7 दिवसीय राज्यस्तरीय गौचर मेले का आगाज

चमोली 23 नवम्बर 2018 (सू0वि0/ – हिमालयायूके-  )
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 7 दिवसीय राज्यस्तरीय 68वाॅ औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले का आगाज हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गौचर पहुॅचकर गौचर मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 105 करोड़ 91 लाख, 96 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास कर क्षेत्र को बडी सौगात दी। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह भी उनके साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने प्रथम विक्टोरिया क्राॅस से सम्मानित दरवान सिंह नेगी एवं देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्रों का अनावरण करते हुए माल्यर्पण किया तथा वयोवद्व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी बख्तावर सिंह बिष्ट को स्मृति चिन्ह एवं शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सीएम ने गौचर मेले की स्मारिका का विमोचन भी किया।

कार्यक्रम के दौरान सीएम ने प्रथम विक्टोरिया क्राॅस से सम्मानित दरवान सिंह नेगी एवं देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्रों का अनावरण करते हुए माल्यर्पण किया तथा वयोवद्व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी बख्तावर सिंह बिष्ट को स्मृति चिन्ह एवं शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सीएम ने गौचर मेले की स्मारिका का विमोचन भी किया।

मेला में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले हमारे संस्कृतिक के द्योतक है। नये युग में आवश्यकताओं के साथ-साथ मेले के स्वरूप में जो बदलाव लाया गया है, वह अपने आप में काबिले तारीफ है। साथ ही चमोली जनपद की पहचान व पर्यटन को बढावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई आडियो-वीडियो की भी जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ढेड साल में भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाया है। उन्होंने भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए निचले स्तर तक कार्य करने को कहा। कहा कि आम आदमी को आसानी से सरकारी की योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए सरकार ने 362 सेवाओं के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। इसके लिए ब्लाक, तहसील एवं मुख्यालय के कार्यालयों पर सूचना चस्पा करने कहा। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी लापरवाही पर दण्ड का प्राविधान भी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकृति ने हमारे चारों ओर आपार संपदा विखेरी हुई है। राज्य में अनेक जड़ी बूटियां पाई जाती है। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार ने कीड़ा जड़ी को वैधानिक स्वरूप देकर नीति बनाई है, ताकि कीड़ा जड़ी का दोहन करने वाले लोगों को इसका लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की आर्थिकी को बढाने के लिए देश-विेदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने की आवश्यकता है, ताकि राज्य के नौजवानों को अपने घर में रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्य को आॅलवेदर, हवाई उडान और रेल परियोजना की सौगात देकर यहा विकास की आपार सम्भावनाऐं पैदा कर दी है। कहा कि आने वाले समय में लाखों देश विदेशी पर्यटक व श्रृ़द्वालु हमारे र्तीथ व पर्यटक स्थलों पर पहुॅचेंगे तथा राज्य की आर्थिकी बढेगी। उन्होंने कहा कि हम सबको आने वाले समय के लिए अभी से तैयार रहना होगा।

चीड़ भविष्य में उत्तराखण्ड के लिए वरदान साबित

मुख्यमंत्री ने कहा कि चीड़ भविष्य में उत्तराखण्ड के लिए वरदान साबित होगा। कहा कि चीड से सौन्दर्य, सेंट, तेल आदि सहित लगभग 143 विभिन्न आईटम तैयार किये जा रहे है। चीड के पेड से तैयार होने वाले आईटम के लिए बागेश्वर में प्लांट भी स्थापित किया गया है, जिसमें फिलहाल सौन्दर्य से जुड़े तीन आइटम तैयार किये जा रहे है। उन्होंने जिलाधिकारी को मेले के दौरान पिरूल से तैयार होने वाले विभिन्न आईटमों के बारे में महिलाओं और नौजवानों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने तथा जनपद में महिला स्वयं सहायता समूह तैयार करने को कहा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने लोनिवि के जंगल चट्टी-खेती-सिराणा मो0मार्ग लागत 599.87 लाख, बंूगा-कैलपुडी स्टेज-2 मो0मार्ग लागत 492.32, रैस-भटियांणा मो0मार्ग के किमी 20 पर स्टील गार्डर सेतु लागत 165.01, नन्दप्रयाग-घाट किमी 11 से गंडासू मो0मार्ग स्टेज-1 लागत 356.02, श्रीकोट-मथकोट मो0मार्ग स्टेज-2 लागत 648.23 लाख, उज्जवपुर-समे-धारकोट मो0मार्ग स्टेज-2 लागत 378.13 लाख, परेड गांव से पेरी मो0मार्ग स्टेज-1 लागत 1293.52 लाख, विकास भवन के मुख्य द्वार समीप स्टील फ्रेम ट्रस से पोर्च निर्माण लागत 3.00, नैणी-पैठाणी मो0मार्ग के किमी 12 से चैण्डली-सेरा-सिलंगी मो0मार्ग स्टेज-2 लागत 255.19 लाख, कर्णप्रया-नौटी-किरसाल मो0मार्ग में खेत गदेरे से चैरासैंण मो0मार्ग निर्माण लागत 183.75 लाख, कर्णप्रयाग-नौटी राज्य मार्ग 34 से मालई तक मो0मार्ग स्टेज-2 लागत 136.12 लाख, रानौ-क्वींठी मो0मार्ग से तोली-गैलूंग तक मो0मार्ग का निर्माण लागत 142.50 लाख, सोनला-कण्डारा के मो0मार्ग किमी 16 तक मो0मार्ग के नवीनीकरण कार्य स्टेज-2 लागत 183.80 लाख, नारायणबगड-परखाल-बिजोरागाढ-पालछुनी-मानरू मो0मार्ग निर्माण लागत 161.20 लाख, मींग गदेरे से गडनी मो0मार्ग निर्माण लागत 176.58 लाख, परखाल-केदाराकोट मो0मार्ग के किमी13 से ग्राम कुश व कुशमहादेव हेतु मो0मार्ग का नवनिर्माण लागत 197.81 लाख, गैरसैण में सारकोट संपर्क मार्ग का भराडीसैंण तक मो0मार्ग का विस्तारीकरण द्वितीय चरण लागत 171.99 लाख, महलचैरी से सिलंगा-घनियाली मो0मार्ग का निर्माण लागत 99.98 लाख, मैखेली-नलगांव-लखेडी-वासीसेम मो0मार्ग का नवनिर्माण द्वितीय चरण लागत 187.15 लाख, कलियाडा-ग्वाड-बैण्डज्ञ से डिग्री काॅलेज फरखण्डे मो0मार्ग का नवनिर्माण कार्य द्वितीय चरण लागत 126.74 लाख, पोखरी से काडई मो0मार्ग स्टेज-1 लागत 881.60 लाख, लासी से सरतोली मो0मार्ग स्टेज-2 लागत 792.42, गढोरा से चैतोली-किरूली मो0मार्ग स्टेज-2 लागत 504.11 लाख की विकास योजनाओं का शिलान्यास/लोकापर्ण किया।

जबकि राष्टीय मिशन के अन्तर्गत चिकित्सा अधिकारी ट्रांजिट हाॅस्टिल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाट लागत 261.00, ट्रांजिट हाॅस्टिल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैरसैंण लागत 261.00, ट्रांजिट हाॅस्टिल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौचर लागत 261.00 व वल्र्ड बैंक पोषित निर्मित राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय पांण्डुकेश्वर का निमार्ण 520.52, उत्तराखण्ड पेयजल संशाधन विकास एवं निर्माण निगम श्रीनगर के तहत आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अनावासीय भवन लागत 122.16 लाख, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय देवपुरी का अनावासीय भवन निर्माण 83.48 लाख, जलसंस्थान की आलूखेत क्षेत्र, नागणी बांमणी गांव पेयजल योजना लागत 35.00 लाख, नीति में पेयजल योजना निर्माण लागत 10.00, पेयजल निगम की गैरोली-मल्ली पेयजल योजना लागत 154.77 लाख, रतूडा पेयजल योजना लागत 57.69 लाख, टंगसा पेयजल योजना लागत 76.94 लाख, थैंग पेयजल योजना लागत 63.69 लाख विकास योजनाओं का शिलान्यास/लोकापर्ण शामिल है।

वही संस्कृति विभाग के गोपेश्वर में शहीद स्मारक का लोकापर्ण लागत 20.00, शिक्षा विभाग के जीआईसी बरतोली में अतिरिक्त कक्षाकक्ष निर्माण लागत 40.28, रा0उ0मा0वि0 पुडियाडी में अतिरिक्त कक्षाकक्ष निर्माण 38.06 लाख, जीआईसी थिरपाक में अतिरिक्त कक्षाकक्ष निर्माण 46.55, जीआईसी मोख का भवन निर्माण लागत 155.57 लाख, जीआईसी बैरासकुण्ड भवन निर्माण 152.38, जिला पंचायत की बस स्टेशन निर्माण माणा 14.36 लाख, विद्युत विभाग की मेहरगांव से नीति तक 11केवी विद्युत लाईन का उच्चीकरण कार्य लागत 13.98, खेल विभाग की गोपेश्वर स्टैडियम में बाॅलीबाल कोर्ड के चारों वायर फेसिंग निर्माण लागत 25.88 लाख व नगर पंचायत गैरसैंण कार्यालय भवन निर्माण 40.61 लाख लागत की विकास योजनाओं का शिलान्यास/लोकापर्ण किया गया। इस प्रकार कुल 11 विभागों की 45 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास/लोकापर्ण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने गौचर में स्टैडियम निर्माण के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने, मंनोरजन के लिए गापेश्वर नगर में 80 से 100 सीटर थियेटर की स्थापना कराने, जीआईसी कर्णप्रयाग से पाडुली-पलेठी मो0मार्ग निर्माण, लोनिवि अस्थाई खण्ड गौचर को निर्माण खण्ड गौचर बनाने, बीसी दरवान सिंह के गांव सैंज-खैतोली में मैदान विस्तारीकरण, राइका गैरसैंण का नाम स्वतंत्रता संग्राम सैनानी के नाम रखने की घोषणा की। वही उन्होंने चमोली की पर्यटन पर बनाई गई सूक्ष्म आडियो-वीडियों फिल्म में शानदार राॅक संगीत देने वाले महेन्द्र तथा फायर पेंन्ट कार्यक्रम में सिर्फ 7 मिनट में पेन्टिग कर अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करने पर कलाकार रविनडे को 31-31 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषाण भी की।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गौचर मेले के शुभारंभ करने पर सीएम का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। मेले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस बार राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता तथा राइफल सूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन मेले में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न कार्यक्रमों को भी शामिल किया गया है। मेले में फूड फेस्टिवल, मास्टर सिप प्रतियोगिता, फिल्म फेस्टिवल तथा ट्रेड फियर के लिए तीन सौ से अधिक दुकाने लगाई गई है। एडवेंचर एक्टिविटी को बढावा देने के लिए हाॅट वलूनिंग, पैरासूट आदि कार्यक्रम शामिल किये गये है।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्षा अंजू बिष्ट ने सभी क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया तथा क्षेत्र की समस्या से अवगत कराते हुए अपना मांग पत्र भी दिया। मेले के उद्घाटन के दौरान स्थानीय स्कूली बच्चों एवं सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्षा अंजू बिष्ट, ब्लाक प्रमुख कर्णप्रयाग राधा देवी, मेलाध्यक्ष/जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, सीडीओ हसांदत्त पांडे, मेलाधिकारी/एसडीएम जीआर बिनवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में मेलार्थी मौजूद थे।

##################################

Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137
######################################################

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *