ऊधमसिंह नगर में एयरपोर्ट के लिए 1100 एकड़ भूमि चिन्हित & Top UK News 25 July 20
25 JULY 20# Himalayauk Bureau # अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि # संघ के सह सरकार्यवाह श्री कृष्ण गोपाल की माताजी के निधन पर गहरा दुःख # संघ से जुड़े कार्यकर्ता एवं व्यापारी नेता उत्तरकाशी निवासी नेमचंद चंदोक के निधन पर गहरा दुःख #मुख्यमंत्री ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की #ऊधमसिंहनगर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की प्री-फिजीबिलीटी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी #10 हजार रूपये के ऋण की सुविधा – पीएम स्ट्रीट वेंडर आतमनिर्भर निधि योजना #कोविड टेस्टिंग तेजी से बढ़ाई जाय- मुख्यमंत्री # चमोली 25 जुलाई,2020 – 7 दिनों से कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नही # चमोली — मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश
अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि
देहरादून 25 जुलाई, 2020 (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने टिहरी जन क्रान्ति के नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन का भाव पूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि श्रीदेव सुमन ने अपने समय की कठिन परिस्थितियों में लोकशाही के लिए संघर्ष किया तथा अपना जीवन बलिदान किया।
अमर शहीद श्रीदेव सुमन नई पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देंगे। वे हमारे दिलों में एक महानायक के रूप में विराजमान रहेंगे। स्व.श्रीदेव सुमन ने महात्मा गांधी के सत्य व अहिंसा का संदेश लेकर जन जागृति की एक नई अलख जगाई थी।
सह सरकार्यवाह श्री कृष्ण गोपाल की माताजी के निधन पर गहरा दुःख
देहरादून 25 जुलाई, 2020 (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सह सरकार्यवाह श्री कृष्ण गोपाल की माताजी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
संघ से जुड़े कार्यकर्ता उत्तरकाशी निवासी नेमचंद चंदोक के निधन पर गहरा दुःख
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से जुड़े कार्यकर्ता एवं व्यापारी नेता उत्तरकाशी निवासी नेमचंद चंदोक के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
देहरादून 25 जुलाई, 2020 (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य को नमन करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड में सैनिकों की वीरता व बलिदान की लम्बी परम्परा रही है। कारगिल युद्ध में बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड के सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध में जिस प्रकार की विपरीत परिस्थितियों में वीरता का परिचय देते हुए घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा, उससे पूरे विश्व ने भारतीय सेना का लोहा माना। कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों के आश्रितों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है। शहीद सैनिकों के परिवार के एक सदस्य को उसकी योग्यता अनुसार सरकार द्वारा सेवायोजित किया जा रहा है। विशिष्ट सेवा पदक से अलंकृत सैनिकों को अनुमन्य राशि में कई गुना बढ़ोतरी की है। पूर्व सैनिकों/वीरांगनाओं और उनके आश्रितों को स्वावलम्बी बनाने के लिए सभी जिलों में कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सैनिकों व पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश स्तर पर अपर मुख्य सचिव नोडल आफिसर है जबकि प्रत्येक जनपद में सैनिकों व पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
ऊधमसिंहनगर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की प्री-फिजीबिलीटी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी
देहरादून 25 जुलाई, 2020 (सू.ब्यूरो) HIGH LIGHT#सचिव, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार श्री प्रदीप खरोला और एयरपोर्ट आथोरिटी आफ इण्डिया के चैयरमेन श्री अरविंद सिंह ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट कर ऊधमसिंहनगर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना की प्री-फिजीबिलीटी रिपोर्ट प्रस्तुत की # ऊधमसिंहनगर में जिला प्रशासन द्वारा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट स्थापित करने के लिए 1100 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है #
शनिवार को सचिव, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार श्री प्रदीप खरोला और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया के चैयरमेन श्री अरविंद सिंह ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट कर ऊधमसिंहनगर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना की प्री-फिजीबिलीटी रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए चिन्हित की गई भूमि उपयुक्त है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से पिछले तीन वर्ष में प्रदेश में हवाई सेवा के क्षेत्र में काफी काम किया गया है। ढांचागत विकास के साथ बड़ी संख्या में हवाई सेवाएं शुरू की गई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन, आपदा व सामरिक दृष्टि से एयर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना बहुत जरूरी है। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया को हर प्रकार से सहयोग किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने राज्य के अधिकारियों को ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य के अधिकारियों में बेहतर समन्वय है, इसका परिणाम भी दिखाई दे रहा है। आगे भी इसी प्रकार तालमेल के साथ काम किया जाए।
ऊधमसिंहनगर में जिला प्रशासन द्वारा ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट स्थापित करने के लिए 1100 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। भविष्य में इसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में अपग्रेड किया जा सकता है। सचिव, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार श्री प्रदीप खरोला और एयरपोर्ट आथोरिटी आफ इण्डिया के चैयरमेन श्री अरविंद सिंह ने उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ चिन्हित भूमि का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री को इसकी प्री-फिजीबिलीटी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी।
वर्तमान में पंतनगर एयरपोर्ट में लगभग 267 एकड़ भूमि है। 530 वर्गमीटर का पेसेन्जर टर्मिनल है। यहां व्यस्तम समय में हैंडलिंग क्षमता 50 यात्रियों की है। ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बन जाने से यहां की क्षमता काफी बढ़ जाएगी। इसे आगे जाकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में भी विकसित किया जा सकता है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के नागरिक उड्डयन सलाहकार कैप्टन दीप श्रीवास्तव, सचिव नागरिक उड्डयन विभाग, उत्तराखण्ड श्री दिलीप जावलकर, अपर सचिव सुश्री सोनिका, जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर श्री नीरज खैरवाल उपस्थित थे।
कोविड टेस्टिंग तेजी से बढ़ाई जाय- मुख्यमंत्री
देहरादून 25 जुलाई, 2020 (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड टेस्टिंग तेजी से बढ़ाई जाय। कोविड अस्पतालों में प्रत्येक बैड के साथ ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था की जाय। वर्षाकाल को ध्यान में रखते हुए कोविड से संबधित आवश्यक सामग्रियों का पर्याप्त स्टॉक रखा जाय। फ्रंट लाईन वर्कर की सुरक्षा का ध्यान रखा जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि फ्रंट लाईन वर्कर फेस सील्ड, मास्क एवं अन्य मानकों का पालन करें। कोविड-19 के दृष्टिगत औद्योगिक संस्थानों में पूरे सुरक्षात्मक उपाय किये जाए। यह सुनिश्चित किया जाय कि औद्योगिक संस्थानों में कार्य भी प्रभावित न हो और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सर्विलांस सिस्टम और मजबूत हो। सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कारवाई की जाय। इंटेलीजेंस, एलआईयू एवं सूचना विभाग इस पर निरंतर निगरानी रखें। कोविड अस्पतालों में सीनियर डॉक्टर लगातार विजिट करें। मुख्यमंत्री ने शनिवार को सचिवालय में कोविड-19 के संक्रमण तथा बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जो लोग राज्य से अन्य राज्यों में जा रहे हैं या अन्य राज्यों से आ रहे हैं, कोई गलत जानकारी दे रहे हैं या सच्चाई को छिपा रहे हैं। ऐसे लोगों पर सख्त कारवाई की जाय। हाई रिस्क ऐरिया से आने वाले सभी लोगों की सैंपलिंग की जाय। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में स्टॉफ में कोर्डिनेशन की कमी की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कमिश्नर कुमायूं को स्वयं जिम्मेदारी लेने को कहा। उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्त कारवाई की जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कोविड पर प्रभावी नियंत्रण एवं आवश्यक संसाधनों के उपलब्धता के लिए इण्टर डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेशन बनाकर रखें। कोविड केयर सेंटर में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय। कोविड से निपटने के लिए धन का कोई अभाव नहीं है।
सचिव स्वास्थ्य श्री अमित नेगी ने कहा कि कोविड पर नियंत्रण के लिए मेनपावर का विशेष ध्यान दिया जाय। आवश्यक संसाधन के साथ मेनपावर का होना जरूरी है। सभी जिलाधिकारी आवश्यक सामग्रियों हेतु 02 माह का प्लान बनाकर रखें। होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कारवाई की जाय। गम्भीर मामलों को सीनियर चिकित्सक व्यक्तिगत देंखें, सीएमओ एवं जिलाधिकारी इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें। मृत्युदर को बढ़ने से रोका जाय एवं डेथ ऑडिट भी प्रोपर तरीके से हो।
गढ़वाल कमिश्नर श्री
रविनाथ रमन ने कहा कि राज्य के बोर्डर पर नियमित निगरानी की आवश्कता है। राज्य में
ऑफिशयल एवं पर्सनल पर्पज से आने वाले लोगों की पूरी जानकारी रखी जाय। कुमांऊं
कमिश्नर श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी ने कहा कि जिलाधिकारियों ट्रू-नेट मशीन से
टेस्टिंग बढ़ानी होगी। इससे रिपोर्ट भी जल्द प्राप्त होगी।
इस अवसर पर सचिव श्री शैलेष
बगोली,
श्री पंकज पाण्डेय, श्री एस.ए. मुरूगेशन, आईजी श्री संजय गुंज्याल, डीजी स्वास्थ्य श्रीमती अमिता उप्रेती एवं
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।
10 हजार रूपये के ऋण की सुविधा – पीएम स्ट्रीट वेंडर आतमनिर्भर निधि योजना
देहरादून 25 जुलाई, 2020 (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सभी जिलाधिकारियों को पीएम स्ट्रीट वेंडर आतमनिर्भर निधि योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। सचिवालय में आयेजित वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सचिव श्री शैलेश बगोली ने पी.एम. स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के संबध में प्रस्तुतीकरण दिया।
उन्होंने कहा कि यह योजना भारत सरकार द्वारा पूर्णतः वित्त पोषित है। इसमें कार्यशील पूंजी के रूप में दस हजार रूपये के ऋण की सुविधा दी गई है। डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दिया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा 7 प्रतिशत व राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त 02 प्रतिशत कुल 09 प्रतिशत का अनुदान दिया जायेगा। ब्याज अनुदान त्रैमासिक दिया जायेगा। इस योजना में ब्याज सब्सिडी 01 जुलाई 2020 से 31 मार्च 2022 तक उपलबध है। इस योजना में कार्यशील पूंजी के रूप में 10 हजार रूपये के ऋण की सुविधा है।
सचिव श्री शैलेश बगोली ने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए निकाय स्तर पर क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति का गठन किया जा रहा। उन्होंने कहा कि जिन निकायों में समिति का गठन नहीं किया गया है, जल्द गठित की जाय। ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारियों को बैंकर्स के साथ समन्वय स्थापित करना होगा।
चमोली 25 जुलाई,2020 – 7 दिनों से कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नही
जनपद चमोली में पिछले 7 दिनों से कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नही आया है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशानुसार संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल प्रतिदिन टेस्ट के लिए भेजे जा रहे है। शनिवार को 198 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल भेजे गए। जिले से अब तक 4656 लोगों के सैंपल भेजे जा चुके है जिसमें से 4149 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव, 82 की पाॅजिटिव आई है जबकि 280 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोरोना संक्रमित पाए गए 82 मरीजों में से 81 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर लौट चुके है। जिले में कोविड संक्रमण का एक केस एक्टिव है जिसका इलाज कोविड केयर सेंटर भराडीसैंण में चल रहा है।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 114 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारंन्टीन में ठहराए गए लोगों की प्रतिदिन जाॅच कर रही है। इसके अलावा 882 प्रवासी अभी होम क्वारंन्टीन में चल रहे है। होम क्वारंन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने शुक्रवार को 31 गांव में घर-घर जाकर होम क्वारेंटीन में रह रहे 79 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीम निरंतर कार्य कर रही है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी प्रवासियों को क्वारेंटाइन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वही शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारेंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही भी की जा रही है।
जिले में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 35 ए फआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 125, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 02, सीआरपीसी-151 के तहत 66, डीएम एक्ट के तहत गिरफ्तारियां 62, महामारी अधिनियम के तहत गिरफ्तरियां 9, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर गिरफ्तारियां 1, पुलिस एक्ट के तहत 1613 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 2661 चालान और 95 वाहनों को सीज किया गया है।
जिले में आवश्यक सेवाओं के तहत खाद्यन्न की आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 5201.14 कुन्तल, चावल 8019.24 कुन्तल, मसूर दाल 107.38 कुन्तल, चना दाल 176.13 कुन्तल, चीनी 42.16 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 266.50 कुन्तल व दाल 104.70 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 2948 गैस सिलेण्डर अवशेष है।
चमोली – इस वित्तीय वर्ष में 10 हजार क्रेडिट कार्ड बनाने का लक्ष्य
चमोली 25 जुलाई,2020 (सू0वि0) मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनर्निरीक्षण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। जिसमें इस वित्तीय वर्ष के पहले तिमाही 30 जून तक विभिन्न बैंक ऋण योजनाओं, सीडी रेश्यों की समीक्षा करते हुए लंबित आवेदनों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में 10 हजार क्रेडिट कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसमें मत्स्य पालन एवं पशुपालन हेतु 2 हजार का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने सभी बैंक शाखाओं को शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभागों को प्रत्येक बुधवार को खंड विकास कार्यालय में कैंप लगाकर केसीसी निगर्त करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के ऋण जमा अनुपात में पिछली तिमाही के सापेक्ष 4.67 प्रतिशत की कमी पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए बैंकों को विशेष रणनीति के साथ कार्य करते हुए ऋण जमा अनुपात बढाने के सख्त निर्देश भी दिए। जून 2020 तिमाही में जनपद में सीडी रेश्यों 25.82 प्रतिशत रहा। जिला सहकारी बैंक, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, केनरा बैंक तथा यूको बैंकों का सीडी रेश्यों सबसे कम रहा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैंको को भेजे गए 206 आवेदनों के सापेक्ष अभी तक 21 आवेदन ही स्वीकृत करने पर भी बैंको को कडी फटकार लगाते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल लंबित आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी रेखीय विभागों एवं बैंक प्रबंधकों को निर्देशित किया कि कोविड-19 में लाॅकडाउन के कारण बाहरी प्रदेशों से अपने मूल जनपद को वापस लौटे पात्र एवं योग्य प्रवासियों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एमएसएमई, पीएम मुद्रा योजना, पशुपालन, भेड पालन, मत्स्य पालन, कृषि एव उद्यानीकरण इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत स्वरोजगार हेतु तत्काल ऋण आवंटन कराना सुनिश्चित करें। ताकि स्थानीय स्तर पर ही लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके। इस दौरान लीड बैंक प्रबंधक प्रताप सिंह राणा सहित सभी बैंको के प्रबंधक एवं रेखीय विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
चमोली — मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश
चमोली 25 जुलाई,2020 (सू0वि0)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीसी के माध्यम से सभी जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कोविड टेस्टिंग बढाने, अस्पतालों में प्रत्येक बैड में आॅक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था करने तथा कोविड से संबधित आवश्यक संशाधनों की पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कोविड संक्रमण की रोकथाम में लगे फ्रंट लाईन वर्कर की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए सर्विलांस सिस्सटम को और मजबूत बनाने को कहा। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने वीसी में मा0 मुख्यमंत्री को जनपद में कोविड की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। बताया कि जिले में आशा के माध्यम से 3 राउंड का सर्विलांस पूरा किया जा चुका है और 17 जुलाई से 4 राउंड शुरू हो चुका है। जिसमें 1.86 लाख जनसंख्या कवर हो चुकी है। जो भी लोग संदिग्ध पाए जा रहे है उन सभी का टेस्ट कराया जा रहा है। अभी तक जो भी पाॅजिटिव केस मिले है उन सभी की ट्रेवल हिस्ट्री रही है और ट्रेवल हिस्ट्री वाले सभी लोगों की टेस्टिंग कराई जा रही है। जिले में अभी तक कोरोना से किसी की मृत्यु नही हुई है। बताया कि कोविड हेल्थ सेंटर में 65 आॅक्सिजन बैड तैयार किए गए है। जिले में अभी तक 149 लोगों का रैपिट एंटीजन टेस्ट तथा 652 लोगों का 2 नैट टेस्ट भी किया गया है।
Presents by Himalayauk Newsportal , publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com