12-17 साल तक के बच्चों को अक्टूबर से टीके- कैडिला की वैक्सीन मंजूर & जॉनसन एंड जॉनसन की एक डोज वाली बूस्टर खुराक

 भारत में जायडस कैडिला की वैक्सीन 12 साल से ऊपर के बच्चों के लिए क़रीब हफ़्ते भर पहले मंजूर हो गई है। हालाँकि बच्चों को लगाए जाने में अभी वक़्त लगेगा। जबकि अमेरिका में स्थितियाँ अलग हैं। वहाँ तो मई महीने से ही 12 साल से ऊपर के बच्चों को टीके लगाए जा रहे हैं। अमेरिका में मंजूरी मिलने के तुरंत बाद ही बच्चों को टीके लगाए जाने लगे थे।

जॉनसन एंड जॉनसन की एक डोज वाली कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त करने वाले लोग छह महीनों बाद बूस्टर खुराक से लाभ उठा सकते हैं.

Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच 12-17 साल तक के बच्चों को अक्टूबर से टीके लगाए जाएँगे। यह बात अधिकारी कह रहे हैं और यह भी कि अभी बाद में तय किया जाएगा कि प्राथमिकता के आधार पहले किसे टीका लगाया जाएगा। सरकारी अधिकारी की तरफ़ से यह बयान तब आया है जब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिजास्टर मैनेजमेंट यानी एनआईडीएम की गठित एक कमेटी ने चेताया है कि तीसरी लहर बस शुरू ही होने वाली है और यह अक्टूबर में अपने शिखर पर होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह बच्चों के लिए भी उतनी ही ख़तरनाक होगी जितनी वयस्कों के लिए। इस हिसाब से भारत में जब तीसरी लहर अपने शिखर पर होगी तो बच्चों को टीका लगाना शुरू किया जाएगा। 

टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के प्रमुख डॉ. अरोड़ा ने कहा है कि कोरोना बच्चों को गंभीर रूप से नुक़सान नहीं पहुँचाएगा। इसके लिए उन्होंने सीरो सर्वे का तर्क दिया है। इनका यह बयान अभी कुछ दिन पहले एनआईडीएम की गठित एक कमेटी की चिंताओं से अलग है। उस कमेटी ने इस बात पर चिंता जताई है कि देश में बड़े स्तर पर कोरोना संक्रमण होने पर बाल स्वास्थ्य सुविधाएँ काफ़ी कमजोर साबित होंगी। 

सरकार के कोविड पैनल के प्रमुख एनके अरोड़ा ने कहा है कि अक्टूबर में जायडस कैडिला वैक्सीन शुरू होने से पहले 12 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण के विवरण की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि उस टीकाकरण में स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि स्कूलों को फिर से खोला जाना चाहिए। उन्होंने नवीनतम सीरो सर्वेक्षण का हवाला देते हुए यह बताने की कोशिश की कि बच्चों को गंभीर कोविड संक्रमण होने की संभावना कम है।

डॉ. अरोड़ा ने कहा कि यह अनुमान है कि भारत में 12-18 वर्ष के आयु वर्ग के लगभग 12 करोड़ बच्चे हैं और उनमें से 1 प्रतिशत से भी कम को स्वास्थ्य समस्याएँ हो सकती हैं।

डॉ. अरोड़ा ने कहा, ’12-17 आयु वर्ग में 12 करोड़ बच्चे हैं। उन्हें गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं या वायरस के कारण मृत्यु होने की संभावना नहीं है। इसके विपरीत, उनके माता-पिता, जिनकी आयु 18-45 वर्ष के बीच हो सकती है, में स्वास्थ्य जटिलताएँ 10-15 गुना ज़्यादा होने की संभावना है। इसलिए, हमारी प्राथमिकता बच्चों को टीकाकरण शुरू करने से पहले इस समूह का टीकाकरण करना है।’ 

उन्होंने कहा, ‘बच्चे स्कूल जा सकते हैं। टीकाकरण की कोई आवश्यकता नहीं है… लेकिन यह सुनिश्चित करना ज़रूरी है कि उनके माता-पिता और स्कूल के कर्मचारियों को टीका लगवाकर उनके चारों ओर एक ढाल विकसित किया जाए।’

डॉ. अरोड़ा का यह बयान तब आया है जब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिजास्टर मैनेजमेंट यानी एनआईडीएम की गठित एक कमेटी ने तीसरी लहर को लेकर चेतावनी दी है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर गठित समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘डॉक्टर, कर्मचारी, वेंटिलेटर, एम्बुलेंस, उपकरण आदि की बाल चिकित्सा सुविधाएँ कहीं भी बच्चों की बड़ी संख्या की ज़रूरत के अनुसार आसपास भी नहीं हैं।’ 

सरकार द्वारा गठित कमेटी ने ही जो रिपोर्ट तैयार की है उसमें बाल चिकित्सा की अपर्याप्त सुविधा को लेकर चिंता जताई गई है। बड़ी संख्या में बच्चों के कोरोना संक्रमण की स्थिति में कमेटी की रिपोर्ट में तीन बड़ी बातें कही गई हैं-

विशेषज्ञों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बाल रोग विशेषज्ञों की 82% कमी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 63% खाली पदों के बारे में भी चिंता व्यक्त की है। रिपोर्ट में कहा गया है, “स्थिति पहले से ही विकट है, और यह कोरोना उपयुक्त व्यवहार की पालन में कमी, अपर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं और टीकाकरण की कमी के कारण ख़राब हो सकती है।’

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

जॉनसन एंड जॉनसन की एक डोज वाली कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त करने वाले लोग छह महीनों बाद बूस्टर खुराक से लाभ उठा सकते हैं. दवा कंपनी ने बुधवार को जारी प्रेस रिलीज में बताया कि जब उसने वॉलेंटियर को रिसर्च में छह महीने बाद उसकी कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा खुराक दिया, तो उनके एंटीबॉडी का लेवल पहले डोज के 28 दिनों बाद नौ गुना बढ़ गया. शोधकर्ताओं ने बताया कि डेटा से पता चला है कि एक अतिरिक्त डोज उस वक्त बूस्टर का काम कर सकता है जब वैक्सीन की प्रभावशीलता कम होने लगे.

जॉनसन एंड जॉनसन के लिए वैक्सीन तैयार करनेवाली उसकी इकाई जानसीन के ग्लोबल हेड मिथाई मैम्मैन ने बयान में कहा, “हमारी एक डोज वाली कोविड-19 वैक्सीन बीमारी के खिलाफ ठोस और मजबूत इम्यून रिस्पॉन्स पैदा करती है जो आठ महीनों तक टिकाऊ रहता है.” उन्होंने बताया कि इस नए डेटा से हम ये भी जान सकते हैं कि जॉनसन एंड जॉनसन की कोविड-19 वैक्सीन के बूस्टर डोज से पहले वैक्सीन इस्तेमाल कर चुके वॉलेंटियर में एंटीबॉडी रिस्पॉन्स और बढ़ गया. डेटा को अभी तक किसी वैज्ञानिक पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया गया है या दूसरे शोधकर्ताओं के जरिए समीक्षा नहीं की गई है.

कंपनी ने फूड एंड ड्रग ए़डमिनिस्ट्रेशन में रिसर्च के नतीजों को पेश करने का मंसूबा बनाने की बात कही है ताकि उसकी वैक्सीन इस्तेमाल करनेवाले हर शख्स के लिए बूस्टर डोज की मंजूरी का दावा किया जा सके. उसने बताया कि रिसर्च से उस रणनीति को समर्थन मिलता है जिससे टीकाकरण के आठ महीनों बाद लोगों को बूस्टर डोज दिया जा सके, बावजूद इसके कि रिसर्च में शामिल वॉलेंटियर को छह महीने बाद दूसरा दूसरा डोज दिया गया था.

अमेरिका की सरकार पहले ही सितंबर में मॉडर्ना और फाइजर की वैक्सीन हासिल करनेवालों के लिए बूस्टर कार्यक्रम शुरू करने का एलान कर चुकी है. 18 साल या उससे ऊपर के फाइजर या मॉडर्ना की वैक्सीन इस्तेमाल करनेवाले अपनी दूसरे डोज के आठ महीनों बाद बूस्टर डोज के लिए सक्षम होंगे. दूसरी तरफ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बूस्टर कार्यक्रम का मंसूबा या शुरू करनेवाले देशों से टालने के लिए आग्रह किया है. उसका मानना है कि इससे तीसरे देशों के बीच वैक्सीन वितरण में असमानता पैदा होने का डर है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *