उत्तराखंड में भारी बारिश-जबरदस्त हिमपात , गृह मंत्री ने जानकारी ली & ‘त्यौहार का तभी मजा है, जब दूसरा डोज लगा है -उद्द्योष & Top UK News 18 Oct 21

18 Oct. 21 # Himalayauk Newsportal & Print Media # High Light # नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती एवं पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन # बेवजह पहाड़ों में सफर ना करने की अपील की है # चमोली सवाड़ से 21 अक्टूबर को धामी ‘‘शहीद सम्मान यात्रा’’ का शुभांरभ करेंगे #मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय राजमर्गों एवं अन्य सम्पर्क मार्गों की जानकारी ली # मनरेगा के अन्तर्गत किये जा रहे कार्याे की समीक्षा # “आपदा बिन बुलाये मेहमान की तरह होती है – जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार # DEHRADUN आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘भारत का अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत विधिक जागरूकता अभियान # गणेश जोशी द्वारा कल 19 अक्टूबर 2021 को “शहीद सम्मान यात्रा” के प्रचार-प्रसार हेतु रथ को हरी झण्डी दिखायेंगे # कोविड वैक्सीनेशन मेला का शुभारंभ– ‘त्यौहार का तभी मजा है, जब दूसरा डोज लगा है उद्द्योष # जिला कारागार चमोली संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित # # ## # ## #Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती एवं पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती व पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

देहरादून 18 अक्टूबरः राजधानी देहरादून मे कांग्रेसजनों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखण्ड प्रदेश के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री स्व0 श्री नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती एवं पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।  

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 श्री नारायण दत्त तिवारी जी को देवभूमि उत्तराखण्ड की नींव रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था तथा उनके द्वारा उत्तराखण्ड राज्य की जो मजबूत नीव रखी गई उस पर आज एक इमारत खड़ी हो पाई है। कांग्रेस नेताओं ने कहा श्री नारायण दत्त तिवारी जी के मुख्यमंत्रित्व काल में राज्य में विभागों का ढांचा तैयार कर विकास की बुनियाद डाली तथा 900 करोड़ की वार्षिक योजना का आकार बढ़ाकर 5000 करोड़ तक पहुंचाया। राज्य में औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित कर राज्य के बेरोजगार नवयुवकों के लिए रोजगार सृजन करने का काम किया। उनके मुख्यमंत्रित्वकाल में टिहरी बांध, मनेरी भाली, धौली गंगा जल विद्युत परियोजनाओं का काम पूरा कर राज्य को विद्युत उत्पादन के क्षेत्र मंे आत्म निर्भर करने का काम किया। राज्य की शिक्षा व्यवस्था में अमूल चूल परिवर्तन कर एलटी के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया। स्व0 नारायण दत्त तिवारी जी ने केन्द्रीय मंत्रिमण्डल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व उत्तराखण्ड राज्य के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री के रूप में देशवासियों को जो सेवायें दी हैं उनके लिए उन्हें सदैव याद किया जाता रहेगा।

श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व मंत्री हीरा सिह बिष्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी, महामंत्री नवीन जोशी, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व मंत्री अजय सिंह, प्रेम बहुखण्डी, पूर्व सैनिक विभाग के कै0 बलवीर सिंह रावत, मेजर हरिसिंह चाौधरी, अर्जुन कुमार, देवेन्द्र बुटोला, दीप बोहरा, देवेन्द्र सती, पंकज क्षेत्री आदि अनेक कांग्रेसजन शामिल थे।  

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 19 अक्टूबर, 2021 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, 21 राजपुर रोड़ में आयोजित सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, परन्तु प्रदेश भर में हो रही भारी बरसा के अलर्ट के चलते कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कंाग्रेस कार्यालय में आयोजित होने वाले सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम को भारी बरसात की संभावना के अलर्ट के चलते स्थगित कर दिया गया है। कार्यक्रम की अगली तिथि शीघ्र ही निर्धारित की जायेगी।

उत्तराखंड में भारी बारिश ने आम जनों का हाल बेहाल कर दिया ; बेवजह पहाड़ों में सफर ना करने की अपील की है.

देहरादून. उत्तराखंड में भारी बारिश ने आम जनों का हाल बेहाल कर दिया है. लगाातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. बरसाती नालों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है, जिससे सड़कों पर आवागमन भी प्रभावित हुआ है. चंपावत जिले में बारिश के कारण पहाड़ों से सड़क पर मलबा गिर रहा है, जिससे गाड़ियों के पहिये थम गए हैं. पिथौरागढ़ में बारिश से तापमान में गिरावट के बाद हल्की बर्फबारी भी होने लगी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुमान के मुताबिक 17 और 18 अक्टूबर को प्रदेश में गरज के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई थी. इसके मद्देनजर प्रदेश के कई जिलों में रविवार को ही 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया गया था. सोमवार को इस वजह से सभी स्कूल बंद रहे.

राजधानी देहरादून में सोमवार को भी कई घंटो से लगतार बारिश जारी है। राज्य के सभी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मसूरी में रविवार से रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश के साथ यहां घना कोहरा छाया है। 

पिथौरागढ़ के ऊंचे इलाकों में बीती रात से जमकर बर्फबारी हो रही है. दारमा घाटी के दांतू गांव और उससे सटे इलाकों में 3 इंच से अधिक बर्फ जमा हो गई है.

केदारनाथ और बदरीनाथ के सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। उन्हें अगले दो दिन वहीं रुकने को कहा गया है।

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए 2 दिनों के अलर्ट  जारी किया गया था चंपावत जिले के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण सड़कों पर मलवा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे घाट बंद है. मौसम के बदले रुख के बाद बरसाती नालों में उफान आने से प्रशासन अलर्ट मोड पर है. अगले तीन दिन तक के लिए पूर्णागिर और रीठा साहिब के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु नहीं आ सकेंगे. प्रशासन ने लोगों बेवजह पहाड़ों में सफर ना करने की अपील की है.

केदारनाथ, बदरीनाथ और यमुनोत्री धाम में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। धारचूला और मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जबरदस्त हिमपात हुआ है। गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर कई जगह मलबा आने से मार्ग बाधित है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कलियासौड़ और सिरोबगड़ में बंद हो गया है। इस वजह से यहां यात्री फंस गए हैं। वाहनों को पौड़ी चुंगी और श्रीकोट में रोका जा रहा है।टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में आठ जगह मलबा आने से बंद पड़ा हुआ है।  नई टिहरी, श्रीनगर, बड़कोट, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, टनकपुर, लोहाघाट, नैनीताल, पिथौरागढ़ सहित अधिकतर पहाड़ी और मैदानी इलाकों में रविवार से बारिश का दौर जारी है। कोटद्वार में पौड़ी हाईवे पर नाले उफान पर आ गए हैं। श्रीनगर के चमधार में मार्ग बंद हो गया है। यहां लगातार पहाड़ी से मलबा गिर रहा है।

हंसलिंग, पंचाचूली और राजरम्भा की चोटियां तो पूरी तरह बर्फ में लिपटी है. वही थल-मुनस्यारी और जौलजीबी-धारचूला रोड लैंडस्लाइड आने के कारण कई जगह बंद है

जानकीचट्टी पुलिस चौकी इंचार्ज गंभीर तोमर ने बताया कि यहां पर यमुनोत्री धाम जाने वाले करीब तीन सौ यात्री रुके हैं।

चम्पावत के सेलाखोला गांव में आवासीय मकान के मलबे की चपेट में आने से एक महिला व उसके बेटे की मौत हो गई।  रविवार को 11:30 बजे के करीब सेलाखोला गांव में आनंद सिंह मौनी के आवासीय मकान और और कच्ची रसोई में मकान के पीछे करीब 20 मीटर की ऊंचाई से भारी मात्रा में मलबा गिर गया। मलबा अंदर घुसने से वहां मौजूद कलावती देवी (48) पत्नी आनंद सिंह मौनी और उसका पुत्र 17 वर्षीय आनंद सिंह मौनी दब गए। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त आनंद सिंह मौनी किसी काम से बाजार गए हुए थे जिससे उनकी जान बच गई। कोतवाल शांति कुमार ने बताया कि कलावती देवी का शव कच्ची रसोई से और राहुल का शव मकान के अंदर से बरामद किया गया। 

यमुनोत्रीधाम से लगी चोटियों पर कल से बर्फबारी हो रही है। यहां ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। यमुनोत्रीधाम के पुजारी आशुतोष उनियाल ने बताया कि लगातार बारिश से यमुना नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। धाम से लगे कालिंदी पर्वत, बंदरपूंछ, सप्त ऋषिकुंड, गरुड़ गंगा की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय राजमर्गों एवं अन्य सम्पर्क मार्गों की जानकारी ली

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर राज्य में भारी बारिश से बचाव हेतु की जा रही तैयारियों के विषय में जानकारी ली एवं केंद्र सरकार द्वारा राज्य को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

देहरादून 18 अक्टूबर, 2021 (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय स्थित राज्य आपदा कन्ट्रोल रूम से प्रदेश में हो रही वर्षा की जानकारी ली। उन्होंने राष्ट्रीय राजमर्गों एवं अन्य सम्पर्क मार्गों की जानकारी भी ली। जिलाधिकारी पौड़ी एवं जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग से मुख्यमंत्री ने फोन से वार्ता कर ताजा अपडेट लिया। जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा जानकारी दी गई कि तहसील लैंसडौन के क्षेत्रान्तर्गत छप्पर गिरने से 03 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 02 लोग  घायल हो गये थे। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग ने जानकारी दी कि श्री केदारनाथ में कल तक 06 हजार श्रद्धालु थे। जिसमें से चार हजार वापस आ गये हैं। शेष 02 हजार सुरक्षित स्थानों पर है।

 मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाय कि बारिश के कारण यदि कोई राजमार्ग बाधित होता है, तो उनमें आवागमन जल्द सुचारू करने के लिए पूरी व्यवस्था हो। जिन क्षेत्रों में अधिक वर्षा हो रही हैं, वहां विशेष सतर्कता बरती जाय। मुख्यमंत्री सुबह से सभी जिलाधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं।  

 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही वर्षा का लगातार जायजा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने फोन के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों से जनपदों में बारिश की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में बारिश की स्थिति एवं आवागमन की स्थिति की प्रत्येक घंटे की रिपोर्ट दी जाए। प्रशासनिक अमले पहले ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर अलर्ट मोड पर हैं।

मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से भी सावधानी बरतने की अपील की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज प्रदेश के 01 से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रखे गए हैं। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में रिस्पांस टाइम कम से कम हो। यात्रियों को असुविधा न हो।


        इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, सचिव आपदा प्रबंधन श्री एस.ए. मुरूगेशन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, श्री जितेन्द्र सोनकर, डॉ. आनन्द श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

चमोली सवाड़ से 21 अक्टूबर को धामी ‘‘शहीद सम्मान यात्रा’’ का शुभांरभ करेंगे

चमोली 18 अक्टूबर, 2021(सू.वि.) चमोली जिले के सैन्य बाहुल्य गांव सवाड़ से 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ‘‘शहीद सम्मान यात्रा’’ का शुभांरभ करेंगे। 

सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी ने सोमवार को सवाड़ पहुॅचकर शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। सैन्यधाम निर्माण से संबधित शहीद सम्मान यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर पंचायत भवन सवाड़ में कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने सभी तैयारियों को जल्द पूरा करने पर जोर दिया। इस दौरान मा. मंत्री ने सवाड़ स्थित शहीद स्मारक में माल्यापर्ण एवं श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए शहीदों को नमन किया।

सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी ने कहा कि शहीदों का सम्मान करना हर देशवासी का कतर्व्य है। केन्द्र और राज्य सरकार निरतंर शहीदों के हितों के लिए काम कर रही है। शहीदों के सम्मान में देहरादून में पांचवें धाम के रूप में सैन्य धाम की स्थापन की जा रही है। सैन्य धाम में शहीदों के मंदिर, म्यूजियम, थिएटर, शहीदों के चित्र व उनका विवरण सहित हथियारों की भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी। शैन्य धाम के शिलान्यास के लिए प्रत्येक शहीद के घर-आंगन से पवित्र मिट्टी को कलश में एकत्र कर पूरे सम्मान के साथ देहरादून भेजा जाएगा। इस दौरान शहीदों के परिवार को सम्मान स्वरूप ताम्रपत्र व शॉल भेंट किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि गढ़वाल मडंल में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी 21 अक्टूबर को सवाड़ गांव से तथा कुमांऊ मंडल में पिथौरागढ के मुनाकोट से देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह 24 अक्टूबर को शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ करेंगे। सवाड़ से 21 अक्टूबर को शुरू होने जा रही शहीद सम्मान यात्रा व्यवस्थाओं का आज जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग और उत्साह के साथ शहीद सम्मान यात्रा पूरी तरह से सफल होगी। सैनिक कल्याण मंत्री के सवाड़ पहुॅचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, ब्लाक प्रमुख देवाल दर्शन सिंह दानू, पूर्व राज्यमंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला, पूर्व विधायक जीएल शाह, युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह देवा, एसडीएम सुधीर कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी हेमंत कुमार, कर्नल एसएच रावत सहित भाजपा कार्यकर्ता, भूतपूर्व सैनिक एवं स्थानीय जनता मौजूद थी।

मनरेगा के अन्तर्गत किये जा रहे कार्याे की समीक्षा

DEHRADUN (Himalayauk) प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री यतीश्वरानन्द की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग की बैठक यमुना कालोनी स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी। जिसमें मा0 मंत्री जी द्वारा प्रदेश में मनरेगा के अन्तर्गत किये जा रहे कार्याे की समीक्षा की गयी।

बैठक में मा0 मंत्री जी द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत किये जा रहे कार्याे की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की गयी। विभागीय सचिव को तत्काल मनरेगा के कार्यों में गति लाने के निर्देश दिये गये।

मा0 मंत्री जी द्वारा प्रथम चरण में जनपद हरिद्वार में दस ग्रामों को आदर्श ग्राम बनाये जाने के निर्देश दिये गये, प्रत्येक गॉवों का तत्काल सर्वे कराकर एक अभियान के तहत प्रत्येक गॉवों को शत-प्रतिशत शौचालय युक्त बनाए जाने के निर्देश दिये गये। मा0 मंत्री जी द्वारा प्रत्येक सी0डी0ओ0 तथा  बी0डी0ओ0 को मनरेगा के कार्याे में रूचि लेकर कार्य कराए जाने हेतु और सचिव ग्राम्य विकास को अपने स्तर से कैम्पों का आयोजन कर मनरेगा के कार्याे में तेजी लाने के लिए निर्देश दिये गये।

मा0 मंत्री जी द्वारा मनरेगा कार्मिकों को देय मानदेय में रूपये 2000 से 3000 तक वृद्धि करने हेतु पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये तथा हड़ताल अवधि का मानदेय मनरेगा कार्मिकों को दिये जाने हेतु पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर ग्राम्य विकास सचिव एस0 एस0 मुरूगेशन सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

“आपदा बिन बुलाये मेहमान की तरह होती है – जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार

देहरादून दिनांक 18 अक्टूबर 2021 (जि.सू.का), “आपदा बिन बुलाये मेहमान की तरह होती है जो कभी भी आ सकती है।” मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मध्यनजर जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व के.के. मिश्रा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी  दीपशिखा रावत तथा कट्रोल रूम हेतु तैनात नोडल अधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी के साथ जिला आपदा प्रबधन केन्द्र में विभिन्न विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की।

इस दौरान जिलाधिकारी ने आईआरएस के सभी सदस्यों को अलर्ट मोड़ में रहते हुये आपदा के दौरान होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं के त्वरित समाधान हेतु आपसी समन्वय बनाये रखते हुए आपदा कट्रोल रूम को सभी सूचनाएं समय से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी रखते हुए कम से कम आवागमन को सुनिश्चित कराने तथा पहाड़ी रूट पर चलने वाले वाहनों के आवागमन पर नजर रखने तथा नदी किनारे बसी आबादी को सुरक्षित स्थानों पर स्थानान्तरित करने को कहा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने मोबाईल फोन 24×7 क्रियाशील रखने के निर्देश दिए ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में सूचनाओं का आदान-प्रदान हो सके तथा किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल राहत बचाव कार्य प्रारंभ किया जा सके। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा की चेतावनी के मध्यनजर नदी-नालों, पर्यटक स्थलों, पार्कों आदि स्थानों पर विशेष चैकसी बरतने तथा नदी किनारे बसे लोगों को अलर्ट रखें। 

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आपदा कन्ट्रोल रूम को प्राप्त होने वाली सूचनाओं से संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराये। उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपदा की  घटनाओं की सूचना कन्ट्रोल रूम के दूरभाष न0  0135.2726066, 2626066 एवं टोल-फी-1077 के अलावा मोबाईल नंबर 7534826066  पर भी दे सकते हैं।

गणेश जोशी द्वारा कल 19 अक्टूबर 2021 को “शहीद सम्मान यात्रा” के प्रचार-प्रसार हेतु रथ को हरी झण्डी दिखायेंगे

देहरादून दिनांक 18 अक्टूबर 2021 (जि.सू.का), माननीय मंत्री सैनिक कल्याण विभाग, औद्योगिक विकास, लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग विभाग, उत्तराखण्ड सरकार गणेश जोशी द्वारा कल 19 अक्टूबर 2021 को अपराह्न 02ः30 बजे 17 न्यू कैंट रोड़ हाथीबडकला देहरादून से “शहीद सम्मान यात्रा” के प्रचार-प्रसार हेतु रथ को हरी झण्डी दिखायेंगे।

DEHRADUN आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘भारत का अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत विधिक जागरूकता अभियान

देहरादून दिनांक 18 अक्टूबर 2021 (जि.सू.का), मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल ने अवगत कराया है कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एंव माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के तत्वाधान में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘भारत का अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत विधिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

कोविड वैक्सीनेशन मेला का शुभारंभ — ‘त्यौहार का तभी मजा है, जब दूसरा डोज लगा है उद्द्योष

देहरादून दिनांक 18अक्टूबर 2021 (जि.सू.का), जनपद में कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज का कार्य दिसंबर 2021 तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा अंबेडकर पार्क घंटाघर से आयोजित कोविड वैक्सीनेशन मेला का शुभारंभ आज स्थानीय विधायक खजान दास, मेयर नगर निगम देहरादून सुनील उनियाल गामा, जिला अधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खंडूरी की उपस्थिति में रिबन काटकर किया गया।

इस अवसर पर माननीय स्थानीय विधायक खजान दास ने माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया तथा जिला प्रशासन, स्मार्ट सिटी लि0 एवं स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण कार्य को पूर्ण करने हेतु टीकाकरण मेलेे को आकर्षक बनाने की अभिनव पहल पर शुभकामनाएं दी तथा जनमानस से टीकाकरण मेला में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में माननीय मेयर नगर निगम सुनील उनियाल गामा ने कहा कि जनपद में कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम डोज शत-प्रतिशत लोगों को लग गयी है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को टीकाकरण की प्रथम डोज लगनी बाकी है वह किसी भी वैक्सीनेशन सेन्टर, जम्बों साइट के साथ ही पल्टन बाजार में एवं पेसिफिक माॅल स्थापित वाॅकिंग वैक्सीनेशन सेन्टर पर टीका लगवा सकते हैं उन्होंने जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि जिन लोगों को टीकाकरण की दूसरी डोज लगनी है वह टीकाकरण की दूसरी डोज लगवाएं जिससे जनपद को माह दिसंबर 2021 तक पूर्ण टीकाकरण से आच्छादित किया जा सके।

इस अवसर पर जिलाधिकारी /मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन एवं स्मार्ट सिटी लि0 द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वैक्सीनेशन मेला आयोजित किया जा रहा है तथा त्योहारी सीजन के दृष्टिगत वैक्सीनेशन मेला को आकर्षक बनाने के लिए साप्ताहिक लक्की ड्राॅ एवं मेगा लक्की ड्राॅ की व्यवस्था बनायी गयी है जिससे टीकाकरण की दूसरी डोज लेने वालों को लक्की ड्रॅा के माध्यम से आकर्षक उपहार जीतने का भी मौका है। उन्होंने कहा कि जनपद में लगभग अभी 07 लाख 11 हजार लोगों को दूसरी डोज लगनी बाकी है उन्होंने सभी लोगों से वैक्सीनेशन लगवाने का अनुरोध किया। उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वयं भी सुरक्षित रहना है तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखना है इसी सोच के साथ टीकाकरण करवाएं तथा जिनको दूसरी डोज लगनी है उनको टीकाकरण के साथ उपहार जीतने का भी सुनहरा अवसर है इसे हाथ से जाने न दें। और प्रशासन के ‘त्यौहार का तभी मजा है, जब दूसरा डोज लगा है उद्द्योष में सभी का सहयोग आवश्यक है।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खंडूरी ने कहा कि त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत बाजारों में भीड़-भाड़ बढ़ने की संभावना जिससे यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रहती है उन्होंने सभी जनपद वासियों से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का अनुरोध किया ताकि बाजारों में जाम की स्थिति न बने उन्होंने कहा कि बाजारों में नो पाॅंकिंग जोन में खड़े वाहनों पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधीनस्थ अधिकारियों को दिए है।  

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल, उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार (आईएएस), अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के के मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार उपरेती सहित स्वास्थ्य विभाग एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

जिला कारागार चमोली संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित

चमोली 18 अक्टूबर, 2021(सू.वि.)आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सोमवार कंो जिला कारागार चमोली में कैदियों को उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी देने के लिए संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। 

इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के सचिव श्री सुधीर कुमार द्वारा कैदियों को कानून से संबंधित जानकारी दी गई। जिसमें प्ले बारगेनिंग तथा जेल अपील के बारे में समझाया गया। जिला कारागार में वर्तमान समय में 31 दोष सिद्ध कैदी तथा 82 विचाराधीन बंदी है। साथ ही जिला कारागार में रह रहे कैदियों को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया।

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *