UK:Rain Alert; मानसून ने दिखाया रौद्र रूप, NH94;राना चट्टी के पास बंद & Top News 7 July 20

7 July 20: Himalayauk (Newsportal & Print Media) Bureau # चिकित्सकों के 763 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती जल्द #राज्यपाल से वैद्य शिखा ने भेंट की # जाने-माने अस्पताल में युवा पत्रकार की मौत से सवालिया निशान-पैंथर्स # ‘सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लायें’’ – जिलाधिकारी #जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक # डयूटी पर तैनात सभी कार्मिक कोरोना संक्रमण की रोकथाम में अहम भूमिका निभा रहे है – जिलाधिकारी # जनपद चमोली जिले में 76 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 71 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके # अरविन्द पाण्डेय का 8 जुलाई को जनपद भ्रमण कार्यक्रम #

NH94 में राना चट्टी के पास लम्बे समय के लिए बंद

उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने यह संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 9 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी से भारी और बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.  8 जुलाई को उत्तराखंड के पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर में भारी बारिश का अनुमान है तो 9 जुलाई को पिथौरागढ़, चमोली बागेश्वर, उत्तरकाशी में भी बारिश का अलर्ट ( Rain Alert) जारी किया गया है.

उत्तरकाशी. यमुनोत्री धाम को जाने वाला मुख्य सड़क मार्ग धरासू-फूल चट्टी राष्टीय राजमार्ग NH94 में राना चट्टी के पास लम्बे समय के लिए बंद हो गया है. दरअसल राना चट्टी के पास जर्जर गाड में मानसून की पहली ही बारिश ने ही अपना रौद्र रूप दिखा दिया है जिसमे मुख्य सड़क का 100 मिनट हिस्सा भूस्खलन की जद से क्षतिगस्त हो गया और करीब 30 मीटर सड़क तो गहरी खाई में तब्दील हो गई. SDRF टीम ने यहां सुरक्षा की दृष्टि और वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए मोर्चा सम्भाल लिया है. आज SDRF की टीम ने यमुनोत्री की तरफ फंसे कुल 13 यात्रियों को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

सड़क मार्ग भूस्खलन से गीठ पट्टी के आठ गांव तहसील और जिला मुख्यालय से बिल्कुल अलग-थलग पड़ गए हैं. यमुनोत्री धाम की यात्रा अगले कुछ दिनों के लिए ठप हो गई है. सड़क टूटने से अब भी 5 यात्रा वाहन यमुनोत्री की तरफ फंसे हुए हैं. एसडीआरएफ़ के जवान लगातार वैकल्पिक मार्ग तैयार करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं.

यमुनोत्री हाइवे (Yamunotri Highway) पिछले 24 घंटे से अधिक समय से बंद पड़ा हुआ है. यमुनोत्री हाइवे पर राणाचट्टी में मलवा की वजह से रविवार सुबह मार्ग बंद हो गया था.

कार सवार सभी यात्री प्राकृतिक स्रोत से पानी पीने को बाहर उतरे हुए थे तभी चटटान गाडी पर गिरी, बच गये

सोमवार सुबह ऋषिकेश बदरीनाथ हाइवे (Rishikesh Badrinath Highway) पर कौड़ियाला और व्यासी के बीच चट्टान गिरने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. ऋषिकेश से सवारियों को लेकर देवप्रयाग की ओर जा रही एक टाटा सूमो (Tata sumo) कार चट्टान की चपेट में आ गई. गनीमत रही कि इस दौरान कार सवार सभी यात्री प्राकृतिक स्रोत से पानी पीने को बाहर उतरे हुए थे. चट्टान (Rock) टूटते ही यात्रियों ने भागकर जान बचाई. दुर्घटना में टाटा सूमो कार चकनाचूर हो गई. हादसे के बाद मौके पर घंटों तक सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लगा रहा. बाद में मौके पर पहुंची जेसीबी (JCB) की मदद से मलबा हटाकर मार्ग खोला जा सका.

यमुनोत्री हाइवे भी पिछले 24 घंटे से अधिक समय से बंद पड़ा हुआ है. यमुनोत्री हाइवे पर राणाचट्टी में मलवा आने से रविवार सुबह मार्ग ध्वस्त हो गया था, जिसे अभी बहाल नहीं किया जा सका है. उत्तराखंड में हर साल मानसून आफत बनकर टूटता है. मानसून की शुरुआती बारिश में ही पूरे स्टेट में 115 मोटर मार्ग बंद हो गए हैं, तो दूसरी ओर 10 स्टेट हाइवे भी मलबा आने और लैंडस्लाइड के चलते बाधित हो गए हैं.

मौसम विभाग ने अभी 13 जुलाई तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 9 से 12 जुलाई तक बारिश और तेज हो सकती है. खासकर गढ़वाल रीजन में इस दौरान हैवी रेन देखने को मिल सकती है. उत्तराखंड में लोक निर्माण विभाग ने मानसून काल के मद्देनजर करीब साढ़े सात सौ मोटर मार्गों को संवेदनशील घोषित किया है. यह वह मोटर मार्ग हैं जो बरसात में अक्सर भूस्खलन के कारण बंद हो जाते हैं.

चिकित्सकों के 763 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती जल्द

उत्तराखण्ड प्रान्तीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के तहत साधारण ग्रेड चिकित्साधिकारियों की होनी है भर्ती। रिक्त पदों को भरने के लिए शासन द्वारा उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को अध्याचन भेजा गया।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर राज्य में साधारण ग्रेड चिकित्साधिकारियों के 763 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। उत्तराखण्ड प्रान्तीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के तहत साधारण ग्रेड चिकित्साधिकारियों के रिक्त पदों को भरने के लिए शासन द्वारा उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को अध्याचन भेजा गया है। बोर्ड से रिक्त 763 पदों पर सीधी भर्ती के लिए तत्काल विज्ञप्ति प्रकाशित कर चयन की कार्यवाही प्राथमिकता से करने की अपेक्षा की गई है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि 763 चिकित्सकों की भर्ती से राज्य के हेल्थ सिस्टम को मजबूती मिलेगी। प्रदेश के हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर में काफी सुधार किया गया है। आज हर जिले में आईसीयू की सुविधा है। चिकित्सकों की संख्या पहले की तुलना में दोगुनी की गई है। टेली रेडियोलोजी और टेली मेडिसिन शुरू की गई। हम कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में सफल रहे है। उत्तराखण्ड सर्वाधिक रिकवरी रेट वाला राज्य है। हमारे यहां मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से काफी कम है। कोरोना काल में 400 नए डाक्टरों की भर्ती की गई, 273 आईसीयू बेड, 165 वेंटिलेटर और 33 बाईपेप मशीनों की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही 13 जिला अस्पतालों/बेस अस्पतालों में आक्सीजन सप्लाई पाईप लाईन का निर्माण किया जा रहा है।

राज्यपाल से वैद्य शिखा ने भेंट की

राजभवन देहरादून 07 जुलाई, 2020 राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य से मंगलवार को राजभवन में वैद्य शिखा ने भेंट की। वैद्य शिखा और उनके सहयोगी राॅबिन वैली कल्चर संस्था के माध्यम से उत्तराखण्ड की स्थानीय उपज और उत्पादों के विपणन के कार्य से जुडे़ हैं।

वैद्य शिखा ने राज्यपाल को बताया कि वे चकराता के 4 तथा टिहरी के एक गाँव में ग्रामीणों से सीधे स्थानीय उपज खरीद कर उत्पाद तैयार कर रहे हैं। अभी गाँवों से मंडुआ, घी, शहद, हल्दी, दालें, लाल चावल आदि क्रय किया जा रहा है। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि ग्रामीण महिलाओं को उनके स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए जागरूक किये जाने की आवश्यकता है। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि ग्रामीणों से जो उपज खरीदी जा रही है उसका समग्र आर्थिक लाभ गाँव वासियों को ही मिलना चाहिये। ग्रामीणों को जैविक खेती के प्रति प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वरोजगार को केन्द्र में रखकर माॅडल विलेज का निर्माण करें। इसमें जो भी सहयोग अपेक्षित है वो प्रदान किया जायेगा।

राज्यपाल ने कहा कि एक-दो महीने में वे स्वयं एक माॅडल विलेज का भ्रमण करेंगी तथा वहाँ की महिलाओं से मुलाकात भी करेंगी। राज्यपाल ने कहा कि गाँवों की आंगनबाड़ी और आशा बहनों का सहयोग भी लेना चाहिए। उन्होंने वैद्य शिखा की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के पढ़े-लिखे सक्षम युवाओं को गाँवों में आकर अपनी योग्यता का लाभ ग्रामीणों को भी देना चाहिये। वैद्य शिखा के पिता वैद्य बालेन्दु स्वयं बहुत अच्छे प्रसिद्ध वैद्य हैं। राज्यपाल ने कहा कि वैली कल्चर द्वारा हरेला के अवसर पर इन ग्रामों में औषधीय गुणों से युक्त तथा रसोई में नियमित काम आने वाले मसालों के पौधों का रोपण किया जाय। राज्यपाल ने राजभवन में भी हरेला के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये हैं जिसमें ग्रामीण महिलाओं को औषधीय पौधों का वितरण भी किया जायेगा। राज्यपाल ने कहा कि वे महिला एवं बाल विकास मंत्री से भी महिलाओं तथा किशोरियों के कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार आदि मुद्दों पर शीघ्र ही वार्ता करेंगी। 

जाने-माने अस्पताल में युवा पत्रकार की मौत से सवालिया निशान-पैंथर्स

दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष श्री राजीव जोली खोसला की अध्यक्षता में पैंथर्स मुख्यालय में एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई, जिसमें कल भारत के जाने-माने अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक युवा पत्रकार ने चैथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बड़े दुर्भाग्य की बात है कि अस्पताल में डॉक्टर, सुरक्षाकर्मी, वार्ड नर्सों के होते हुए कोई आदमी कैसे चैथी मंजिल से कूद सकता है। बताया जा रहा है कि वे आईसीयू में थे आईसीयू से उठकर एक मरीज का चैथी मंजिल से कूदना कहीं ना कहीं सुरक्षाकर्मियों पर सवालिया निशान उत्पन्न करता हैै आईसीयू में वही पेशेंट होते हैं जो होशोहवास में नहीं होते वा कई प्रकार से उन्हें स्वास्थ्य उपक्रम लगाए हुए होते हैं, जैसे कि ग्लूकोस, ऑक्सीजन वह अन्य। मगर वह शकस चैथी मंजिल से कूद जाता है, जबकि बताया जाता है कि वह काफी तेज भागा। कोई बीमार आदमी कैसे भागा जाता है या भाग सकता है। पैंथर्स पार्टी मांग करती है कि उसके परिवार को शीघ्र एक करोड़ सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए, क्योंकि उसके (तरुण सिसोदिया) के दो छोटे बच्चे हैं। अभी दो ढाई साल पहले ही तरुण का विवाह हुआ था और एक दमदार आवाज बुलंद करने वाला युवा पत्रकार था तरुण सिसौदिया। इस बैठक में उपस्थित ए.जे. राजन, अनिल शर्मा, महफूज खान, सुखदेव सिंह, डिंपल पीटर दीपक शर्मा विमल धारीवाल व अन्य उपस्थित थे

आज के समय में लोग डिप्रेशन में जाकर आत्महत्या कर रहे हैं कारण कोरोना काल में हुई अव्यवस्था की, क्योंकि आर्थिक तंगी हर किसी को आ चुकी है, चाहे वह रोडपति हो या करोड़पति। सभी आज आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं व आत्महत्याओं, चोरी-चकारी, छीना झपटी के केस बढ़ रहे हैं और आने वाले दिनों में और बढ़ेंगे। केंद्र सरकार को चाहिए कि टीवी चैनलों और समाचारपत्रों में इसे विराम करने के लिए उपाय बताएं व बुद्धिजीवियों से सभी देशवासियों को समझाने की कोशिश करें कि आर्थिक तंगी के होते हुए आत्महत्या जैसा कदम ना उठाएं, जिससे पूरे परिवार को दुख भुगतना पड़े व चोरी चकारी पर भी विराम लगाया जाए। पुलिस और क्षेत्रवासियों के माध्यम से चै कसी को बढ़ाया जाए।

‘सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लायें’’ – जिलाधिकारी

देहरादून दिनांक 07 जुलाई 2020 (जि.सू.का), Himalayauk  ‘‘सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लायें’’ यह निर्देश जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कलेक्टेªट सभागार में लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जितनी भी सड़कों का निर्माण अथवा सुधारीकरण किया जाना है उनमें तेजी से कार्य को पूरा करें। उन्होंने कहा कि देहरादून शहर से लगी हुई मुख्य सड़कें, रिंग रोड, इत्यादि के सम्बन्ध में जो भी प्रक्रिया अभी तक लम्बित हैं उनका तेजी से निस्तारण करें। उन्होंने वन विभाग को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण में वन विभाग के स्तर पर अनापत्ति से सम्बन्धित यदि कोई प्रकरण लम्बित हो तो उसका तेजी से निराकरण करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि हरिद्वार बाईपास रोड एवं शिमला बाईपास रोड जिनका कि चैड़ीकरण किया जाना है, उसका भी प्रस्ताव यथाशीघ्र तैयार कर शासन को प्रेषित किया जाय।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कालसी-चकराता-त्यूनी , चकराता-लाखामण्डल, चकराता-नागथात-मसूरी जैसे पहाड़ी रूट पर मलवा आने से बाधित होने वाले सड़क मार्ग घण्टों के भीतर खुल जाय, इसके लिए पहले से ही अपने संसाधनों की क्षेत्र में तैनाती रखें। उन्होंने कहा कि यदि सड़क पर कोई बड़ा निर्माण कार्य ना किया जाना हो और केवल मलवा (स्लीप) हटाना भी हो तो मलबे को हटाने का कार्य तत्काल पूरा हो इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली नही होंनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के विभिन्न डिविजनों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में ऐसी सड़कें जो विभिन्न कारणों से लम्बे समय से लम्बित पड़ी हैं जैसे विभागीय स्तर पर की जाने वाली प्रक्रिया अथवा वन विभाग की मंजूरी के चलते लटकी पड़ी हैं अथवा शासन स्तर पर प्रशासनिक अथवा अन्य स्वीकृति इत्यादि के चलते लम्बित पड़ी जितनी भी सड़के हैं उन सबका विवरण प्रस्तुत करें, ताकि उन सड़कों पर भी त्वरित संज्ञान लिया जा सके।
इस अवसर पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, डीएफओ देहरादून राजीव धीमान, सचिव एमडीडीए गिरिश चन्द्र गुणवंत, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग जे.एस चैहान, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक

देहरादून दिनांक 07 जुलाई 2020 (जि.सू.का), Himalayauk  उत्तराखण्ड पेयजल निगम एवं जल संस्थान की ओर से प्रायोजित कार्यक्रम जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जल संस्थान एवं पयेजल निगम के अभियन्ताओं को सरकार के इस कार्यक्रम में तेजी लाने के साथ ही निर्धारित समयावधि में शासकीय दिशा-निर्देशों के अनुसार  इसे पूरा करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रयोजित जल जीवन मिशन के तहत् विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के कार्य इस वर्ष में पूर्ण करने के निर्देश दिये। कहा कि स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से हर हाल में सहसपुर, कालसी एवं चकराता के ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वे कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि योजना के तहत् परिवार के प्रत्येक सदस्य को 55 ली0 पेयजल मुह्ैया कराया जाना है। कहा कि जीवन मिशन  के कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पेयजल के कार्यों को तीव्रगति से चलाया जाय। उन्होंने पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल योजनाओं कीे डीपीआर जुलाई माह में ही तैयार कर  दिशा-निर्देशों के अनुरूप समिति के समक्ष प्रस्तुत करें ताकि समिति तत्काल निर्णय ले सके। उन्होंने कहा कि रिस्पना  एवं बिन्दाल की सीवरेज के सम्बन्ध में एमडीडीए आवश्यक वार्ता कर सहमति उपरान्त ही सर्वे का कार्य सुनिश्चित करें।
जल जीवन मिशन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पेयजल अभियन्ताओं ने अवगत कराया कि वर्तमान में डोईवाला क्षेत्र की 28470 ग्रामीण आबादी पेयजल की आपूर्ति कर 37 प्रतिशत् प्रगति प्राप्त की गई है तथा वर्ष के अन्त तक सभी परिवारों को पेयजल मुहै्या कराया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितका खण्डेलवाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान नमित रमोला, यशवीर मल्ल, आर.के रोहिला, अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम मीसा सिन्हां समेत जल निगम एवं जल संस्थान के अभियन्ता उपस्थित रहे।

डयूटी पर तैनात सभी कार्मिक कोरोना संक्रमण की रोकथाम में अहम भूमिका निभा रहे है – जिलाधिकारी

चमोली 07 जुलाई,2020 (सू0वि0)   Himalayauk
होम क्वारेंटीन में रह रहे लोगों की निगरानी एवं देखभाल के लिए जिले के सभी 610 गांवों में शिक्षकों, ग्राम विकास अधिकारी, राजस्व उपनिरीक्षक, आशा वर्कर, एएनएम तथा ग्राम प्रधान की तैनाती की गई है। सुरक्षा के मध्येनजर ड्यूटी पर तैनात इन सभी कार्मिकों को जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक उपकरण एवं सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है।
 जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि डयूटी पर तैनात सभी कार्मिक कोरोना संक्रमण की रोकथाम में अहम भूमिका निभा रहे है। ऐसे में इनकी स्वयं की सुरक्षा भी बेहद जरूरी है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी कार्मिकों को फेस सील्ड, फेस मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर आदि सुरक्षा सामग्री उपलब्ध करा दी है। गांव घरों में होम क्वारेंटीन लोगों की नियमित स्वास्थ्य जाॅच के लिए आशा व एएनएम को इनफ्रारेड थर्मामीटर मीटर दिए गए है। वही रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए हौम्योपैथिक दवा उपलब्ध कराई गई है। 14 दिनों की होम क्वारेंटीन अवधि पूरा करने पर संबधित क्षेत्र की आशा व एएनएम के द्वारा होम क्वारेंटीन किए गए लोगों को जांच के उपरान्त डिस्चार्ज भी किया जा रहा है। जिले में अभी भी 3009 लोग होम क्वारेंटीन में चल रहे है, जिनकी रेग्यूलर माॅनिटरिेंग और आॅनलाइन रिपोर्टिंग भी की जा रही है। कार्मिकों के माध्यम से प्रत्येक गांव में लोगों को कोविड-19 के प्रति सजग किया जा रहा है। इसके अलावा जिले में गठित 23 मेडिकल टीमों द्वारा भी प्रत्येक दिन गांव गांव का विजिट कर होम क्वारेंटीन लोगों की स्वास्थ्य जाॅच की जा रही है और इसकी नियमित रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जा रही है।

जनपद चमोली जिले में 76 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 71 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके

जनपद चमोली। Himalayauk
जिले में 76 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 71 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है।  कोविड केयर सेंटर भराडीसैंण में 5 कोरोना संक्रमित  मरीजों   का इलाज चल रहा है। सभी का स्वास्थ्य  सामान्य है। जिले से अभी तक 3028 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा चुके है, जिसमें से 2642 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 76 सैंपल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जबकि 204 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। पिछले 5 दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नही आया है।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 201 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारंन्टीन में ठहराए गए लोगों की प्रतिदिन जाॅच कर रही है। इसके अलावा 3009 प्रवासी अभी होम क्वारंन्टीन में चल रहे है। होम क्वारंन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने सोमवार को 59 गांवों में घर-घर जाकर होम क्वारेंटीन में रह रहे 229 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीम निरंतर कार्य कर रही है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी प्रवासियों को क्वारेंटाइन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वही शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारेंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही भी की जा रही है।
जिले में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 35 ए फआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 4, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 02, सीआरपीसी-151 के तहत 66, डीएम एक्ट के तहत गिरफ्तारियां 61, महामारी अधिनियम के तहत गिरफ्तरियां 8, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर गिरफ्तारियां 1, पुलिस एक्ट के तहत 1255 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 1839 चालान और 91 वाहनों को सीज किया गया है।
जिले में आवश्यक सेवाओं के तहत खाद्यन्न की आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 5606.78 कुन्तल, चावल 8894.51 कुन्तल, मसूर दाल 187.42 कुन्तल, चना दाल 306.32 कुन्तल, चीनी 53.59 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 474.93 कुन्तल व दाल 157.53 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 3267 गैस सिलेण्डर अवशेष है।

अरविन्द पाण्डेय का 8 जुलाई को जनपद भ्रमण कार्यक्रम

चमोली 07 जुलाई,2020 (सू0वि0) Himalayauk
मा0 मंत्री विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राजमंत्री उत्तराखण्ड सरकार श्री अरविन्द पाण्डेय का 8 जुलाई को जनपद भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया ने बताया कि मा0 मंत्री 8 जुलाई को बागेश्वर से प्रस्थान कर प्रात 10ः50 बजे राइका ग्वालदम पहुॅचेंगे और यहाॅ पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद 11ः40 बजे राइका तलवाडी, अपराह्न 12ः30 बजे राइका कुलसारी, 1ः10 बजे राइका नारायणबगड, 2ः40 बजे राइका सिमली, 3ः15 बजे राबाइका कर्णप्रयाग, 4ः20 बजे राइका अल्कापुरी, 4ः50 बजे राइका टंगसा, 5ः40 बजे राइका गोपेश्वर में पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद मा0 मंत्री रात्रि विश्राम लोनिवि गेस्ट हाउस गोपेश्वर में करेंगे।

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *