कर्नाटक पोल ;क्या जेडीएस पार्टी में टूट हो सकती है; बडा सवाल
क्या जेडीएस पार्टी में टूट हो सकती है; बडा सवाल #एग्जिट पोल बीजेपी या कांग्रेस में से कोई भी बिना एचडी देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस के समर्थन के बिना सत्ता हासिल नहीं #किसी भी एजेंसी या चैनल ने किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की बात कही थी. ज्यादातर चैनलों ने ओपिनियन पोल में कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी बनने का अनुमान व्यक्त किया और वहीं कुछ चैनलों ने बीजेपी को नंबर-1 के रूप में दिखाया. हालांकि सभी चैनल इस बात पर सहमत थे कि जेडीएस को तीसरा स्थान मिलेगा. #प्रदेश में 1985 के बाद से कोई भी दल लगातार दूसरी बार सत्ता में नहीं आ पाया है #अगर जेडीएसपार्टी की सीटें 20 के आसपास रहीं और कोई बड़ा दल बहुमत से थोड़े पीछे रहा तो पार्टी में टूट हो सकती है.: बडा सवाल # कमजोर जेडीएस को ये लोग खत्म करने की तरफ बढ़ेगे #हिमालयायूके न्यूज पोर्टल
कर्नाटक में 224 में से 222 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. बता दें कि यहां दो सीटों पर चुनाव टाल दिया गया था. चुनाव की नतीजे 15 मई को घोषित किए जाएंगे. राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है, जहां त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में जेडी-एस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. कर्नाटक का सबसे सटीक एग्जिट पोल जानने के लिए आप एबीपी न्यूज़ के साथ बने रहिए. ये एग्जिट पोल एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर का है.
आजतक-ऐक्सिस के एक्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिलने की बात कही गई है. इसके मुताबिक कांग्रेस को सर्वाधिक 106-116 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 79-92 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके मुताबिक जेडीएस को 22-30 सीटें मिल सकती हैं. हिमालयायूके न्यूज पोर्टल
पांच चैनलों के एग्जिट पोल में वोट प्रतिशत का औसत निकाला जाए तो बीजेपी को 37 फीसदी, कांग्रेस को 38 फीसदी, जेडीएस को 19 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलने का अनुमान. बता दें कि साल 2008 के चुनाव में कांग्रेस को ज्यादा वोट मिली थी, लेकिन सरकार बीजेपी की बनी थी. पांच चैनलों के एग्जिट पोल में भी किसी को बहुमत नहीं मिल रहा है. पांचों चैनलों के औसत के मुताबिक, बीजेपी को 98, कांग्रेस को 90, जेडीएस को 32 और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान है.
कर्नाटक चुनाव में वोटिंग खत्म होने के बाद जारी हुए एक्जिट पोल(EXIT POLLS) नतीजों में किसी भी दल को बहुमत मिलने के आसार नहीं हैं. प्रमुख चैनलों/एजेंसियों ने जो एक्जिट पोल के नतीजे दिखाए हैं, उनके मुताबिक राज्य में त्रिशंकु विधानसभा बनती दिख रही है. कुछ में कांग्रेस और बाकी में बीजेपी को सबसे बड़े दल के रूप में उभरती हुई तस्वीर दिख रही है. ऐसी सूरतेहाल में Zee News ने इनके आधार पर जो महा एक्जिट पोल के आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक बीजेपी को कांग्रेस से चार सीटें ज्यादा मिलने की उम्मीद है. ऐसे में त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में तीसरे नंबर पर रहने वाली जेडीएस का महत्व बढ़ गया है. वह किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है क्योंकि बीजेपी या कांग्रेस में से कोई भी बिना एचडी देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस के समर्थन के बिना सत्ता हासिल नहीं कर सकती है. उल्लेखनीय है कि राज्य की 224 विधानसभा सीटों में से 222 पर मतदान हुआ है. इस लिहाज से बहुमत के लिए किसी भी दल को 112 सीटों की दरकार है. टाइम्स नाऊ-वीएमआर के एक्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. इसके मुताबिक कांग्रेस को 90-103 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बीजेपी 80-93 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रहेगी. जेडीएस को 31-39 और अन्य को 2-4 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
एबीपी-सी वोटर के एक्जिट पोल के मुताबिक कर्नाटक में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. इसके मुताबिक बीजेपी को 97-109 सीटें मिल सकती हैं और कांग्रेस 87-99 के बीच रहेगी और जेडीएस को 21-30 सीटों के बीच रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है. इस प्रकार इस चैनल के मुताबिक त्रिशंकु विधानसभा की तस्वीर उभरने की उम्मीद है लेकिन बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी.
अब तक भाजपा 21 राज्यों में बहुमत या फिर गठबंधन में सरकार बना चुकी है. वहीं कांग्रेस 13 राज्यों से सिमटकर कर्नाटक समेत चार राज्यों में मौजूद है. कर्नाटक हाथ से निकलने पर कांग्रेस की सरकार सिमटकर तीन राज्यों में आ जाएगी और जीतने के बाद बीजेपी की सत्ता वाला यह 22वां राज्य होगा.
न्यूज एक्स-सीएनएक्स के मुताबिक बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी. इसके मुताबिक बीजेपी को 106, कांग्रेस को 75, जेडीएस को 37 और अन्य को 4 सीटें मिल सकती हैं.
विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल के आधार पर जी एक्जिट महा पोल में बीजेपी को सर्वाधिक 96, कांग्रेस को 92, जेडीएस को 31 और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान है. इस प्रकार बीजेपी को कांग्रेस से चार सीटें ज्यादा मिलेंगी. ऐसी स्थिति में यदि बीजेपी और जेडीएस गठबंधन सरकार बनाएं तो सत्ता में उनकी वापसी हो सकती है.
चुनाव पूर्व जारी हुए ओपिनियन पोल के नतीजों में भी कमोबेश एक्जिट पोल वाली स्थिति को ही दर्शाया गया था. उस वक्त भी किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की बात कही गई थी. ज्यादातर न्यूज चैनलों ने कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आने का अनुमान व्यक्त किया था. हालांकि कुछ चैनलों ने बीजेपी को नंबर-1 के रूप में दिखाया था. सभी ओपिनियन पोल में जेडीएस को तीसरा स्थान मिलने की बात कही गई थी.
चुनाव से पहले किए गए इंडिया टुडे-कर्वी इनसाइट्स(13 अप्रैल) के ओपिनियन पोल में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस को क्रमश: 82, 95 और 39 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया था. बीटीवी(19 अप्रैल) ने यह आंकड़ा क्रमश: 85, 97 और 42 के रूप में पेश किया. 23 अप्रैल को टाइम्स नाऊ-वीएमआर ने कांग्रेस को 91, बीजेपी को 89 और जेडीएस को 90 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की. उसी दिन जैन लोकनीति-सीएसडीएस ने भी अपने पोल के आंकड़े सार्वजनिक किए लेकिन उन्होंने बीजेपी के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने की बात कही. उनके मुताबिक बीजेपी को 92, कांग्रेस को 88 और जेडीएस को 35 सीटें मिल सकती हैं.
वर्ष 2013 के चुनाव में कांग्रेस ने 122 सीटें जीती थीं. बीजेपी और जेडीएस को 40-40 सीटें मिली थीं. कर्नाटक जनता पक्ष को छह, बडवारा श्रमिकारा रैयतरा को चार, कर्नाटक मक्कल पक्ष, समाजवादी पार्टी और सर्वोदय कर्नाटक पक्ष को एक एक सीटें मिली थीं और नौ निर्दलीय विजयी रहे थे. मतगणना 15 मई को होगी.
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar, Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media 9412932030 Our Bureau: CS JOSHI- EDITOR