तापमान -4 डिग्री ;साधु साधनारत & पर्यटन मंत्री की अपील खारिज ; पार्टी पर पाबंदी & पर्यटन को पलीता लगाने का आरोप & Top UK News 23 Dec. 20
23 Dec. 20: High Light# बदरीनाथ धाम में तापमान -4 — 17 साधु साधनारत गंगोत्री धाम में ( तापमान माइनस 0 डिग्री ) 28 साधु साधनारत – केदारनाथ धाम पांच साधु साधनारत हैं। # पर्यटन मंत्री की अपील को खारिज ;; पार्टी ऑर्गेनाइज़ करने पर पाबंदी # # भाजपा सरकार पर राज्य के पर्यटन को पलीता लगाने का आरोप # श्रीमति सरोज शाह उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस का प्रदेश सचिव नियुक्त # हरिद्वार – हरिद्वार – नेशनल हाईवे के अधिकारियों से विभिन्न कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी # भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिवस – सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा # योग वेलनेस केन्द्रों की गाँव तक पहुँच के लिए एनसीडीसी और एस-व्यास ने मिलाए हाथ # Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com# # # # # #
बदरीनाथ धाम में तापमान -4 — 17 साधु साधनारत गंगोत्री धाम में ( तापमान माइनस 0 डिग्री ) 28 साधु साधनारत – केदारनाथ धाम पांच साधु साधनारत हैं।
23 Dec. 20′; बदरीनाथ धाम में तापमान -4 तक है और करीब दो फीट बर्फ जमी हुई है। हाड़ कंपाने वाली ठंड में भी 17 साधु साधनारत हैं।
बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बावजूद गंगोत्री धाम क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर 28 साधु साधना में लीन हैं। बिना किसी संसाधन के ये साधु हिमाच्छादित कंद्राओं में रहकर योग, ध्यान में एक दशक से लीन हैं। शीतकाल में गंगोत्री मंदिर के कपाट बंद होने और अत्यधिक बर्फबारी के कारण गंगोत्री धाम में तापमान माइनस 0 डिग्री पर पहुंच जाता है।
कंद्राओं में निवासरत साधु अलाव के सहारे ध्यान में लीन रहते हैं। वह बर्फ पिघलाकर पानी पीते हैं। गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंजर प्रताप पंवार ने बताया कि इस वर्ष गंगोत्री धाम में 25, तपोवन में दो और भागुलवासा में एक साधु साधनारत है। कपाट बंद होने से पूर्व वे प्रशासन से यहां साधना की अनुमति लेते हैं।
केदारनाथ धाम से लगभग दो किमी पहले मंदाकिनी नदी के दूसरी तरफ स्थित गरुड़ चट्टी में ललित महाराज समेत पांच साधु निवास कर रहे हैं, जो वर्षों से वहां रहते आ रहे हैं।
जोशीमठ के आसपास के क्षेत्रों में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण जगह-जगह पानी जम रहा है। सुराईकोटा गांव में पेड़ों पर ही पाला जमने लगा है।
पर्यटन मंत्री की अपील को खारिज ;; पार्टी ऑर्गेनाइज़ करने पर पाबंदी
देहरादून में. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और पर्यटन सचिव ने सोमवार को ही पर्यटकों को उत्तराखंड में क्रिसमस और नए साल के लिए आने का निमंत्रण दिया था. कोरोना काल के दौरान बंदी की मार झेल रही होटल और टूरिज़्म इंडस्ट्री भी उत्साहित नज़र आ रही थी क्योंकि दोनों दिनों के लिए अच्छी बुकिंग मिल रही थी लेकिन देहरादून ज़िला प्रशासन ने इस उत्साह को एक आदेश से ठंडा कर दिया है.
देहरादून ज़िला प्रशासन ने नए साल के सेलिब्रेशन पर होटल, बार, रेस्टोरेंट पर पार्टी ऑर्गेनाइज़ करने पर पाबंदी लगा दी है देहरादून प्रशासन ने क्रिसमस और नए साल पर पर सभी होटलों बार रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थलों पर पब्लिक गैदरिंग , सामूहिक पार्टी और सेलिब्रेशन प्रोग्राम पर बैन लगाया है और इसके उल्लंघन पर महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया है.
देहरादून शहर ही नहीं मसूरी, चकराता और अधिकांश ऋषिकेश में किसी तरह का कोई जश्न नहीं मनाया जा सकेगा. देहरादून ज़िला प्रशासन ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर सार्वजनिक पार्टियों पर बैन लगा दिया है. राजधानी (अस्थाई) के ज़िलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी करते हुए साफ़ किया कि कोविड-19 का संक्रमण रोकने के मद्देनज़र यह फ़ैसला लिया जाना बेहद ज़रूरी है.
ज्ञात हो कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने क्रिसमस पर पर्यटकों को उत्तराखंड आने का न्योता दिया है. उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी उत्तराखंड में होटल और पर्यटन स्थल पर्यटकों के स्वागत में तैयार हैं. पर्यटन मंत्री ने कहा कि भले ही कोविड-19 का दौर है लेकिन सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए टूरिस्ट छुट्टियों का आनंद लेने उत्तराखंड (Uttarakhand Tourism)आ सकते हैं. उत्तराखण्ड के सभी हितधारकों को आने वाले वीक के लिए बुकिंग और ईवेंट के बारे में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है जो कि कोरोना काल में एक अच्छी खबर है.
भाजपा सरकार पर राज्य के पर्यटन को पलीता लगाने का आरोप
राज्य के पर्यटन को पलीता लगाने का काम कर रही है त्रिवेन्द्र सरकार:- राजेन्द्र शाह
देहरादूनः 23 दिसम्बरः उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र शाह ने राज्य की भाजपा सरकार पर राज्य के पर्यटन को पलीता लगाने का आरोप लगाया है।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेन्द्र शाह ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड जैसे राज्य जिनकी आर्थिकी पूर्ण रूप से पर्यटन पर आधारित है, की सत्ता में बैठी राज्य सरकार के पर्यटन विरोधी फरमानों के कारण राज्य के पर्यटन व्यवसाय को समाप्त करने का निर्णय लिया जा रहा है। राजेन्द्र शाह ने कहा कि एक ओर वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पहले ही संकट में आ चुके राज्य के पर्यटन व्यवसाय को नुकसान उठाना पड रहा है वहीं अब राज्य सरकार द्वारा राज्य में नव वर्ष एवं क्रिसमस जैसे पर्वो के अवसर पर उत्तराखण्ड में पर्यटन गतिविधियों तथा समारोहों के आयोजन पर रोक लगाने का फरमान कोड में खाज का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार एकमात्र साधन पर्यटन व्यवसाय कोरोना महामारी के चलते पहले ही समाप्त हो रहा है वहीं अब राज्य सरकार का राज्य में नये साल के उपलक्ष में होने वाले आयोजनों पर रोक का निर्णय आत्मघाती कदम से कम नहीं है।
राजेन्द्र शाह ने यह भी कहा कि राज्य के मुख्य पर्यटक स्थल मसूरी, नैनीताल, आदि स्थानों पर क्रिसमस एवं नव वर्ष के चलते होटल, रेस्टोरेंट आदि की लगभग 80 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है तथा राज्य के बाहर से आने वाले पर्यटकों का आना भी आरम्भ हो चुका है ऐसे में राज्य सरकार के इस प्रकार के आदेश राज्य के पर्यटन के लिए घातक सिद्ध होंगे।
श्रीमति सरोज शाह उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस का प्रदेश सचिव नियुक्त
देहरादून- 23 दिसंबर 2020- श्रीमति सरोज शाह को उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है. उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति सरिता आर्य ने नियुक्ति पत्र जारी कर यह सूचना दी है। श्रीमति सरोज शाह की नियुक्ति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी।
नव नियुक्त प्रदेश सचिव श्रीमति सरोज शाह ने सचिव पद नियुक्त किये जाने पर उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति सरिता आर्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता देव, प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व, पूर्व उत्तराखंड सीएम श्री हरिश रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है उसका वह निष्ठापूर्वक निर्वहन करेगी तथा प्रदेश में कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्य करेगी।
वर्तमान में, गैरसैंग में नगर पंचायत सभासर श्रीमति सरोज शाह, पूर्व में उत्तराखंड आंदोलन सहित राजधानी संघर्ष समिति की अग्रणी नेत्री के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है। 2004 के राजधानी आंदोलन में वह पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुई थी तथा तबसे लगातार गैरसैंग राजधानी आंदोलन में सक्रिय व अग्रणी भूमिका में रही है। वर्ष 2019 में गैरसैंग राजधानी संघर्ष समिति में उन्होंने महत्तपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान वो पुलिस लाठीचार्ज में घायल भी हुई थी तथा उनपर मुकदमा भी दर्ज हुआ और उन्हें 4 दिनों तक पुरसाड़ी जेल में रहना पड़ा.
श्रीमती सरोज शाह को प्रदेश सचिव नियुक्त किए जाने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गैरसैंग व जिला कांग्रेस कमेटी, चमौली ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्रीमती सरिता आर्य व प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट किया है
हरिद्वार – नेशनल हाईवे के अधिकारियों से विभिन्न कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी
हरिद्वार । जिलाधिकारी, हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों से विभिन्न कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली। नगलावाला बाईपास के सम्बन्ध में अधिकारियों ने बताया कि वह पूर्ण हो गया है। सर्वानन्द व भीमगौड़ा पुल की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि उसका भी कार्य पूर्ण हो चुका है। सड़कों के सम्बन्ध में पूछे जाने पर एन0एच0ए0 के अधिकारियों ने बताया कि ज्वालापुर में सड़क दो-तीन दिन में ठीक हो जायेगी। उन्होंने बताया कि दूधाधारीवाला एरिया में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन फोर लेन में वाहनों का आवा-गमन गतिमान रहेगा।
रूड़की के बोंगला गांव के पास जल भराव की समस्या के बारे में जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि ड्रेनेज का काम हो गया है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सम्बन्धित जन-प्रतिनिधि से सम्पर्क स्थापित कर जल भराव की जो समस्या है, उसका पूर्ण रूप से निदान किया जाये।
कोटावाली व गैंडीखातो में पुलिस चेक पोस्ट हटाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि वन विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर उचित समाधान निकालते हुये कार्य में प्रगति लायें।
खराब हैण्डपम्पों को ठीक कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने पेयजल निगम के अधिकारियों से जानकारी ली। पेयजल निगम के अधिकारियों ने बताया कि सभी खराब हैण्डपम्पों को ठीक करा दिया गया है।
नमामि गंगे योजना के तहत सीवर लाइन जोड़ने के सम्बन्ध में अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि कुल 84 में से 82 के सीवर जोड़ दिये गये हैं।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खानपुर वाली रोड 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है तथा शेष 10 जनवरी तक पूर्ण हो जायेगी।
जिलाधिकारी द्वारा डाॅक्टरों की नियुक्ति के सम्बन्ध में पूछे जाने पर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि निदेशालय स्तर पर नियुक्ति की प्रक्रिया गतिमान है। 18 अनुपस्थित डाॅक्टरों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि प्रक्रिया के तहत समाचार पत्रों में नोटिस का प्रकाशन किया जा चुका है। बैठक में अटल आयुष्मान योजना, जन औषधि योजना आदि के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री एस0के0झा, जिला विकास अधिकारी, श्री पुष्पेन्द्र सिंह चैहान, नेशनल हाईवे, लोक निर्माण, जल निगम, जल संस्थान, सिंचाई विभागों के अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिवस – सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा
हल्द्वानी 23 दिसम्बर 2020-(सूचना)- अपर जिलाधिकारी श्री सुरेन्द्र सिह जंगपांगी ने बताया कि 25 दिसम्बर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिवस शासन से प्राप्त निर्देशो के अनुसार जिलेभर मे पूरे श्रद्वा के साथ सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
इस अवसर पर जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों के साथ ही जिले की सभी न्याय पंचायतो मे प्रातः 10 बजे से कार्यक्रम आयोजित किये गये है। कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कृषि विभाग तथा पंचायती राज विभाग को दायित्व दिया गया है। उन्होने बताया कि प्रत्येक विकास खण्ड मुख्यालय मे प्रातः 10 बजे विकास मेला तथा किसान गोष्ठियां आयोजित की गई है। दोपहर 12 बजे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी किसानो को सम्बोधित करेंगे। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को त्रुटिहीन तरीके से सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों को दायित्व सौपे गये है।
श्री जंगपागी ने बताया कि विकास खण्ड भीमताल के खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिह दिगारी नोडल अधिकारी होंगे, उनके साथ सह नोडल अधिकारी ममता जोशी हांेगी। विकास खण्ड बेतालघाट के कार्यक्रम का दायित्व खण्ड विकास अधिकारी दयाकिशन सुयाल को सौपा गया है, सह नोडल अधिकारी के तौर पर डीएस चलाल प्रभारी कृषि कार्य करेंगे। विकास खण्ड रामगढ के लिए खण्ड विकास अधिकारी चन्दा राज को दायित्व दिया गया है सहयोग के लिए नरेन्द्र सिह रौतेला को नामित किया गया है। उन्होने बताया कि विकास खण्ड धारी के कार्यक्रम का दायित्व खण्ड विकास अधिकारी तारा हृयांकी को सौपा गया है, चन्द्रशेखर जोशी सहयोग करेंगे।
विकास खण्ड ओखलकांडा के लिए खण्ड विकास अधिकारी आरसी भटट को दायित्व दिया गया है, राजीव कुमार सहयोग करेंगे। विकास खण्ड हल्द्वानी मे आयोजित होेने वाले कार्यक्रम का दायित्व खण्ड विकास अधिकारी डा0 निर्मला जोशी को दिया गया है, इनका सहयोग अफरोज अहमद करेंगे। विकास खण्ड कोटाबाग का दायित्व प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी हरिशंकर पाण्डे को सौपा गया है, इनका सहयोग सहायक कृषि अधिकारी धनपाल सिह यादव करेंगे जबकि विकास खण्ड रामनगर के कार्यक्रम की कमान खण्ड विकास अधिकारी मोहन सिह को दी गई है इनका सहयोग मनोज कुमार द्वारा किया जायेगा। उन्होने बताया कि जनपद के सभी न्याय पंचायतों मे कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिए पृथक से अधिकारी तैनात किये गये है।
अपर जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों से कहा है कि वह 25 दिसम्बर को विकास खण्ड मुख्यालय तथा न्याय पंचायतों मे आयोजित होने वाले सुशासन दिवस कार्यक्रम सम्बन्धी सभी व्यवस्थायें समय रहते सुनिश्चित कर लें। उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि इस कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने हेतु क्षेत्र के किसानो के साथ ही विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों, दायित्वधारियों तथा अन्य गणमान्य लोगो को अवश्य आमंत्रित किया जाए। श्री जंगपंागी ने निर्देश दिये है कि विकास खण्ड मुख्यालयों मे कृषि, पशुपालन, सहकारिता,डेयरी, सहकारिता, दुग्ध विकास, मत्स्य,रेशम विभाग अपने स्टाल भी लगाना सुनिश्चित करें।
गौरतलब है कि 25 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश भर के किसानो के साथ ही जनसाधारण को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के सम्बोधन को देखने व सुनने के लिए एलईडी तथा रंगीन टेलीविजन भी लगाये जा रहे है।
योग वेलनेस केन्द्रों की गाँव तक पहुँच के लिए एनसीडीसी और एस-व्यास ने मिलाए हाथ
नई दिल्ली, 23 दिसंबर, 2020 कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत सहकारी समितियों के वित्तीय पॉवरहाउस राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम तथा स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान (एस-व्यास), बेंगलुरु के अनूठे वैश्विक योग विश्विद्यालय ने सहकारिताओं के माध्यम से देश भर में योग वेलनेस केंद्र तथा प्राकृतिक चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता को बढाने के लिए हाथ मिलाए हैं l सहकारी समितियों के माध्यम से इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दोनों संगठनों ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किएl
इस अवसर पर केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने कहा कि दोनों प्रमुख संस्थानों द्वारा कदम समय से उठाए गए हैं और इससे ग्रामीण क्षेत्र में योग को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय ऐसी पहलों का समर्थन करता है जो भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली, जिसमें योग जैसा वैश्विक आंदोलन भी शामिल है को मजबूत बनाने हेतु तत्पर हैं।
इस अवसर पर, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री पुरुषोत्तम रुपाला ने एनसीडीसी द्वारा किसान कल्याण कार्यक्रमों को आयुष्मान सहकार, जिसे उन्हने दो महीने पहले लांच किया था, के अंतर्गत विस्तार देकर जोड़े गए नए आयाम के लिए सराहना की । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए योग वेलनेस सेंटर भी सहकारिताओं के लिए अच्छा बिजनेस मॉडल हैं ।
एनसीडीसी के एमडी संदीप नायक ने कहा कि एनसीडीसी योजना आयुष्मान सहकार 10,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 19 अक्टूबर, 2020 को शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य सहकारी समितियों के लिए वित्तीय सहायता का विस्तार करना है ।
इस योजना में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे और सेवाओं के वित्तपोषण के लिए व्यापक और समग्र दृष्टिकोण है। इसमें अस्पताल, हेल्थकेयर की बुनियादी सुविधाएँ, मेडिकल शिक्षा, नर्सिंग शिक्षा, पैरामेडिकल शिक्षा, दवा विनिर्माण, डिजिटल हेल्थ, लेबोरेटरी सेवाएँ, हेल्थ इंश्योरेंस और भारतीय पारंपरिक प्रणाली जैसे आयुर्वेद, योग, नेचुरोपैथी, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी शामिल हैं।
आपसी सहयोग के निर्माण के लिए स्वास्थ्य सेवा और योग शिक्षा तथा प्रशिक्षण, साक्ष्य आधारित अनुसंधान, अध्ययन, नीति विश्लेषण, नीति परामर्श, नीति के सार्वजनिक हित में मूल शक्तियों, अनुभव और संस्थागत उद्देश्यों को सीखने, आत्मसात करने और आगे विकसित करने, सतत विकास के लिए स्वास्थ्य और चिकित्सा बहुलवाद के व्यापक और समग्र दृष्टिकोण के रूप में किसानों और सहकारी समितियों के विकास से संबंधित मुद्दों और क्षेत्रों पर सलाह, परामर्श, निगरानी, मूल्यांकन, प्रणाली विकास और प्रौद्योगिकी विकास के लिए आज समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किए गए। समझौता ज्ञापन का उद्देश्य एनसीडीसी द्वारा अपनी योजना सहकार मित्र के तहत पेश किए गए इंटर्नशिप के अवसरों के माध्यम से एस-व्यास के छात्रों एवं पूर्व छात्रों के कौशल को बढ़ावा देना है ।
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK