मोहन भागवत को तिरंगा फहराने से रोका गया

TOP NATIONAL NEWS & BIG BREAKING; कलेक्टर के विरोध के बाद भी केरल के पलक्कड़ के स्कूल में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने फहराया तिरंगा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को तिरंगा फहराने से रोका गया. केरल के पलक्कड़ में एक स्कूल में जिला प्रशासन ने उन्हें तिरंगा फहराने से रोका.
पलक्कड (केरल): स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश में जगह जगह तिंरगा फहराया जाता है. कई स्थानों पर झंडारोहण का राजकीय कार्यक्रम होता है. ऐसे में केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में रोक के बावजूद तिरंगा फहराया. प्रशासन का निर्देश था कि राजनीतिक हस्तियों को इसकी इजाजत नहीं है.

जिला कलेक्टर और पुलिस ने कर्नाकेयमन स्कूल प्रबंधन से कहा था कि स्कूल राज्य से सहायता प्राप्त है इसलिए केवल जनता का प्रतिनिधि या स्कूल का प्रमुख ही ध्वजारोहण कर सकते है, कोई राजनीतिक हस्ती नहीं. यह स्कूल आरएसएस समर्थकों का है और उन्होंने भागवत को भारत के स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था.
########
तिरंगा रैली की प्लानिंग कर रहे हैं बीजेपी युवा मोर्चा के वाइस प्रेसीडेंट के साथ 250 पार्टी कार्यकर्ताओं को श्रीनगर में रोका गया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, तीनों सेना प्रमुखों ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने तिरंगे को किया सलाम
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फहराया तिरंगा
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में फहराया तिरंगा
यूपी: लखनऊ में फिरंगी महल मदरसा में फहराया गया तिरंगा
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फहराया तिरंगा
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में झंडा फहराया
तिरुपति में तिरंगे को सलाम करते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू.
############
नरेंद्र मोदी ने लालकिले के प्राचीर से पड़ोसी पाकिस्तान और चीन की हरकतों पर भी देश की बात रखी. उन्होंने अपने भाषण में पाकिस्तान और चीन का एक बार भी नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों में जता दिया कि पूरी दुनिया भारत के साथ है. साथ ही ये भी कह दिया कि परेशान करने वालों के खिलाफ अगर भारत कोई कार्रवाई करता है तो उसमें भी दुनिया का समर्थन हासिल होगा. पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कई देश सक्रिय रूप से भारत की मदद कर रहे हैं. मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए इन देशों का आभार जताया लेकिन इन देशों के नाम का खुलासा नहीं किया.

www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar. CS JOSHI- EDITOR; Mob. 9412932030

देश की आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले के प्राचीर से अपने भाषण में नोटबंदी, जीएसटी, सामाजिक एकता, तीन तलाक जैसे कई मुद्दों पर देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हम देश को विकास के एक नए पथ पर ले जा रहे हैं और तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.’ स्वंतत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बिहार, असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा सहित पूर्वी राज्यों और पूर्वोत्तर पर महत्वपूर्ण ध्यान दे रही है क्योंकि इन हिस्सों को और विकास करना है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सपने के भारत का जिक्र किया. उन्होंने लाल किले के प्राचीर से अपने छह सपनों को जिक्र किया. साथ ही देशवासियों से कहा अगर बिना आपके ये सपने पूरा नहीं होंगे. देश को न्यू इंडिया बनाने के लिए पूरे देश को एकजुट होकर काम करना होगा. आइए पीएम मोदी के उन छह सपनों के बारे में जानें.
हम सब मिलकर एक ऐसा भारत बनाएंगे जो स्वच्छ होगा, स्वस्थ होगा और स्वराज के सपने को पूरा करेगा.
हम सब मिलकर एक ऐसा भारत बनाएंगे, जहां भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से कोई समझौता नहीं होगा.
हम सब मिलकर एक ऐसा भारत बनाएंगे जो आतंकवाद, संप्रदायवाद और जातिवाद से मुक्त होगा.
हम सब मिलकर एक ऐसा भारत बनाएंगे जहां युवाओं और महिलाओं को उनके सपने पूरे करने के लिए भरपूर अवसर मिलेंगे.
हम सब मिलकर एक ऐसा भारत बनाएंगे, जहां देश का किसान चिंता में नहीं, चैन से सोएगा, आज वो जितना कमा रहा है, उससे दोगुना कमाएगा.
हम सब मिलकर एक ऐसा भारत बनाएंगे, जहां गरीब के पास पक्का घर होगा, बिजली होगी, पानी होगा.
############
चंडीगढ़ में रेप
चंडीगढ़ सेक्टर 23 के नजदीक चिल्ड्रंस पार्क इलाके में आठवीं क्लास की नाबालिग छात्रा के साथ रेप हुआ है. अभी इस मामले में किसी धरपकड़ नहीं हो पाई है. छात्रा सेक्टर 23 के सरकारी स्कूल से स्वतंत्रता दिवस समारोह से लौट रही थी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
चंडीगढ़ में मंगलवार को अपने स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने जा रही 12 साल की एक लड़की को एक शख्स ने हथियार दिखाकर अगवा कर लिया और उसके साथ रेप किया. पुलिस ने बताया कि 8वीं क्लास की यह छात्रा जब घर से स्कूल जा रही थी, तभी चंडीगढ़ के सेक्टर-23 में स्थित चिल्ड्रेन्स ट्रैफिक पार्क के पास एक शख्स ने जबरन उसे रोका और पार्क के अंदर ले जाकर उसके साथ रेप किया. शुरुआती जानकारी में बताया गया था कि यह वारदात उस वक्त हुई, जब लड़की स्कूल से घर लौट रही थी. यह घटना दिनदहाड़े हुई. स्वतंत्रता दिवस पर सार्वजनिक छुट्टी होने के कारण सड़कों पर ज्यादा आवाजाही नहीं थी. पुलिस ने बताया कि उसे मेडिकल जांच के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और उसे बयान दर्ज कराने के लिए मजिस्ट्रेट के पास ले जाया जाएगा. पुलिस ने इस मामले में अपहरण, रास्ते में जबरन रोकने और बलात्कार का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच के मुताबिक आरोपी ने लड़की को धमकी दी कि वह इस घटना के बारे में किसी को कुछ बताएं नहीं. लड़की किसी तरह अपने घर पहुंची और परिवारवालों को इस वारदात के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
#######
बिहार में मंगलवार को धूमधाम और हषरेल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में बाढ़ की त्रासदी भी यहां के जश्न-ए-आजादी में देशभक्ति के जज्बे को रोक नहीं सका है। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में अधिकारियों ने बाढ़ के पानी में नौका पर खड़े होकर ध्वजारोहण किया, जबकि कमर भर पानी में देश के जवानों ने तिरंगे को सलामी दी। बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित बिहार के बगहा में जल सैलाब और तबाही के बीच स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। यहां पानी से डूबे अनुमंडलीय मैदान में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) धर्मेद्र कुमार ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
बगहा के पुलिस अधीक्षक शंकर झा भी इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जश्न-ए-आजादी के रंग में डूबे दिखाई दिए। उन्होंने कमर के ऊपर बाढ़ के पानी में पुलिस केंद्र में ध्वजारोहण किया। इससे पूर्व एसडीएम और पुलिस अधीक्षक नौका पर सवार होकर बगहा पुलिस केंद्र पहुंचे और झंडे को सलामी देने के लिए कमर भर पानी में खड़े रहे। सलामी देने के लिए बिहार पुलिस, गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने बाढ़ के पानी में ही परेड में भाग लिया। उल्लेखनीय है कि बगहा शहर पूरी तरह बाढ़ की चपेट में है। बगहा में बाढ़ के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप है। बाढ़ का असर बिजली व्यवस्था पर भी पड़ा है। कई स्थानों पर बिजली के खंभे गिर गए हैं, जिससे दो दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। उल्लेखनीय है कि बिहार के सीमांचल में स्थित 12 से ज्यादा जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। राज्य के विभिन्न जिलों के करीब 65.40 लाख की आबादी बाढ़ की चपेट में है, जिसके कारण 41 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *