हाईकोर्ट – नवनियुक्त 4 एडिशनल जज सोमवार को शपथ

छत्तीसगढ़ में बिलासपुर हाईकोर्ट के नवनियुक्त 4 एडिशनल जज आगामी सोमवार को शपथ लेंगे. चीफ जस्टिस टी. बी. राधाकृष्णन के कोर्ट हॉल नंबर 1 में सुबह 10:30 बजे से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है.
इस क्रम में बीते शुक्रवार को ही राष्ट्रपति ने केंद्र सरकार की अनुशंसा पर 4 नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी. इसके बाद नियुक्ति पत्र जारी किया गया है. आपको बता दें कि 4 नए जजों में 2 महिला जज शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में स्थापना के बाद से ही जजों की कमी बनी हुई थी. सेटअप की स्वीकृति 17 स्थायी और 5 एडिशनल जज समेत 22 पदों की है, लेकिन सभी पदों पर नियुक्ति आज तक नहीं हो सकी है. वर्तमान में चीफ जस्टिस समेत 12 जज कार्यरत हैं. अब 4 नए जजों की नियुक्ति के बाद पहली बार 16 जज एक साथ कार्यरत होंगे. बावजूद इसके 6 पद रिक्त रहेंगे.

बहरहाल, पिछले 4 महीने से चारों जजों की नियुक्ति का मामला लटका हुआ था. अब राष्ट्रपति भवन से चारों के नाम पर मुहर लगने के साथ ही स्पेलिंग मंगाई गई थी. इस पर बीते शुक्रवार को राज्य शासन ने चारों नामों की स्पेलिंग राष्ट्रपति कार्यालय भेज दिया था.

हिमालयायूके न्यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *