पुलिस को अपमान करने का अधिकार नहीं- डीजी अशोक की चौतरफा सराहना #DD1 बना छात्रो का क्‍लासरूम & Top UK News 23 April 20

23 April 20#High Lights # दूरदर्शन सरकारी स्कूलों के छात्रों का क्लासरूम # दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित नौ माह का बच्चा छह दिन में ठीक हो गया है # पुलिस को सार्वजनिक अपमान करने का अधिकार नहीं- डीजी अशोक कुमार की चौतरफा सराहना  # राज्य में कोरोना संक्रमण बढने की दर को काफी कम रखने में सफल रहे – मुख्यमंत्री# #राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस की शुभकामनाएं # मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर 24 अप्रैल को कुछ पंचायत प्रतिनिधियों से बात करेंगे #जनपद चमोली 18 लोगों के ब्लड सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत   – जिले में अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नही  # सरकारी स्कूलों में पढ रहे बच्चों के लिए अच्छी खबर! अब घर बैठे मिलेगी पढने की सुविधा #आरडब्लूडी की ओर उपलब्ध कराए गए ग्लब्स और सेनेटाईजर # सत्य  भारती  स्कूलों  के  छात्रों  ने  ई- प्रतियोगिता  में  भाग लेकर  पृथ्वी  दिवस  2020 मनाया #  होम डिलिवरी के माध्यम से ही उक्त सामग्री विक्रय की जा सकती है# दैनिक सर्विलांस के आधार पर शिक्षकों, आशा कार्यकर्तियों  एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 385226 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य #जिलाधिकारी देहरादून # उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राजधानी में कराये गये पत्रकारों के कोरोना परीक्षण की रिपोर्ट आ गई है. 80 पत्रकारों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. # #Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: CS JOSHI- EDITOR Mob 9412932030 Mail; himalayauk@gmail.com

दूरदर्शन सरकारी स्कूलों के छात्रों का क्लासरूम

देहरादून- हिमालयायूके ब्‍यूरो रिपोर्ट- 23अप्रैल 20-  शुक्रवार दोपहर एक बजे से दूरदर्शन सरकारी स्कूलों के छात्रों का क्लासरूम बनने जा रहा है। दोपहर एक बजे से ढाई बजे तक कक्षा नौ, दस और 12 वीं के छात्रों की विज्ञान की पढाई शुरू हो जाएगी। गुरुवार को डीडी-उतराखंड और शिक्षा विभाग के साथ इस पर करार हो गया है। ज्ञानदीप कार्यक्रम के तहत रोजाना आधा आधा घंटे के तीन एपिसोड प्रसारित होंगे। इनमें वरिष्ठ शिक्षक वीडियो के जरिए छात्रों को विज्ञान और अंग्रेजी की पढ़ाई कराएंगे।

डीडी उत्तराखंड, देहरादून और विद्यालयी शिक्षा विभाग , उत्तराखंड सरकार के बीच कोविड 19 के कारण लॉकडाउन को देखते हुए दूरदर्शन के माध्यम से शैक्षिक प्रसारण के लिए आज करारनामा (MoU) हस्ताक्षरित किया गया, जिसके अंतर्गत दूरदर्शन उत्तराखंड 24 अप्रैल 2020 से दोपहर एक बजे से ढाई बजे तक तीन कक्षाओं के लिए “ज्ञानदीप” श्रृंखला के तहत आधा-आधा घंटे के तीन पाठ प्रतिदिन प्रसारित करेगा।

डॉ. सुभाष चंद्र थलेडी कार्यक्रम प्रमुख डीडी उत्तराखंड, देहरादून ने बताया आज हुए करारनामा को विद्यालयी शिक्षा विभाग की ओर से मुकुल सती,अपर परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा और दूरदर्शन उत्तराखंड की तरफ से नरेंद्र रावत, कार्यक्रम अधिशासी द्वारा हस्ताक्षरित किया गया।

डीडी उत्तराखंड से कल दिनांक 24 अप्रैल, 2020 से अपराह्न 1:00 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक कक्षा 9,10 एवं 12 के तीन विषयों के व्याख्यान से संबंधित तीन एपिसोड का प्रसारण प्रत्येक दिन किया जाएगा।

कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रदेश स्तर पर समस्त शिक्षण संस्थान तक बंद होने की दशा में शैक्षणिक पठन पाठन को सुचारू रखने के लिए यह व्यवस्था की गई है। कक्षा 9, 10 एवं 12 के छात्र छात्राओं के शिक्षण को ध्यान में रखते हुए इस अवधि में कुछ विषयों यथा- भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित तथा अंग्रेजी से संबंधित व्याख्यान का प्रसारण किया जाएगा।

उत्तराखंड के 9वी, 10वी और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी इसका लाभ ले सकते हैं । सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि वे दूरदर्शन देहरादून के माध्यम से प्रसारित हो रहे इस कार्यक्रम का अधिकतम लाभ उठाएं । विद्यार्थी गण प्रत्येक दिवस के व्याख्यान को डीडी उत्तराखंड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल भी देख सकते हैं। इन सभी एपिसोड्स को यूट्यूब पर प्रत्येक दिन अपलोड किया जाएगा।

डीडी के कार्यक्रम प्रमुख डॉ. सुभाष चंद्र थलेडी  ने बताया कि छात्र हर रोज के लेक्चर को डीडी उत्तराखंड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी भी देख सकते हैं। इन सभी एपिसोड को रोजाना यूट्यूब पर अपलोड किया जाएगा।

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित नौ माह का बच्चा छह दिन में ठीक हो गया है

उत्तराखंड ; राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को सूबे में कोरोना वायरस का कोई नया सामने नहीं आया है. राज्य में अब तक कोविड-19 (COVID-19) से 46 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 23 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

सबसे अधिक मरीज देहरादून से — उत्तराखंड में इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की सबसे ज्यादा संख्या देहरादून से है. राज्य में जहां कुल 47 मरीज कोरोना के हैं जिनमें से अकेले देहरादून के 24 हैं. वहीं, नैनीताल में 9 और हरिद्वार में 7 मामले प्रकाश में आए हैं.

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में आज फिर एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है। राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 46 से बढ़कर 47 हो गई है। बताया गया कि संक्रमित मरीज देहरादून स्थित आजाद कॉलोनी, माजरा का रहना वाला है। वह मूलरूप से बंगाल का रहना वाला है। प्रदेश में अब तक पश्चिम बंगाल के पांच लोग संक्रमित हो चुके हैं।  

गौरतलब है कि राजधानी में गत रविवार को कोरोना के दो पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस ने आजाद कॉलोनी को सील किया था। उनके संपर्क में आए लोगों को संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। राजधानी में कोरोना के चलते अब तक चार इलाकों को सील किया जा चुका है।

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित नौ माह का बच्चा छह दिन में ठीक हो गया है। बच्चा उत्तराखंड में कोरोना से सबसे कम समय में ठीक होने वाला मरीज बन गया है। एक प्रशिक्षु आईएफएस सात दिन में कोरोना से ठीक हुआ था।  डिप्टी एमएस और स्टेट कोरोना कॉर्डिनेटर डा. एनएस खत्री के मुताबिक बच्चे की दो रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आने के बाद गुरुवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। भगत सिंह कालोनी की मस्जिद कर्मचारी को कोरोना हो गया था। उनके संपर्क में आने से बच्चे को कोराना हुआ। 17 अप्रैल को बच्चे को भर्ती कराया गया था।

पुलिस को सार्वजनिक अपमान करने का अधिकार नहीं- डीजी अशोक कुमार की चौतरफा सराहना

पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार द्वारा उत्‍तराखण्‍ड पुलिस को दिये गये निर्देशो की चौतरफा सराहना की जा रही है, हिमालयायूके परिवार के सम्‍पादक चन्‍द्रशेखर जोशी ने उत्‍तराखण्‍ड के पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार के निर्णयो की भूरि भूरि प्रशंसा की है, वही डीजी के अनाधिकृत तरीके न अपनाने व स्वागत व सम्मान से दूरी बनाने के निर्देशों का माकाक्स द्वारा स्वागत किया गया है, देहरादून की प्रमुख सामाजिक संस्‍था अपने सपने के अध्‍यक्ष अरूण यादव ने कहा है कि उत्‍तराखण्‍ड के पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार न्‍यायप्रिय अधिकारी के रूप में आम जनता में बहुत ही लोकप्रिय है,

फाइल फोटो- लिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार, उनकी धर्मपत्‍नी तथा हिमालयायूके सम्‍पादक चन्‍द्रशेखर जोशी

पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने दिये हैं मुर्गा बनाने या उठक-बैठक कराने जैसे अनाधिकृत तरीके न अपनाने व फूल माला पहनाकर स्वागत या सम्मान करने से दूरी बनाने के पुलिसकर्मियों को निर्देश

       23 वर्षों से कार्यरत प्रतिष्ठित समाज सेवी संस्था मौलाना अबुल कलाम आजाद अल्पसंख्यक कल्याण समिति (माकाक्स) ने उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार के लाॅकडाउन उल्लंघन करने वालों पर मुर्गा बनाने या उठक-बैठक कराने जैसे अनाधिकृत तरीके  न अपनाने तथा स्वागत व सम्मान से दूरी बनाने के निर्देशों का स्वागत किया है। माकाक्स अघ्यक्ष नदीम उद्दीन के अनुसार यह न केवल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन व मानवाधिकार हनन है बल्कि कुछ मामलों में अपराध की श्रेणी में भी आता है।

  माकाक्स के केन्द्रीय अध्यक्ष नदीम उद्दीन एडवोकेट के अनुसार पुलिस को किसी को भी सजा देने, अवैध बल प्रयोग करने तथा सार्वजनिक अपमान करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने बताया अवैध तरीके अपनाना व सजायें देना या अवैध हिंसा करना जहां उत्तराखण्ड सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 के नियम 3 के अन्तर्गत सेवा कदाचार है, वहीं उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 85 के अन्तर्गत अपराध भी है। इसी प्रकार सम्मान व पुरस्कार या कोई वस्तु प्राप्त करना उत्तराखण्ड सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 के नियम 11 व 12 का उल्लंघन है और कुछ मामलों में यह भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अपराध की श्रेणी में भी आता है।

श्री नदीम के अनुसार भारत में गैरकानूनी काम किसी के द्वारा भी करने की किसी को छूट नहीं है।  भले ही कितने भी अच्छे उद्देश्य से किया जाये। इसकी शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों, मानवाधिकार आयोग, पुलिस शिकायत प्राधिकरण को तो की ही जा सकती है बल्कि सम्बंधित न्यायालय व मानवाधिकार न्यायालय के माध्यम से सीधे मुकदमा भी दर्ज कराया जा सकता है।

         गत 20 अप्रैल को उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार का उत्तराखण्ड पुलिस के अधिकारिक फेसबुक पेज पर वीडियो डाला गया है जिसमें  उन्होंने पुलिस के जवानों को निर्देशित किया है कि लाॅकडाउन का उल्लंघन कर अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमने वालों पर कानून के अन्तर्गत कार्यवाही की जाए उन्हें मुर्गा बनाने या उठक-बैठक करने जैसी सजा देने से दूरी बनाई जाए अगर छोटी गलती हो तो सोरी कहने या लिखित में गलती मानने पर माफ  कर सकते है। हमें लोगों के प्रति हैल्पिंग और मानवीय दृष्टिकोण अपनाना है। हमें संयम और सतर्कता को नहीं खोना है। हमारी छवि सकारात्मक होनी चाहिए क्योंकि ये सब हम जनता के लिए ही कर रहे हैं। जनता को लाॅकडाउन का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें।

      डीजी ने यह भी कहा है कि फूल माला पहनाकर स्वागत या सम्मान करने से भी दूरी बनाए जाए, क्योंकि इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होता है और फूलों आदि के सेनेटाइज न होने व इससे भी संक्रमण होने की सम्भावना बनी रहती है।  पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है कि वह इन सब से बचे रहें।

        माकाक्स पिछले 23 वर्षों से मानवाधिकार संरक्षण सहित समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत है। उसके द्वारा उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करने के बाद ही उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग का गठन हुआ है तथा 2016 में उसके द्वारा उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग को की गयी शिकायत पर पुलिस मुख्यालय ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की गिरफतारी संबंधी गाइडलाइन का पूर्ण पालन सुनिश्चित कराने का सर्कुलर जारी किया है।

राज्य में कोरोना संक्रमण बढने की दर को काफी कम रखने में सफल रहे – मुख्यमंत्री

देहरादून 23 अप्रैल, 2020 (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में कोरोना को नियंत्रित रखने में महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिये प्रदेशवासियों को धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कोरोना वारियर्स पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। प्रदेशवासियों ने भी दृढ़ इच्छाशक्ति और अनुशासन का परिचय देते हुए सरकार का सहयोग किया है। उसी का परिणाम है कि हम राज्य में कोरोना संक्रमण बढने की दर को काफी कम रखने में सफल रहे हैं। आमजन का इसी प्रकार साथ मिलता रहा तो कोरोना के खिलाफ लम्बी लङाई में अवश्य जीतेंगे।

मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड में पहला मरीज 15 मार्च को मिला था, और इसके बाद ही राज्य सरकार ने अपने स्कूल-कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया। माननीय प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू की बात कही और लाकडाउन पूरे देश में लागू किया तब से आज तक एक महीना एक दिन हो गया है।
           मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि मैं सर्वप्रथम प्रदेशवासियों का धन्यवाद देना चाहूंगा जिस संयम अनुशासन से उन्होंने सहयोग दिया उसी का परिणाम रहा कि उत्तराखंड आज कोरोना की रोकथाम में देश में तीसरे नंबर  पर है। अभी तक 47 पॉजिटिव केस राज्य में आए हैं जिनमें से 24 ठीक हो गए हैं।  इस गति को रोक पाने में हम तभी सफल हो पाए हैं जब आप सभी ने सहयोग दिया है। डॉक्टरों व प्रशासनिक तंत्र ने इस में अग्रणी भूमिका निभाई है, पुलिस, सामाजिक संगठनों एवं आम जनों की भूमिका रही है उसी का परिणाम है कि आज हम बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि बहुत जल्द हम कोरोना मुक्त राज्य में शामिल हो जाएंगे, आप लोगों का सहयोग मिलता रहे। 3 मई तक माननीय प्रधानमंत्री ने लाकडाउन की घोषणा की है उसमें हम इसी तरह से पूरे संयम के साथ आगे भी सहयोग देते रहेंगे।
           मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अंतर्गत आमजन को हर सम्भव सहायता पहुंचाने की कोशिश की गई है। जीवन के लिए आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की कोई कमी नहीं आने दी गई है।

राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस की शुभकामनाएं – मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर 24 अप्रैल को कुछ पंचायत प्रतिनिधियों से बात करेंगे

देहरादून 23 अप्रैल, 2020 (सू.ब्यूरो)   मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के सभी पंचायत प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के विकास में पंचायती राज संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण के संकट में सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने जिस जागरूकता का परिचय देते हुए अपनी भूमिका का निर्वहन किया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। अगर आप सभी का सक्रिय सहयोग नहीं होता तो इस आपदा को नियंत्रित करना बहुत मुश्किल होता। अपने निजी और पारिवारिक काम छोड़कर जिस तरह से पंचायत प्रतिनिधियों ने सक्रियता दिखाई उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। परंतु कोरोना के खिलाफ लङाई लम्बी है। जागरूकता बनाए रखनी है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन खुद भी करना है और दूसरों को भी इसके लिए समझाना है। हम सभी एकजुट रहे तो निश्चित रूप से कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।

 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर 24 अप्रैल को कुछ पंचायत प्रतिनिधियों से बात करेंगे। वे इस दौरान ई- ग्राम स्वराज एप्लीकेशन लांच करेंगे। साथ ही नई सेंट्रल सेक्टर स्कीम ’स्वामित्व’ भी प्रारंभ की जाएगी। पायलट आधार पर देश के आठ राज्यों में इसे शुरू किया जा रहा है। हमारे लिए खुशी की बात है कि इनमें उत्तराखंड भी शामिल है।

जनपद चमोली 18 लोगों के ब्लड सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत   – जिले में अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नही 

जनपद चमोली 23 अप्रैल,2020 (सू0वि0) जनपद चमोली से कोरोना जाॅच के लिए अब तक भेजे गए सभी 18 लोगों के ब्लड सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत मिली है। कोरोना मरीजों के इलाज हेतु जिला अस्पताल गोपेश्वर में बनाए गए आइसोलेशन बैड में एहतियात के तौर पर अभी 5 मरीज भर्ती है। जिले में अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नही पाया गया। 
लाॅकडाउन अवधि में पुरानी गम्भीर बीमारियों का उपचार करा रहे लोगों को जिला प्रशासन ने बडी राहत दी है। जिला प्रशासन ऐसे लोगों को देहरादून, दिल्ली से हर रोज जीवन रक्षक दवा घर पर ही उपलब्ध करवा रहा है। अपने बीमार परिजनों की दवा घर पर ही मिलने से ये लोग काफी खुश है और इस सराहनीय कार्य के लिए जिला प्रशासन खूब प्रसंशा भी कर रहे है। 

कोरोना वायरस (कोबिड-19) संक्रमण के चलते एहतियात के तौर पर जनपद चमोली में 1868 लोगों को होम क्वारेन्टाइन में रखा गया। जबकि 3 लोगों को फेसलिटी क्वारेन्टाइन पूरा करने पर छोडा गया। अभी भी 83 लोगों को फेसलिटी क्वारेन्टाइन में रखा गया है। होम क्वारेन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने बुधवार को 42 गांवों में घर-घर जाकर 227 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

जिले में कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमें भी गठित की है। इन टीमों ने कोरोना संदिग्धों की जानकारी जुटाने के लिए अब तक 6044 लोगों से संपर्क किया गया है। 

कोरोना संकट की इस घडी में कोई भूखा ना रहे इसके लिए भी जिला प्रशासन सजग है। जिला प्रशासन ने गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों में अभी तक 4727 ड्राई राशन किट तथा 2577 लोगों को पका हुआ भोजन खिलाया गया। पाॅलिटेक्निक गौचर में बनाए गए रिलीफ सेंटर में 26 मजदूरों रह रहे है। इन मजदूरों को भी नियमित खाने, रहने, मनोरंजन आदि की समुचित व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।

जिले में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 21 एफआईआर, 151-सीआरपीसी के तहत 45, डीएम एक्ट के तहत 24, पुलिस एक्ट के तहत 75 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 230 चालान और 58 वाहनों को सीज किया गया है।

जिले में खाद्यन्न आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 1739.48 कुन्तल, चावल 2534.10 कुन्तल, मसूर दाल 299.27 कुन्तल, चना दाल 338.43 कुन्तल, चीनी 99.23 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण खाद्यान्न 2961.04 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 4319 सिलेण्डर शेष है।

सरकारी स्कूलों में पढ रहे बच्चों के लिए अच्छी खबर! अब घर बैठे मिलेगी पढने की सुविधा।

चमोली 23 अप्रैल,2020 (सू0वि0)

सरकारी स्कूलों में पढ रहे बच्चों के लिए अच्छी खबर! अब घर बैठे मिलेगी पढने की सुविधा।
नेटवर्क नही तो भी पढाई कर सकेंगे छात्र। जिला प्रशासन ने नेटवर्क की समस्या का निकाला तोड

लाॅकडाउन अवधि में सरकारी स्कूलों के बच्चे भी अब घर बैठे पढाई कर सकेंगे। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की पहल पर शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों की पढाई के लिए तत्काल आॅफलाईन मोबाइल ई-लर्निग व्यवस्था शुरू की जा रही है ताकि इन बच्चों को भी घर पर रहते पढने की सुविधा मिल सके। विद्यार्थी या उनके अभिभावकों बस एक बार को छोटी छोटी ई-लर्निंग ओडियो/वीडियों डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद नेटवर्क की आवश्यकता नही रहेगी। आॅफलाईन रहकर भी बच्चे पढाई कर सकेंगे।  
गुरूवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक ली।  उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों का व्हेटसेएप गु्रप बनाए और विशेषज्ञ टीचरों के माध्यम से प्रत्येक कक्षा के किन्ही दो कठिन विषयों में ई-लर्निंग ओडियो/वीडियों तैयार की जाए और व्हेटसेएप गु्रप के माध्यम से बच्चों को पढाया जाए। ताकि लाॅकडाउन में बच्चों की पढाई बाधित न हो और घर बैठे ही अपनी पढाई कर सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढाने के लिए सभी अध्यापकों से चैपटर का रोस्टर निर्धारित कराया जाए और रेन्डमली फोन करके बच्चों से पढाई का फीडबैक भी लें। प्रत्येक 15 दिनों में बच्चों का टेस्ट लेने के लिए जिला स्तर से टेस्ट पेपर भी तैयार करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि लाॅकडाउन से बच्चों की पढाई में ज्यादा व्यवधान न हो इसके लिए आॅफलाईन मोबाइल ई-लर्निंग की अस्थाई व्यवस्था की जा रही है। एक बार ओडियो/वीडियों डाउनलोड करने पर बच्चे आॅफलाईन भी इस वीडियों को कई बार देखकर अपनी पढाई कर सकते है। जिन क्षेत्रों बिलकुल ही नेटवर्क नही है उन क्षेत्रों में बच्चों को नोट्स उपलब्ध कराने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि लाॅकडाउन अवधि में बुक विक्रेताओं की दुकानें को खुलने की छूट प्रदान की गई है। अभिभावन बुक विक्रेताओं से किताब और काॅपियां भी ले सकते है। 

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विशेषज्ञ अध्यापकों के माध्यम से कक्षा 9 से 12 तक दो विषयों पर आधारित प्रत्येक अध्याय की मोबाईल ई-लर्निंग ओडियो/वीडियो तैयार कराई जा रही है और जल्द ही ई-लर्निंग ओडियो/वीडियों को व्हेटसेएप गु्रप में उपलब्ध कराया जाएगा। छात्र एक बार इसे डाउनलोड करके आॅफलाइन रहकर भी पढाई कर सकते है। जिला प्रशासन के इस कदम से जहाॅ विद्यार्थियों में खुशी की लहर है वही अभिभावक भी जिला प्रशासन के इस कदम की सराहना करते हुए आभार व्यक्त कर रहे है।

आरडब्लूडी की ओर उपलब्ध कराए गए ग्लब्स और सेनेटाईजर – जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित

चमोली 23 अप्रैल,2020 (सू0वि0)
ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्लूडी) चमोली के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन को सहयोग दिया है। ग्रामीण निर्माण विभाग की ओर से अधिशासी अभियंता अल्लादिया एवं सहायक अभियंता एलपी भट्ट ने जिले कोरोना की रोकथाम हेतु 300 ग्लब्स और 500 एमएल के 50 सेनेटाइजर लेकर जिला आपदा प्रबंन्ध विभाग को सौंपें।

ग्रामीण निर्माण विभाग के इस सराहनीय कार्य एवं उत्कृष्ट योगदान पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। कहा कि ग्रामीण निर्माण विभाग की यह पहल शासकीय एवं सामाजिक सहभागिता को प्रदर्शित करता है। आपदा प्रबन्धन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि आरडब्लूडी की ओर उपलब्ध कराए गए ग्लब्स और सेनेटाईजर तहसील स्तर पर तैनात कोरोना वारियर्स को दिए जाएंगे। 

    सत्य भारती स्कूलों के छात्रों ने ई-प्रतियोगिता  में  भाग लेकर  पृथ्वी  दिवस  2020 मनाया

देहरादून, 23 अप्रैल 2020-   भारती  एंटरप्राइजेज  की परोपकारी  शाखा  भारती  फाउंडेशन  ने  अपने  सत्य  भारती  स्कूलों में  पृथ्वी दिवस के आदर्श को बरकरार रखा ग्रामीण भारतवर्ष के 192 सत्य भारती स्कूलों के छात्रों ने पृथ्वी दिवस 2020 को घर पर रह कर रह कर चित्रकला प्रतियोगिता के रूप में मनाया।बच्चों को उनकी कल्पना को प्रेरित करने के लिए कई विषय दिए गए, जैसे कि जल संरक्षण, वृक्षारोपण, प्लास्टिक को न कहना, ग्रह पृथ्वी को बचाना, पर्यावरण प्रदूषण और बहुत कुछ। छात्रों ने सुंदर पेंटिंग बनाई, और माता-पिता  और शिक्षकों  द्वारा  बनाए  गए व्हाट्सएप  समूहों के  माध्यम से  अपने शिक्षकों के साथ साझा की। देशव्यापी तालाबंदी के दौरान, सत्य भारती स्कूल यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि छात्र ई-लर्निंग के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करते रहें  व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं और छात्रों को क्लास की विशिष्ट पठन सामग्री, वीडियो लिंक और असाइनमेंट दिए जा रहे हैं।

 होम डिलिवरी के माध्यम से ही उक्त सामग्री विक्रय की जा सकती है; ,  जिलाधिकारी देहरादून

देहरादून दिनांक 23 अप्रैल 2020 (जि.सू.का),  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रसार पर नियंत्रण के दृष्टिगत लागू लाॅक डाउन की अवधि में कार्यालयों, कार्यशालाओं, कारखानों एवं प्रतिष्ठानों को भारत सरकार की मानक संचालन प्रक्रिया एवं लाॅक डाउन उपायों के रूप में  सामाजिक दूरी अनिवार्य रूप से  सुनिश्चित करवाने पर ही अनुमति प्रदान की गयी है। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक पुस्तकों की दुकानें तथा बिजली पंखे की दुकानों को नगर निगम क्षेत्र देहरादून एवं नगर पालिका परिषद क्षेत्र डोईवाला में दुकान खोलकर सामग्री विक्रय  करने की अनुमति नही होगी, इन दोनों क्षेत्रों में पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों एवं मानकों का पालन करने पर केवल होम डिलिवरी के माध्यम से ही उक्त सामग्री विक्रय की जा सकती है। उक्त क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में यह दुकानें निर्धारित समय प्रातः 07 बजे से 01 बजे तक सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करते हुए खोल सकते हैं किन्तु इसके लिए नगर मजिस्टेªट/सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से पूर्व में अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त केन्द्र और राज्य सरकार की निर्माणाधीन परियोजनाओं को स्वीकृति दी गयी है, किन्तु इस कार्य में लगे श्रमिकों को निर्णाधीन क्षेत्र में ही रहना होगा एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने की अनुमति नही होगी तथा स्वःनियोजित व्यक्तियों द्वारा प्रदान की गई सेवाएं जैसे इलैक्ट्रीशियन, कम्प्यूटर एवं सम्बन्धित उपकरणों की मरम्मत, प्लम्बर मोटर/बाईक मकैनिक बढई को निर्धारित समय प्रातः 07 बजे से 01 बजे तक केवल सम्बन्धित क्षेत्र (लाॅक डाउन क्षेत्र भगत सिंह कालोनी, कारगी ग्रान्ट, मुस्लिम कालोनी,  आजाद कालोनी तथा झबरावाला, केशवपुरीबस्ती को छोड़कर) में कार्य करने की अनुमति होगी किन्तु इसके लिए  पूर्व में सम्बन्धित क्षेत्र के थानाध्यक्ष/चैकी प्रभारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 2623 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। आज मोबाईल एटीएम वैन लक्खीबाग में में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही तथा 24 अपै्रल 2020 को मोबाईल एटीएम वैन कारगीग्रान्ट में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रहेगी। ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ में ई-नेट साॅल्यूशन्स ट्रांस्पोर्टनगर द्वारा 240 पेयजल बोतल तथा अनमोल अग्रवाल शिमला बाईपास द्वारा 20 अन्नपूर्णा किट उपलब्ध कराई गयी। लाॅक डाउन अवधि के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 33 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 3, भोजन की 1, राशन हेतु 23 एवं मेडिकल सहायता हेतु 4 तथा विविध 2 काॅल प्राप्त हुई। जनपद में आज विभिन्न उद्योग गतिविधियों  हेतु 16 औद्योगिक प्रतिष्ठानों, 1 चूना भट्टा संचालक तथा विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के कुल 718 कार्मिकों को पास निर्गत किये गये हैं। इसी प्रकार जनपद में शैक्षणिक पुस्तकों की दुकानें को पुस्तकों की होमडिलिवरी हेतु कुल 22 पास निर्गत किये गये।  आज जनपद में मनरेगा के अन्तर्गत 76 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें राहत शिविरों में ठहराये गये  श्रमिकों में से 632 श्रमिकों उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला में कुल 2287 निराश्रित पशुओं जिसमें 1684 श्वान, 559 गौवंश एवं 44 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। द दून स्कूल देहरादून द्वारा जिला प्रशासन को 500 पीपीई किट उपलब्ध कराई गयी। जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 3553 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी थाना राजपुर में 400, थाना कैन्ट में 164, थाना क्लेमेन्टाउन में 150, तहसील सदर में 87, तहसील मसूरी में 100, थाना नेहरू कालोनी में 778, थाना रायपुर में 349, थाना पटेलनगर में 600, तहसील डोईवाला में 300, थाना प्रेमनगर में 225, कोतवाली दून में 400 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।
जनपद के देहरादून सदर, में 10 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 50 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 18 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 92.50 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन द्वारा भगत सिंह कालोनी में राशन एवं आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की गयी इसके अलावा जिला पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिहं कोलोनी में 24, लक्खीबाग में 11, कारगीग्रान्ट में 10, तथा आजाद कालोनी में 30 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 662, लक्खीबाग क्षेत्र में 625 एवं कारगीग्रान्ट में 778 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। भगत सिंह कालोनी में 1 तथा आजाद कालोनी 2 मोबाईल वैन के माध्यम से फल एवं सब्जियां वितरित की गयी। दुग्ध विकास विभाग द्वारा भगत सिंह कालोनी, लक्खीबाग, कारगीग्रान्ट एवं आजाद कालोनी में 1025 ली0 दूध विक्रय किया गया।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून,  गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, केतन आनन्द, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चैक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, सत्य सांई सेवा संस्थान, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर देहरादून, शिल्पा प्रोडक्शन, वेस्ट वारियर्स संस्था, श्याम सिंह गोयल, अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट, ग्लोबल गाॅडमदर फाउंडेशन राजपुर रोड, द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 5555  व्यक्तियों को  भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, 2 वरिष्ठ नागरिक एवं 40 विद्यार्थी, दीपनगर में 1000, चकशाहनगर में 800, थाना पटेलनगर 800, इन्दिरा नगर चैकी में 200,  धारा चैकी में 550, चन्द्रबनी में 150, चैयला में 100, गौतमकुण्ड में 80, ट्रांस्पोर्टनगर में 250, पटेलनगर चैकी में 300, कारगी चैक काली मन्दिर में 135, बंजारावाला में 110, नवादा में 40, गोविन्दगढ में 70, कौलागढ में 02, आईएसबीटी चैकी में 200, नत्थनपुर में 200, नगर निगम में 250, कांवली बस्ती में 100, बाईपास चैकी में 150, चमन विहार में 26  व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।  
 लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर-
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
श्रीमती शैला बृजनाथ
अध्यक्ष, आसरा ट्रस्ट देहरादून ,
लाॅक डाउन अवधि में 07 वाहनों के माध्यम से जनपद के विभिन्न स्थानों पर निराश्रित व्यक्तियों को खाद्य सामग्री  के पैकेट उपलब्ध करवाकर जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान कर रहे हैं।    

दैनिक सर्विलांस के आधार पर शिक्षकों, आशा कार्यकर्तियों  एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 385226 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य 

देहरादून दिनांक 23  अप्रैल 2020 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों हेतु दैनिक सर्विलांस के आधार पर शिक्षकों, आशा कार्यकर्तियों  एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 385226 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया तथा उक्त व्यक्तियों में से पुनः आज 112198 व्यक्तियों की  सामुदायिक निगरानी ( Community Surveillance ) का कार्य किया गया। इसी क्रम में आज 43 टीमों द्वारा दूरभाष के माध्यम से 264 व्यक्तियों से सम्पर्क कर सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। आज सामुदायिक निगरानी टीम द्वारा सम्पर्क किये जाने पर जनपद में कुल 01 व्यक्ति को खांसी,जुकाम आदि के लक्षण पाये जाने पर मेडिकल टीम को सन्दर्भित कर दिया गया है। आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध 65 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गये हैं तथा 40 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें एक व्यक्ति की सैम्पल रिपोर्ट पाजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाजिटिव की संख्या 25 हो गयी है, जिनमें 12 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 13 व्यक्ति उपचाररत् हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 25 श्रमिकों जिन्हे डाल्फिन(साहिल हाॅस्टल) नंदा की चैकी प्रेमनगर में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा कांउसिलिंग की गयी। आज कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु नियुक्त विभिन्न कार्मिकों को संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत 96 एन-95 मास्क, 3650 ट्रिपल लेयर मास्क, 24 पी.पी.ई किट, 20 वी.टी.एम वाईल तथा 105 सेनिटाइजर उपलब्ध कराये गये।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 131 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राजधानी में कराये गये पत्रकारों के कोरोना परीक्षण की रिपोर्ट आ गई है. 80 पत्रकारों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

लखनऊ.  अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि मंगलवार को लोकभवन में लखनऊ के 83 पत्रकारों का कोरोना परीक्षण कराया गया था, जिसमें से आज 80 पत्रकारों की रिपोर्ट आ गई है और सभी निगेटिव है. अभी तीन पत्रकारों की रिपोर्ट आना बाकी है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कहने पर राज्य सरकार ने लखनऊ के पत्रकारों के उनकी इच्छानुसार कोरोना परीक्षण करने के आदेश मंगलवार को दिये थे.

उत्तर प्रदेश में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के मरीजों की संख्या 1507 हो गई है. इस समय कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 1,299 है. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘इस समय तक प्रदेश में संक्रिय मामलों की संख्या 1,299 हैं जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 1,507 हैं. जबकि 187 लोग पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं तो 21 लोगों की मौत हुई है.’ वहीं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राजधानी में कराये गये पत्रकारों के कोरोना परीक्षण की रिपोर्ट आ गई है. 80 पत्रकारों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.   अमित मोहन प्रसाद ने कहा, ‘ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हमारी पूरी कोशिश है कि हम लोगों को सही समय पर सही चिकित्सा दें ताकि वे उपचारित होकर, स्वस्थ होकर घर लौट सकें.’ उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात या उनके संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 938 है. साथ ही कहा कि इस बीमारी से घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि सावधान रहना है.
प्रमुख सचिव ने कहा, ‘लोग चेहरे को ढक कर रह रहे हैं, मास्क लगा रहे हैं. हमें इसका भी लाभ मिल रहा है. यही वजह है कि संक्रमण की दर स्थिर हो गई है.’ उन्होंने जांच के बारे में बताया कि कल कुल 3,737 नमूने विभिन्न प्रयोगशालाओं में जांच के लिए भेजे गए. कल प्रयोगशालाओं ने रिकॉर्ड 3,955 नमूनों की जांच की. प्रमुख सचिव ने बताया कि पृथक वार्ड में 1,584 मरीज हैं जबकि 11,826 मरीज पृथकवास में हैं. हमारे पास इस समय 16,869 पृथक बेड हैं जबकि दस हजार आइसोलेशन बेड हैं.

हिमालयायूके – में आप अपना आर्थिक सहयोग देना चाहेगे- – विवरण इस प्रकार है-

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *