पीएम के वोकल 4 लोकल आवाहन पर कूर्माचल परिषद द्वारा महिलाओ को स्वरोजगार की वर्कशॉप

कुर्माचल भवन देहरादून में 23 अगस्त को महिलाओ हेतु रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम ; मॉन0 प्रधानमंत्री जी की बात पर कुर्माचल परिषद के बढ़ते कदम- 3 अगस्त 20 को कुर्माचल भवन देहरादून में रोजगार परक वर्कशॉप आयोजित की गई

हिमालयायूके न्‍यूजपोटल एवं प्रिन्‍ट मीडिया के लिए मुख्‍य सम्‍पादक चन्‍द्रशेखर जोशी की रिपोर्ट

कुर्माचल परिषद देहरादून की माजरा शाखा  द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के आहवान वोकल फार लोकल व माननीय मुख्‍यमंत्री जी के प्रोत्‍साहन के द़ष्‍टिगत महिलाओ को स्‍वरोजगार की ओर प्रेरित करने के लिए आज कूर्माचल भवन देहरादून में शुरूआत कर दी, 23 अगस्‍त 20 रविवार को कूर्माचल भवन देहरादून में जिला उदयोग अधिकारी डा0 अलका पाण्‍डे जी के तत्‍वावधान में इच्‍छुक महिला समूहो से विचार विमर्श व बहूमूल्‍य परामर्श द्वारा स्‍वरोजगार योजनाओ हेतु गुप्‍स समन्‍वय प्रक्रिया की कार्ययोजनाओ की जानकारी दी गई, कूर्माचल परिषद की माजरा शाखा के सचिव डा0 अनिल कुमार मिश्रा के नेतत्‍वमें स्‍वरोजगार योजनाओ की शाखा प्रभारी श्रीमती प्रभा बिष्‍ट व सह प्रभारी कु0 भूमिजा शर्मा तथा अन्‍य सम्‍बद्व महिलाओ द्वारा जानकारी व प्रशिक्षण दियागया और श्री नील जोशी की टीम द्वारा विभिन्‍न बीमारियो की आयुर्वेदिक दवाओ से स्‍वास्‍थ्‍य लाभ की जानकारी के साथ ही उससे स्‍वरोजगार की भी जानकारी दी गई,

सचिव डा0 अनिल कुमार मिश्रा द्वारा अपने सम्‍बोधनमें सभी के सहयोग की सराहना करते हुए पुन- 15 दिन बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा  कार्य योजनाओ को धरातलीय स्‍वरूप दिये जाने का प्रयास किया जायेगा, के बारे में अवगत कराया,संचालन डी0के0 पाण्‍डे द्वारा किया गया, कार्यक्रम में धन्‍यवाद प्रस्‍ताव केन्‍द्रीय महासचिव चन्‍द्रशेखर जोशी द्वारा किया गया,

कार्यशाला में शाखा के वरिष्‍ठ सदस्‍य प्रो0 बीएस बिष्‍ट केन्‍द्रीय अध्‍यक्ष कमल रजवार माजरा शाखा के अध्‍यक्ष कै0 गंभीर सिंह रावत संरक्षक डा0 एचसी शाह, केन्‍द्रीय सां0 सचिव बबीता शाह लोहनी, मैरिज ब्‍यूरो प्रभारी डीएस पपोला, धर्मानंद जोशी, कमलेश करगेती, केन्‍द्रीय महासचिव चन्‍द्रशेखर जोशी, चन्‍द्रशेखर पंत, भवन इन्‍चार्ज इ0 संतोष जोशी, उत्‍तम अधिकारी, वन्‍दना बिष्‍ट, आदि उपस्‍थित थे,  

इस तरह आयोजित हुआ, एक विवरण स्वरोजगार ओरियंटेशन कोर्स कार्यक्रम* दिनांक 23 अगस्त,2020 11:45 बजे; *मुख्य अतिथि महोदया का आगमन स्वागत:-11.45-12:00 केन्द्रीय परिषद अध्यक्ष श्री कमल रजवार जी, कार्यकारिणी माजरा शाखा श्री गंभीर सिंह रावत जी, डॉ अनिल कुमार मिश्रा जी, डॉ हरीश चन्द्र शाह जी,श्री डी के पाण्डे जी तथा श्री डी एस पपोला जी *मुख्य अतिथि महोदय का संबोधन एवं स्वरोजगार से संबंधित सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी विवरण-12:00-12:30 *स्वयं सहायता समूहों के गठन तथा क्रियान्वयन की जानकारी विवरण-12:30-1:00 * आयुर्वेदिक दवाओं से स्वास्थ्य व स्वरोजगार की जानकारी श्री नील जोशी व उनकी टीम द्वारा दी जाएगी :-1:00-1: 30 *अभ्यर्थियों द्वारा विशेषज्ञों के साथ प्रश्न एवं उत्तर:-1:30-1:45 *वार्तालाप के आधार पर अग्रिम रोड मैप डॉ अलका पाण्डे जी तथा डॉ अनिल कुमार मिश्रा जी द्वारा व अंत में उपसंहार स्वरुप धन्यवाद श्री चंद्रशेखर जोशी जी केंद्रीय महासचिव:-1:45-2:00

कुर्माचल परिषद देहरादून द्वारा महिलाओ के स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षित करने हेतु कार्यक्रम चलाया जाएगा, केंद्रीय महासचिव चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि कुर्माचल परिषद देहरादून अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने में अग्रणी है, पीएम कोष तथा सीएम कोष में भरपूर आर्थिक योगदान देने के बाद मॉन0 प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री उत्तराखंड के आह्वावन पर कुर्माचल परिषद वोकल फ़ॉर लोकल कार्यक्रम को धरातल पर उतारने जा रही है,

दिनांक 23 अगस्त 20 20 को 11:30 बजे से कुर्मांचल भवन में एक दिनी ओरियंटेशन कोर्स का आयोजन किया गया जिसमें डॉ अलका पांडे जिला उद्योग अधिकारी द्वारा व्यक्तिगत रूप से महिलाओं से विचार-विमर्श तथा मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में जानकारी से स्वास्थय लाभ के साथ साथ स्वरोजगार की ओर कैसे उन्मुख हुआ जा सकता है, के बारे में भी जानकारी दी।

जी एम एस रोड स्थित कूर्मांचल सांस्कृतिक भवन में चंद्रशेखर जोशी केंद्रीय महासचिव ने कहा कि सभी विदित है कि कोरोना आपदा काल में हर कोई परिवार प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुआ है | इस क्रम में राज्य सरकार/ केंद्र सरकार ने स्वदेशी अपनाओ का संदेश दिया तथा स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने की बात कही है विभिन्न सरकारी योजनाएं जो स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए हैं की शुरुआत भी की गई है |

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA 30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *