मुख्यमंत्री द्वारा महिला जिला सहकारी बैंक की शाखा का उद्घाटन

 UK TOP NEWS & चमोली 30 अगस्त, समाचार- सरकार द्वारा 45 करोड़ रुपए सहकारिता हेतु
देहरादून 30 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को टी एस्टेट बंजारावाला में देहरादून के पहले महिला जिला सहकारी बैंक की शाखा का उद्घाटन किया।
सहकारिता विभाग उत्तराखंड को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि एक बैंक सिर्फ विशेषरुप से महिलाओं द्वारा संचालित होगा। निश्चित रुप से इसके अच्छे परिणाम आएंगे। सहकारिता का भविष्य उज्ज्वल है। आज पूरी दुनिया कोऑपरेटिव या कॉर्पोरेट की ओर जा रही है। हमारी खेती भी कोरपोरेट या कोऑपरेटिव हो रही है। छोटी-छोटी जोत तथा लोगों द्वारा खेती छोड़ने के कारण कोऑपरेटिव फार्मिंग का प्रचलन बढ़ रहा है। राज्यवासियों का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि हमें अपनी खेती-बाड़ी की परंपरा को बनाए रखना होगा। खेती को कॉर्पोरेट, कॉन्ट्रैक्ट या कोऑपरेटिव किसी भी माध्यम से जिंदा रखना होगा। खेती छोड़ने से पर्यावरण को भी हानि होती है। हमारे पूर्वज उन्नत व मेहनती किसान थे। जिन्होंने विषम पर्वतीय क्षेत्रो तथा तेज ढालो पर खेत बनाएं।
राज्य के कुछ जिलों में लिंगानुपात कम होने पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि यदि मां ताकतवर है तो बच्चियों की हत्या नहीं होगी। यह अत्यंत चिंता का विषय है कि एक और हम महिला बैंक, महिला आरक्षण तथा महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं तो दूसरी और कुछ जिलों में लिंगानुपात कम हुआ है। देवभूमि उत्तराखंड तथा यहां के देव स्थानों का देश और दुनिया में अत्यंत सम्मान व गौरव है। हमारा यह दायित्व है कि हम उत्तराखंड की पहचान को बनाकर रखें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि सहकारिता मात्र बैंकिंग क्षेत्र के लिए ही नहीं है बल्कि हमें अपने गांवो, देवी देवताओं, रीति रिवाजो और परंपराओं से भी जुड़े रहना होगा। यह भी एक सामाजिक सहकारिता है।
मुख्यमंत्री ने महिला जिला सहकारी बैंक बंजारावाला के सभी महिला अधिकारियों व कर्मियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब आप को सिद्ध करना है कि आप सर्वोत्तम है। हम चाहते हैं कि हर पंचायत, ब्लॉक, तहसील तथा नगर में महिला बैंक हो।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र के निर्देश पर सरकार द्वारा 45 करोड़ रुपए सहकारिता हेतु दिए गए हैं। हमने 1000 करोड़ रुपए अनुसूचित बैंकों में रखने का निर्णय लिया है। सहकारी बैंकों द्वारा एक लाख तक का ऋण 2 प्रतिशत ब्याज पर प्रदान किए जाएंगे। आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों को अच्छी शिक्षा हेतु 8 प्रतिशत ब्याज पर शिक्षा ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
विधायक मेयर श्री विनोद चमोली ने कहा कि सहकारी बैंक आपका अपना बैंक है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र के नेतृत्व में राज्य सरकार सहकारिता क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए हर संभव मदद करेगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ श्री प्रमोद कुमार सिंह, अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक श्री राम सिंह रावत, सचिव सहकारिता श्री मीनाक्षी सुंदरम, निबंधक डी एम मिश्रा तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

देहरादून 30 अगस्त, 2017(मी0से0)
प्रदेश के शासकीय प्रवक्ता/शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने सी0एम0आई0 अस्पताल पहुँचकर पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत की कुशल क्षेम पूछी। श्री कौशिक ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

चमोली 30 अगस्त, समाचार-
चमोली 30 अगस्त,2017(सू0वि0)
प्रदेश के वित, पेयजल एवं स्वच्छता, आबकारी भाषा, विधायी, संसदीय कार्य, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री प्रकाश पंत के संशोधित कार्यक्रम के तहत मा0 मंत्री 30 अगस्त को सांय 8.00 बजे गोपेश्वर पहॅुचेंगे, जहां लोनिवि के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। यह जानकारी देते हुए जिला कार्यालय के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि वित एवं पेयजल मंत्री प्रकाश पंत्र 31 अगस्त को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सभागार में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद दोपहर 12ः00 बजे लोनिवि निरीक्षण भवन में पेयजल मंत्री अपने विभागों से संबधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा 1.00 बजे गोपेश्वर से रूद्रप्रयाग के लिये प्रस्थान करेंगे।

चमोली 30 अगस्त,2017(सू0वि0)
जिला परियोजना समिति, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की बैठक जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संपन्न हुई, जिसमें वित्तीय वर्ष 2017-18 की वार्षिक कार्य योजना के क्रियान्वयन हेतु 753.12 लाख रुपये (7 करोड़, 53 लाख, 12 हजार) का बजट समिति द्वारा अनुमोदित किया गया। रमसा के तहत वार्षिक कार्य योजना के क्रियान्वयन हेतु बजट का अनुमोदन भारत सरकार से होने के उपरान्त जिला परियोजना समिति के द्वारा किये जाने का प्रावधान है।

जिलाधिकारी ने रमसा के अन्तर्गत विद्यालयों के निर्माण एवं ढांचागत सुदृढीकरण कार्यो में अनावश्यक देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए वर्ष 2011 के संचालित सभी निर्माण कार्यो को नवम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण होने पर ही अवशेष धनराशि कार्यदायी संस्थाओं को अवमुक्त की जाय। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय सुदृढीकरण के अवशेष कार्यो को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये है। विकासखण्ड देवाल की उच्चीकृत हाईस्कूल रैन में नवनिर्मित भवन में पेजयल एवं विद्युत कनेक्शन लगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनश्चित करने को कहा।

जिलाधिकारी ने वार्षिक विद्यालय अनुदान के तहत विज्ञान प्रोत्साहन, छात्र शैक्षिक भ्रमण पर चर्चा करते हुए कहा कि छात्रों को जिले के फूड प्रोसिसिंग यूनिट, जल विद्युत परियोजनाओं, हाॅस्पिटल, फाॅरेस्ट नर्सरी, सब्जी उत्पादन आदि क्षेत्रों सहित प्रशासनिक विभागों का भ्रमण कराया जाय, ताकि छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों की बेसिक जानकारी उपलब्ध हो सके। विद्यालयों में आयोजित अभिभावक एवं शिक्षक संघ की बैठकों में छात्रों के अभिभावकों को बेटी बचाओं-बेटी पढाओं कार्यक्रम की भी जानकारी देने को कहा। उन्होंने रमसा को अक्टूबर में आयोजित होने वाले ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाडे कार्यक्रम के दौरान विज्ञान प्रोत्साहन कार्यक्रमों के तहत सांइस माॅडलिंग प्रतियोगिताऐं भी कराने को कहा। बालिका आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण पर जोर देते हुए उन्होंने विद्यालयों में आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण के लिए तिथि निर्धारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालयों में स्थानीय कला, शिल्प एवं सांस्कृतिक धरोहर के बारे में भी बच्चों को जानकारी उपलब्ध कराने को कहा।

जिला समन्वयक रमसा हेमराज फरस्वाण ने रमसा के अन्र्तगत प्रस्तावित योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जनपद में वर्ष 2017 तक 22 विद्यालय का जूनियर हाईस्कूल से हाईस्कूल स्तर में उच्चीकरण किया गया है। विद्यालय के मुख्य भवन, सुदृढीकरण एवं शौचायल निमार्ण से संबधित 106 निर्माण कार्यो की स्वीकृति वर्ष 2017 तक मिली है, जिसमें से 83 कार्य पूर्ण कर लिये गये है तथा 12 कार्य प्रगति पर है। वर्ष 2017 के 11 स्वीकृत निर्माण कार्यो के लिए अभी तक बजट आंवटित नही हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय में भौतिक सुविधा, शिक्षकों एवं कार्मिकों की मानक के अनुसार व्यवस्था करते हुए गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जंगपांगी, जिला परियोजना अधिकारी/जिला शिक्षा अधिकारी(मा0) आशुतोष भण्डारी, प्रवक्ता डायट नन्दन सिंह रावत, प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पुरोहित, किरन हटवाल, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पान सिंह राणा, पीआईए अध्यक्ष विनोद कनवासी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र लाल, एई आरडब्लूडी एलपी भट्ट, एटीओ विजय सिंह रावत सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।
: चमोली 30 अगस्त,2017(सू0वि0)
केन्द्र प्रायोजित समेकित बाल संरक्षण योजना (आईसीपीएस) के अन्तर्गत जिला स्तरीय सलाहकार बोर्ड की बैठक जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिले के कठिन परिस्थितियों मे जीवन यापन करने वाले बच्चों का डेटाबेस तैयार करने तथा उनकी देखरेख के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये।

जिलाधिकारी ने बाल संरक्षण के लिए आवश्यक सेवाओं का संस्थाकरण करके वर्तमान व्यवस्था को मजबूत करने तथा कठिन परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों के लिए सांविधिक और सहायता सेवाऐं उपलब्ध कराने को कहा। जिससे ऐसे बच्चों के जीवन स्तर में मूलभूत सुधार लाया जा सके। उन्होंने विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर बाल संरक्षण समितियों का गठन करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये है। उन्होंने जनपद में बाल गृह के निर्माण के लिए 20 नाली तक की भूमि का चयन करने तथा चयनित भूमि में बाल गृह के निर्माण हेतु आंगणन तैयार करने के निर्देश भी समाज कल्याण अधिकारी को दिये है।

जिलाधिकारी ने बोर्ड के सभी सदस्यों को जिले के ऐसे एरिया को चिन्हित करने के भी निर्देश दिये जहाॅ बाल अपराधों की संख्या अधिक है। ताकि ऐसे एरिया पर विशेष फोकस करते हुए बाल अपराधों पर अंकुश लगाने की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने 05 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर बाल अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी को तथा घाट एवं नारायणबगड में बच्चों के लिंगानुपात को ठीक करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी बैठक में दिये।

पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने कहा कि बाल यौन शोषण एक गम्भीर अपराध है। बताया कि बाल यौन शौषण से जुडे कई मामले दर्ज नही कराये जाते है, जिससे ऐसे अपराधों पर कार्यवाही नही हो पाती हैं। उन्होंने ऐसे जघन्य अपराधों पर कडी निगरानी रखते हुए अनिवार्य रूप से रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिये।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि आईसीपीएस भारत सरकार की एक विस्तृत योजना है जिसका उदेश्य मुसीबत या कठिनाई की स्थितियों में पडे बच्चों के समग्र विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन, खेलकूद के साथ ही उन्हें उचित संरक्षण व सुरक्षा मुहैया कराया जाना है। उन्होंने बताया कि जिले में वर्ष 2013-14 से चाइल्ड लाइन फाउंडेशन के सहयोग से हिमादि समिति द्वारा इस संबध में कार्य किया जा रहा है। हिमादि समिति के सचिव उमा शेकर बिष्ट एवं प्रभा रावत ने अवगत कराया कि मुसीबत या कठिनाई की स्थितियों में बच्चों के संरक्षण के लिए 1098 चाइल्ड लाइन सेवा मौजूद है। वर्ष 2017-18 में 75 केस चिन्हित किये गये है, जिसमें स्वास्थ्य से जुडे 7, बाल श्रम/भीख मांगन के 40, यौन शौषण/उत्पीड़न के 7, स्पांन्सरशिप के 18, लापता के 02 केस शामिल है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भांगीरथी जंगपांगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोली, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र लाल, हिमादि समिति से सीडब्लूसी की अध्यक्षा प्रभा रावत, हिमादि समिति के सचिव उमा शंकर बिष्ट आदि मौजूद थे।
######
राष्ट्रीय खेल दिवस में सम्मानित हुए देसंविवि व विद्यापीठ के छात्र व कोच

हरिद्वार 30 अगस्त।
राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर देहरादून में खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के छात्र हर्षवर्धन भारद्वाज एवं गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज के छात्र नवदीप कुमार को सम्मानित किया। तो वहीं देसंविवि के रेसलींग कोच नरेन्द्र गिरि को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल व खेलमंत्री ने स्मृति चिह्न, शॉल भेंटकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया।
देहरादून से लौटने पर खिलाड़ियों ने अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं संस्था की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी से भेंट की। इस अवसर पर श्रद्धेय डॉ. पण्ड्या ने कहा कि विवि व विद्यापीठ अपने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा परिष्कार के लिए पढ़ाई के साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करता है। टेबल टेनिस, कुश्ती, योग जैसे खेलों के लिए उच्च स्तर की संसाधन मौजूद हैं। इससे विवि व विद्यापीठ के खेल में रुचि रखने वाले विद्यार्थी अपना अभ्यास कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ के कई विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर देवभूमि का मान बढ़ाया है। संस्था की अधिष्ठात्री शैल दीदी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हुए तिलक किया।
देसंविवि के रेसलिंग कोच नरेन्द्र गिरि ने बताया कि कुलाधिपति डॉ. पण्ड्या के आदेश पर विवि में उत्तराखंड रेसलिंग खिलाड़ियों को निःशुल्क कोचिंग व परिधान देने की व्यवस्था बनाई गयी है। उन्होंने बताया कि विगत दिनों श्रीलंका में हुए स्टुडेण्ट ओलम्पिक चैम्पियनशीप-2017 में कुश्ती के 66 किग्रा वजन वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त सुमीत सिंह पँवार ने भी विवि में कोचिंग लेते हैं। श्री गिरि ने बताया कि हरिद्वार के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के कुश्ती खिलाड़ी यहाँ प्रशिक्षण लेते हैं। यह प्रशिक्षण केन्द्र पं. श्रीराम शर्मा आचार्य खेल अभियान के अंतर्गत संचालित है।

####
ऋषिकेश 30 अगस्त (वि0स0 अध्यक्ष कैम्प कार्यालय)।

साहबनगर ऋषिकेश में उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी के वृक्षारोपण करते हुए कहा है कि इस क्षेत्र में वर्षाकाल
में अत्यधिक वारिश होने के कारण भूमि कटाव होता है जिसके बचाव एवं सुरक्षा के लिए वन विभाग के माध्यम से क्षतिपूर्ति वनीकरण फंड प्रबंधन और योजना प्राधिकरण (कैम्पा) के अन्तर्गत सुरक्षा कार्य करवाये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इस क्षेत्र में सुरक्षा सम्बन्धी कार्य करवाये गये थे परन्तु अत्यधिक जलभराव के कारण भूमि कटाव हुआ है। श्री
अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र में शासन द्वारा संचालित अनेक योजनाओं पर कार्य किये जा रहे है। उन्होंने साहबनगर के निवासियों को कहा है कि विकास कार्यो में धन की कमी नहीं होने दी जायेगी। इस अवसर पर
श्री अग्रवाल ने वृक्षारोपण का महत्व एवं पर्यावरण के क्षेत्र में अधिक
से अधिक वृक्षारोपण करने पर बल दिया।
इस अवसर पर देवेन्द्र नेगी, प्रदीप धस्माना, विमला नैथानी, अनीता राणा, गजेन्द्र विक्रम साही, हरदीप सैनी, मुकेश आर्य, दीपक थापा, हरीश कक्कड़, बलविन्दर सिंह, दिल बहादुर खत्री, कमला शर्मा, सी0बी0 थापा, उप प्रधान सुन्दर सिंह, समा पंवार, सरस्वती अधिकारी, सुरेन्द्र गुरंग, बगीचा सिंह, मुकेश आर्य

ऋषिकेश 30 अगस्त (वि0स0 अध्यक्ष कैम्प कार्यालय) ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देवीय आपदा से पीड़ित, चिकित्सा
प्रतिपूर्ति एवम विभिन्न प्रकार से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल एवम उपजिलाधिकारी ऋषिकेश श्री हरि गिरी ने मुख्यमंत्री राहत राशि के रुपये 5,40,000 पाँच
लाख चालिस हजार रुपए के चेक बांटे ।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार जरुरतमंद लोगो की सहायता के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि आर्थिक सहायता तात्कालिका राहत के लिए दी जाती है जबकि जीवन यापन के लिए मनुष्य को खुद ही प्रयन्त करने पड़ते हैं।
इस अवसर श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार के माध्यम से जिन लोगों को चिन्हित किया गया है उन्हें राहत राशि उपलब्ध करा दी गया है। इसके अलावा चिकित्सा प्रतिपूर्ति एवं विभिन्न जरूरतमंद लोगों के लिए भविष्य में भी मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता दिलाये जाने के लिये अनुरोध किया गया है।
एस0डी0एम0 ऋषिकेश हरि गिरी, तहसीलदार रेखा आर्य, पटवारी रिजवान, पटवारी पीएल राणा, शिव कुमार गौतम, सुमित पवार, देवेंद्र नेगी, संजीव चौहान एवं हरीश कक्कड़ आदि लोग उपस्थित थे

www.himalayauk.org  (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) 

mob. 9412932030: mail; csjoshi_editor@yahoo.in 

Availble: FB, Twitter & whatsup Groups & e-edition & Social Media Plateform; 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *