अवध में साइकिल चली तो अखिलेश की सरकार बनी और जब अवध में कमल खिला तो बीजेपी की सरकार बनी- चौथे और पांचवें चरण में चुनाव

यूपी की सत्ता की एक सड़क भी अवध से भी होकर गुजरती है. अब यूपी में चौथे चरण का चुनावी बिगुल बज गया है चौथे और पांचवें चरण में जिन इलाकों में वोट डाले जाएंगे, उसमें ज्यादातर अवध का इलाका है, तीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी को और चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी को होगा। गोंडा जिले का नंबर पांचवे चरण में आने वाला है। वहां 27 फरवरी को मतदान – EXECLUSIVE REPORT;

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान रविवार 20 Feb 22 को होगा। इस चरण के राजनीतिक समीकरण काफ़ी अलग हैं। समझा जाता है कि यही वह इलाक़ा है जहाँ से बीजेपी को समाजवादी पार्टी से सबसे तगड़ी चुनौती मिलने के आसार हैं।

बीजेपी ने साफ कर दिया है कि अब यूपी का चुनाव भारतीय राजनीति की उस प्रयोगशाला में पहुंच चुका है, जिसने देश की राजनीति की दिशा और दशा दोनों ही प्रभावित की हैं. बात हो रही है अयोध्या की जो उत्तर प्रदेश के अवध का हिस्सा है. अवध में कुल 21 जिले हैं, जिसमें कुल 118 सीट आती है. हालांकि चौथे चरण में कुल 9 जिलों में मतदान होगा, जिसमें अवध के 7 जिले आते हैं. 118 सीटों वाले इस इलाके में पिछले 2 विधानसभा के नतीजे बताते हैं कि यहां चुनाव में हवा के रुख का काफी असर रहता है और अवध के आशीर्वाद से सरकार बन जाती है.

तीसरे चरण के चुनाव अधिकतर उन सीटों पर होने हैं जिसे ‘यादव बेल्ट’ कहा जाता है। यादव बेल्ट से मतलब है वह क्षेत्र जहाँ समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा है। बुंदेलखंड से अवध क्षेत्र तक के 16 ज़िलों में फैले 59 विधानसभा क्षेत्रों में 20 फरवरी को मतदान होगा। हालाँकि, सबसे उत्सुकता से देखा जाने वाला मुक़ाबला मैनपुरी में करहल होगा, जहाँ सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उम्मीदवार हैं। वह अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

चौथे चरण में जिन इलाकों में मतदान होगा, वहां आबादी के लिहाज से SC वोट काफी अहम हो जाता है. अवध क्षेत्र की बात करें तो सीतापुर में सबसे ज्यादा 32 फीसद SC वोटर हैं. वहीं हरदोई , उन्नाव, रायबरेली में 30 फीसद के करीब. वहीं लखनऊ में सबसे कम 21 फीसद SC वोटर हैं. यानी चौथे चरण में अवध के आधे से ज्यादा जिलो में SC आबादी 30 फीसदी से ज्यादा है.

यूपी के गोंडा में चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को रोजगार दो के नारे का सामना करना पड़ा। हालांकि यह मामला सिर्फ नारे लगाने से आगे नहीं बढ़ सका लेकिन बहरहाल बेरोजगार युवक बीजेपी के सामने ऐसे अप्रिय सवाल आए दिन पेश कर रहे हैं। इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल है।

गोंडा में मंच पर जैसे ही राजनाथ ने अपना भाषण शुरू किया, तुरंत कुछ युवकों ने आर्मी की भर्ती चालू करो, हमारी मांगें पूरी करो जैसे नारे लगाने लगे। हालांकि कुछ लोगों ने युवकों को रोकने की कोशिश की। राजनाथ अपना भाषण जारी रखते हैं लेकिन युवकों की नारेबाजी जारी रहती है।

युवकों के नारे सुनकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूछा क्या मामला है। जब उन्हें बताया जाता है कि युवक सेना की भर्ती शुरू करने की मांग कर रहे हैं। इस पर राजनाथ जवाब देते हैं – “होगी, होगी।” यह कहकर वो नारा लगा रहे युवकों को समझाने की कोशिश करते हैं और कहते हैं चिंता मत करो। राजनाथ उनसे कहते हैं कि आपकी चिंता हमारी भी है। कोविड 19 की वजह से थाड़ा मुश्किल आ गई थी। लेकिन अब जल्द ही शुरू करेंगे।

इसके बाद राजनाथ की सभा में “भारत माता की जय” नारे लगने लगते हैं और वहां बैठे लोग मुस्कुराने लगते हैं। लेकिन नौकरी मांग रहे युवक शांत नहीं होते हैं। उनकी नारेबाजी जारी रहती है। कुछ युवकों ने रैली के दौरान आरोप लगाया कि वे बीजेपी नेताओं की जुमलेबाजी से तंग आ चुके हैं।राज्य में तीसरे चरण का चुनाव कल यानी 20 फरवरी को और चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी को होगा। गोंडा जिले का नंबर पांचवे चरण में आने वाला है। वहां 27 फरवरी को मतदान होगा।

तीसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पाँच ज़िले- फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, हाथरस, अवध क्षेत्र के छह जिले- कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, इटावा, फर्रुखाबाद और बुंदेलखंड क्षेत्र के पांच जिले- झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा हैं। आठ ज़िले – मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, फर्रुखाबाद, कन्नौज और औरैया कम से कम 2017 तक मुलायम सिंह यादव के परिवार के गढ़ थे। इन सीटों पर यादवों की काफी आबादी है।

अनुसूचित जातियों का समीकरण- 21.4% अनुसूचित जाति (जिनमें से 50% से थोड़ा अधिक जाटव) + 11% मुसलिम हैं।  बुंदेलखंड के कुछ ज़िलों में एससी की संख्या क़रीब 25% है। सभी अनुसूचित जाति की आबादी (21.4%) में से 56% जाटव हैं, कोरी 10% धोबी 9%, धनुक 7% और बाल्मीकि 5% (खटिक और पासी प्रत्येक 2% हैं)। यही गैर-जाटव वोट बैंक है जहां बीजेपी ने पिछले कुछ वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

Presents by www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar. Chandra Shekhar Joshi- Group Editor Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *