उत्तराखण्ड- बीजेपी जीत गई पर सीएम चुनाव हारे;सीएम पद के लिए नए चेहरे की तलाश-सतपाल महाराज पर निगाहे- वरिष्ठ पत्रकार भी निर्दलीय विधायक जीते ;सारे नतीजे

उत्तराखंड राज्य में मतदान की प्रक्रिया 14 फरवरी को हो चुकी है।  उत्तराखंड सहित देश के पांच राज्यों का 10 मार्च को मतगणना का परिणाम आ चुका है।  खटीमा विधानसभा सीट से सीएम धामी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। उत्तराखंड के 20 सालों के इतिहास यह पहली बार होगा जब कोई राजनैतिक पार्टी दोबारा सरकार बना रही है।  बीजेपी ने बहुमत के लिए जरुरी 36 सीटों के आंकड़े को रुझान और परिणाम में पार कर लिया है. बीजेपी अब तक 49 सीटों पर आगे चल रही है. उत्तराखंड की विधानसभा में कुल 70 सीटें और सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है। कांग्रेस 47 कांग्रेस 19 अन्य 4

Execlusive Report by : www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar. Chandra Shekhar Joshi- Editor & Bureau Report Mob. 9412932030

‘धाकड़ बल्लेबाज़’  पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गये, आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के चुनाव प्रचार के दौरान रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल को सीएम चेहरा घोषित किया था, वह भी चुनाव हार गये

सीएम पुष्कर धामी के चुनाव हारने के बाद सूबे का नया मुख्यमंत्री कौन होगा. सीएम पुष्कर धामी को ही एक बार फिर मौका दिए जाने की बात पर कैलाशा विजयवर्गीय ने कहा कि इस सवाल का जवाब अभी कोई नहीं दे सकता है. विजयवर्गीय ने कहा कि इसका फैसला केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा. अब उत्तराखंड का सीएम कौन होगा कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने  कहा कि ये फैसला केंद्रीय नेतृत्व का होगा. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने  कहा कि ये सब केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. वे चाहें तो सीएम धामी को भी मौका दिया जा सकता है.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी शादी की सालगिरह के दिन ही लालकुआं सीट पर भाजपा के मोहन बिष्ट से 14 हजार से ज्यादा वोट से हार गए हैं।

तीन बार मुख्यमंत्री पद के करीब पहुंचे सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) भी चौबट्टाखाल सीट से विजय हुए हैा .

Narendra Nagar election result 2022: नरेंद्रनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार सुबोध उनियाल जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के ओम गोपाल रावत को 1798 वोटों से हरा दिया है. 

HIGH LIGHT# खटीमा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (37,254 वोट), कांग्रेस के भुवन सिंह कापड़ी (44,479 वोट) से करीब 6 हजार वोट से हार गए हैं। # लालकुआं : भाजपा के डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने 14 हजार से ज्यादा वोट से कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को हरा दिया है। # हरिद्वार : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी को हराकर 5वीं बार विधायक बन गए हैं। # कपकोट सीट से भाजपा के सुरेश गढ़िया ने कांग्रेस के ललित फर्स्वाण को 4046 वोटों से हरा दिया है। # मसूरी से भाजपा के गणेश जोशी ने कांग्रेस के गोदावरी थापली को 15,325 वोट से हरा दिया है। # ऋषिकेश से मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष व भाजपा कैंडिडेट प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कांग्रेस के जयेंद्र रमोला को 19,057 वोटों से हराया है। # देहरादून केंट सीट से भाजपा की सविता कपूर ने कांग्रेस के सूर्यकांत धस्माना को 20,938 वोट से हरा दिया है। # राजपुर रोड से भाजपा के खजान दास ने कांग्रेस के राजकुमार को 11हजार वोट से हराकर जीत हासिल की है। # जसपुर सीट से कांग्रेस के आदेश सिंह चौहान ने भाजपा के शैलेंद्र मोहन को 4172 वोट से हरा दिया है। # कांग्रेस के भुवन सिंह कापड़ी ने भाजपा के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को करीब 6 हजार वोट से हरा दिया है। # ज्वालापुर सीट से कांग्रेस के रवि बहादुर ने भाजपा के सुरेश राठौर को 13,376 वोटों से हराया है। # रायपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा ने कांग्रेस के हीरा सिंह बिष्ट को 28,947 वोटों से हराया है। # कालाढूंगी सीट से जीतकर भाजपा के कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत सातवीं बार विधायक बन गए हैं। # पौड़ी सीट पर भाजपा के राजकुमार पोरी ने कांग्रेस ने नवलकिशोर को 3000 से अधिक मतों से हरा दिया है। # हरिद्वार शहर सीट पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी को 16 हजार वोट से हरा दिया है। # भगवानपुर सीट से कांग्रेस की ममता राकेश ने बसपा के सुबोध राकेश को 4811 वोट से हराकर जीत हासिल कर ली है। # हल्द्वानी सीट से कांग्रेस के सुमित हृदयेश ने भाजपा के डॉ. जोगेंद्रपाल सिंह रौतेला को 7814 वोट से हराकर जीत हासिल की है। # विकासनगर सीट से भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री नवप्रभात को 4980 मतों से हरा दिया है। # गदरपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी अरविंद पांडेय जीत गए हैं। उन्होंने शिक्षा मंत्री बनने वाले के चुनाव नहीं जीतने का मिथक भी तोड़ दिया है। # सितारगंज सीट पर भाजपा के सौरभ बहुगुणा ने कांग्रेस के नवतेज पाल सिंह को 10,938 वोट से हरा दिया है।  # चम्पावत सीट से भाजपा के कैलाश गहतोड़ी ने कांग्रेस के हेमेश खर्कवाल को 5119 वोट से हराकर जीत हासिल कर ली है। # प्रतापनगर सीट पर भी कांग्रेस कैंडिडेट विक्रम सिंह नेगी ने भाजपा के विजय पंवार को हरा दिया है। # लोहाघाट सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी खुशाल सिंह अधिकारी ने 6118 वोट से जीत अपने नाम कर ली है। उन्होंने भाजपा के पूरण सिंह फर्त्याल को हराया है। # हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने कांग्रेस के टिकट पर हरिद्वार ग्रामीण सीट पर करीब 6000 वोट से भाजपा के यतीश्वरानंद को हरा दिया है।

सोमेश्वर सीट पर कैबिनटे मंत्री रेखा आर्या पांच हजार से अधिक वोटों से जीतीं। वहीं कालाढूंगी सीट पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत 24 हजार से अधिक वोटों से जीते हैं।

बागेश्वर सीट पर एक बार फिर बीजेपी के चंदन राम दास ने अपना जादू बरकरार रखा. यहां पर उन्होंने 12141 वोटों के साथ चौथी बार अपनी जीत दर्ज की. चंदन राम दास को 32211 वोट मिले.

केदारनाथ ;; कांग्रेस इस सीट पर तीसरे स्थान पर रही, 

रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ विधानसभा में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है, केदारनाथ से बीजेपी प्रत्याशी शैलारानी रावत ने 20678 मत प्राप्त कर अपने निकटवर्ती निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप सिंह रावत को 7544 वोटों से हरा दिया. कांग्रेस इस सीट पर तीसरे स्थान पर रही, 

देहरादून जिले की दस विधानसभा सीटों में से नौ पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया है

देहरादून जिले की दस विधानसभा सीटों में से नौ पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया है. कांग्रेस को 1 सीट के साथ संतुष्टी करनी पड़ी है.  सहसपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सहदेव पुंडीर 8244 वोटों से जीत गए हैं. यहां पर बीजेपी को 63340 और कांग्रेस को 55096 वोट मिले. रायपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ 28947 वोट से जीते. यहां बीजेपी को 63257 और कांग्रेस को 34310 वोट मिले. कैन्ट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सविता कपूर 20812 वोटो से जीती हैं. यहां पर बीजेपी को 45058 और कांग्रेस को 24246 मत मिले. ऋषिकेश विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने 19074 वोटों के साथ जीत दर्ज की है. यहां पर बीजेपी को 52125 और कांग्रेस को 33057 वोट मिले. मसूरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी 15189 वोट से जीते. यहां बीजेपी को 44383 और कांग्रेस को 29194 वोट मिले. डोईवाला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बृज भूषण गैरोला 28891 वोटों से जीते. यहां बीजेपी को 64158 और कांग्रेस को 35267 वोट मिले. चकराता विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह 9029 वोटों से जीते, यहां बीजेपी को 26902 और कांग्रेस को 35931 वोट मिले. विकासनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान 5159 वोट से जीते. यहां बीजेपी को 40383, कांग्रेस को 35224 मत मिले. धर्मपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली 10155 वोटों से जीते. यहां भाजपा 57761 और कांग्रेस को 47606 वोट मिले. राजपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी खजानदास 11035 वोटो से जीते. यहां पर बीजेपी को 36537 और कांग्रेस को 25502 वोट मिले.

धर्मपुर सीट से बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की है. यहां पर बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस के दिनेश अग्रवाल को 10115 वोटों से हरा दिया है. बीजेपी प्रत्याशी को 57761 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के दिनेश अग्रवाल को 47606 वोटों पर संतुष्ट होना पड़ा.

उत्तराखंड चुनाव में क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) का प्रदर्शन इस बार भी निराशाजनक रहा है

मिथक इस बार भी नहीं टूट पाया उत्तराखंड में CM रहते कोई व्यक्ति चुनाव नहीं जीत पाया।

उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां पार्टी के लालकुआं विधानसभा सीट से उम्मीदवार और पूर्व सीएम हरीश रावत चुनाव हार गए हैं.

लालकुआं सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत हार गए हैं।  भाजपा के मोहन सिंह बिष्‍ट ने उन्‍हें 14 हजार वोटों से हराया है। पुष्कर सिंह धामी को सिर्फ 33175 वोट मिले.  सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए हैं।  कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत यतीश्वरानंद चुनाव हार गये

कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने सीएम पुष्कर धामी को दी करारी शिकस्त दी। खटीमा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम 10 में राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भुवन चंद कापड़ी ने भाजपा के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 6951 मतों से करारी शिकस्त दी। कुल 91325 मतों में से पुष्कर सिंह धामी को 40675 एवं कांग्रेस के भुवन कापड़ी को 47626 वोट मिले।

वोट शेयर की बात करें तो राज्य में 44.4 फीसदी वोट बीजेपी, 38 फीसदी वोट कांग्रेस, करीब 5 फीसदी वोट बसपा को मिला है.

पुष्कर सिंह धामी की हार के बाद यह चर्चा हैं कि पार्टी जिसके चेहरे पर चुनाव लड़ी और वही हार गए तो अब राज्य का नया मुख्यमंत्री कौन होगा. बीजेेेपी सरकार के पिछले कार्यकाल में बीजेपी ने तीन बार सीएम बदला था. बीजेपी ने त्रिवेन्द्र, तीरथ सिंह रावत के बाद पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया था जिन्हें जनता ने नकार दिया इंटर्नल सर्वे और संगठन के फीडबैक के आधार पर ‌ बीजेपी ने तीसरी बार रिस्क लिया। दूसरी बार विधायक बने युवा नेता पुष्कर सिंह धामी को चुनाव से आठ माह पहले CM बनाया गया। मोदी फैक्टर से बीजेपी तो चुनाव जीत गई। पर सीएम धामी खुद चुनाव हार गए।

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मोदी फैक्टर का असर कायम रहा। इन जिलों में धार्मिक भावनाओं का खासा महत्व है। BJP ने इसे भुनाने में कसर नहीं छोड़ी। PM मोदी खुद कई बार उत्तराखंड में चुनावी कैंपेन करने के लिए आए। बताया जा रहा है कि मोदी के चुनावी कैंपेन से राज्य की आठ से दस सीटों पर सीधे असर पड़ा। यही वजह रही कि आज उत्तराखंड में परंपरा को तोड़कर BJP ने सत्ता में वापसी की।

 प्रतापनगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह नेगी अपनी सीट जीत गए हैं. 

कांग्रेस में गुटबाजी हावी रही। हरीश रावत को चुनाव हरवाने के लिए एक गुट विशेष लगा रहा, पहले हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष रहे प्रीतम सिंह के बीच कोल्डवॉर चला। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने भी सकारात्मक रवैया नही दिखाया, जिससे गलत संदेश गया। मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किये जाने की सलाह को भी दरकिनार किया गया। मामला दिल्ली दरबार पहुंचा तो राहुल गांधी ने हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया, लेकिन उन्हें पंजाब की तरह सीएम चेहरा घोषित नहीं किया। इससे कांग्रेस को सीधे सीधे आठ से दस सीटों का नुकसान हुआ। इसके अलावा हरक सिंह रावत को भी कांग्रेस पार्टी सदुपयोग नही कर पाई, हरक सिंह पांच से छह सीटे प्रभावित करने की स्थिति में थे, उनको टिकट नही दिया गया

उत्तराखंड में CM रहते कोई व्यक्ति चुनाव नहीं जीत पाया। यह मिथक इस बार भी नहीं टूट पाया। 2012 में तत्कालीन CM बीसी खंडूरी और 2017 में तत्कालीन CM हरीश रावत अपनी सीट नहीं बचा पाए थे। 2022 में अब पुष्कर सिंह धामी भी चुनाव हार गए। ऐसे में अब भाजपा के सामने सीएम पद के लिए नए चेहरे की तलाश होगी। 

कांग्रेस के प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने बीजेपी के रामचरण नौटियाल को 9029 वोटों से हराया है. सिंह को 35931 वोट मिले, वहीं बीजेपी के प्रत्याशी रामचरण नौटियाल को मिले 26902 वोट मिले.

किशोर उपाध्याय टिहरी से चुनाव जीत गए।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 – 70 सीटों पर वोटिंग हुई. 10 मार्च नतीजों का दिन है. चुनाव 14 फरवरी को एक चरण में हुए. इस विधानसभा चुनाव में 632 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. इस चुनाव के सारे नतीजे 

प्रतापनगर  कांग्रेस विक्रम सिंह नेगी हल्द्वानी कांग्रेस सुमित हृदयेश  कपकोटे बीजेपी  सुरेश गरिया लालकुवा बीजेपी डॉ. मोहन सिंह बिष्ट  नैनीताल बीजेपी सरिता आर्य मसूरी बीजेपी गणेश जोशी बागेश्वर बीजेपी चंदन राम दास लोहाघाट कांग्रेस खुशाल सिंह अधिकारी सहसपुर बीजेपी सहदेव सिंह पुंडीर श्रीनगर बीजेपी धन सिंह रावत पुरोलाबीजेपी दुर्गेश्वर लाल गदरपुर बीजेपी अरविंद पांडे हरिद्वार बीजेपी मदन कौशिक नरेंद्रनगर बीजेपी सुबोध उनियाल डोईवाला बीजेपी बृज भूषण गैरोला देहरादून कैंट बीजेपी सविता कपूर चम्पावत बीजेपी कैलाश चंद्र गहटोरी ऋषिकेश बीजेपी प्रेम चंद अग्रवाल सितारगंज बीजेपी सौरभ बहुगुणा कोटद्वार बीजेपी रितु खंडूरी भूषण रामनगर बीजेपी दीवान सिंह बिष्ट साल्ट बीजेपी महेश जीना रायपुर बीजेपी उमेश शर्मा कौ चौबट्टाखाल बीजेपी सतपाल महाराज राजपुर रोड बीजेपी खजान दास किच्छा कांग्रेस तिलक राज बिहारी भीमताल बीजेपी राम सिंह कैरा लैंसडाउन बीजेपी दलीप सिंह रावत लक्सर अन्‍य शहजाद कालाढुंगी बीजेपी बंशीधर भगत  हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस अनुपमा रावत जसपुर कांग्रेस आदेश सिंह चौहान यमकेश्वर बीजेपी रेणु बिष्ट पौड़ी बीजेपी राजकुमार पोरी खटीमा कांग्रेस भुवन चंद्रा कापरी भगवानपुर  कांग्रेस ममता राकेश रुड़की बीजेपी प्रदीप बत्रा चकराता कांग्रेस प्रीतम सिंह हल्द्वानी कांग्रेस सुमित हृदयेश कपकोटे बीजेपी सुरेश गरिया बाजपुर कांग्रेस यशपाल आर्य घनशाली बीजेपी शक्ति लाल शाह रानीपुर बीजेपी आदेश चौहान टिहरी बीजेपी किशोर उपाध्याय पिथौरागढ़ कांग्रेस मयूख महर धारचूला कांग्रेस हरीश सिंह धामी केदारनाथ बीजेपी शैला रानी रावत धनॉल्टी बीजेपी प्रीतम सिंह पंवार विकासनगर बीजेपी मुन्ना सिंह चौहान पिरानकलीयर कांग्रेस फुरकान अहमद बद्रीनाथ कांग्रेस राजेंद्र सिंह भंडारी रुद्रप्रयाग बीजेपी भरत सिंह चौधरी देवप्रयाग बीजेपी विनोद कंदारि द्वारहाट कांग्रेस मदन सिंह बिष्ट सोमेश्वर बीजेपी रेखा आर्य  जागेश्वरी बीजेपी मोहन सिंह खानपुर निर्दलीय उमेश कुमार रानीखेत बीजेपी प्रमोद नैनवाल यमुनोत्री निर्दलीय संजय डोभाल झबरेड़ा कांग्रेस वीरेन्द्र कुमार धरमपुर बीजेपी विनोद चमोली कर्णप्रयाग बीजेपी अनिल नौटियाली मैंगलोर अन्‍य सरवत करीम अंसारी अल्मोड़ा कांग्रेस मनोज तिवारी रुद्रपुर बीजेपी शिव अरोड़ा थराली बीजेपी भोपाल राम टम्‍टा काशीपुर बीजेपी त्रिलोक सिंह चीमा गंगोलीहाट बीजेपी फकीर राम नानकमत्ता कांग्रेस गोपाल सिंह राणा डीडीहाट बीजेपी बिशन सिंह चुफला

हरीश रावत ने फेसबुक पर पोस्ट कर बोले- ‘लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से मेरी चुनावी पराजय की औपचारिक घोषणा ही बाकी है। मैं लालकुआं क्षेत्र के लोगों से जिनमें बिंदुखत्ता, बरेली रोड के सभी क्षेत्र सम्मिलित हैं, क्षमा चाहता हूं कि मैं उनका विश्वास अर्जित नहीं कर पाया और जो चुनावी वादे उनसे मैंने किये, उनको पूरा करने का मैंने अवसर गवा दिया है, बहुत अल्प समय में आपने मेरी तरफ स्नेह का हाथ बढ़ाने का प्रयास किया। मैं अपने आपको आपके बड़े हुए हाथ की जद में नहीं ला पाया। कांग्रेसजनों ने अथक परिश्रम कर मेरी कमजोरियों को ढकने और जनता के विश्वास को मेरे साथ जोड़ने का अथक प्रयास किया उसके लिए मैं अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूंँ। एक बार राजनीति स्थिति में स्थायित्व आ जाए, लोगों का ध्यान अपने दैनिक कार्यों पर आ जाए तो मैं, लालकुआं क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद देने के लिए उनके मध्य पहुंचूंगा। उन्होंने मुझसे श्रेष्ठ उम्मीदवार को अपना प्रतिनिधि चुना है उनको और उनके द्वारा चयनित उम्मीदवार को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई और आगे के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।’

Execlusive Report by : www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar. Chandra Shekhar Joshi- Editor & Bureau Report Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *