भारतीय संविधान की मूल प्रति को एक गैस चेम्बर में क्यों रखा- एक्‍सक्‍लूूूूसिव

भारतीय संविधान की मूल प्रति को एक गैस चेम्बर में क्यों रखा गया है? # भारत के कुछ चौका देने वाले कानून कौन से हैं?

भारत का संविधान दुनिया का एकमात्र ऐसा संविधान है, जो कागज पर हाथ से लिखा हुआ है। और इसे काली स्याही से लिखा गया है। जो आसानी से उड़ जाती है।

अमेरिका ने अपने संविधान की मूल प्रति को एक गैस चेम्बर में सुरक्षित करके रखा है। अमेरिका की राह पर चलते हुए भारत ने भी साल 1994 में संविधान की मूल प्रति को गैस चेंबर में रखने का फैसला किया।

इसके बाद भारत की ‘नेशनल फ़िजिकल लेबोरेटरी’ और अमेरिका के गेट्टी इंस्टीट्यूट के बीच करार होने के बाद भारत में भी इसी तरह का एक गैस चेंबर बनाया गया।

इससे पहले भारत का संविधान की मूल प्रति को फ़लालेन के कपड़े में लपेटकर एक नेफ्थलीन बॉल्स के साथ रखा गया था।  कागज की सुरक्षा के लिए ऐसी गैस की आवश्यकता थी, जो नॉन-रिएक्टिव हो। नाइट्रोजन एक ऐसी ही गैस है। पहले ये चेम्बर हीलियम गैस से बनाया गया था।  लेकिन हीलियम गैस रोकने की नाकाम कोशिशों के बाद इसे नाइट्रोजन गैस चेम्बर में तब्दील कर दिया गया था।

गूगल ने अपने सर्च इंजन में रखा वरियता क्रम में- BY: www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal & Daily Newspaper) Publish at Dehradun & Hariwar Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030## Special Bureau Report. उत्‍तराखण्‍ड सरकार से विज्ञापन मान्‍यता प्राप्‍त न्‍यूज पोर्टल तथा दैनिक समाचार पत्र

भारत के कुछ चौका देने वाले कानून कौन से हैं?

रत के केरल राज्य में किसी भी व्यक्ति के तीसरा बच्चा पैदा करने पर 10000 रुपये का जुर्माना लगता है।

सूर्य छिपने के बाद और सुबह सूर्य निकलने से पहले पुलिस महिला को गिरफ्तार नही कर सकती है।अगर बहुत ही सीरियस केस में गिरफ्तार करना है तो मेजिस्ट्रेट से लिखित में परमिशन लेनी होगी

यदि आपके वाहन का दिन में एक बार जिस चीज का चालान हो जाता है तो उसका पूरे दिन दोबारा चालान नही होगा।

2011 में Ministry of woman and child development ने ये कानून बनाया की एक अकेला आदमी किसी लड़की को गोद नही ले सकता है।

Indian panel code के section 309 के अनुसार आत्महत्या करना कानूनी है लेकिन बच जाने पर एक साल तक की सजा हो सकती है।

यदि पति पत्नी के सेक्स संबंध अच्छे नही हैं तो इसे कोर्ट में तलाक के लिए सबूत के तौर पर पेश किया जा सकता है।

Prevention of seditious meeting act 1911 के तहत एक डांस फ्लोर पर एक साथ दस से ज्यादा लोग नही नाच सकते।

यदि रेप करने के बाद लड़के और लड़की की शादी हो जाती है तो लड़के पर से रेप केस हट जाता है।

Dentist act, 1948 के section 49 के chapter V के अनुसार सड़क किनारे दांत निकालना और कान साफ करना गैर कानूनी है

The Land Acquisition Act के तहत सरकार आपकी जमीन किसी भी समय ख़रीद सकती है, आपके न चाहते हुए भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *