सत्‍ता के गलियारो से- मुख्‍य समाचार- 18 JUNE18

देहरादून 18 जून, 2018(सू.ब्यूरो) हिमालयायूकेन्यूज पोर्टल

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से 29 दिसम्बर 2017 को माउंट किलीमंजारों, अफ्रीका तथा 06 मई 2018 को एलब्रस, यूरोप के पर्वतारोहण कर लौटी पर्वतारोही सुश्री अमीषा चैहान ने भी शिष्टाचार भेंट की। उनके साथ पर्वताराही शिवानी गुंसाई, प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर(सेनि.) पीपीएस पाहवा आदि उपस्थित थे। मुख्यमंत्रीे ने सुश्री अमीषा चैहान को शाॅल एवं स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया। आईएनएसवी तारिणी पर सवार होकर पांच देशों की सागर परिक्रमा पूर्ण करने तथा लगभग 21600 समुद्री मील की दूरी तय करने वाली टीम तारिणी की टीम लीडर लेफ्टिनेंट कमाण्डर वर्तिका जोशी एवं टीम की सदस्य लेफ्टिनेंट पायल गुप्ता ने मुख्यमंत्री आवास में सोमवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी इस साहसिक समुद्री यात्रा के अनुभवों से अवगत कराया। मुख्यमंत्रीे ने ले.कमाण्डर वर्तिका जोशी एवं ले. पायल गुप्ता को शाॅल एवं स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हमें टीम तारिणी के सदस्यों पर नाज है। ले. कमाण्डर वर्तिका जोशी की टीम ने इस साहसिक अभियान से उत्तराखण्ड के साथ ही पूरे देश का नाम रोशन किया है। उनका यह साहसिक प्रयास देश के करोड़ों युवाओं के लिये प्रेरणादायी है।
ले. कमाण्डर वर्तिका जोशी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इस अभियान को पूर्ण करने में उनके दल को साढ़े आठ माह की समय लगा। भारतीय नेवी की यह पहली टीम है जिसने यह अभियान संचालित किया। इस अवसर पर ले.कमाण्डर वर्तिका जोशी के माता-पिता डाॅ.अल्पना जोशी एवं डाॅ.प्रदीप कुमार जोशी तथा ले. पायल गुप्ता के माता-पिता श्रीमती नीलम गुप्ता तथा श्री विनोद गुप्ता भी उपस्थित थे।

योग के प्रति जन जागरूकता पैदा करने के लिए सचिवालय से वॉक फ़ॉर योग का आयोजन किया गया। मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने सबसे पहले महिला अधिकारियों के दल को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिला अधिकारी सचिवालय से राजपुर रोड होते हुए जीएमवीएन कार्यालय तक वॉक किया। सचिवालय से अधिकारियों का दूसरा दल राजपुर रोड से एश्ले हाल-ग़ांधी पार्क-घंटाघर-दर्शनलाल चौक-लेंस डाउन चौक-परेड ग्राउंड-कनक चौक होते हुए सचिवालय वापस आया। वॉक फ़ॉर योग में प्रमुख सचिव, सचिव, अपर सचिव और बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी शामिल थे।

मुख्यमंत्री ने शहीद जवान विकास गुरूंग को श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ऋषिकेश जाकर शहीद की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सेना के शहीद जवान श्री विकास गुरूंग के गुमानीवाला, ऋषिकेश स्थित आवास पर जाकर उनके पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता दुःख की इस घड़ी में शहीद के परिवार के साथ है। राज्य सरकार शहीद के परिवारजनों का हर सम्भव सहयोग करेगी। ज्ञातव्य है कि जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से हुई गोलीबारी में 2/1 गोरखा राइफल के 21 वर्षीय जवान श्री विकास गुरूंग शहीद हो गए थे। विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल एवं विधायक श्री गणेश जोशी ने भी शहीद सैनिक श्री विकास गुरूंग के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को समरवैली स्कूल डालनवाला, देहरादून में ‘‘एस.वी.सी. प्रोडक्शन 30’’ द्वारा निर्मित दक्षिण भारतीय तेलगू फिल्म के मुहर्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस फिल्म की शूटिंग समरवैली स्कूल एवं एफआरआई में होगी। इस फिल्म में प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता महेश बाबू एवं अभिनेत्री पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पिछले सात माह में यह छठवीं फिल्म है, जिसकी शूटिंग उत्तराखण्ड में हो रही है। एफटीआई के सहयोग से उत्तराखण्ड में फिल्म एप्रिसियेशन कोर्स शुरू किये गये हैं। इस कोर्स से राज्य के युवाओं को फिल्म निर्माण से सबंधित तकनीकी जानकारियां प्राप्त होंगी, फिल्म निर्माताओं को दक्ष लोग भी मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में आने वाले पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। धार्मिक एवं एडवेंचर टूरिज्म में भी वृद्धि हुई है। फिल्मों की शूटिंग से उत्तराखण्ड में पर्यटन की संभावनाएं और अधिक बढ़ेंगी।
######
देहरादून 18 जून, 2018 (मी0से0)
प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा सभा कक्ष में छात्रसंघ पदााधिकारियों के साथ उच्च शिक्षा में सुधार के उद्देश्य से बैठक की। बैठक में उच्च शिक्षा क्षेत्र में प्रवेश, परीक्षा, छात्रसंघ चुनाव जैसे समसमायिक विषय पर सलाह दी गई।
पदाधिकारियों ने कहा रचनात्मक कार्यों के लिए हर प्रकार का सहयोग किया जायेगा। बैठक में कहा गया निजी विश्वविद्यालय की मनमानी रोकने के लिए अमरेला एक्ट लाया जायेगा। आगामी दिनों में एक छात्रसंघ सम्मेलन बुलाया जायेगा। जिसमें लिंगदोह सिफारिश संशोधन को अंतिम रूप दिया जायेगा। आगामी दिनों में गढ़वाल विश्वविद्यालय, कुमायूॅ विश्वविद्यालय एवं निजी विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव अलग-अलग 3 तिथियों में करने के विषय पर चर्चा की गई।
बैठक में पुस्तक दान अभियान, फीस वृद्धि विषय पर चर्चा की गई। फीस वृद्धि का अधिकार प्राचार्य को देने सम्बन्धित सुझाव दिया गया। बैठक में कहा गया की समय-समय पर छात्रसंघ गठन के पदाधिकारियों के साथ बैठ कर उच्च शिक्षा सुधार की चर्चा की जायेगी।

देहरादून, 18 जून 2018, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव निर्धारण प्राधिकरण उत्तराखण्ड से प्राप्त पर्यावरणीय अनुमति में दी गयी शर्तों के अनुपालन में तथा वर्षा ऋतु में यमुना नदी एवं अन्य सहायक नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने के दृष्टिगत जनपद में समस्त पट्टाधारकों को आरबीएम चुगान हेतु निर्गत कार्यादेश/अनुमति पर 15 जून 2018 में सूर्यास्त के पश्चात अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई गई है।
उक्त आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर अवैध खनन माना जायेगा तथा उत्तराखण्ड उप खनिज परिहार नियमावली एवं भारतीय दण्ड संहिता के सुसंगत प्राविधानों अन्तर्गत कार्यवाही अमल लायी जायेगी।

देहरादून 18 जून, 2018(मी0से0)
राज्य विधि आयोग के अध्यक्ष, न्यायमूर्ति(से0नि0)राजेश टंडन की अध्यक्षता में विधान सभा सभा कक्ष में राज्य विधि आयोग की बैठक हुई।
बैठक में चर्चा के दौरान विद्यमान कानूनों में अपेक्षित संशोधन करने हेतु राज्य सरकार को संस्तुति देना और उनके संशोधनों पर सरकार को सुझाव देना, नागरिकों के हितों के दृष्टिगत कठिनाइयों का निवारण करने के लिए त्वरित रूप से समुचित उपाय अपनाने के लिए सुझाव देना, उपर्युक्त के अतिरिक्त समय-समय पर आने वाली विधान सम्बन्धी विधिक कठिनाइयाॅ, जिन्हें सन्दर्भित किया जाय, पर सुझाव देना विषय पर चर्चा की गई।
इसके अतिरिक्त Code of Criminal Procedure, anticipatory Bail से सम्बंधित धारा 438 के सम्बंध में अपनी सिफारिशें देना कि राज्य में इसकी आवश्यकता है और उत्तराखण्ड राज्य में इसको लागू किया जाए। Advocate welfare fund से सम्बंधित नीतियों में सुधार करना जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
उक्त बैठक में न्यायमूर्ति राजेश टंडन, अध्यक्ष(रा0वि0आ0), ने उपर्युक्त विषयों पर अपने विचार रखे। धारा 438 Code of Criminal Procedure, anticipatory Bail को उत्तराखण्ड में पुनः प्रवर्तन के लिए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का आधार लिया।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अपने विभिन्न विचार प्रकट किए जो code of criminal procedure, anticipatory Bail से संबंधित धारा 438 में उत्तराखण्ड की जलवायु को देखते हुए और दूरस्थ गांव में (interior villagers) आवश्यकताओं को देखते हुए यह बहुत आवश्यक है कि यह प्राविधान उत्तराखण्ड में बरकरार रहे। धारा 438 को उत्तर प्रदेश में छोड¬़ (omit) किया गया था, जो देश के लगभग सभी राज्य में विद्यमान है। इस संबंध में अपनी सिफारिशें देना कि राज्य में इसकी आवश्यकता है और उत्तराखण्ड राज्य में इसको लागू किया जाए। बैठक मे प्रकाश निधि शर्मा, एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट, अनुच्छेद 21 सविधान के अनुसार 438 में संशोधन अति अवश्यक है। अतः सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय आयोग अपनी रिपोर्ट के साथ सरकार को प्रेषित करेगा।
उपरोक्त सम्बंध में बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपने सुझाव दिये गये। इसके अलावा अब्दूल कय्यूम सिविल जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा राज्य मेें नागरिकों की सुरक्षा, गरीबों को निःशुल्क सहायता, विधवा महिलाओं के लिए निर्मित समिति तथा उत्तराखण्ड अपराध से पीडित सहायता योजना 2013 के संबंध में रिपोर्ट आयोग के समक्ष प्रस्तुत की गई।
###########
चमोली 18 जून,2018 (सू0वि0)
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आशीष जोशी ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री मंगलवार, 19 जून को देहरादून से हैलीकाॅप्टर द्वारा प्रातः 10ः45 बजे कुरूड़ हैलीपैड, घाट पहुॅचेंगे। कुरूड़ हैलीपैड से कार द्वारा पुराना बस अड्डा घाट मैदान में प्रातः 11ः00 बजे से आयोजित बहुउद्देशीय शिविर/जनता मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर लोगों की समस्याऐं सुनेंगे। इसके बाद करूड़ हैलीपैड से 12ः00 बजे प्रस्थान कर जखोली सिमार (सिमली) अस्थाई हैलीपैड, नारायणबगड पहुॅचेंगे। जहाॅ से वे कार द्वारा प्रस्थान कर 12ः40 बजे चरण स्थली मृत्युंजय महादेव, परखाल रामलीला मैदान पहुॅचकर ग्रामों द्वारा आयोजित श्री त्रिपुराण कथा तथा ज्ञान यज्ञ में प्रतिभाग करेंगे तथा 01ः35 बजे जखोली सिमार (सिमली) अस्थाई हैलीपैड, नारायणबगड से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। उक्त कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री के साथ राज्य मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत तथा थराली विधायक मुन्नी देवी शाह भी रहेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को पुराना बस अड्डा घाट मैदान में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में विभागीय स्टाॅल लगाने तथा अनिवार्य रूप से स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।

चमोली 18 जून,2018 (सू0वि0)
मानसून सत्र के दौरान प्राकृतिक आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्यो को प्रभावी ढंग से संचालित करने तथा मौजूदा तैयारियों को परखने के लिए जिलाधिकारी आशीष जोशी के निर्देशों पर थराली तहसील प्रशासन ने सोमवार को माॅक अभ्यास किया। जिससे दैवीय आपदाओं से होने वाली क्षति को कम किया जा सके।

माॅक अभ्यास के लिये तहसील आपदा कन्ट्रोल रूम को सूचना मिली कि तहसील थराली से 3 किमी दूरी पर उंगतोक में भारी बारिश से भू‘स्खलन होने तथा पेड गिरने के कारण कुछ लोग घायल हो गये है। सूचना मिलने पर तहसील आईआरएस के रिसपोन्सिबल आॅफिसर रोहित मीणा ने टीम को स्टैजिंग एरिया में एकत्रित होने के निर्देश दिये। स्टैजिंग एरिया से खोज बचाव उपकरणों के साथ रेस्क्यू टीम को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। कुछ समय पश्चात रेस्क्यू टीम द्वारा उंगतोक में रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया गया। माॅक अभ्यास में 07 लोगों को सामान्य घायल तथा 01 व्यक्ति को गम्भीर रूप से घायल दिखाया गया। सामान्य घायलों का घटना स्थल पर ही चिकित्सकों की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया, जबकि 01 गम्भीर घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी थराली भेजा गया। तहसील थराली में सुबह 10ः30 बजे से 1ः00 बजे तक माॅक अभ्यास किया गया।

एसडीएम/रिसपोन्सिबल आॅफिसर रोहित मीणा ने तहसील स्तरीय रेस्क्यू टीम के अनुभवों के बारे में जानकारी ली तथा भवष्यि में वास्तविक दैवीय आपदा घटित होने पर राहत एवं बचाव के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये। उन्होंने रेस्क्यू आॅपरेशन को आईआरएस के तहत संचालित करने को कहा। माॅक अभ्यास में राजस्व, चिकित्सा, वन, पुलिस, ग्राम्य विकास, पूर्ति, शिक्षा आदि विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।

चमोली 18 जून,2018 (सू0वि0)
शासन के निर्देशों के क्रम में प्रत्येक सोमवार को जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लगने वाले जनता दरवार के तहत आज जिलाधिकारी आशीष जोशी ने जिला कार्यालय में लोगों की समस्याऐं सुनी। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से शिविर में पहुॅचे फरियादियों ने सड़क, आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त परिसम्मपत्तियों का मुआवजा, औलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान का मुआवजा, आधार कार्ड की त्रृटियों को ठीक करने के लिए शिविर लगाने, पारिवारिक झगडे़ फसाद आदि से संबधित 13 शिकायतें दर्ज कराई। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया तथा शेष समस्याओं को निर्धारित समय के भीतर समाधान करने के निर्देश संबधित विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों के निराकरण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

जनता दरवार में समस्त भेंटा तोक निवासियों ने पीपलकोटी-सल्ला रैतोली मोटर मार्ग से भेंटा तोक को वंचित रखने की शिकायत दर्ज कराई। कहा कि गांव से 1 किमी दूर भेंटा तोक वासियों की नाप भूमि उक्त मोटर मार्ग में कटान में आ रही है तथा भेंटा तोक में रहने वाले 20 परिवारों को मोटर मार्ग सुविधा से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने निर्माणाधीन मोटर मार्ग से भेंटा तोक को नही जोडे जाने पर अपनी नाप भूमि पर मोटर मार्ग निर्माण का विरोध करने की बात कही। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम एवं ईई पीएमजीएसवाई को तत्तकाल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।

ग्राम जौरासी तोक भेरिया के समस्त निवासियों ने मोटर मार्ग पर नालियां व पक्की दीवार न होने की शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि मोटर मार्ग पर नालियां क्षतिग्रस्त होने के कारण बरसात का पूरा पानी भेरिया तोक में आ रहा है, जिससे जान-माल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने क्षतिग्रस्त नालियों को शीघ्र मरम्मत कराने की गुहार लगाई। तोणजी, किमोठा, सलना, काण्डई व जौरासी ग्राम प्रधानों ने आधार कार्ड में हुई त्रृटियों से हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए आधार कार्ड त्रृटियों को ठीक करने के लिए गांव क्षेत्रों में शिविर लगाने की बात कही।

वन पंचायत जौरासी की संरपच ने वन पंचायत के अन्तर्गत चैकडैम, क्षतिग्रस्त रास्तों की मरम्मत तथा चारा पत्ती हेतु वृक्षारोपण के लिए विगत 3 वर्षो से कोई धनराशि न दिये जाने की शिकायत दर्ज कराई। आपदा राहत एवं बचाव का प्रशिक्षण ले चुके न्याय पंचायत किमोठा के लोगों ने ग्रामीण क्षेत्रों में आपदा समिति का गठन करने तथा आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त परिसम्मपत्तियों की मरम्मत का कार्य समिति के माध्यम से कराने की बात कही। जौरासी निवासी गोविन्द लाल ने विगत बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त मकान का मुआवजा न मिलने की शिकायत दर्ज की। वही गजपाल लाल ने ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने एसडीएम पोखरी को मामलों की जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

कनोल निवासी नरेन्द्र सिंह ने अपनी पत्नी बसंती देवी के साथ कमल सिंह, भरत सिंह व राजेन्द्र सिंह द्वारा मारपीट की शिकायत दर्ज करायी। देवसारी निवासी रघुवीर सिंह बिष्ट ने थराली निवासी जयसिंह पर अपने भाई की पत्नी प्रर्मिला देवी का अपहरण करने तथा घर के जेवरात व सामान अपने साथ ले जाने की शिकायत दर्ज करते हुए अपहरणकर्ता के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की गुहार लगाई। गंगोल गांव निवासी नरेन्द्र कुमार ने मेहरवान लाल व उनकी पत्नी पुष्पा देवी पर अपने व अपने भाई की जमीन व मकान पर जबरदस्ती कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम चमोली को जाॅच कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।

###########
हरिद्वार। विकास खण्ड बहादराबाद के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-11 जमालपुर कलां एवं विकास खण्ड भगवानपुर के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-18 मानकपुर आदमपुर के अन्तर्गत जिला पंचायत सदस्यों के रिक्त पड़े पदों के लिए होने वाले उप निर्वाचन के शांतिपूर्वक व निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) श्री दीपक रावत ने उप जिलाधिकारी भगवानपुर व उप जिलाधिकारी मनीष कुमार हरिद्वार को जोनल मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार भगवानपुर आशीष घिल्डियाल व तहसीलदार हरिद्वार सुनैना राणा को सैक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया है। जिलाधिकारी उप निर्वाचन हेतु नामित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे मतगणना की तिथि 21 जून को अनिवार्य रुप से ड्यूटी पर तैनात रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वह्न करें।
इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) श्रीमती स्वाति भदौरिया ने इन प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में 19 जून को होने वाले मतदान कार्यक्रम की प्रत्येक दो-दो घंटे की सूचना निर्वाचन कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01334-239454 व ई-मेल आईडी panchasthani.haridwar@gmail.com पर उपलब्ध कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी बहादराबाद एवं भगवानपुर को दिये है। साथ ही उन्होंने सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को मतदान समाप्ति के बाद शील्ड मतपेटियों को सुरक्षित रखे जाने हेतु बहादराबाद विकास खण्ड कार्यालय के मिटिंग हाल के बराबर वाला कक्ष एवं भगवानपुर स्थित आरएनआई इण्टर काॅलेज के हाल को स्ट्रांग रुम के रुप में अधिग्रहण किये जाने तथा बहादराबाद विकास खण्ड कार्यालय के मिटिंग हाल एवं भगवानपुर स्थित आरएनआई इण्टर काॅलेज को मतगणना स्थल के रुप में अधिग्रहण किये जाने के निर्देश दिये हैं।

हरिद्वार। जन शिकायतों के निस्तारण हेतु रोशनाबाद स्थित कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम जिलाधिकारी श्री दीपक रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 53 शिकायतेें पंजीकृत हुई जिनमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर ग्राम लाठरदेवा हुण के शिकायतकर्ता मांगेराम द्वारा शिकायत की गयी कि उसके द्वारा बीएस डिप्लोमा इंजीनियरिंग काॅलेज रुड़की से अपने डिग्री प्रमाण की मांग की गयी, किन्तु काॅलेज के कार्मिक गौरव शर्मा द्वारा अपने पीए दिवाकर जैन के माध्यम से शिकायतकर्ता मांगेराम से डिग्री प्रमाण के बदले में रुपये 5000 की रिश्वत की मांग की जा रही है। जिलाधिकारी ने मौके पर ही मांगेेराम से काॅलेज के कार्मिक दिवाकर जैन से डिग्री प्रमाण के सम्बन्ध में मोबाईल पर बात करने को कहा तथा वार्ता को रिकार्ड भी किया जिसमें काॅलेज का कार्मिक दिवाकर जैन डिग्री प्रमाण पत्र के बदले में रिश्वत की मांग करते हुए पाया गया। जिलाधिकारी ने श्री मांगेराम को काॅलेज के इन दोनों कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने को कहा साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये। ग्राम अहमदपुर की महिलाओं विमला, कुन्तेय, बाला आदि द्वारा पथरी क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध शराब की ब्रिकी बन्द कराये जाने की मांग की गयी। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने महिलाओं को छापेमारी कराये जाने का आश्वासन दिया। ग्राम आन्नेकी के गोविन्द कुमार द्वारा अपनी बहन की शादी के लिए वर्ष 2016 में किये गये आवदेन के फलस्वरुप धनराशि की मांग की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि शादी हेतु आर्थिक सहायता के लिए जिस वर्ष आवदेन किया जाता है बजट आने पर उसी वर्ष ही आवेदनकर्ता को धनराशि का भुगतान हो सकता है। बाद में आवेदन निरस्त माना जायेगा और आवेदनकर्ता को भुगतान नहीं हो सकता। इसके अलावा ग्राम हकीमपुर से कामिल द्वारा नाले की जांच किये जाने, ग्राम बहादरपुर से राजीव सैनी द्वारा आवारा सांड पकडवाये जाने, ग्राम बेटवाला सदाबाद से लीलावती द्वारा राशनकार्ड सम्बन्धी, ग्राम आनेवाले के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय कक्ष ख्ुालवाये जाने, माधोपुर से फुरकान अली द्वारा हैण्डपम्प लगवाये जाने, शिवलोक कालोनी सें मनीष सिंह व ग्राम सुनहरा के इकबाल द्वारा अवैध कब्जे किये जाने, तेजपाल सिहं द्वारा पाण्डेवाला में नगर निगम द्वारा बनाये गये आवासों के दिये जाने, ग्राम भक्तनपुर गोविन्दपुर से सलीम व अन्य ग्राम वासियों द्वारा शौचालय निर्माण में धनराशि भुगतान की जांच कराये जाने विषयक आदि शिकायतें दर्ज करायी गयी।
जिलाधिकारी ने दर्ज शिकायतों का शीघ्र निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती स्वाति भदौरिया, एडीएम श्री ललित नारायण मिश्र, एसएलओ संगीता कनौजिया, डीडीओ पुष्पेन्द्र चैहान,एसीएमओ एचडी शाक्या, डीएसओ राहुल शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चैधरी, जिला शिक्षा अधिकारी एमएस बिष्ट व ब्रह्मपाल सैनी, ईई लोनिवि एसके गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

हरिद्वार। देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की उपस्थिति में 21 जून को देहरादून स्थित फोरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट(एफआरआई) में आयोजित होने वाले चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन हेतु 19 जून को रिहर्सल योग कार्यक्रम आयोजित होगा। रिहर्सल योग कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी श्री दीपक रावत ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में योग कार्यक्रम हेतु नामित सभी नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे रिहर्सल योग कार्यक्रम को भी 21 जून को आयोजित होने वाले विशाल योग कार्यक्रम की भांति गम्भीरता से लें। उन्होंने कहा कि रिहर्सल योग कार्यक्रम इसलिए आयोजित किया जा रहा है ताकि 21 जून को माननीय प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में आयोजित होने वाला विशाल योग कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पादित हो सके। जिलाधिकारी द्वारा परिवह्न, पेयजल आदि की समीक्षा कर अधिकारियों को समुचित व्यवस्था रखने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों से कहा कि वे अपने वाह्न से भी देहरादून जा सकते हैं किन्तु याद रखे कि उन्हें अपने से सम्बन्धित संस्थान/क्षेत्र के प्रतिभागियों की बसों के साथ ही प्रस्थान व अगुवाई करनी होगी।
वहीं एसपी मंजूनाथ द्वारा नोडल अधिकारियांे को शहर हरिद्वार एवं रुड़की आदि से रिहर्सल योग कार्यक्रम में जाने वाली बसों के लिए निर्धारित रुट चार्ट की जानकारी अधिकारियों को दी गयी। श्री मंजूनाथ द्वारा अपना मोबाईल नम्बर 9411115859 उपलब्ध कराते हुए कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर इस नम्बर पर सम्पर्क करने के लिए कहा गया।
बता दें कि रिहर्सल योग कार्यक्रम में जनपद हरिद्वार से लगभग 400 प्रतिभागी प्रस्थान करेगें। जिसमें जनपद से नामित नोडल अधिकारी एवं ग्रुप लीडर ही शामिल रहेगें। गौरतलब हो कि 21 जून को देहरादून में आयोजित होने वाले विशाल योग दिवस में जनपद हरिद्वार से प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक 50 व्यक्तियों पर एक ग्रुप लीडर नामित किया गया है और व्यक्तियों/प्रतिभागियों को एकत्रित करने के काम में लगे जनपद के 42 संस्थानों/प्रतिष्ठानों हेतु जिला स्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकरियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया हैं जो 19 जून को रिहर्सल योग कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें। प्रतिभागियों की बसे 19 जून को प्रातः 08 बजे तक देहरादून पहुंचने के लिए सोमवार की देर रात्रि को ही प्रस्थान करना प्रारम्भ कर देंगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती स्वाति भदौरिया, अपर जिलाधिकारी श्री ललित नारायण मिश्र, एसएलओ श्रीमती संगीतरा कनौजिया, एसडीएम भगवानपुर श्री दीपेन्द्र नेगी, एएसडीएम रुड़की श्री प्रेमलाल, जिला महाप्रबन्धक उद्योग अजंलि रावत, जिला शिक्षा अधिकारी महरबान सिंह बिष्ट व श्री ब्रह्मपाल सैनी आदि उपस्थित थे।
पे्रस विज्ञप्ति-2
हरिद्वार। राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार विकास खण्ड बहादराबाद के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-11 जमालपुर कलां एवं विकास खण्ड भगवानपुर के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र-18 मानकपुर आदमपुर के अन्तर्गत जिला पंचायत सदस्यों के रिक्त पड़े पदों के लिए 19 जून को मतदान कार्यक्रम आयोजित होगा। मतदान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक रावत ने इन प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले मतदाताओं के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने इन प्रादेशिक क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले शासकीय कार्यालयों, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं, अर्द्ध निकायों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों, कारीगरों एवं मजदूरों के लिए भी 19 जून को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। जिलाधिकारी ने इन क्षेत्रों के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।

हिमालयायूकेन्यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND) हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *