UK यक्ष प्रश्न ;CM चुनाव लड़ेंगे या नहीं? विधानसभा भंग होगी? या नया मुख्यमंत्री बनेगा? बीजेपी की साख पर पड रहा है गंभीर असर & Top UK News 1 July 21
1 JULY 2021# Himalayauk Newsportal & Print Media # High Light# ख्यमंत्री चुनाव लड़ेंगे या नहीं. विधानसभा भंग होगी? या फिर कोई नया मुख्यमंत्री बनेगा? # मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने बद्रीनाथ-केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा #चमोली — कोरोना को हराकर अब तक 99.12 प्रतिशत लोग ठीक #तीन आयामी पर्यटन का केंद्र बनेगा टिहरी का मदन नेगी क्लस्टर # चमोली ईवीएम स्ट्रांग रूम का त्रैमासिक निरीक्षण #देहरादून के गुनियाला गांव में शहीदों की स्मृति में ‘‘पंचम धाम’’ (सैन्य धाम) का निर्माण # प्रेम नगर में पेयजल की समस्या को दूर करें कैंटोनमेंट बोर्ड __ जोशी #Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com
DEHRADUN (Himalayauk ) कांंग्रेस का कहना है कि सरकार साफ करे कि मुख्यमंत्री चुनाव लड़ेंगे या नहीं. विधानसभा भंग होगी? या फिर कोई नया मुख्यमंत्री बनेगा? ये आज उत्तराखंड की जनता के सामने यक्ष प्रश्न है.
राज्य में विधानसभा भंग कर चुनाव पहले करा लिए जाएं जबकि दूसरी चर्चा यह है कि राज्य में अगर तय वक़्त पर चुनाव कराने हैं तो फिर नेतृत्व परिवर्तन करना ज़रूरी हो जाएगा। लेकिन अगर बीजेपी आलाकमान फिर से नेतृत्व परिवर्तन करता है तो उसके लिए चुनाव में लोगों को जवाब देना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में बीजेपी आलाकमान इस संवैधानिक संकट से निकलने के रास्ते खोज रहा है। तीरथ सिंह के चुनाव लड़ने पर एक पेंच भी फंसता नजर आ रहा है. दरअसल, तीरथ सिंह रावत के सामने एक बड़ा सवाल 10 सितंबर के बाद मुख्यमंत्री बने रहने का है. उन्हें मुख्यमंत्री नियुक्त होने के छह महीने के अंदर विधायक चुना जाना है, लेकिन जनप्रतिनिधि कानून के तहत विधानसभा के आखिरी एक साल में उपचुनाव नहीं कराए जा सकते हैं.
राज्य सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का उपचुनाव को लेकर कहना है कि सरकार की जिम्मेदारी चुनाव आयोग को यह बताने की है कि राज्य में कौन सी विधानसभा सीट खाली है और इस बारे में फ़ैसला चुनाव आयोग ही लेता है। उन्होंने कहा कि आयोग को इस बारे में सूचना दे दी गई है। राज्य में इन दिनों दो सीट- गंगोत्री और हल्द्वानी खाली हैं। ये दोनों सीटें यहां के विधायकों के निधन के बाद खाली हुई हैं।
वही दूसरी ओर उत्तराखंड में पहली बार चुनाव में उतर रही आप ने बड़ा फैसला लिया है. आप कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के सामने चुनाव लड़ाएगी. अजय कोठियाल उपचुनाव में सीएम तीरथ सिंह रावत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. गुरुवार को इसकी घोषणा की गई है.
Colonel Ajay Kothiyal (retd), who joined Aam Aadmi Party (AAP), to contest the Uttarakhand by-poll against CM Tirath Singh Rawat.
दिल्ली तलब किए गए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रात 12 बजे के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निवास पर नेताओं के बीच मुलाकात हुई. इस बैठक में अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के सिलसिले में बातचीत की गई. और जैसी अटकलें चल रही थीं, उसी के अनुरूप आलाकमान के साथ सीएम रावत की बातचीत इस पर भी हुई कि रावत के उपचुनाव लड़ने को लेकर क्या रणनीति बनाई जाए.
सियासी गलियारों में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व राज्यमंत्री डा धन सिंह रावत के दिल्ली पहुंचने और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से उनकी कथित मुलाकात की भी चर्चा रही।
उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को पत्र लिखकर कहा है कि तीरथ सिंह रावत के विधानसभा का सदस्य बनने की संभावना कमज़ोर होती जा रही है और इस कारण पैदा हुए संवैधानिक संकट की वजह से नौकरशाही का मनोबल टूट रहा है। इससे पहले भी कांग्रेस के कई नेता राज्य में उपचुनाव को लेकर स्थिति साफ करने की मांग कर चुके हैं।
राज्य की विधानसभा का कार्यकाल मार्च 2022 में ख़त्म होगा। इसका मतलब अभी 9 महीने का वक़्त बचा हुआ है। लेकिन अनुच्छेद 151ए के हिसाब से देखें तो तीरथ सिंह रावत के लिए 9 सितंबर, 2021 के बाद मुख्यमंत्री के पद पर बने रहना संभव नहीं हो पाएगा क्योंकि वे विधायक नहीं हैं और राज्य में चुनाव होने में एक साल से कम का वक़्त बचा है और ऐसे में यहां उपचुनाव नहीं कराए जा सकते।
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुच्छेद 151ए के मुताबिक़, चूंकि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत विधायक नहीं हैं इसलिए उन्हें इस पद पर बने रहने के लिए मुख्यमंत्री चुने जाने के दिन से छह महीने के अंदर विधानसभा का निर्वाचित सदस्य बनना होगा और यह समय सीमा 9 सितंबर को ख़त्म हो जाएगी। ऐसे में तीरथ के पास दो महीने से कुछ ज़्यादा दिन का वक़्त ही बचा है।
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का अनुच्छेद 151ए यह भी कहता है कि ऐसे राज्य में जहां चुनाव होने में एक साल से कम का वक़्त हो, वहां उपचुनाव नहीं कराए जा सकते। तीरथ सिंह रावत अभी पौड़ी सीट से सांसद हैं और उन्होंने 10 मार्च, 2021 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
पौड़ी से लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत ने इस साल 10 मार्च को मुख्यमंत्री पद संभाला था. नियम के मुताबिक 10 सितंबर तक उन्हें विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होना अनिवार्य है. प्रदेश में इस समय दो विधानसभा सीटें रिक्त हैं जिनमें से गढ़वाल क्षेत्र में स्थित गंगोत्री सीट से रावत के उपचुनाव लड़ने की प्रबल संभावनाएं जताई जा रही है. इसके अलावा कांग्रेस नेता इंदिरा हृद्येश के निधन के बाद हल्द्वानी सीट भी रिक्त है.
मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने बद्रीनाथ-केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा
देहरादून 01 जुलाई, 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk ) मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने गुरुवार को सचिवालय में बद्रीनाथ-केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने केदारनाथ धाम हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा जुलाई, 2021 के प्रथम सप्ताह तक समुचित स्टाफ की तैनाती किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदाकिनी नदी पर निर्मित सुरक्षा दीवार की सुदृढ़ता एवं वर्तमान स्थिति की जांच रिपोर्ट एक माह के भीतर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने बताया कि केदारनाथ में सम्बन्धित व्यक्तियों हेतु भूमिधरी के अधिकार का शासनादेश हो गया है। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि उनके म्यूटेशन की कार्यवाही भी शीघ्र पूर्ण की जाए।
मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने बद्रीनाथ धाम में कराए जाने वाले कार्यों को ससमय प्रारम्भ कर निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्यों को पूर्ण करने हेतु कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर सचिव श्री अमित नेगी, श्री दिलीप जावलकर, श्री एस. ए. मुरुगेशन, आयुक्त गढ़वाल श्री रविनाथ रमन, वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बन्धित जनपदों से जिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
चमोली — कोरोना को हराकर अब तक 99.12 प्रतिशत लोग ठीक
चमोली 01 जुलाई,2021 (सू0वि0 (Himalayauk ) ) जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति में काफी सुधार हो गया है। कोरोना को हराकर अब तक 99.12 प्रतिशत लोग ठीक हो गए है। पिछले चैबीस घंटो में कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए, जबकि सक्रिय मामले घटकर 106 रह गए। जिले में अभी तक कुल 12066 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। जिसमें से 11697 लोग स्वस्थ हो गए है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टेस्टिंग भी लगातार जारी है। गुरूवार को जिले से 786 सैंपल लिए गए।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सभी जरूरी कदम उठा रहे है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत भी जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। जिले में सभी केन्द्रों पर वैक्सीनेशन सुचारू ढंग से चल रहा है। जरूरत के अनुसार विशेष टीकाकरण शिविर भी आयोजित किए जा रहे है। जिले में 45 प्लस में 99.1 प्रतिशत तथा 18 प्लस आयुवर्ग में 37.7 प्रतिशत युवाओं का वैक्सीनेशन कर लिया गया है। होम आइसोलेशन में रखे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी नागरिकों को कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाते हुए भीडभाड से बचने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने, मास्क पहनने और कोविड सर्तकता नियमों का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है। कोविड के लक्षण छुपाए नही बल्कि लक्षण दिखने पर तुरंत सैंपलिंग करवाने के साथ ही उपचार शुरू करें। सभी नागरिक अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगाए।
स्वास्थ्य टीमें गांव-गांव जाकर भी कोरोना जांच करने में जुटी है। अभी तक स्वास्थ्य टीमों द्वारा 614 गांवों में जाकर 28211 लोगों की सैंपल जांच किए गए। गौचर बैरियर पर अब तक 4686, गैरसैंण बैरियर पर 3092 तथा ग्वालदम बैरियर पर 145 लोगों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया गया। कोविड अस्पताल में अब 2 मरीज भर्ती है। जबकि 104 मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।
जिले में कोविड नियमों का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर अब तक 14726 व्यक्तियों के विरूद्व कार्रवाई अमल में लाई गई है। ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों के माध्यम से भी जिले के सभी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर नियमित निगरानी रखी जा रही है।
चमोली ईवीएम स्ट्रांग रूम का त्रैमासिक निरीक्षण
चमोली 01 जुलाई, 2021 (सू0वि0 Himalayauk ) जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गुरूवार को राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में क्लेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम का त्रैमासिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ईवीएम व वीवीपैट मशीन डबल लाॅक में सुरक्षित व सुव्यवस्थित पाई गई। निरीक्षण के उपरान्त राजनैतिक दलों की पदाधिकारियों की मौजूदगी में स्ट्राॅग रूम को फिर से डबल लाॅक कर सील किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत, कांग्रेस की मीडिया प्रभारी रवीन्द्र सिंह नेगी, कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, आम आदमी पार्टी के कुलदीप सिंह, सीपीएम से ज्ञानेन्द्र खंतवाल आदि मौजूद थे।
देहरादून के गुनियाला गांव में शहीदों की स्मृति में ‘‘पंचम धाम’’ (सैन्य धाम) का निर्माण
चमोली 01 जुलाई,2021 (सू0वि0 Himalayauk ) उत्तराखंड राज्य में जनपद देहरादून के गुनियाला गांव में शहीदों की स्मृति में ‘‘पंचम धाम’’ (सैन्य धाम) का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें राज्य के समस्त शहीदों के नाम शिलापट्ट पर अंकित किए जाने हैं। यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0 कर्नल बीएस रावत ने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय विश्व युद्व में शहीद सैनिकों के नाम जिला सैनिक कार्यालय में उपलब्ध नही है।
उन्होंने चमोली जनपद के सर्वसाधारण से अपील की है कि यदि उनके पूर्वज या सगे-संबधी जो भी सैनिक प्रथम व द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए हैं, तो उनका नाम उपयुक्त प्रमाण पत्र के साथ जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय, चमोली मंे सम्पर्क करें। ताकि जनपद के सभी शहीदों के नाम सैन्य धाम की शिलापट्ट पर अंकित किया जा सके।
तीन आयामी पर्यटन का केंद्र बनेगा टिहरी का मदन नेगी क्लस्टर
देहरादून। Himalayauk टिहरी जनपद में प्रतापनगर के मदन नेगी क्षेत्र को तीन आयामी पर्यटन का केंद्र बनाने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से कवायत शुरू कर दी गई है जिससे उत्तराखंड पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अ वसर भी सृजित किए जा सकें। क्षेत्र को धार्मिक, साहसिक और वेलनेस डेस्टीनेशन के तौर पर विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने कार्यदायी संस्था की टीम व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर स्थलीय निरीक्षण किया।
टिहरी जिले के समग्र विकास के लिए पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के दिशानिर्देशों पर संबंधित विभाग के साथ कार्यदायी संस्था वैपकोस की पांच सदस्य टीम बीते तीन दिनों से स्थलीय निरीक्षण कर रही है। जिसके तहत गुरुवार को मदन नेगी क्लस्टर का निरीक्षण किया गया। गौरतलब है कि कोरोना के कम होते प्रकोप के बीच उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए ट्रेकिंग ट्रक्शन होम स्टे योजना के तहत टीम का गठन किया गया है।
उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, निदेशक अवस्थापना ले.क. दीपक खण्डूड़ी ने बताया कि मदन नेगी क्लस्टर की प्राकृतिक, साहसिक, धार्मिक, ऐतिहासिक पर्यटन के साथ वेलनेस की अपार संभावनाएं देश-दुनिया के पर्यटकों को इस ओर आकर्षिक करेगी। इन सबके विकास के लिए स्थलीय निरीक्षण किया गया। बताया कि वर्तमान में टिपरी से मदन नेगी तक बना रोपवे अभी फिलहाल ग्रामीणों की यातायात का साधन हैं। पुराने रोपवे का सौंदर्यीकरण करने के साथ मदन नेगी से धौलधार मदन नेगी मंदिर तक एक नया रोपवे का निर्माण किया जाएगा, जो इस क्षेत्र के सबसे ऊंचे स्थान पर होगा। जिसे पर्यटन की दृष्टि से तैयार किया जाएगा। यहां बनने वाला नया रोपवे रोमांच और पर्यटन की नई संभावनाओं के द्वार खोलने वाला साबित होगा। इसके निर्माण के लिए बड़े पैमाने पर ढांचागत विकास होगा, जिससे मौजूदा क्षेत्रों की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। जबकि क्षेत्र का प्राचीन वटकेश्वर महादेव मंदिर और मदन नेगी मंदिर वेलनेस और स्पिरिचुअल टूरिज्म डेस्टिनेशन के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है। यहां की प्राकृतिक और समृद्ध विरासत अनायास ही पर्यटन प्रेमियों को आकर्षित करेगी। जबकि भिलंगना नदी से सटे होने से इस क्षेत्र में जलक्रीड़ा के लिए भी अपार संभावनाएं हैं। यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर आवासीय सुविधा देने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों के भवनों का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
इसके साथ ही स्थानीय लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए मदन नेगी देवता की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी। जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। स्थलीय निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विधायक विजय सिंह पंवार समेत पर्यटन विभाग के अधिकारी व कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।
वर्ल्ड डेस्टिनेशन बनेगा प्रताप नगर का म्यूजियम
टिहरी जनपद के प्रतापनगर में राजमहल को पुरानी धरोहर के रूप में सुरक्षित किए जाने व वर्ल्ड डेस्टिनेशन म्यूजियम बनाने के लिए पर्यटन विकास की ओर से क्षेत्र में विकास कार्य किए जाएंगे। इसके लिए शक्रवार दो जुलाई को पर्यटन विभाग के अधिकारी कार्यदायी संस्था के पदाधिकारियों के साथ मिलकर स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
प्रेम नगर में पेयजल की समस्या को दूर करें कैंटोनमेंट बोर्ड __ जोशी
आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि कैंट विधानसभा के अंतर्गत प्रेम नगर स्थित विंग नंबर 1 मैं कैंट बोर्ड द्वारा पुरानी पाइप लाइन को हटाकर नई पाइप लाइन डाली गई है और जो पुराने कनेक्शन लोगों के घरों में जा रहे थे उनको कैंट बोर्ड द्वारा ऐसे ही छोड़ दिया गया है और लोगों से कहा जा रहा है कि वह अपना कनेक्शन स्वयं कराएं व पाइप लेकर आए। आज लोगों की स्थिति कोरोना काल में बहुत ही दयनीय बन गई है गरीब मध्यमवर्गीय अपना परिवार पालने में असमर्थ हैं और कोरोना महामारी ने कमर तोड़ कर रख दी है ऐसे में पाइप खरीद कर लाना व अन्य खर्चे उनके लिए संभव नहीं है कैंट बोर्ड अनावश्यक दबाव बना रहा है जो एकदम गलत है जबकि कनेक्शन करवाने की जिम्मेदारी व पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य कैंटोनमेंट बोर्ड का है।कैंट बोर्ड के इस अव्यावहारिक निर्णय से लगभग 100 परिवारों के सामने पानी का संकट उत्पन हो गया है व छेत्रवसियों में गहरा आक्रोश है श्री जोशी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कैंट बोर्ड द्वारा सभी परिवारों को पानी का कनेक्शन लगाकर नहीं दिए जाते हैं तो व छैत्रवसियों के साथ मिलकर असहयोग आंदोलन शुरू करेंगे और कोई भी व्यक्ति पानी का बिल जमा नहीं करेगा और ज़रूरत पड़ी तो कैंट बोर्ड का घेराव किया जायेगा
दूसरा 64 लाख की लागत से प्रेम नगर में इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम का निर्माण कराया गया है जिसका जिसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व कैंट बोर्ड की मुख्य कार्यक़ारी अधिकारी ने किया था हालात यह है कि वहाँ पर आज ताले लटके पड़े है और उसके बाहर कूड़ा दान बन गया है वह जिसकी देखभाल भी नहीं की जा रही है और स्थानीय युवाओं को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है कैंट विभाग की उदासीनता के कारण यह समस्या खड़ी हुई है।कैंट बोर्ड कहता है कि इसके रख रखाव के लिए उनके पास बजट नहीं है श्री जोशी ने कहा कि अगर कैंट बोर्ड के पास बजट नही था तो सरकारी पैसे की बंदरबांट करने की क्या ज़रूरत थी
प्रेम नगर में कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा जो सड़कें बनाई जानी थी वह भी नहीं बनाई गई हैं जगह-जगह सड़कों में गड्ढे हो गए हैं और आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना घटती रहती है जिसके कारण कई लोग मरते मरते बचे हैं बरसात में सड़कों में जगह-जगह पानी भर जा रहा है वह जिससे गड्ढों का पता ही नहीं चलता कैंटोनमेंट बोर्ड की उदासीनता का खामियाजा प्रेम नगर क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है।
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से पूर्व राज्य मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष कुमार, प्रेम नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहित ग्रोवर, महामंत्री अखिल पवार कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रवक्ता अशोक मल्होत्रा, अमन बतरा आदि उपस्थित थे ।
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK