पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य द्वारा उमेश जोशी पूर्व अध्यक्ष बार एसो0 काशीपुर की स्व0 माता जी को कुण्डेश्वरी पहुंच कर श्रद्धांजलि

HIGH LIGHT #10 No.v 21 को स्व0 गोविन्दी देवी का स्वर्गवास # देहरादून तथा कुण्डेश्वरी में लगातार शोक सभा, श्राद्धाजंलि # कुण्डेश्वरी पहुंच कर शोक जताने तथा श्रद्धाजंलि  देने वालो का लगातार आगमन # बार एसोसिएशन काशीपुर के पूर्व अध्यक्ष उमेश जोशी एडवोकेट की माताजी #  कूर्मांचल एवम सा0 परिषद देहरादून द्वारा कूर्मांचल भवन देहरादून में आयोजित बैठक में शोकसभा मे श्राद्धाजंलि  # अखिल ब्राहमण उत्थान महासभा द्वारा एक शोक सभा  #ज्येष्ठ पुत्र उमेश जोशी क्रिया में बैठे हैं # सबसे छोटे पुत्र प्रवीण जोशी भी साथ में # मझोले पुत्र चन्द्रशेखर जोशी अस्थि कलश लेकर हरिद्वार गये, # 19 नवम्बर को कुण्डेश्वरी पहुंच कर 22 को पीपलपानी तक रहेगे # उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने काशीपुर की जानी-मानी शिक्षाविद गोविंदी देवी जोशी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है ।

17 नवम्बर 21; उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ उमेश जोशी एडवोकेट के निवास स्थान कुंडेश्वरी में पहुंच कर पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने श्रद्धांजलि अर्पित की

आज प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने श्री उमेश जोशी की स्वर्गीय माताजी पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती गोविंदी जोशी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके चित्र पर माल्यार्पण किया

बार एसोसिएशन काशीपुर के अध्यक्ष सरदार इंदर सिंह ने भी श्री उमेश जोशी एडवोकेट के निवास स्थान कुंडेश्वरी में पहुंचकर उनकी माता श्रीमती गोविंद जोशी को श्रद्धांजलि दी

पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि उनके परिवार से हमारे पुराने संबंध हैं श्रीमती गोविंदी जोशी ने एक शिक्षक के रूप में क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा की है और कन्याओं को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है कुंडेश्वरी के प्राथमिक स्कूल में उनका लंबा कार्यकाल रहा है उनके पढ़ाई हुए छात्र एवं छात्राएं आज उत्तराखंड ही नहीं देश में विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी कर कुंडेश्वरी क्षेत्र का नाम ऊंचा कर रहे हैं

श्री यशपाल आर्य के साथ उपस्थित कांग्रेस नेता हरीश सिंह राकेश लखेरा मनोज जोशी, मुक्ता जी, सहित एडवोकेट कुलभूषण वात्सल्य, मक्कू सिंह , संजय रोहिल्ला, प्रदीप जोशी आदि ने श्रद्धांजलि दी

इसके अतिरिक्त विगत दिन कांग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमती दीपिका गुड़िया आत्रे संदीप प्रज्ञा विमल गुड़िया सरित चतुर्वेदी मुजीब अहमद एडवोकेट भूपेंद्र गहलोत श्रीमती उमा वात्सल्य विनोद वात्सल्य के अतिरिक्त क्षेत्र के अनेकों अधिवक्ताओं वह विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों ने कुण्डेश्वरी पहुंच कर दिवगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी

मेरी माँ प्रधानाध्यापिका के रूप में कई बार सम्मानित हुई थी, किताबे पढ़ने का उन्हें बहुत शौक था, राष्ट्रीय तथा विश्व समाचार से भी वह स्वयं को अपडेट रखती थी;- अपने चारों पुत्रो में उनका यह गुण आया,; श्रद्वा सुमन

उत्तराखंड कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की माताजी का पिपलपानी 22 नवंबर 21, को कुंडेश्वरी में

स्व0 श्रीमती गोविंद देवी जोशी राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय ढकिया कला, जुड़का, कुंडेश्वरी से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका थी, अनेको बार वह सम्मानित हुई

10 नवंबर 2021,प्रात: 4 बजे हमारी माताजी का आकस्मिक स्वर्गवास कुंडेश्वरी (काशीपुर) निवास स्थान में हो गया है, 22 नवम्बर 21 को पीपलपानी कुंडेश्वरी स्थित निवास स्थान में होगा, ब्रह्मभोज 22 नवंबर को 12 बजे होगा, 11 Nov 21 : स्वर्गीय माताजी जी की अस्थि विसर्जन पूजन आदि कुशा घाट हरिद्वार में पंडा कौशिक जी और तीर्थ पुरोहित पांडेय जी ने सम्पन्न कराया

ज्ञात हो कि उत्तराखंड कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट उमेश जोशी जी की माताजी का हार्ट अटैक से निधन बुद्धवार 10 नवम्बर 21 को प्रात; 3 बजे हो गया, उनका अंतिम संस्कार कुंडेश्वरी घाट पर किया गया, क्षेत्रीय जनता ने पहुच कर अपनी भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की,स्व0 श्रीमती गोविंद देवी जोशी राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय ढकिया कला, जुड़का, कुंडेश्वरी से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका थी, सेवानिवृत्त होने के उपरांत वह अपने कुंडेश्वरी स्थित आवास पर रह रही थी, अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़कर गई है, उनके 4 सुपुत्र है, जिसमे ज्येष्ठ पुत्र एडवोकेट उमेश जोशी (9837167337) उत्तराखण्ड कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष है, द्वितीय रविन्द्र जोशी, तृतीय चंद्रशेखर जोशी (संपादक राज्य स्तरीय मॉन्यता प्राप्त- देहरादून) और चतुर्थ प्रवीण जोशी -(9719833000) पूर्व विशेष कार्याधिकारी उत्तराखंड सरकार) है, माता जी के निधन पर बार संघ, क्षेत्रवासियों, तमाम गणमान्य जनों ने शोकाकुल परिवार को गहरी शोक संवेदना प्रकट की है, 22 नवंबर को 12 बजे कुंडेश्वरी निवासबस्थान में ब्रह्मभोज है

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने काशीपुर की जानी-मानी शिक्षाविद गोविंदी देवी जोशी के निधन पर गहरा दुख और सुख किया है ।उन्होंने कहा कि श्रीमती गोविंदी देवी जोशी ने एक मशहूर शिक्षाविद् के रूप में और एक समाज सेविका के रूप में लंबे समय तक काशीपुर में वह अन्य क्षेत्रों की सेवा की। उन्होंने कहा कि उनके निधन से राज्य ने एक बहुत ही उच्च कोटि का शिक्षक खो दिया है। उनके परिजनों के नाम भेजें एक संदेश मेंउन्होंने कहा कि यह एक असीम दुख का विषय है कि गोविंदी देवी जोशी जी अब हमारे बीच में नहीं रही। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें।

Coverage By: www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Daily Newspaper, Publish at Dehradun & Haridwar) H.O: Nanda Devi Enclave, Banjarawala Dehradun Mob. 9412932030: CHANDRA SHEKHAR JOSHI- CHIEF EDITOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *