डीपी पर तिरंगे की फोटो लगाएं;प्रधानमंत्री & लोकसभा सीटों पर लगातार फीडबैक , सर्वे& सिंधिया समर्थक- बीजेपी से रुखसती & प्रियंका गांधी, कमल नाथ के खिलाफ एफआइआर दर्ज & IPC में बड़ा बदलाव & राजस्थान -8 महीनों में 20 आत्महत्याओं के बाद- बच्चों पर दबाव न डालें & रविवार सुबह 9 बजकर 9 बजे भूकंप Today Top News 13 Aug. 2023

DT 13 AUGUST 2023# HIGH LIGHT # रविवार सुबह 9 बजकर 9 बजे भूकंप # 77th Independence Day अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी बदलें # बीजेपी लोक सभा सीटों पर लगातार फीडबैक , सर्वे # सिंधिया समर्थकों के बीजेपी से रुखसती # प्रियंका वाड्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस # IPC) में केंद्र सरकार बड़ा बदलाव # शादी करने या पदोन्नति और रोजगार के झूठे वादे के तहत यौन संबंध स्थापित किया जाता है तो 10 साल तक की कैद # हरी मिर्च -इसमें पोटेशियम, आयरन, कॉपर,विटामिन बी 6,  विटामिन ए, विटामिन सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत और स्किन दोनों के लिए जरूरी है. # हरी मिर्च दिल को हेल्दी रखने में भी फायदेमंद साबित हो सकती है # विद्यार्थियों में तनाव, अवसाद की समस्या आत्महत्या रोकने के लिए अधिकारी ने लिखी किताब

DT 13 AUGUST 2023छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और कोरबा जिले में रविवार सुबह 9 बजकर 9 बजे भूकंप के झटके महसूस  -रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है. भूकंप का केंद्र कोरबा पश्चिम के जमीन के नीचे 5 किलोमीटर अंदर रिकॉर्ड किया गया है.  10 अगस्त को हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हिमाचल के लाहौल एवं स्पीति में भूकंप के झटके आए  

DT 13 AUGUST 2023 राजस्थान के उदयपुर में राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह को गोली मारी गई है. उदयपुर पुलिस ने राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष पर कथित तौर  पर गोली चलाने वाले आरोपी दिग्विजय को गिरफ्तार कर लिया है. घायल शख्स को पुलिस अस्पताल में भर्ती करवाया है. गोली मारने वाले शख्स को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष को आरोपी दिग्विजय द्वारा गोली मारने के पीछे प्रथम दृष्टया पुरानी दुश्मनी बताई गई है.  

#By Chandra Shekhar Joshi Chief Editor www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Daily Newspaper) Publish at Dehradun & Haridwar. Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030 — कलयुग तारक मन्त्र- राधे राधे

77th Independence Day अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी बदलें

हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना में आइए हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी बदलें और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें, जो देश और हमारे बीच के बंधन को और पक्का करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की कि वे अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल की डीपी पर तिरंगे की फोटो लगाएं। खुद प्रधानमंत्री ने भी अपनी ट्विटर प्रोफाइल इमेज बदल दी।

स्वतंत्रता दिवस नजदीक है। आज का कार्यक्रम 15 अगस्त से पहले का है। लोग ऊर्जा और उत्साह से भरे हुए हैं और यह देश के भविष्य की नींव तैयार करेगा। प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर हम सभी देश के विकास और सुधार के लिए समर्पित हैं।

बीजेपी — लोक सभा सीटों पर लगातार फीडबैक , सर्वे

बीजेपी (BJP) इस बार लोक सभा सीट वाइज न केवल अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की तलाश के लिए कई स्तरों पर फीडबैक ले रही है, सर्वे करा रही है बल्कि पार्टी लोक सभा की उन सीटों पर भी उतनी ही मेहनत कर रही है जहां से फिलहाल एनडीए (NDA) के सहयोगी दलों के नेता सांसद हैं. बीजेपी  राजनीतिक रूप से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर एनडीए (NDA) के 39 घटक दलों की बैठक बुला कर सबको लोक सभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से सक्रिय कर दिया. बीजेपी ने शुक्रवार,11 अगस्त को संसद भवन परिसर स्थित पार्लियामेंट एनेक्सी में अपनी पार्टी समेत एनडीए में शामिल सभी सहयोगी दलों के प्रवक्ताओं की दिन भर बैठक कर उन्हें एकसुर में बोलने की नसीहत भी दी है.

बीजेपी इस बार लोक सभा सीट वाइज न केवल अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की तलाश के लिए कई स्तरों पर फीडबैक ले रही है, सर्वे करा रही है बल्कि पार्टी लोक सभा की उन सीटों पर भी उतनी ही मेहनत कर रही है जहां से फिलहाल एनडीए के सहयोगी दलों के नेता सांसद हैं या जिन सीटों से एनडीए के नए और पुराने साथी 2024 को लेकर तैयारी कर रहे हैं. 

झूठे वादे और झूठी पहचान के तहत महिलाओं के साथ संबंध बनाना अपराध

 नई दिल्ली, पीटीआई, कई दशकों पर पहले अंग्रेजों द्वारा लागू की गई भारतीय दंड संहिता (IPC) में केंद्र सरकार बड़ा बदलाव करने जा रही है। अब IPC के स्थान पर एक अहम विधेयक भारतीय न्याय संहिता (BNS) लाया जा रहा है। इस विधेयक में लव जिहाद के साथ-साथ महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सख्त सजा का भी प्रावधान किया गया है।

शादी करने या पदोन्नति और रोजगार के झूठे वादे के तहत यौन संबंध स्थापित किया जाता है तो 10 साल तक की कैद

भारतीय दंड संहिता में पहचान छिपाकर किसी महिला से शादी करने या पदोन्नति और रोजगार के झूठे वादे के तहत यौन संबंध स्थापित किया जाता है तो 10 साल तक की कैद हो सकती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुताबिक, इस विधेयक में महिलाओं के खिलाफ अपराध और उनके सामने आने वाली कई सामाजिक समस्याओं का समाधान किया गया है। पहली बार होगा जब शादी, रोजगार, पदोन्नति के झूठे वादे और झूठी पहचान के तहत महिलाओं के साथ संबंध बनाना अपराध की श्रेणी में आएगा। इसके अलावा 18 साल से कम उम्र की लड़कियों से दुष्कर्म के मामले में मौत की सजा होगी।

गौरतलब है कि शुक्रवार को लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह में 3 विधेयक पेश किए, जिसमें पहली बार महिलाओं से संबंधित अपराधों से निपटने के लिए एक विधेयक प्रस्तावित किया गया है। अमित शाह ने लोकसभा में 1860 के भारतीय दंड संहिता (IPC) को बदलने के लिए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) विधेयक पेश किया।

देश की अदालतें पहले भी शादी के वादे के आधार पर दुष्कर्म का दावा करने वाली महिलाओं के मामलों से निपटती हैं, लेकिन IPC में इसके लिए कोई खास प्रावधान नहीं किया गया है। मौजूदा व्यवस्था में कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति धोखे से महिला से शादी करने का वादा कर उसके साथ यौन संबंध बनाता है तो ऐसा यौन संबंध दुष्कर्म नहीं कहलाएगा। लेकिन भारतीय न्याय संहिता में अब इसे दुष्कर्म की श्रेणी में लाया गया है और इसके लिए 10 साल तक की कैद की सजा दी जाएगी और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

भारतीय न्याय संहिता (BNS) पर बात करते हुए आपराधिक मामलों की वरिष्ठ वकील शिल्पी जैन ने कहा कि यह प्रावधान काफी समय से लंबित था। जब उनसे पूछा गया कि कुछ लोगों का मानना है कि “पहचान छिपाकर शादी करने” के विशिष्ट प्रावधान को झूठे नाम के तहत अंतरधार्मिक विवाह के मामलों से निपटने के लिए भी लाया गया है तो उन्होंने कहा कि अब इसकी व्याख्या की जा सकती है।

लव जिहाद’ शब्द अंग्रेजी के ‘लव’ यानी प्यार और दूसरा अरबी भाषा का शब्द ‘जिहाद’ से मिलकर बना है। यहां ‘लव जिहाद’ से मतलब है, एक धर्म विशेष का व्यक्ति दूसरे धर्म की लड़कियों को झूठे प्यार में फंसा कर लड़की का धर्म परिवर्तन करवा देता है। इसे ही लव जिहाद कहा जाता है। अब प्रस्तावित बिल में पहचान छुपाकर शादी करने पर कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है।

सिंधिया समर्थकों के बीजेपी से रुखसती 

नीमच के वरिष्ठ नेता और सिंधिया के करीबी समंदर पटेल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. पिछले 2 महीने में मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से सिंधिया के 7 करीबी नेताओं ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है. सिंधिया के जिन समर्थकों ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है, उनमें अधिकांश ग्वालियर-चंबल संभाग के हैं. ग्वालियर-चंबल संभाग सिंधिया राजघराने का राजनीतिक गढ़ माना जाता रहा है. सिंधिया के सभी करीबियों को सीधे कमलनाथ ने कांग्रेस में शामिल कराया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी नेताओं का बीजेपी से पलायन जारी है. सिंधिया अपने लोगों को नहीं रोक पा रहे हैं 2020 में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में आए, तो अपने साथ पूरे लाव-लश्कर लेकर आए. ग्वालियर-चंबल संभाग में कई जगहों से पूरी की पूरी कांग्रेस ही उस वक्त बीजेपी में शामिल हो गई. इसके बाद कयास लगने लगा कि 2023 के चुनाव में इन इलाकों से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा. 

पूर्व विधायक एंदल सिंह कंसाना के भी कांग्रेस में वापसी की अटकलें हैं. कंसाना दर्जा प्राप्त मंत्री हैं. 2020 में सिंधिया के बगावत में शामिल थे, लेकिन उपचुनाव हार गए. सिंधिया के कहने पर कंसाना को मप्र राज्य कृषि उद्योग विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया.

हाल ही में कांग्रेस के विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने दावा किया कि कंसाना पार्टी में वापस आना चाहते हैं, इसलिए सिंधिया और दिग्विजय के द्वार का चक्कर लगा रहे हैं. हालांकि, कंसाना ने सफाई दी और सिंधिया के साथ ही रहने की बात कही.

कंसाना के अलावा ग्वालियर-गुना के कई संगठन नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा है. कहा जा रहा है कि ये नेता टिकट को लेकर कांग्रेस हाईकमान से आश्वासन चाहते हैं. टिकट की हरी झंडी अगर मिल गई, तो तुरंत कांग्रेस का दामन थाम लेंगे.

सिंधिया के करीबी और संगठन के नेता राकेश गुप्ता ने जब शिवपुरी बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था, तो उन्होंने एक पत्र जारी किया था.  गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा था- भारतीय जनता पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा एवं सम्मान न मिलने से मैं भाजपा के कल्चर को नहीं समझ पा रहा हूं. जानकारों का कहना है कि बीजेपी से आए कांग्रेस के संगठन नेताओं को यहां का कामकाज समझ नहीं आया. कुछ तो सत्ता के लालच में खुद को फिट कर लिया, लेकिन बहुत सारे अनफिट हो गए. यही अनफिट नेता अब घर वापसी कर रहे हैं. 

सिंधिया के साथ बीजेपी में गए एक बड़े धड़ा का आरोप है कि सिंधिया जब बीजेपी में जा रहे थे, तो सबको उचित सम्मान और पद देने का आश्वासन दिया था, लेकिन ऐसा करने में असफल रहे. सिंधिया सिर्फ अपने किचन कैबिनेट के लोगों को पद दिलाने में कामयाब हो पाए. सिंधिया का साथ छोड़ रहे समर्थकों का कहना है कि चुनाव लड़ने वालों पर भी हार का खतरा मंडरा रहा है. सिंधिया के कई समर्थक 2020 के उपचुनाव में हार चुके हैं. इनमें इमरती देवी, एंदल कंसाना जैसे कद्दावर नेता शामिल हैं.

समंदर पटेल- नीमच जावद से 2018 में निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं. पटेल चुनाव तो नहीं जीत पाए, लेकिन 33 हजार वोट लाकर कांग्रेस का खेल खराब करने में कामयाब रहे. सिंधिया ने बीजेपी का दामन थामा, तो उनके साथ हो लिए. 

बैजनाथ सिंह यादव- गुना-शिवपुरी में सिंधिया के करीबी रहे बैजनाथ यादव ने भी जून में कांग्रेस का दामन थाम लिया था. बैजनाथ यादव की पत्नी कमला यादव शिवपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं. यादव जब कांग्रेस में शामिल हुए तो 400 गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल पहुंचे थे. 

जयपाल सिंह यादव- सिंधिया समर्थक जयपाल सिंह यादव चंदेरी से चुनाव लड़ चुके हैं. यादव की गिनती भी सिंधिया के खास लोगों में थी. हाल ही में अपने समर्थकों के साथ यादव ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

यदुराज सिंह यादव- चंदेरी में मजबूत पकड़ है. संगठन के आदमी माने जाते हैं. सिंधिया चुनाव लड़ते थे, तो अशोकनगर में बड़ी भूमिका निभाते थे. जयपाल सिंह के साथ इन्होंने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

रघुराज धाकड़- कोलारस से आते हैं और करीब 20 सालों से राजनीति में हैं. धाकड़ समाज के कद्दावर नेताओं में रघराज की गिनती होती है. कोलारस में धाकड़ समुदाय के करीब 25 हजार वोटर्स हैं.

राकेश गुप्ता- शिवपुर में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष पद पर थे. सिंधिया जब कांग्रेस में थे, तो गुप्ता को जिले का कार्यकारी अध्यक्ष बनवाया था. शिवपुरी में सिंधिया के  मैनेजमेंट का काम गुप्ता ही देखते थे. 

गगन दीक्षित- सिंधिया फैंस क्लब के जिलाध्यक्ष पद पर थे. दीक्षित के साथ सांची जनपद पंचायत के अध्यक्ष अर्चना पोर्ते ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया था. रायसेन से सिंधिया के करीबी और शिवराज सरकार में मंत्री प्रभुराम चौधरी आते हैं.

प्रियंका वाड्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस– अलग-अलग धाराओं में एफआइआर दर्ज

 मध्‍य प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई है। मध्य प्रदेश में अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों से 50 प्रतिशत कमीशन मांगने का एक पत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में ट्वीट किया था। जिसके बाद भाजपा की शिकायत पर भोपाल और इंदौर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, अरुण यादव, कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा और पत्र जारी करने वाले ज्ञानेंद्र अवस्थी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में एफआइआर दर्ज की है। 

भोपाल क्राइम ब्रांच ने आइपीसी की धारा 469, 500, 501 के तहत मामला दर्ज किया है। इंदौर की संयोगितागंज थाना पुलिस ने धारा 420 और 469 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज कर किया है। इस धारा के तहत अधिकतम सात साल की सजा के साथ अर्थ दंड का प्रावधान है।

पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की दिशा तय करने के लिए ‘एक्स’ से विवादास्पद पोस्ट को लेकर जानकारी मांगी जाएगी.

मध्य प्रदेश में अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों से 50 प्रतिशत कमीशन मांगने का पत्र इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित होने और इसी मामले पर ट्वीट कर कांग्रेस नेता फंस गए हैं। 

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा और अन्‍य नेताओं के खिलाफ धारा 420 के तहत भी प्रकरण दर्ज किया गया है। लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा रखे गए बिल के अनुसार कानून की धाराओं में बदलाव किया गया है। जिसमें धारा 420 भी शामिल है। आगे धारा 420 के स्‍थान पर धारा 316 का इस्‍तेमाल किया जाएगा।

इंटरनेट मीडिया पर मध्‍य प्रदेश उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश के नाम लिखा गया एक पत्र वायरल हुआ था। जो कि लघु एवं मध्यम श्रेणी संविदाकार संघ के नाम से लिखा गया। पत्र में फरियादी का नाम ज्ञानेंद्र अवस्थी दर्ज था। पत्र में ठेकेदारों को 50 प्रतिशत कमीशन देने पर ही भुगतान मिलने की बात कही गई है। जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने इस पत्र पर ट्वीट किया था। वहीं अब भाजपा की शिकायत पर कांग्रेस नेताओं पर मामला दर्ज किया गया है।

भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक निमेष पाठक की शिकायत पर शनिवार को भोपाल व इंदौर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश व अरुण यादव, कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा और पत्र जारी करने वाले ज्ञानेंद्र अवस्थी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में एफआइआर दर्ज की है। भोपाल क्राइम ब्रांच ने आइपीसी की धारा 469, 500, 501 के तहत मामला दर्ज किया तो इंदौर के संयोगितागंज थाने की पुलिस ने धारा 420 और 469 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

उधर, पिछले तीन दिनों से इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा लघु एवं मध्यम श्रेणी संविदाकार संघ के नाम का पत्र भी प्रारंभिक पड़ताल में फर्जी निकला है। जिस ठेकेदार का नाम और पता पत्र में उल्लेखित है, वह ठेकेदार है ही नहीं। इस मामले में एडवोकेट पंकज पालीवाल की शिकायत पर ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने भी एफआइआर दर्ज की है और पत्र तैयार करने व उसे इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने वालों की तलाश हो रही है।

भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत कर कहा कि कांग्रेस नेता फर्जी पत्र प्रचारित कर प्रदेश की भाजपा सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं द्वारा षड्यंत्रपूर्वक किसी ठेकेदार, एसोसिएशन के नाम से फर्जी पत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रचारित कर जनता को भ्रमित किया जा रहा है।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम ने इस पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा ने अपनी सरकार द्वारा ठेकेदारों से ‘‘50 प्रतिशत कमीशन’’ लेने के भ्रष्टाचार के खुलासे से बौखला कर कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं के एक्स खातों को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

हरी मिर्च दिल को हेल्दी रखने में भी फायदेमंद साबित हो सकती है

 हरी मिर्च -इसमें पोटेशियम, आयरन, कॉपर,विटामिन बी 6,  विटामिन ए, विटामिन सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत और स्किन दोनों के लिए जरूरी है. हरी मिर्च के सेवन से आपको दर्द में आराम मिल सकता है. खास करके अर्थराइटिस जैसे दर्द में आराम मिल सकता है.दरअसल इसमें मौजूद कैप्साइसिन नाम का कंपाउंड दर्द निवारक के रूप में काम करता है.

हरी मिर्च दिल को हेल्दी रखने में भी फायदेमंद साबित हो सकती है. नियमित रूप से हरी मिर्ची खाने से एथेरोस्क्लेरोसिस जैसी बीमारी को दूर करने के लिए कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड के स्तर को कम किया जा सकता है. जिससे दिल के रोगों का जोखिम कम हो सकता है.

सर्दी जुकाम की समस्या में भी आपको हरी मिर्च खाने से आराम मिल सकता है. दरअसल इसमें मौजूद कैप्साइसिन नामक कंपाउंड होता है जो जो ब्लड सरकुलेशन को उत्तेजित करता है इससे बलगम का स्राव पतला बनता है.

वजन घटाने के मिशन पर है तो आपको अपनी डाइट में हरी मिर्च को जरूर शामिल करना चाहिए. इससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है जब मेटाबॉलिज्म तेज होता है तो बॉडी में जमे फैट्स का इस्तेमाल होता है. इससे फैट्स तेजी से बन होता है हरी मिर्च में विटामिन सी होता है जो त्वचा में कॉलेजन संश्लेषण को बढ़ाने में मदद करता है. यह चमकदार स्वस्थ त्वचा के लिए जरूरी है. इसमें मौजूद विटामिन ए उम्र बढ़ाने वाली त्वचा के संकेतों को भी दूर करने में मदद करता है.

 विद्यार्थियों में तनाव, अवसाद की समस्या आत्महत्या रोकने के लिए अधिकारी ने लिखी किताबराजस्थान के शिक्षा केंद्र में पिछले आठ महीनों में 20 आत्महत्याओं के बाद

कोटा में कोचिंग स्टूडेंट की आत्महत्याओं को रोकने के लिए  कोटा के अतिरिक्त जिला कलेक्टर बृजमोहन बैरवा ने एक पुस्तक के माध्यम से बच्चों को मोटिवेट करने, जीवन को अमूल्य बताते हुए निरंतर आगे बढ़ने का संदेश दिया है.हार से हताश नहीं होने और जीवन का महत्व और परिजनों के सुख दुख का इसमें समावेश किया गया है.

जिला कलेक्टर ओपी बुनकर, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने कलक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा द्वारा विद्यार्थियों में तनाव कम करने एवं प्रेरणादायक 25 कहानियों का संग्रह ‘हौसलों की उड़ान’ पुस्तक का विमोचन किया. जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रशासनिक दायित्वों के बीच समय निकालकर युवाओं, विद्यार्थियों को प्रेरणा देने के लिए इस प्रकार की कहानियां लिखना प्रतिभा को दशार्ता है.पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज के समय युवाओं को प्रेरणा देने और मानसिक तनाव कम करने के लिए कहानी सशक्त माध्यम है. इससे विद्यार्थी अपना लक्ष्य तय करने के इस कहानी के पात्रों से प्रेरणा लेकर आगे बढ सकता है. 

राजस्थान के शिक्षा केंद्र में पिछले आठ महीनों में 20 आत्महत्याओं के बाद इसे सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया है.कोटा में बढ़ती आत्महत्याओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान चिंता जताई. उन्होंने कहा,”बच्चों पर दबाव न डालें, उन्हें वही बनने दें जो वे बनना चाहते हैं.”

अतिरिक्त कलक्टर ने बताया कि यह उनकी दूसरी पुस्तक है. इससे पूर्व कारोना काल में प्रेरणा देने के लिए कविता संग्रह ‘कैक्टस के फूल’ का लेखन किया गया था.उन्होंने बताया कि ‘हौसलों की उड़ान’ एक कहानी संग्रह है.इसमें लघु 25 कहानियों का संग्रह किया गया है.बुनकर ने कहा कि आज के डिजिटल समय में युवा के पास समय का अभाव है.ऐसे में इसमें लघु एवं प्रेरणादायक कहानियों का समावेश किया गया है. उन्होंने बताया कि कोटा में नियुक्ति के दौरान विद्यार्थियों में तनाव, अवसाद की समस्या को देखते हुए उनको इस प्रकार की कहानी लिखने का विचार आ

जिला कलेक्टर ने कहा कि बच्चे कोचिंग सेंटरों और अपने हॉस्टल के कमरों में लगातार पढ़ाई करते हैं. उन्हें आराम करने का मौका नहीं मिलता. रविवार की छुट्टी को लेकर पहले भी निर्देश जारी किए गए थे. बुनकर ने शनिवार को बैठक के दौरान कोचिंग सेंटर संचालकों से कहा कि रविवार को कोई टेस्ट नहीं होगा. इसके अलावा, कोचिंग सेंटरों को हर हफ्ते प्रेरक सत्र आयोजित करने के लिए भी कहा गया है. हॉस्टल संचालकों के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है.या. इससे विद्यार्थियों को कम समय में प्रेरणा मिल सके. उन्होंने बताया कि कहानियों में ऐतिहासिक महापुरुषों के जीवन, सफल व्यक्तियों के जीवन में घटित घटनाओं और धार्मिक महत्व की प्रेरक घटनाओं पर आधारित लेखन किया गया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *