भगवान ने इस देवभूमि को सबकुछ दिया- नेताओं और पार्टियों ने इसे बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी; ऐलान-ए- जंग ; किसने की घोषणा

11 July 2021# Himalayauk Newsportal & Print Media # Today High Light# Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

 देहरादून दौरे पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान ने उत्तराखंड को सब कुछ दिया, लेकिन उत्तराखंड के नेताओं और पार्टियों ने इसे बर्बाद करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. उत्तराखंड में 2 पार्टियां हैं जैसे चक्की के 2 पाटों के बीच दाने पिसते हैं ऐसे ही उत्तराखंड की जनता 20 साल से पिस रही है.

केजरीवाल ने बिजली के क्षेत्र में भी यहां की जनता को चार बातों की गारंटी दी है।

देहरादून में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने सभी उत्तराखंडवासियों को मेरा नमस्कार कहकर अपनी बात शुरू की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आकर अच्छा लग रहा है। भगवान ने इस देवभूमि को सबकुछ दिया। यहां मेहनती, अच्छे और ईमानदार लोग हैं, लेकिन उत्तराखंड के नेताओं और पार्टियों ने इसे बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से आज बड़ा ऐलान किया गया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने ऐलान किया कि उत्तराखंड में AAP की सरकार बनने के बाद आम लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री (Free Electricity) दी जाएगी. केजरीवाल ने वादा किया कि उत्तराखंड में सरकार बनने के बाद पुराने सारे बिल माफ कर दिए जाएंगे. आप की सरकार लोगों को 24 घंटे फ्री बिजली देगी. साथ ही किसानों को भी मुफ्त बिजली दी जाएगी.

दिल्ली के सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एक दिवसीय दौरे पर दून पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लेने के साथ ही दिल्ली में किए गए कार्यों को भी गिनाया। साथ ही उत्तराखंड की जनता से कई वायदे भी किए।

अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के लोगों को फ्री बिजली देने के बारे में एक ट्वीट कर संकेत दिया था. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था, ‘दिल्ली अपनी बिजली नहीं बनाता, दूसरे राज्यों से खरीदता है फिर भी दिल्ली में बिजली फ्री है. क्या उत्तराखंड वासियों को फ्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए?’ देहरादून दौरे से पहले सीएम केजरीवाल का यह बयान उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हाल के दिनों में प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच आम आदमी पार्टी जिस तरह से सक्रिय हुई है, सीएम केजरीवाल के इस बयान के बाद सियासत और गहराने की संभावना है.

अरविंद केजरीवाल आगे बोले कि उत्तराखंड की जनता ने आम आदमी पार्टी को राज्य में लाने का फैसला किया है। मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हमारी सरकार आने पर यहां हम अच्छे स्कूल बनाएंगे। इसके साथ ही बिजली, पानी, खेती आदि पर भी काम करेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने देहरादून में यह भी कहा कि सरकार बनी तो उत्तराखंड में 5 साल तक किसी भी चीज पर एक्स्ट्रा टैक्स नहीं बढ़ाया जाएगा और न ही एक्स्ट्रा लोन लिया जाएगा. उत्तराखंड में AAP की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने पर भी केजरीवाल ने बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड के लिए सीएम का फेस होगा. मैं बहुत जल्दी आऊंगा और सीएम फेस की घोषणा करके जाऊंगा.’

केजरीवाल ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर भाजपा को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुख्यमंत्री नहीं है। तभी अब तक तीन मुख्यमंत्री बनाए जा चुके हैं। उन्होंने उत्तराखंड के विद्युत मंत्री की सौ यूनिट फ्री बिजली की घोषणा को चुनावी जुमला करार दिया। 

केजरीवाल ने कहा, ‘सत्ताधारी पार्टी के पास CM ही नहीं, इनकी पार्टी ख़ुद कहती है कि हमारा CM खराब, BJP में CM की लड़ाई चल रही है. विपक्ष के पास नेता नहीं है, वो दिल्ली के चक्कर काटने में व्यस्त हैं, ऐसे में उत्तराखंड के विकास के बारे में कौन सोचेगा.’ केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में उत्तराखंड के बहुत लोग रहते हैं और वो बताते हैं कि दिल्ली में किस तरह विकास हो रहा है. आज मैं खासकर बिजली के क्षेत्र में 4 बातों की गारंटी देकर जा रहा हूं. ये चुनावी जुमला नहीं है.

उत्तराखंड की सरकार घाटे में चल रही है के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि जब हमारी सरकार दिल्ली में बनी थी तो वहां भी घाटे में सरकार चलती थी। आज देश में केवल दिल्ली की सरकार लाभ में है।

केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में हमारी सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी, 300 यूनिट तक हर परिवार को फ्री बिजली मिलेगी.
2- पुराने बिल माफ किए जाएंगे, नए सिरे से शुरुआत होगी.
3- कोई पावर कट नहीं होगा, 24 घन्टे पूरी बिजली देंगे.
4- किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को देहरादून पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले राजपुर रोड स्थित एक होटल में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

दिल्ली केसीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उत्तराखंड खुद बिजली बनाता है, दूसरे राज्यों को बेचता भी है, फिर उत्तराखंड के लोगों को इतनी महंगी बिजली क्यों? वहीं उन्होंने अपने ट्वीट में दिल्ली की बिजली व्यवस्था को जोड़ते हुए कहा कि दिल्ली अपनी बिजली नहीं बनाती, दूसरे राज्यों से खरीदती है, फिर भी दिल्ली में बिजली मुफ्त है। क्या उत्तराखंड वासियों को मुफ्त बिजली नहीं मिलनी चाहिए? 

दिल्ली का बजट 60 हजार करोड़ है। यहां बिजली में 2200 करोड़ का खर्च आता है। उत्तराखंड के 50 हजार करोड़ बजट में से केवल 1200 करोड़ का खर्च आएगा। कहा कि गवर्नेंस के दो मॉडल हैं एक मॉडल भ्रष्टाचार का है जो यहां की पार्टियां अपना रही हैं।

दूसरा मॉडल हमारा है। हम वादा कर रहे हैं कि हमारी सरकार आई तो हम पांच साल तक टैक्स नहीं बढ़ाएंगे। कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं लगाएंगे। चोरी रोकेंगे। हम चोरी नहीं करते। हम जनता के फंड से चलने वाली पार्टी हैं।

एक ट्वीट में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल को भाजपा की सरकार ने उत्तराखंड में गिरफ्तार कर लिया है। ये बहुत ही शर्म की बात है। सिसोदिया ने कहा कि उनका गुनाह यह है कि उन्होंने उत्तराखंड की जनता के लिए 24 घंटे मुफ्त बिजली मांगी है। उन्होंने कहा कि कर्नल कोठियाल जैसे सच्चे देशभक्त को गिरफ्तार करने वाली भाजपा सरकार को उत्तराखंड की जनता जवाब देगी।

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *