस्थान, वन आदि विभागों के अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।

वही तहसील गैरसैंण के अमर शहीद लाॅस नायक कृपाल सिंह के गांव पजयांणा में तहसीलदार दर्शन लाल मैठाणी की अध्यक्षता में बहुउदेशीय शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं का निस्तारण किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी 10 शिकायतें दर्ज की। ग्रामीणों ने राजकीय इण्टर काॅलेज पजयाणा का नाम अमर शहीद के नाम पर रखने की मांग की।

हिमालयायूके- 

Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030;  ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND) HANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR

हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *