हरीश का मोदी को पत्र ;गम्भीर समस्या उत्पन्न होने की संभावना

भारी अफरा-तफरी का माहौल – खून पसीने की कमाई से पूंजी जमा की है,  उत्‍तराखण्‍ड के मुख्‍यमंत्री का मोदी को पत्र    कालेधन के खिलाफ युद्ध आवश्यक है, मगर काले धन के सौदागरों व आमजन में अन्तर करना आवश्यक कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा- 2000 के नोट का रंग निकल रहा है ;लोगों केा अपने ही पैसे को वापस पाने के लिए भिखारी की भांति लाईन में लगकर पसीना बहाना पड़ रहा है www.himalalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal)by cs joshi 

देहरादून 15 नवम्बरः
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्टेट बैंक आॅफ इंडिया सहित राज्य के सभी प्रमुख बैंकों के अधिकारियों से राज्य के पर्वतीय एवं दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाईल कैश वैन संचालित करने का अनुरोध किया है, ताकि राज्य की जनता को कैश की कमी से शीघ्र छुटकारा मिल सके। उन्होंने सभी बैंकों को आश्वासन दिया है कि यदि वे मोबाईल कैश वैन का संचालन करते हैं तो राज्य सरकार द्वारा मोबाईल कैश वैन को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
वही
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि वर्तमान में जारी नई मुद्रा की उपलब्धता बहुत कम है और दो हजार रूपये के नोट से बाजार में खरीददारी करने में लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा हैै। छोटी मुद्रा की कमी के कारण आम जन एवं व्यापारी दोनो ही प्रभावित हो रहे है। पर्यटन, होटल एवं रेहड़ी-पटरी वाले व छोटे व्यवसायी गम्भीर रूप से कुप्रभावित हो रहे है। हमारे जैसे उपभोक्ता प्रधान राज्य में इसका सर्वाधिक असर पड़ रहा है। शादी-ब्याह के सीजन मंे मुद्रा की कमी के कारण लोगों को शादी ब्याह टालना पड़ रहा है। उन्होंने प्रधान मंत्री श्री मोदी से इस समस्या के समाधान हेतु बड़ी मात्रा में नयी मुद्रा संचालित करने का अनुरोध किया साथ ही छोटी मुद्रा को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि पुरानी मुद्रा को भी एक निश्चित मात्रा में वैद्य घोषित किया जाए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि मुद्रा की कमी के कारण लोगों में भारी अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा है। ये माहौल कुछ समय और बना रहा तो आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्य वस्तुओं की उपलब्धता में कमी की गम्भीर समस्या उत्पन्न होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने पत्र में उल्लेख किया है कि कालेधन के खिलाफ युद्ध आवश्यक है, मगर काले धन के सौदागरों व आमजन में अन्तर करना आवश्यक है। लोगों ने अपने भविष्य के लिये खून पसीने की कमाई से पूंजी जमा की है, उसके एक हिस्से को काले धन की परिधि से बाहर रखना आवश्यक है। इस हेतु केन्द्र सरकार ऐसे धन की मात्रा घोषित करे, जिसे संचयकर्ता नये नोटों में बदल सकता है। यदि ऐसा नही किया गया तो यह मुहिम कमजोर पड़ जायेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि उक्त प्रकरण का समाधान व्याहारिकता को देखते हुए तत्काल निकालने का कष्ट करें।

वही दूसरी ओर-

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों, आई.टी. विभाग के पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में मोदी सरकार द्वारा 500 एवं 100 रूपये की नोट बन्दी के उपरान्त जनता केा हो रही परेशानी के मद्देनजर बैंकों में लम्बी कतारों में खड़े लोगों विशेषकर महिलाओं एवं बुजुर्गों की परेशानी को देखते हुए उन्हें पेयजल वितरित कर उनकी परेशानी को साझा करने का प्रयास किया।
उपरोक्त की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि कांग्रेसजनों ने न केवल लम्बी कतारों में भूखे प्यासे लोगेां की मदद की अपितु बुजुगों एवं महिलाओं के कागजाद एवं आवश्यक फार्म भरने में भी मदद की। उन्होंने कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती तब तक कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार जनता की मदद को आगे आते रहेंगे।
कंाग्रेसजनों ने देहरादून में पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा एवं एस्ले हाॅल शाखा तथा भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के साथ ही बुजुगों एवं महिलाओं को जरूरी कागजाद भरने में भी मदद की। इस अवसर पर कंाग्रेसजनों ने यह भी आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार द्वारा जो 2000 रूपये के नेाट जारी किये गये हैं उसका रंग निकल रहा है तथा आम गरीब आदमी उस पर जल्दी से विश्वास करने को राजी नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों केा अपने ही पैसे को वापस पाने के लिए भिखारी की भांति लाईन में लगकर पसीना बहाना पड़ रहा है।
मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने कहा कि विदेशों से काला धन वापस लाने के बदले नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत की गरीब जनता का उत्पीड़न किया जा रहा है तथा अपने वादे से मुकरते हुए अपने देश में ही गरीब लोगों को प्रताड़ित करने का षड़यंत्र किया जा रहा है। उन्होंने नरेन्द्र मोदी से सवाल पूछा है कि कौन सा ऐसा उद्योगपति है जो गरीब लोगों की इस लाईन में लगकर अपनी रोज मर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए नोट बदली करवा रहा है या बैंकों से पैसा निकाल रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से 2000 के नोट का रंग निकल रहा है तथा केन्द्र सरकार के जल्दबाजी में लिये इस फैसले से नकली नेाट बनाने वालों को आसानी होगी तथा असली-नकली नोट का पता लगाने में दिक्कत होगी जिसका सबसे अधिक खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जल्दबाजी में लिए गये इस फैसले तथा 2000 के नोटों के प्रचलन से केन्द्र सरकार की नीयत में खोट नजर आती है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष जोत ंिसह बिष्ट, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी, मुख्य समन्वयक राजेन्द्र शाह, महामंत्री राजेन्द्र भण्डारी, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी, शोभाराम, आई.टी. विभाग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, विशाल मौर्य, नासिर हुसैन, दानिश अहमद, अनुराग मिततल, तरूण सोनी, अर्पित कुमार, संजय बिष्ट, उस्मान अंसारी आदि कंाग्रेस उपस्थित थे।
श्री जोशी ने यह भी बताया कि स्थिति सामान्य होने तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे प्रदेश में विभिन्न बैंक शाखाओं में जाकर लोगों की मदद की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *