DEHRADUN; गौ, गंगा, गांव और गायत्री द्वारा प्रबुद्ध विद्वान सनातनियों का सम्मान समारोह; आध्यात्मिक क्षेत्र में चंद्रशेखर तथा योग में क‍विता जोशी सम्मानित

DEHRADUN DT 24 Dec 2023 HIGH LIGHT # शरदोत्सव मेला ऐतिहासिक राम मंदिर का भव्य मंदिर में प्रवेश करने की पावन बेला पर # विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुड़े प्रबुद्ध विद्वान सनातनियों का सम्मान #अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया# “हिमालय संस्कृति ,सभ्यता और सनातन समागम उत्सव ” के रूप में मेले का आयोजन# # ऋषि पतंजलि सम्मान योग और समाज सेवा में श्रीमती कविता जोशी # आध्यात्मिक क्षेत्र में “उत्कृष्ट कार्य के लिए चंद्रशेखर जोशी को पूर्व सीएम & पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा सांसद डा रमेश पोखरियाल निशंक जी द्वारा सम्मानित” # चंद्रशेखर जोशी को आध्यात्मिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु आदि गुरु शंकराचार्य सनातनी सेवा पुरुस्कार से सम्मानित किया #चंद्रशेखर जोशी संस्‍थापक अध्‍यक्ष : महामाई पीताम्‍बरा श्री बगुलामुखी शक्‍ति‍ पीठ देहरादून # कार्यक्रम संयोजक सुभाष भट्ट अध्यक्ष मिशन 4 प्लस , हरीश रावत सचिव ने सभी को सम्‍मान करते हुए शानदार कार्यक्रम जारी रखा, 25 दिसम्‍बर 23 को भी जारी;;

हिमालय संस्कृति ,सभ्यता और सनातन समागम उत्सव ” के रूप में मेले का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुड़े प्रबुद्ध विद्वान सनातनियों का सम्मान

देहरादून, 24 दिसम्‍बर 23, राम मंदिर का भव्य मंदिर में प्रवेश करने की पावन बेला पर आयोजित भव्‍य कार्यक्रम का शुभारम्‍भ पूर्व केन्द्रीय मंत्री, पूर्व मुख्‍यमंत्री तथा सांसद डा रमेश पोखरियाल निशंक जी द्वारा किया गया ; डा0 निशंक ने अपने सम्‍बोधन में सोसाइटी ऑफ मिशन 4जी प्लस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की भूर‍ि भूर‍ि प्रशंसा करते हुए श्री सुभाष भटट जी तथा उनकी पूरी टीम को शुभकामनाये दी, डा0 निशंक ने कन्‍याओ का पूजन कर दीप प्रज्‍जवलन कर कार्यक्रम की व‍िधिवत शुभआत की, और विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुड़े प्रबुद्ध विद्वान सनातनियों का सम्मान किया, महामाई पीताम्‍बरा श्री बगुलामुखी शक्‍ति‍ पीठ देहरादून के अध्‍यक्ष चन्‍द्रशेखर जोशी को अध्‍यात्‍म के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय उपलब्‍ध‍ि के लिए सम्‍मानित किया, जबक‍ि श्रीमती कविता जोशी को म‍हिलाओ को योग के क्षेत्र में आगे बढाने के लिए उल्‍लेखनीय उपलब्‍ध‍ि के लिए सम्‍मानित किया, इसके अलावा कार्यक्रम में आये अनेक विद्वान जनो को सम्‍मानित किया,

Logon www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Daily Newspaper & youtube Channel) चन्‍द्रशेखर जोशी की विशेष रिपोर्ट मो0 9412932030

देहरादून , दि 24 दिसम्बर 24 (हिमालयायूके ) सोसाइटी ऑफ मिशन 4जी प्लस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अनेक गणमान्य जनों को अलग अलग क्षेत्र में सम्मनित किया गया भारतीय विकास एवं शिक्षण संस्थान व सोसाइटी ऑफ मिशन 4G प्लस (गौ, गंगा, गांव और गायत्री ) विगत कई वर्षों से सामाजिक एवं जनहित कार्यों को करती आ रही है। इसी के तहत संस्थान द्वारा इस वर्ष भी शरदोत्सव मेला ऐतिहासिक राम मंदिर का भव्य मंदिर में प्रवेश करने की पावन बेला पर आयोजित किया गया

भारतीय विकास एवं शिक्षण संस्थान व सोसाइटी ऑफ मिशन 4G प्लस (गौ, गंगा, गांव और गायत्री ) विगत कई वर्षों से सामाजिक एवं जनहित कार्यों को करती आ रही है। इसी के तहत संस्थान द्वारा इस वर्ष भी शरदोत्सव मेला ऐतिहासिक राम मंदिर का भव्य मंदिर में प्रवेश करने की पावन बेला पर आयोजित किया गया ।

“हिमालय संस्कृति ,सभ्यता और सनातन समागम उत्सव ” के रूप में मेले का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुड़े प्रबुद्ध विद्वान सनातनियों का सम्मान किया गया।

भारतीय विकास एवं शिक्षण संस्थान व सोसाइटी ऑफ मिशन 4G प्लस (गौ, गंगा, गांव और गायत्री ) विगत कई वर्षों से सामाजिक एवं जनहित कार्यों को करती आ रही है। इसी के तहत संस्थान द्वारा इस वर्ष भी शरदोत्सव मेला ऐतिहासिक राम मंदिर का भव्य मंदिर में प्रवेश करने की पावन बेला पर आयोजित किया गया ।इस बेला को सुंदर और रमणीक बनाने के लिए शरदोत्सव मेला जिसमें”हिमालय संस्कृति ,सभ्यता और सनातन समागम उत्सव ” के रूप में मेले का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुड़े प्रबुद्ध विद्वान सनातनियों का सम्मान किया गया।

चंद्रशेखर जोशी को आध्यात्मिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु आदि गुरु शंकराचार्य सनातनी सेवा पुरुस्कार से सम्मनित किया गया; देहरादून में आध्यात्म के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ0 निशंक द्वारा सम्मानित किए जाने पर; यही कहना चाहूंगा कि अभी पूरा ग्रन्‍थ लिखना बाकी है: परन्‍तु आप सुधी जनों की शुभ कामनाएं मुझे आध्यात्मिक जगत में और उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रेरित करेगी; चंद्रशेखर जोशी

बहुत ही शुभ दिवस: दिनाक 24 दिसंबर 23: को आध्यात्मिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए मुझे आज श्री राम का आशीर्वाद मिला: देह शिवा वर मोहि इहै, सुभ करमन ते कबहूं न टरौं, न डरौं अरि सों जब जाइ लरौं निश्चय कर अपनी जीत करौं; चंद्रशेखर जोशी

“उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित” – महर्षि दयानंद सरस्वती सम्मान आर्य समाज और समाज सेवा के रूप में श्री सुधीर के गुलाटी जी को, ऋषि बाणभट्ट सम्मान संस्कृत शिक्षा ,आध्यात्मिक तथा समाज सेवा के रूप में आचार्य विद्यापीठ शास्त्री, डॉ राम भूषण बिलज्वान, वेदमूर्ति श्रीनिवास पैनोली, श्री एस०पी० खाली, आचार्य कृष्णानंद नौटियाल, श्री विपिन बालोनी आदि । पुण्यशालोक देवी अहिल्याबाई होल्कर सम्मान श्री विजेंद्र दत्त सेमवाल,डॉ हेमा उनियाल, श्रीमती कमला जायसवाल, पंडित भास्कर डिमरी आदि। आदि गुरु शंकराचार्य सम्मान सिद्ध पीठ के संरक्षण ,धार्मिक, आध्यात्मिक के क्षेत्र में प्रबंधक मांडु सिद्धपीठ श्री सुरेश पुंडीर, प्रबंधक कालू सिद्धपीठ पंडित देवेश कुमार शर्मा, महंत लक्ष्मण सिद्धपीठ पंडित भारत भूषण ,महंत मानक सिद्धपीठ पंडित अवध बिहारी शुक्ला आदि।

नई दिल्‍ली में राष्‍टीय वैदिक तंत्र गुरू तथा बगुलामुखी के साधक डा0 आचार्य श‍ैलेश तिवारी जी द्वारा सम्‍मानित

आध्यात्मिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री द्वारा चंद्रशेखर सम्मानित
गौरव पूर्ण शुभ दिवस: दिनाक 24 दिसंबर 23: को आध्यात्मिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए मुझे डॉ रमेश पोखरियाल निशंक पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा सांसद हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र द्वारा सम्मानित किया गया इससे एक दो दिन पहले ही मुझे नई दिल्‍ली में राष्‍टीय वैदिक तंत्र गुरू तथा बगुलामुखी के साधक डा0 आचार्य श‍ैलेश तिवारी जी द्वारा सम्‍मानित किया गया, वही 23 दिसम्‍बर 23 को मुझे डसकस सेकेण्‍डरी स्‍कूल चोइला, देहरादून में सम्‍मानित किया गया : चंद्रशेखर जोशी

ऋषि पतंजलि सम्मान योग और समाज सेवा में श्रीमती कविता जोशी, श्री सुशील भट्ट ,श्री नत्थी सिंह राणा

ऋषि वेदव्यास सम्मान श्री मंगलेश डंगवाल जी ,आचार्य शिव प्रसाद मंगाई जी, संत बद्रीश महाराज जी आदि। ऋषि पतंजलि सम्मान योग और समाज सेवा में श्रीमती कविता जोशी, श्री सुशील भट्ट ,श्री नत्थी सिंह राणा। प्रभु श्री राम सम्मान रामलीलाओं में मंचन तथा समाज सेवा में श्री अतुल चमोली ,श्रीमती राधा धोनी, श्री भूपेश जोशी, श्री संदीप सिंह सनी ,श्री मुकेश हटवाल आदि। श्री भरत मुनि सम्मान सांस्कृतिक नाट्य विधाओं में तथा समाज सेवा श्री दीपक आनंद भट्ट तथा श्रीमती संजीता कुकरेती भट्ट।

महाऋषि दधीचि अंगदान तथा समाज सेवा डॉ मुकेश गोयल ,कुंवर अभिनव सिंह आदि। ऋषि भास्कराचार्य सम्मान ज्योतिष और अध्यात्म में आचार्य वर्षा माटा ,पंडित श्री दयानंद जगूड़ी ,पंडित मोहन प्रसाद सती, आचार्य लोकेश्वर प्रसाद थपलियाल आदि। ऋषि चरक सम्मान चिकित्सा और आयुर्वेद में डॉक्टर अनुज सिंघल ,डॉक्टर तारा सिंगल ,श्री लक्ष्मी नारायण जोशी, अचार्य अरुण कुमार, डॉक्टर रेणु प्रसाद। कामधेनु सम्मान गौ सेवा , गौ संरक्षण में भवानी श्री गिरी जी महाराज ,महंत खुशी राम ,श्री नागेंद्र दत्त मिश्रा। ऋषि भागीरथ सम्मान मां गंगा ,नदियों का संरक्षण, समाज सेवा में श्री प्रजापति नौटियाल ,डॉक्टर भास्कर प्रसाद बडोनी ,श्री हरीश चन्द्र उनियाल।

महर्षि दयानंद सरस्वती सम्मान आर्य समाज और समाज सेवा के रूप में श्री सुधीर के गुलाटी जी को, ऋषि बाणभट्ट सम्मान संस्कृत शिक्षा ,आध्यात्मिक तथा समाज सेवा के रूप में आचार्य विद्यापीठ शास्त्री, डॉ राम भूषण बिलज्वान, वेदमूर्ति श्रीनिवास पैनोली, श्री एस०पी० खाली, आचार्य कृष्णानंद नौटियाल, श्री विपिन बलूनी आदि । पुण्यशालोक देवी अहिल्याबाई होल्कर सम्मान श्री विजेंद्र दत्त सेमवाल,डॉ हेमा उनियाल, श्रीमती कमला जायसवाल, पंडित भास्कर डिमरी, महंत श्री रमन प्रसाद गोस्वामी । आदि गुरु शंकराचार्य सम्मान सिद्ध पीठ के संरक्षण ,धार्मिक, आध्यात्मिक के क्षेत्र में प्रबंधक मांडु सिद्धपीठ श्री सुरेश पुंडीर, प्रबंधक कालू सिद्धपीठ पंडित देवेश कुमार शर्मा, महंत लक्ष्मण सिद्धपीठ पंडित भारत भूषण ,महंत मानक सिद्धपीठ पंडित अवध बिहारी शुक्ला , श्री चंद्रशेखर जोशी ,श्री उमा रमन सेमवाल ,पंडित उमाशंकर उनियाल, पंडित रमेश प्रसाद लेखवार।

ऋषि वेदव्यास सम्मान श्री मंगलेश डंगवाल जी ,आचार्य शिव प्रसाद मंगाई जी, संत बद्रीश महाराज जी , श्री देवेंद्र दत्त उनियाल, बाल ब्यास श्याम सुंदर महाराज, आचार्य श्री विजेंद्र प्रसाद ममगाई ,पंडित हनुमत प्रसाद ,पंडित रामानंद बहुगुणा। ऋषि पतंजलि सम्मान योग और समाज सेवा में श्रीमती कविता जोशी, श्री सुशील भट्ट ,श्री नत्थी सिंह राणा। प्रभु श्री राम सम्मान रामलीलाओं में मंचन तथा समाज सेवा में श्री अतुल चमोली ,श्रीमती राधा धोनी, श्री भूपेश जोशी, श्री संदीप सिंह सनी ,श्री मुकेश हटवाल , श्री गौरव कुमार ,श्री सूर्य प्रकाश सेमवाल ,श्री विशंबर दत्त सेमवाल ,श्री विजेंद्र सिंह शिवानी नेगी ,श्री वीरेंद्र गुसाई ,श्री दीनदयाल रावत, श्री जयदेव पैनोली, पीयूष पुंडीर ,श्री अवध बहादुर सिंह। श्री भरत मुनि सम्मान सांस्कृतिक नाट्य विधाओं में तथा समाज सेवा श्री दीपक आनंद भट्ट तथा श्रीमती संजीता कुकरेती भट्ट।

महाऋषि दधीचि अंगदान तथा समाज सेवा डॉ मुकेश गोयल ,कुंवर अभिनव सिंह आदि। ऋषि भास्कराचार्य सम्मान ज्योतिष और अध्यात्म में आचार्य वर्षा माटा ,पंडित श्री दयानंद जगूड़ी ,पंडित मोहन प्रसाद सती, आचार्य लोकेश्वर प्रसाद थपलियाल , आचार्य रमेश सेमवाल, डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल। ऋषि चरक सम्मान चिकित्सा और आयुर्वेद में डॉक्टर अनुज सिंघल ,डॉक्टर तारा सिंगल ,श्री लक्ष्मी नारायण जोशी, अचार्य अरुण कुमार, डॉक्टर रेणु प्रसाद, डॉक्टर शशिर प्रसाद, श्री प्रदीप कुमार भंडारी, डॉक्टर विजय राणा, डॉक्टर सुशांत मिश्रा। कामधेनु सम्मान गौ सेवा , गौ संरक्षण में भवानी श्री गिरी जी महाराज ,महंत खुशी राम ,श्री नागेंद्र दत्त मिश्रा। ऋषि भागीरथ सम्मान मां गंगा ,नदियों का संरक्षण, समाज सेवा में श्री प्रजापति नौटियाल ,डॉक्टर भास्कर प्रसाद बडोनी ,श्री हरीश चन्द्र उनियाल।

कार्यक्रम संयोजक सुभाष भट्ट अध्यक्ष मिशन 4 प्लस , हरीश रावत सचिव, प्रजापति नौटियाल, आशीष जोशी,डा, राकेश उनियाल,डा, राकेश उनियाल, गीता बागड़ी,अजय बहुगुणा, मितेश सेमवाल, ज्योतिका पाण्डेय, गौरी रौतेला,शोभा सुन्दरम, प्रतिभा पाठक, गीतांजलि दत्ता,, वन्दना रावत,सोनल शाह, दुर्गा प्रसाद, पूनम रावत हेमन्त ढिमरी, तथा संगीता बिजलाण

सोसाइटी ऑफ मिशन 4जी प्लस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अनेक गणमान्य जनों को अलग अलग क्षेत्र में सम्मनित किया गया  भारतीय विकास एवं शिक्षण संस्थान व सोसाइटी ऑफ मिशन 4G प्लस (गौ, गंगा, गांव और गायत्री ) विगत कई वर्षों से सामाजिक एवं जनहित कार्यों को करती आ रही है। इसी के तहत संस्थान द्वारा इस वर्ष भी शरदोत्सव मेला ऐतिहासिक राम मंदिर का भव्य मंदिर में प्रवेश करने की पावन बेला पर आयोजित किया गया ।

Yr. Contribution: Ac Name: Himalaya Gaurav Uttrakhand Bank : State Bank of India, CA; 30023706551 ifs code; SBIN0003137 Mob. 9412932030

नववर्षशुभकामनाः Happy New Year.

आपको, आनंदमय 2024 की अग्रिम शुभकामनाएं. आध्यात्मिक शक्तियों का आशीर्वाद आप पर सपरिवार सदैव बना रहे. नव वर्ष में सुख, शांति और समृद्धि , दीर्घायु और स्वस्थ्य बने रहे , सकारात्मक जनों से निकटता और नकारात्मकता से दूरी रहे
अवतु प्रीणातु च त्वां भक्तवत्सलः ईश्वरः।
नववर्षशुभकामनाः/शुभाशयाः/शुभाकाङ्क्षाः।

नववर्ष 2024 की शुभकामनाएँ!
सादर
चंद्रशेखर जोशी -राष्टीय संयोजक- पत्रकार प्रेरित पर्या0 अभियान — पंचगव्य गुरुकुल विश्व विद्यालय, काँची पुरम के उप कुलपति डॉ0 कमल टॉवरी IAS द्वारा नियुक्त &
# संपादक: उत्तराखंड शासन से राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त &
# अध्यक्ष उत्तराखंड: राष्टीय संत सुरक्षा परिषद, मुख्यालय भरोच गुजरात
# अध्यक्ष उत्तराखंड: राष्टीय सशक्त हिंदू महा संघ, नई देल्ही &
#अध्यक्ष उत्तराखण्ड: IFSMN भारत के लघु तथा मध्यम समाचार पत्रो का महासंघ, Delhi
# संस्थापक अध्यक्ष: मां पीतांबरा- श्री बगुलामुखी शक्ति पीठ मंदिर,
स्थान नन्दा देवी एंक्लैव राणा कॉलोनी, कुंज विहार बंजारा वाला, देहरादून
# अध्यक्ष उत्तराखंड: डॉ0 भीमराव अम्बेडकर ट्रस्ट (पंजी0)
#
–l—-
प्रदेश कार्यालय: नन्दा देवी एंक्लैव, बंजारा वाला, देहरादून, Mob 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *