गंगा जी के लिए पैसों की कोई कमी नहीं; नितिन गडकरी

हरिद्वार।  माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा केंद्रीय मंत्री राजमार्ग, जहाजरानी परिवहन श्री नितिन गडकरी आज हरिद्वार पहुंचे। नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत बनाये गये अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नव निर्मित चंडी घाट का लोकापर्ण किया। साथ ही कुल 5894 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग एवं नमामि गंगे के अन्तर्गत निर्मित की जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम की शुरूआत कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद जवानों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद की गयी। सभी ने शहीदों के सम्मान में भारत माता की जय के नारे लगाये।

उत्तराखण्ड में 5555 करोड़ की एनएच परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

नमामि गंगे में 1354 करोड की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास।

केंद्रीय जलसंसाधन, नदी विकास, पोत परिवहन, गंगा संरक्षण व सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को चण्डीघाट, हरिद्वार में 5555 करोड़ रूपये की 291.19 किमी के राष्ट्रीय राजमार्ग की विभिन्न परियोजनाओं व नमामि गंगे परियोजना के तहत विभिन्न कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

राष्ट्रीय राजमार्ग में शिलान्यास की गई योजनाएं

गुरूवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया उनमें हरिद्वार से लालतपड़ तक 350 करोड़ रूपये के 14.95 किमीे का कार्य, लालतप्पड़ से मोहकमपुर तक 244 करोड़ रूपये के 22.20 किमी के का कार्य, पुरकारजी-लक्सर-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर 93 करोड़ के 2 लेन, पेव्ड शौल्डर में चैड़ीकरण का 46 किमी का कार्य, हरिद्वार में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर 45 करोड़ की लागत के 1.05 किमी के मायापुरी स्कैप चैनेल के ऊपर मुख्य पुल सहित एलिवेटेड संरचना का निर्माण, हरिद्वार नगीना राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर 827 करोड़ रूपये के 71.61 किमी पर चारलेन चैड़ीकरण का कार्य, रूड़की से गणेशपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 73 एवं 72ए पर 942 करोड़ रूपये की लागत के 53.30 किमी का कार्य व हरिद्वार शहर में प्रस्तावित 3 हजार करोड़ की सम्भावित लागत के 49.4 किमी रिंग रोड के निर्माण हेतु परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के कार्य का शुभारम्भ शामिल हैं। 

राष्ट्रीय राजमार्ग में लोकार्पित की गई योजनाएं

जिन कार्यों का लोकार्पण किया गया उनमें रोशनाबाद-बिहारीगढ़  में 13 .97 करोड़ रूपये की लागत के 32.30 किमी मोटर मार्ग का सुदृढ़ीकरण व जौली ग्रान्ट-थानो-रायपुर-सहस्त्रधारा मार्ग पर 40.10 करोड़ की लागत के तीन पुलों के निर्माण कार्य शामिल हैं। 

नमामि गंगे

नमामि गंगे के तहत कुल 1354 करोड रूपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। जिसमें चण्डीघाट रिवर फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना, 36 घाटों, 14 नये एसटीपी व 04 एसटीपी उच्चीकरण तथा 60 करोड़ की लागत से रिस्पना एवं बिन्दाल नदियों के आई. एण्ड डी. कार्य शामिल है। 

नमामि गंगे के लोकार्पित की गई योजनाएं

जिन कार्यों का लोकार्पण किया गया उनमें  हरिद्वार में 20.68 करोड़ के सीवरेज पम्पिंग स्टेशन कास्वान एवं पी.ब्ल्यू.डी. का निर्माण, 9.88 करोड़ के संयुक्त राईजिंग मेनजोन के कार्य, 31.44 करोड़ रूपये की लागत के 16 सीवरेज पम्पिंग स्टेशनों की क्षमता वृद्धि व उच्चीकरण  के कार्य 2.86 करोड़ की लागत के  अरिहन्त विहार सीवर लाईन व अन्य कार्य शामिल हैं। इसके अलावा स्वर्गाश्रम में 4.16 करोड़, तपोवन में 2.2 करोड़, श्रीनगर में 7.3 करोड़ व उत्तरकाशी में 4 करोड़ रुपये के सीवेज शोधन संयत्र के उच्चीकरण व कीर्तिनगर में 1.9 करोड़, श्रीनगर में 8.1 करोड़, रूद्रप्रयाग में 3.5 करोड़, कर्णप्रयाग में 3.1 करोड़, नन्दप्रयाग में 2.1 करोड़ एवं गोपेश्वर में 11.1 करोड़ रुपये के सीवेज शोधन संयत्र के निर्माण कार्य शामिल हैं। हरिद्वार में 69.18 करोड़ की चण्डीघाट रिवर फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना के लोकार्पण व उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, चमोली में 83.40 करोड़ रुपये के कुल 38 स्नान व मोक्ष घाटों के निर्माण कार्य व कार्य शामिल हैं। 

नमामि गंगे के तहत जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें 60 करोड़ की लागत के रिस्पना व बिन्दाल नदियों के आई. एण्ड डी. कार्य व हरिद्वार शहर में गंगा नदी के किनारे स्थित 72 घाटों के सफाई कार्य शामिल हैं। 

महत्वपूर्ण घोषणाएं- केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने इस अवसर पर अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। 

हरिद्वार में इकबालपुर नहर के निर्माण की घोषणा की जिससे हरिद्वार के 74 गांव व सहारनपुर के 85 गांव कुल 33 हजार हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा। 

हरिद्वार की सोलानी नदी की सफाई करना।

हरिद्वार की बाणगंगा का पुनर्जीवीकरण करना।

हरिद्वार के आस्था पथ का निर्माण करना। 

40 करोड़ रूपये की लागत से हरकी पौड़ी का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। 

देहरादून व हल्द्वानी में रिंग रोड बनाई जायेगी। 

मेरठ-नजीबाबाद फोरलेन को कोटद्वार से जोड़ा जायेगा। 

एनजीटी की स्वीकृति मिलने पर कोटद्वार-कालागढ़-रामनगर कंडी मार्ग का निर्माण भी किया जायेगा। 

नगर निगम कोटद्वार में सीवर लाईन की स्वीकृति।

नमामि गंगा में हो जनता की भागीदारी

केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि गंगा जी के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है, परंतु कम से कम 1 करोड़ लोग अगर अंशदान करें तो उनका गंगा की अविरलता व निर्मलता से सीधा जुड़ाव हो सकेगा। उन्होंने आम जनों से भी अनुरोध किया कि गंगा को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। गंगा में सीधे गंदा पानी डालने वालों को रोकना होगा। 

गंगोत्री से गंगासागर जल मार्ग का हो विकास 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका सपना है कि वे गंगोत्री से गंगासागर तक जलमार्ग से जा सकें और ऐसा करना असम्भव नहीं है।  उत्तराखण्ड में नदियों को जलमार्ग के रूप में विकसित किये जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि रिवर पोर्ट की सम्भावनाओं पर काम किया जाना चाहिए। उत्तराखण्ड में पर्यावरण व विकास के लिए ट्रांसपोर्ट के नए कंसेप्ट पर विचार किया जाना चाहिए। राज्य को बायो फ्यूल एवियेशन का हब बनाया जा सकता है। वेस्ट टू वेल्थ की ओर बढ़ना होगा। 

उत्तराखण्ड में चल रहे हैं लगभग 50 हजार करोड़ के काम 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में उनके मंत्रालय के अंतर्गत लगभग 50 हजार करोड़ के काम चल रहे हैं। वर्ष 2014 में 2522 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग था जबकि अब 3 हजार किमी हो गया है। चारधाम योजना में 11700 करोड़ की लागत से 889 किमी का निर्माण होगा। भारतमाला योजना के तहत 11400 करोड़ के काम हो रहे हैं। केंद्रीय सड़क निधि से उत्तराखण्ड को 580 करोड़ की राशि दी गई है। 

उत्तराखण्ड में वाॅटर काॅरपस पर होगा काम- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि नमामि गंगे व राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तराखण्ड में तेजी से कार्य हो रहा है। सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, घाट निर्माण व अन्य कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही देहरादून-मसूरी रोपवे का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। नीलकंठ, केदारनाथ, यमुनोत्री व मुक्तेश्वर में रोपवे निर्माण के लिये योजना बनाई जा रही है। इसके लिए वैप्कोस के अधिकारियों के साथ सचिव समिति की बैठक की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि टिहरी झाील में सी-प्लेन उतारने के लिए सर्वे किया जा चुका है। अधिकारियों को वाॅटर काॅरपस पर कार्य करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा की स्वच्छता व निर्मलता के लिए सबका सहयोग जरूरी है। मुख्यमंत्री ने नमामि गंगे ट्रस्ट को  अपने वेतन से एक लाख रूपये देने की बात कही। विधायक सुरेश राठौर ने भी ट्रस्ट को 51 हजार रूपये देने की बात कही। 

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री डाॅ. सत्यपाल सिंह, हरिद्वार सांसद डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, श्री सतपाल महाराज, डाॅ.हरक सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट, विधायक श्री आदेश चैहान, श्री यतीश्वरानंद,  सुरेश राठौर, संजय गुप्ता, प्रदीप बत्रा, ऋषिकेश मेयर श्रीमती अनीता मंमगई आदि उपस्थित थे। 

इस अवसर पर हरिद्वार सांसद श्री रमेंश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, श्री मदन कौशिक, श्री हरक सिंह रावत, राज्यमंत्री भारत सरकार श्री सत्यपाल सिंह सहित माननीय विधायक श्री आदेश चौहान, श्री यतीश्वरानंद, श्री सुरेश राठौर, श्री प्रदीप बत्रा, रूद्रप्रयाग विधायक श्री भरत चैधरी, कर्णप्रयाग विधायक श्री एसएस नेगी, ऋषिकेश मेयर श्रीमती अनिता ममगई, महानिदेशक नमामि गंगे आरआर मिश्र, सीएमडी वेप्कोस श्री राजेश मिश्र सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने 36 स्नान घाटों का लोकापर्ण तथा हरिद्वार रिंग रोड का शिलान्यास किया। 

केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रियों द्वारा केंद्र सरकार से की गयी विभिन्न मांगो को भी अपनी स्वीकृति प्रदान किये जाने की घोषणायें की। केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा इकबालपुर कैनाल को मंजूरी जिससे हरिद्वार के 74 गांव सहारनपुर की 33 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। सोलानी नदी की सफाई के बाद पुनर्जीवन वेपकाॅस द्वारा कराया जाएगा।

 बाण गंगा का पुनर्जीवन, हरिद्वार के आस्था पथ का निर्माण। 40 करोड़ की लागत से हरकी पैडी का सौन्दर्यीकरण, नेशनल हाईवे देहरादून-हल्द्वानी रिंग रोड की घोषण, रोशनाबाद बिहारीगढ़ मार्ग की सैद्धांतिक घोषणा, हरिद्वार में एलीवेटेड रोड की मंजूरी, मेरठ से नजीबाबाद के किए स्वीकृत चार लेन को कोटद्वार तक 25 किमी जोड़ने की घोषणा, कोटद्वार नगर निगम के लिए सीवर लाइन को मंजूरी, कोटद्वार कौलागढ़ कंडी मार्ग को राज्य सरकार से फारेस्ट क्लीयरेंस मिलने के बाद देंगे मंजूरी।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के नेतृत्व में गंगा स्वच्छता और हाईवे निर्माण की दिशा में तेजी से कार्य हुआ है। आने वाले समय में  भी केंद्रीय सहायता से राज्य में गंगा स्वच्छता, एसटीपी, घाट निर्माण कार्यो को निर्धारित समय सीमा कें अंदर कराया जायेगा। उन्होंने चारधाम परियोजना, सेतुमाला, भारतमाला, जलमार्ग की घोषणा के लिए धन्यवाद केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने भविष्य में टिहरी झील में सी प्लेन की योजना के लिए  देहरादून-मसूरी रोपवे, वाटर बोट से उत्तरकाशी से गंगासागर तक यात्रा आदि के लिए भविष्य में राज्य सरकार की पूरे सहयोग का विश्वास दिलाया। मुख्यमंत्री ने श्री गडकरी के आह्वान पर अपना एक माह का वेतन स्वच्छ गंगा मिशन को देने की भी घोषणा की। 

Sh.Nitin Gadkari, Union Minister for Road Transport & Highways, Shipping and Water Resources inaugurated and laid foundation stone for projects worth Rs 5,894 crore at Chandi Ghat in Haridwar today

Date:-21.02.2019
Nitin Gadkari inaugurated and laid foundation stone for projects

The Union Minister for Road Transport & Highways, Shipping and Water Resources, River Development & Ganga Rejuvenation Mr Nitin Gadkari inaugurated and laid foundation stone for projects worth Rs 5,894 crore at Chandi Ghat in Haridwar today. 

The projects included six newly constructed sewage treatment plants (STPs) along with 18 pumping stations across the state of Uttarakhand under National Mission for Clean Ganga. The venue for the inauguration was Chandi Ghat. This ghat in Uttarakhand is part of 36 others which have been completed.

The STPs and Ghats are part of 48 projects in the field of sewerage management, Ghats and Crematoria works, River front development works, Afforestation, Bio-remediation, Rural sanitation and River surface cleaning works at the cost of Rs. 1354.33 Cr. which are at different stages of implementation.

The Union Minister laid the foundation stone for seven NH projects worth Rs 5555 Crore. These included work for preparing Detailed Project Report for construction of ring road in Haridwar, balance work of Haridwar-Dehradun National Highway among others in the hill state.

Speaking on the occasion Mr Gadkari also announced river rejuvenation plans for Banganga and Sonali rivers. He inaugurated Iqbalpur Canal works which will serve 33,000 hectare of farmlands.

While releasing the books ‘The Making of Chandi Ghat’ and ‘Ghats in Uttarakhand’ he said that the 700 meter long Chandi Ghat can accommodate 10000 people simultaneously. He further said that the projects for constructing ring roads in Dehradun and Haldwani were under consideration.

He exhorted the state government to convert waste into wealth and use bio-fuels in transportation. The Minister said that once completed the Char Dham Highway Development Project will mean all weather connectivity from Rishikesh to Badrinath, Kedarnath, Gangotri and Yamunotri. This project covers a total route length of 900 KM covering the state of Uttarakhand with the estimated cost of about 12,000 crores.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *