ब्राह्मण जाति नहीं एक संस्कृति

ब्राह्मण जाति नहीं एक संस्कृति है – संदीप शुक्ला #हर्षोल्लास से मनाई गयी भगवान परशुराम जयंती
समाज की अनेक विभूतियो को सम्मानित किया गया

Shashidhar Shukla <shukla.shashidhar@gmail.com>Delhi Bureau: हिमालयायूके

पश्चिमी दिल्ली – ब्राह्मणों के साथ साथ समाज के अन्य वर्ग के लोगो के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत विप्र सेवा समाज वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में भगवान श्री परशुराम जयंती पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जनकपूरी बी2 स्थित आर्य समाज मंदिर में आयोजित इस समारोह में ब्रह्म समाज सहित समाज के अन्य वर्ग के लोगों को उनके क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथियो में दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्षा डॉ साई अनामिका, वरिष्ठ पत्रकार राज्यसभा टीवी के सीनियर प्रोड्यूसर संदीप शुक्ला, विख्यात मॉडल/मिसेज नार्थ इंडिया रिंकी शर्मा, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमाकान्त मिश्र , नवनिर्वाचित पार्षद श्याम मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोगो ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला और परशुराम जयंती की शुभकामनाए दी।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में संदीप शुक्ला ने कहा ब्राह्मण एक जाति नहीं एक संस्कृति है । हमें भगवान परशुराम के जीवन को समझना होगा। संदीप शुक्ला ने गायत्री पर भी प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम ने नाट्य मंचन,हास्य कविता पाठऔर बच्चों ने कई सामाजिक कुरुतिओ पर नाटक पेश किये ,जिसमे कई बच्चों को विप्र सेवा समाज की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया और लीमा इंस्टिट्यूट द्वारा बच्चों को ग्यारह सौ रूपए का इनाम भी दिया गया।
विजेता बच्चों को विख्यात मॉडल रिंकी शर्मा व आदि शक्ति की सुषमा पवार द्वारा प्रमाण पत्र व पदक प्रदान किये गए। रिंकी शर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें आशीर्वचन व शुभकामनाए दी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विप्र समाज के मुख्य संरक्षक राधे श्याम शर्मा, पदाधिकारियो व नवनिर्वाचित पार्षद श्याम मिश्रा द्वारा किया गया। तत्पश्चात अमित शर्मा द्वारा प्रशिक्षित बच्चों द्वारा भगवान परशुराम पर नाटक, नृत्य व गीत प्रस्तुत कर सभागार में बैठे सभी लोगो का मन मोह लिया। मंच संचालन दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने किया व युवा उद्घोषक अविनाश आर्यन ने भी अपनी आवाज से सबको मन्त्र मुग्ध किया।
सभी सम्मानित अतिथियो का ट्रस्ट के पदाधिकारियो द्वारा पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। महिला अतिथियो का स्वागत आदि शक्ति वरिष्ठ कविता भार्गव, सुषमा पवार, अंजलि गहलोत, एलबीटीआई की निदेशिका सीमा शर्मा, रागिनी पाण्डेय द्वारा पुष्पहार पहनाकर अभिनन्दन किया गया। विशिष्ठ अतिथियो को गेस्ट ऑफ़ ऑनर व ब्राह्मण गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। महिला अतिथियो को सशक्त नारी सम्मान व स्मृति चिन्ह दिया गया।
इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंदु शर्मा,अधिवक्ता पूनम गौड़. पंडित लेखराज शर्मा, न्यूज़4सिटी संपादक राजेश शर्मा अवधेश तिवारी, न्यूज़फोल्डर संपादक किरण शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार कृपानंद झा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर समारोह की शोभा बढ़ाई
समारोह में विप्र सेवा समाज वेलफेयर ट्रस्ट पंजी. के राष्ट्रीय संरक्षक उमेश कौशिक ,राष्ट्रीय संरक्षक राघवेन्द्र शुक्ला , राष्ट्रीय संगठन मंत्री हरी प्रकाश पाण्डेय , राष्ट्रीय संयुक्त सचिव राजेश द्विवेदी,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं प्रत्यक्ष भारत के संपादक शशिधर शुक्ला के दिप्रअ राजेश तिवारी , उपाध्यक्ष अमित शर्मा ,महासचिव पंडित लेखराज शर्मा उपस्थित थे।

Presents by: www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) Leading Web & Print Media ; publish at Dehradun & Haridwar; Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *