ध्यान और योग से देहरादून में समाज को स्वस्थ्‍य रखना मेरा उददेश्य – योगाचार्य कविता जोशी

21 JUNE 2021; योगाचार्य कविता जोशी -“उत्तराखंड गौरव” पुरस्कार से नवाजा था कुर्मांचल परिषद ने, 21 जून को अपने योगा सेन्टर साई लोक देहरादून में वर्चुअल मीटिंग में , FB Live में

Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

देहरादून, आज विश्व योग दिवस 2021 के उपलक्ष में योगा चार्या कविता जोशी अपने साईं लोक योगा सेंटर से फेसबुक लाइव कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उनके साथ कई लोगों ने , अलग अलग शहरों से प्रतिभाग किया। योगाचार्या कविता जोशी कहती है कि घर-घर तक योग को पहुंचाने के लिए  वह निरंतर प्रयासरत हैं

योगाचार्य मेडम कविता जोशी ने अपने संदेश में कहा कि योग को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प ले, योग हमें स्ट्रेस से स्ट्रेंथ और नेगेटिविटी से क्रिएटिविटी का रास्ता दिखाता है, योग ही मानव जीवन को उम्मीद की किरण दिखा रहा है, योग शरीर और मन दोनों को स्वस्थ्य रखता है, देहरादून में हम यह कार्य सफलता पूर्वक कर रहे है,

योगाचार्य मेडम कविता जोशी ने कोरोना काल से पूर्व अपने साईलोक देहरादून योगा सेन्‍टर से करीबन 200 से ज्‍यादा महिलाओ को टेनिंग दे रही थी, वह बताती है कि कई महिलाओ पूर्ण रूपसे स्‍वस्‍थ्‍य भी हुई, अब कोरोना काल में वर्चुअल मीटिंग, फेसबुक लाइव के द्वारा अब देहरादून ही नही उनका कार्य क्षेत्र अब पूरा प्रदेश, देश विदेश हो गया है

योग सिखाने के लिए पात्र  है- कविता जोशी -उनकी योगा में योग्यता ; Masters in yogic science & Internationally certified yoga teacher & Founder of Sohum yogpeeth

योगा सेंटर के पदाधिकारी प्रवीण जोशी ने कहा कि 21 जून के दिन की एक खासियत है कि यह साल के 365 दिन में सबसे लंबा दिन होता है और योग के निरंतर अभ्यास से व्यक्ति को लंबा जीवन मिलता है, आइये इसे जीवन का नियमित हिस्सा बनाये,

इस अवसर पर सोहम योगपीठ द्वारा हर शनिवार प्रातः 6.30 बजे ध्यान योग का अधिवेशन निशुल्क की घोसणा भी की गयी है, जिसको की कोई भी ध्यान के प्रति इच्छा रखने वाले , स्ट्रेस मैनेजमेंट सचेतन् (Mindfullness) के प्रति इच्छा रखने वाले लोग निशुल्क join कर सकते हैं।

World Yoga Day Sohum Yogpeeth https://www.facebook.com/100002859844164/videos/3707768595995099/

https://www.facebook.com/100002859844164/videos/3690748701030422/
https://www.facebook.com/100002859844164/videos/3707768595995099/

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *