इन मंदिरो में पुरुषों का जाना वर्जित

भारत में कई मंदिर तो ऐसे हैं जहां पुरुषों का जाना वर्जित है.  अट्टुकल भगवंती मंदिर, केरल-  ब्रह्मा मंदिर, राजस्थान- ये ब्रह्म देवता के सबसे दुर्लभ मंदिरों में से एक है. इस प्रसिद्ध मंदिर में विवाहित पुरुषों को ब्रह्म देवता की पूजा के  लिए गर्भगृह में जाने की इजाजत नहीं है.   भगवान ब्रह्मा देवी सरस्वती के साथ यज्ञ करने वाले थे. लेकिन देवी सरस्वती वहां देरी से पहुंचीं तो उन्होंने देवी गायत्री से विवाह कर यज्ञ पूरा किया. तभी  सरस्वती ने श्राप दिया कि इस मंदिर में आज के बाद कोई पुरुष नहीं आएगा. यदि ऐसा हुआ तो उसका वैवाहिक जीवन दुखों से भर जाएगा

माता मंदिर, मुजफ्फरनगर- यह मंदिर असम में कामाख्या मंदिर की तरह ही एक शक्ति स्थल है हां पुरुषों को उस वक्त मंदिर परिसर में जाने की इजाजत नहीं है   जब देवी के मासिक धर्म का समय होता है. इस दौरान मंदिर की देखभाल करने के लिए भी सिर्फ महिलाएं ही प्रवेश कर सकती हैं.  इस शुभ समय में मंदिर का पुजारी भी परिसर में दाखिल नहीं हो सकता है  

देवी कन्याकुमारी, कन्याकुमारी-   भारत के दक्षिणी भाग में स्थित इस मंदिर में साल के 365 दिन किसी भी वक्त पुरुषों को जाने की अनुमति नहीं है.  मंदिर के द्वार तक सिर्फ संन्यासी पुरुषों को ही जाने की इजाजत है, जबकि शादीशुदा पुरुषों की एंट्री परिसर में वर्जित है.  इस मंदिर में देवी भगवती की पूजा होती है और इसे 52 शक्ति पीठों में से एक माना जाता है.   पुराणों के अनुसार, सती का दाहिना कंधा और रीढ़ का हिस्सा इसी स्थान पर गिरा था   जो कन्याकुमारी मंदिर के अंदर स्थित है.   कुछ मान्यताएं ऐसी भी हैं कि इस स्थान पर भगवान शिव ने विवाह के समय माता पार्वती का अपमान किया था और तभी से यहां पुरुषों के आने पर पाबंदी है.  

कामाख्या मंदिर, असम-   असम में गुवाहाटी की नीलांचल पहाड़ी पर बना यह मंदिर हर साल धूमधाम से अंबुबाची मेले का आयोजन करता है,  जहां दूर-दराज से लोग आते हैं. हालांकि इस दौरान चार दिन के लिए मंदिर के द्वार बंद रहते हैं.   मान्यताएं है कि ये देवी के मासिक धर्म का समय होता है. इसलिए इन दिनों में यहां पुरुषों को मंदिर के अंदर जाने की इजाजत नहीं है.  पूजा-पाठ या बाकी कामों के लिए सिर्फ महिलाएं या संन्यासी पुरुष ही परिसर में एंट्री ले सकते हैं.  

Yr Contribution Deposit Here: IFSC CODE: SBIN0003137 IFSC ACCOUNT NUMBER: 30023706551 IFSC ACCOUNT NAME: HIMALAYA GAURAV UTTARAKHAND

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *