’कोरोना म्यूजिक मैराथन हरिद्वार’ संगीतमयी प्रस्तुति की मंजूरी & ग्राम प्रधानों को CM राहत कोष से दस हजार Top UK News 3 June 20

3 JUNE 20: Himalayauk Newsportal Bureau #  मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि मोदी 2.0 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने बड़े ऐतिहासिक फैसले लिए। # हरिद्वार जिला प्रशासन की कार्य शैली से अत्यंत प्रभावित होकर हरिद्वार जिला प्रशासन की प्रशंसा #  जनपद चमोली। जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए # भराडीसैंण में कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) संचालित किया जाएगा # सभी ग्राम प्रधानों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दस दस हजार की धनराशि # Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

देहरादून 03 जून, 2020 (सू.ब्यूरो) Himalayauk Newsportal Bureau

मोदी 2.0 के पहले साल लिए गए ऐतिहासिक निर्णय  कोविड-19 पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने समय पर लिए सही फैसले। कोरोना से मृत्यु की दर, वैश्विक औसत से कहीं कम। सीमित, नियंत्रित और सुरक्षित चारधाम यात्रा पर परिस्थिति के अनुरूप लिया जाएगा निर्णय।  मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्काईप पर मीडिया से बात की।

     मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि मोदी 2.0 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने बड़े ऐतिहासिक फैसले लिए। देश के रक्षा क्षेत्र को मजबूत किया। धारा 370 और 35 ए को खत्म कर नया इतिहास लिखा। तत्काल तीन तलाक को खत्म कर मुस्लिम बहनों को बड़ी राहत दी। नागरिकता संशोधन कानून को मंजूरी दी गई। राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया गया। कारपोरेट टैक्स और आयकर में रियायत दी गईं। सामाजिक सुरक्षा के दायरे को बढ़ाते हुए छोटे दुकानदारों  के लिए पेंशन योजना की शुरूआत की गई। हर घर जल हर घर नल योजना पर टाईमबाउंड तरीके से काम चल रहा है। एक देश एक राशन कार्ड योजना लागू की गई है।    
स्काईप के माध्यम से मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सही समय पर लिए गए सही निर्णय से भारत में कोरोना वायरस से उतना नुकसान नहीं हुआ जैसी कि सम्भावना जताई जा रही थी। लॉकडाउन से संक्रमण की दर को नियंत्रित किया गया। बेहतर व्यवस्था से कोरोना संक्रमण मामलों में मृत्यु दर भारत में 2.9 प्रतिशत रही जबकि वैश्विक मृत्यु दर इससे कहीं अधिक है। अस्पतालों में पीपीई किट, टैस्टिंग किट, आईसीयू, वेंटिलेटर आदि की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है। देश में आज लगभग 4.5 लाख पीपीई किट का रोजाना उत्पादन हो रहा है। सेनेटाईजेशन, मास्क, फिजीकल डिस्टेंसिंग को लेकर लोग जागरूक हुए हैं। इस दौरान आम जन को राहत पहुंचाने की पूरी कोशिश की गई है। उज्ज्वला लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं। 8 करोड़ लोगों 5 किलो चावल या गेहूं और 1 किलो दाल तीन माह तक निशुल्क दी जा रही है। देश के करीब 9 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 2-2 हजार रूपए डाले गए। करीब 3 करोड़ वृद्ध, विधवा, दिव्यांग जनों को 3 माह की पेंशन एडवांस दी गई। लगभग 40 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों के खाते में डीबीटी से पैसा भेजा गया। 2 करोड़ से अधिक श्रमिकों को आर्थिक मदद मुहैया करवाई गई।
     प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 20 लाख करोड़ रूपए का पैकेज प्रदान किया जिससे आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। इस पैकेज द्वारा मजदूरों, किसानों और गांवों को मजबूती मिलेगी। इसमें एमएसएमई सेक्टर को भी बूस्ट करने के लिए बहुत से महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं। इसका फायदा राज्य के एमएसएमई क्षेत्र को भी मिलेगा। मनरेगा के लिए 40 हजार करोड़ रूपए का अतिरिक्त आंवटन करने से गांवों रोजगार के अवसर बड़ी संख्या में उपलब्ध होंगे। इससे विशेष तौर अपने गांव लौटे प्रवासी श्रमिकों को काम मिलेगा। कर्मचारियों को राहत देते हुए अब अगले तीन माह तक पीएफ में अंशदान का भुगतान सरकार करेगी जिसपर 2500 करोड़ का खर्च आएगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में सार्वजनिक व्यय को बढ़ाने से स्वास्थ्यगत ढांचा मजूबत होगा। हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों में सुविधाएं बढेंगी। जिला और ब्लॉक स्तर पर संक्रामक रोग अस्पताल और पब्लिक हेल्थ लैब की स्थापना से हेल्थ सिस्टम का गांवों तक विस्तार होगा। राज्यों के लिए उधार की सीमा को जीएसडीपी के 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत किया गया है। इससे राज्यों को वित्तीय संसाधन जुटाने में मदद मिलेगी।
     केंद्र सरकार ने किसानों के हित में 14 फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी की है। किसानों के उत्पादों की मार्केटिंग के लिए व्यवस्था की गई है। लॉकडाउन के दौरान भी किसान काम करते रहें, इसके लिए केंद्र सरकार ने उनकी हर जरूरत का ध्यान रखा। लॉकडाउन में पीएम किसान फंड में 18700 करोड़ और पीएम फसल बीमा के लाभार्थियों को 6400 करोड़ रूपए ट्रांसफर किए गए। पीएम मत्स्य सम्पदा योजना में 20 हजार करोड़ का प्रावधान है। कृषि का आधारभूत ढांचा बनाने के लिए 1 लाख करोड़ की योजना लाई गई है। 3 करोड़ छोटे व सीमांत किसानों को लाभ देने के लिए 30 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है।
     मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अभी तक लगभग 2 लाख के करीब लोग वापस लौटे हैं। इनका विवरण तैयार किया जा रहा है। प्रदेश में केंद्र सरकार की गाईडलाईन के अनुसार आने वालों की स्क्रिनिंग, टेस्टिंग और क्वारेंटाईन की व्यवस्था की जा रही है। राज्य में कोराना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, परंतु हमारी पूरी तैयारी है। लगभग 14 हजार बैड संस्थागत फेसिलिटी में उपलब्ध हैं। आईसीयू, वेंटिलेटर के साथ ही चिकित्सकों और पेरामेडिकल स्टाफ की संख्या में इजाफा किया गया है।
     भारत सरकार ने 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी है। चारधाम यात्रा को सीमित, नियंत्रित और सुरक्षित रूप से शुरू करने पर विचार किया जाएगा। परिस्थितियों के अनुरूप इसे लेकर निर्णय लिया जाएगा। पर्यटन से जुड़े लोगो को राहत देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दोबारा गति देने के लिए बहुत सी आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया गया है। रजिस्ट्री, स्टाम्प आदि से सरकार को राजस्व मिलने लगा है। युवाओं और प्रदेश में लौटे लोगों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना प्रारम्भ की गई है। और भी बहुत सी योजनाओं पर काम किया जा रहा है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। औद्योगिक इकाईयों को संचालन की अनुमति दी गई है।

हरिद्वार जिला प्रशासन की कार्य शैली से अत्यंत प्रभावित होकर हरिद्वार जिला प्रशासन की प्रशंसा

हरिद्वार। संगीत के क्षेत्र से जुड़े तथा हरिद्वार के रहने वाले दो युवा कलाकारों राघव राज तथा रोहित जोशी ने कोरोना संक्रमण अवधि में हरिद्वार जिला प्रशासन की कार्य शैली से अत्यंत प्रभावित होकर हरिद्वार जिला प्रशासन की प्रशंसा की। दोनो कलाकार काफी समय पहले हरिद्वार से मुम्बई चले गये थे, लाॅकडाउन की घोषणा के बाद दोनों कलाकार वापस मुम्बई नहीं जा सके। हरिद्वार परिजनों के पास रहते हुए इस अवधि में जिला प्रशासन के कार्यो को देखने का मौका मिला और किस प्रकार सरकारी मशीनरी दिन रात कार्य कर रही है इससे प्रभावित हुए।
उन्होंने जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर से मुलाकात उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की और आभार जताया। कलाकारों ने जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर के नेतृत्व में कार्य कर रहे अधिकारियों का मनोबल को बनाये रखने तथा समाज को भयमुक्त और तनावमुक्त वातावरण बनाने में अपना ’कोरोना म्यूजिक मैराथन हरिद्वार’ कैम्पेन चलाने की शुरूआत की है। जिलाधिकारी ने सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों कर्मचारियो के मनोबल, उत्साह को और अधिक बढ़ाने तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार करने के लिए कलाकारों को कैम्पेन चलोन की स्वीकृति प्रदान की।
संगीत से जुड़े इन कलाकारों ने बताया कि वापस मुम्बई जाने से पहले यह अपनी मातृभूमि के लिए योगदान देने के लिए स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, पुलिस तथा मीडिया सभी कोरोना वारियर्स के सम्मान मे अपनी प्रस्तुतियों देंगे। निःशुल्क प्रस्तुतियां जगह-जगह दी जायेंगी। कलाकारों ने बताया कि उनकी यह प्रस्तुतियां अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे काॅरोना वारियर्स के सम्मान में समर्पित है। ये कलाकार अधिकारियों के कार्यालयों व अलग स्थानों पर जन जागरूकता के लिए अपनी संगीतमयी प्रस्तुतियां देंगे। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से जन जागरूकता को भी बढ़ावा दिया जायेगा तनावपूर्ण वातावरण में कार्य कर रहे अधिकारियों कर्मचारियो के जज्बे और उत्तसाह को बनाये रखने का संगीत एक उचित माध्यम है। जिलाधिकरी द्वारा अपने अधीनस्थों के लिए दी गयी उनकी मंजूरी के लिए जिलाधिकारी का धन्यवाद भी दिया।
नोटः-इन प्रस्तुतियों के समय भीड़ पूर्णतः वर्जित रहेगी, सिर्फ कार्यालय समय में कार्मिकों की उपस्थिति में यह कलाकार अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

 जनपद चमोली। जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए

 जनपद चमोली। जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए। जिले में अब कोरोना पाॅजेटिव मरीजों की संख्या बढकर 23 हुई। बुधवार को जिले से 22 अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जाॅच के लिए भेजे गए और 101 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। अभी तक 802 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जाॅच के लिए भेजे जा चुके है। जिनमें से 497 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 23 सैंपल की रिपोर्ट पाॅजेटिव आई है। जबकि 282 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। 
कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ दिन-रात जुटा हुआ है और इससे निपटने के लिए हर आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर सभी संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल प्रतिदिन जाॅच के लिए भेजे जा रहे है। 
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 371 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। जिला प्रशासन ने इन प्रवासियों को गौचर, कर्णप्रयाग, मंडल, गैरसैण, ग्वालदम, जोशीमठ भराडीसैंण, पीपलकोटी इत्यादि स्थानों पर फेसलिटी क्वारंन्टाइन किया है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारंन्टीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। जबकि 11849 प्रवासियों अभी होम क्वारंन्टीन में चल रहे है। होम क्वारंन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने मंगलवार को 63 गांवों में घर-घर जाकर 534 क्वारेंटीन व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाॅच की। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीम निरंतर कार्य कर रही है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने क्वारेंटीन किए गए सभी प्रवासियों को नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारेंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही भी की जा रही है।
जिले में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 35 एफआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 4, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 02, सीआरपीसी-151 के तहत 62, डीएम एक्ट के तहत गिरफ्तारियां 59, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर गिरफ्तारियां 1, पुलिस एक्ट के तहत 469 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 708 चालान और 77 वाहनों को सीज किया गया है। 
जिले में खाद्यन्न आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 2699.16 कुन्तल, चावल 5491.38 कुन्तल, मसूर दाल 670.35 कुन्तल, चना दाल 230.72 कुन्तल, चीनी 166.48 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 1460.00 कुन्तल व दाल 38.22 कुन्तल, एसएफवाई का अतिरिक्त गेहूॅ 1475.55 कुन्तल, चावल 2309.29 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 3797 गैस सिलेण्डर है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के प्रयासों से मोबाइल फिश आउटलेट वैन के माध्यम से हर रोज जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन खिलाया जा रहा है। अब तक 6659 लोगों को भोजन कराया गया है जबकि गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों में अभी तक 6192 ड्राई राशन किट का वितरण कराया गया है। पुरानी गम्भीर बीमारियों का उपचार करा रहे लोगों को जिला अस्पताल के माध्यम से जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराने में मदद की जा रही है। 

भराडीसैंण में कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) संचालित किया जाएगा

चमोली 03 जून,2020 (सू0वि0)  जिले में बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए भराडीसैंण में कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) संचालित किया जाएगा। भराडीसैंण में 695 बैड का कोविड केयर सेंटर स्थापित करने के साथ ही जल्द यहाॅ पर बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार बिना लक्षण वाले मरीजों को अब अस्पताल में भर्ती नही किया जाएगा। ऐसे मरीजों को अब कोविड केयर सेंटर में ही रखा जाएगा। 
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए भराडीसैंण में शीघ्र कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) के संचालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बताया कि भराडीसैंण में कोविड केयर सेंटर के लिए आवासों को अधिग्रहित किया जा चुका है। यहाॅ पर 695 बैड तैयार है। बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को अस्पताल के बजाय यहाॅ पर भर्ती किया जाएगा। डाॅक्टरों की टीम इन मरीजों की निगरानी करेगी। यदि किसी मरीज का स्वास्थ्य में गिरावट आती है तो उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा अन्यथा गाइड लाइन के अनुसार केयर सेंटर से ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सीसीसी के संचालन हेतु मेडिकल आॅफिसर, फेसलिटी मैनेजर, डाॅक्टर, स्टाफ नर्स, वार्ड वाॅय, स्वीपर, इत्यादि स्टाॅफ की तत्काल तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बिना लक्षण वाले कोविड मरीजों के इलाज हेतु स्पोर्टिंग स्टाॅफ को प्रशिक्षित करने को कहा। कोविड केयर सेंटर भराडीसैंण में पर्याप्त संख्या में पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर, औषधि की व्यवस्था के साथ ही एम्बुलेंस की तैनाती भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों के लिए जिले में शीघ्र ही एक हजार बैड तैयार किए जाएगे। उन्होंने कहा कि बिना लक्षण वाले मरीजों को वायरस कोई नुकसान नही पहुंचाता पर ये अन्य लोगों को संक्रमित कर सकते है। ऐसे में कोविड केयर सेंटर में रखकर इलाज दिया जाएगा और ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य संबधी अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, सीएमओ डा0 केके सिंह, सीएमएस डा0 जीवन सिंह चुफाल एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

सभी ग्राम प्रधानों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दस दस हजार की धनराशि

चमोली 03 जून,2020 (सू0वि0)  ग्राम स्तर पर कोविड 19 की रोकथाम एवं क्वारेंटीन व्यवस्थाओं के लिए सभी ग्राम प्रधानों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दस दस हजार की धनराशि दी जाएगी। इसमें से प्रथम किस्त के तौर पर पांच पांच हजार की धनराशि प्रत्येक ग्राम प्रधानों के खातों में भेजने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने आदेश जारी कर दिए है। जिले में 610 ग्राम पंचायतों को प्रथम किस्त की धनराशि आवंटन के लिए सीएम राहत कोष से 30.50 लाख (तीस लाख पचास हजार) निकालने की स्वीकृति दी गई है।  
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि ग्राम स्तर पर पंचायत घरों, विद्यालयों में प्रवासी नागरिकों के लिए संचालित क्वारेंटीन सेंटर हेतु सीएम राहत कोष से दी जा रही दस हजार की धनराशि से ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी को स्प्रे मशीन, 25 किलो ब्लीचिंग पाउडर बैग, पानी का फिल्टर अनिवार्य रूप से खरीदना होगा। इसके अतिरिक्त ग्राम स्तर पर प्रवासी नागरिकों हेतु संचालित क्वारेंटीन सेंटर की सफाई एवं अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था भी की जाएगी। क्रय की गई सामग्री भविष्य में ग्राम पंचायतों के स्वामित्व में रहेगी।
 जिलाधिकारी ने ग्राम स्तर पर इस व्यवस्था के लिए खंड विकास अधिकारियों की अध्यक्षता में निगरानी समिति का गठन भी किया है। जिसमें सहायक खंड विकास अधिकारी एवं विकासखंड कार्यालय के लेखाकार को सदस्य नामित किया गया है। निगरानी समिति को ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा क्रय की गई अधिकतम 10 हजार रुपये के देयक नियमानुसार सत्यापित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए है। बताया कि देयक प्राप्त होने पर ही अवशेष पांच हजार धनराशि की दूसरी किस्त अवमुक्त की जाएगी। 

ग्राम स्तर पर कोविड 19 की रोकथाम एवं क्वारेंटीन व्यवस्थाओं के लिए सभी ग्राम प्रधानों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दस दस हजार की धनराशि दी जाएगी। प्रथम किस्त की धनराशि प्रत्येक ग्राम प्रधानों के खातों में भेजने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने आदेश जारी कर दिए है। जिले में 610 ग्राम पंचायतों को प्रथम किस्त की धनराशि आवंटन के लिए सीएम राहत कोष से 30.50 लाख (तीस लाख पचास हजार) निकालने की स्वीकृति दी गई है।  
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि ग्राम स्तर पर पंचायत घरों, विद्यालयों में प्रवासी नागरिकों के लिए संचालित क्वारेंटीन सेंटर हेतु सीएम राहत कोष से दी जा रही दस हजार की धनराशि से ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी को स्प्रे मशीन, 25 किलो ब्लीचिंग पाउडर बैग, पानी का फिल्टर अनिवार्य रूप से खरीदना होगा। इसके अतिरिक्त ग्राम स्तर पर प्रवासी नागरिकों हेतु संचालित क्वारेंटीन सेंटर की सफाई एवं अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था भी की जाएगी। क्रय की गई सामग्री भविष्य में ग्राम पंचायतों के स्वामित्व में रहेगी।
 जिलाधिकारी ने ग्राम स्तर पर इस व्यवस्था के लिए खंड विकास अधिकारियों की अध्यक्षता में निगरानी समिति का गठन भी किया है। जिसमें सहायक खंड विकास अधिकारी एवं विकासखंड कार्यालय के लेखाकार को सदस्य नामित किया गया है। निगरानी समिति को ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा क्रय की गई अधिकतम 10 हजार रुपये के देयक नियमानुसार सत्यापित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए है।

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *