UK; हरीश रावत का उत्तराखंड में 48 सीटें जीतने का दावा जबकि बीजेपी में मचे घमासान से आलाकमान अलर्ट

DEHRADUN 18 FEB 22 (Himalayauk Bureau) पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री वही बनेगा, जिसे सोनिया गांधी चाहेगी। उन्होंने कहा पहले मैंने जो बात कही थी, उस समय इसकी जरूरत थी क्योंकि कुछ लोग चेहरा देख के वोट देते हैं।   बहुमत मिलने के बाद हम लोग सोनिया गांधी के पास जाएंगे और मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा करने का आग्रह करेंगे। हरीश रावत ने उत्तराखंड में 48 सीटें जीतने का दावा किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीएम चेहरे पर बोलते हुए कहा कि यहां हाईकमान तय करेगा कि किसको सीएम का चेहरा बनाना है. उसको लेकर सोनिया गांधी से बात भी की जाएगी. कांग्रेस उनसे आग्रह करेगी ही हमारा मुख्यमंत्री दीजिए. वही पूर्व मुख्यमत्री हरीश रावत ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से छेड़छाड़ की आशंका जताई है।

18 फरवरी 22; उत्तराखंड बीजेपी में खलबली; सीएम पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक दिल्ली तलब ; भाजपा के तीन विधायकों की खुलकर सामने आई बगावत से पार्टी संगठन असहज हो गया है। प्रदेश संगठन की ओर से सभी प्रत्याशियों को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि चुनाव से संबंधित उन्हें कोई भी बात रखनी है तो वह केवल पार्टी फोरम पर रखी जाएं। सभी को सीधे मीडिया में न जाने की हिदायत दी गई है।

उत्तराखंड बीजेपी में मचे घमासान से आलाकमान अलर्ट हो गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आज दिल्ली तलब किया गया है। जहां अमित शाह खुद मामले की पूरी जानकारी लेंगे। 

वही दूसरी ओर उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के खुले आम ‘भितरघात’ के आरोप लगने से राज्य की सत्ताधारी पार्टी में खलबली मची हुई है. प्रदेश में सभी 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान के बाद पिछले चार दिनों में कम से कम तीन विधायकों और एक प्रत्याशी ने अपनी पार्टी के नेताओं पर उन्हें हराने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए दोबारा सरकार बनाने का दावा कर रही बीजेपी को असहज स्थिति में डाल दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक आज दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह बीजेपी के कई विधायकों द्वारा पार्टी संगठन पर लगाए गंभीर आरोपों पर रिपोर्ट सौपेंगे। सीएम धामी गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही कई अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। आरोपों की जद में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी आ गए हैं। भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके और वर्तमान में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे मदन कौशिक पर अपनी विधानसभा सीट के साथ-साथ प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की भी जिम्मेदारी थी। प्रदेश भाजपा में पिछले दो दिनों से मचे सियासी घमासान पर सख्त रवैया अपनाते हुए भाजपा आलाकमान ने पूरे मामले पर प्रदेश से रिपोर्ट भेजने को कहा था। जिसे लेकर अब कौशिक और सीएम धामी दिल्ली पहुंच रहे हैं। 

Presents by www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Print Media) Mob 9412932030

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने पूरे प्रदेश के आंकड़े लिए है। कार्यकर्ताओ व मतदाताओं के फीडबैक के अनुसार भाजपा हार रही है। जिसका अंदाजा भाजपा को लग गया है। जिससे बौखलाकर भाजपा द्वारा ईवीएम में छेड़छाड़ या फिर ईवीएम बदलने की घटना को अंजाम दिया जा सकता है। उन्होंने लोकतंत्र के प्रहरियों से इसपर नजर बनाये रखने की अपील की। उन्होंने कहा की कांग्रेस भी इसे लेकर सजग है।

FILE PHOTO

उनका कहना है कि पोस्टल बैलट को बदला भी जा सकता है। हरीश रावत कहते हैं कि विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर भाजपा डरी हुई है और इस तरह की सूचना है कि ईवीएम से छेड़छाड़ हो सकती है, क्योंकि भाजपा सरकार में कुछ भी मुमकिन है।

हरीश रावत ने कहा कि हरिद्वार की जनता अगर मेरी बेटी को जीता देते हैं और अल्मोड़ा पिथौरागढ़ से 14 विधानसभाओं की सीट कांग्रेस के झोली में आती है तो इससे बड़ा सम्मान मेरे लिए और क्या होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के अंदर इन दिनों जिस तरह से गुटबाजी बाहर सामने निकलते आ रहे हैं, उससे यह प्रतीत हो रहा है कि जो 2016 में जो बीजेपी ने महा पाप किया था वह 2022 छोड़िए 2027 में भी देखने को मिलेगा.

हरीश रावत ने कहा कि 48 सीट जीतकर कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है, भले ही कुछ सीटों पर नेट नेट फाइट है. जिस तरह से जो रिपोर्ट सामने आ रही है इसको देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं और बीजेपी के अंदर आपसी लड़ाई देखने को मिल रही है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर ही उन्हें चुनाव हराने की साजिश करने का आरोप

हरिद्वार जिले के लक्सर से तीसरी बार विधानसभा में पहुंचने का प्रयास कर रहे बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर ही उन्हें चुनाव हराने की साजिश करने का आरोप लगा दिया. इस संबंध में वायरल एक वीडियो में गुप्ता ने खुद को बीजेपी का वफादार सिपाही बताते हुए कहा कि कौशिक के नामित सभासदों और नजदीकी कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद के पक्ष में काम किया और उन्हें हराने की साजिश की. कौशिक को ‘गद्दार’ बताते हुए विधायक ने पार्टी नेतृत्व से उन्हें पार्टी से बाहर करने का आग्रह भी किया. गुप्ता ने कहा, ‘ मैं अपने नेतृत्व से निवेदन करना चाहता हूं कि ऐसे प्रदेश अध्यक्ष को ऐसी राष्ट्रवादी पार्टी में रहने का कोई अधिकार नहीं है. वह गद्दार आदमी है और उसे तत्काल पार्टी से निकाल दिया जाना चाहिए तभी हमारे जैसे कार्यकर्ता इस पार्टी में सुरक्षित रह सकेंगे.’ 

उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर से बीजेपी प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा के विधायक पिता हरभरजन सिंह चीमा ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं पर ‘भितरघात’ का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है . लगभग मिलते-जुलते आरोप चंपावत से पार्टी विधायक कैलाश चंद्र गहतोडी और देहरादून जिले की कैंट सीट से बीजेपी प्रत्याशी सविता कपूर ने भी अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं पर लगाए हैं .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *