हमारा राज्य 9 दिन में कोरोना मुक्त ; इस CM का दावा & लॉकडाउन 21 दिन सेे ज्‍यादा नही; केन्‍द्र सरकार

HIGH LIGHT# 7 अप्रैल तक तेलंगाना से खत्म हो जाएगा कोरोना का नामो निशान, मुख्यमंत्री ने दी खुशखबरी # मोदी सरकार (Modi government) ने साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) को कंट्रोल करने के लिए लागू किए गए 21  दिनों के लॉकडाउन (Lockdown) को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा # देश के 27 राज्य इस वक्त कोरोना की चपेट में हैं # देश में मृतकों का आंकड़ा 27 तक पहुंच गया है.#केरल और महाराष्ट्र ऐसे दो राज्य हैं, जहां कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा हैं. # कोरोना वायरस जैसा स्पेशल हेलमेट; तमिलनाडु पुलिस जागरूकता देती है #दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6 लाख 80 हजार के पार हो गई है. विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6,83,583 हो गई है, जबकि अब तक 32,144 की मौत हुई है और 1,46,396 लोग ठीक #   वैज्ञानिकों को चाहिए 100 हेल्दी लोग # भारत से भी कुछ लोगों को चुना जा सकता है # 1 जून तक सारी चीजें पटरी पर आ जाएंगी #1 जून तक सारी चीजें पटरी पर आ जाएंगी; राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प #वायरस की सबसे ज्यादा मार यूरोप के देशों पर पड़ रही है #

गूगल ने अपने सर्च इंजन में रखा वरियता क्रम में- BY: www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal & Daily Newspaper) Publish at Dehradun & Hariwar Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030## Special Bureau Report..

हैदराबाद: देशभर में तांडव मचा रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर एक अच्छी खबर आई है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) ने कहा है कि 7 अप्रैल तक तेलंगाना कोरोना मुक्त हो जाएगा. सीम ने रविवार को कहा कि राज्य में अब तक कोरोना के 70 मामले सामने आए हैं. इनमें से 11 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि एक मरीज की मौत हो गई है. जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्हें सोमवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. 

मोदी सरकार (Modi government) ने साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) को कंट्रोल करने के लिए लागू किए गए 21  दिनों के लॉकडाउन (Lockdown) को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. कैबिनेट सचिव राजीव गोबा ने कहा, लॉकडाउन को 21 दिनों के बाद बढ़ाने की कोई योजना नहीं है. 

 मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”70 में से 11 मरीज ठीक हो चुके हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं. उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. फिलहाल 58 लोगों का ट्रीटमेंट जारी है.” राव ने कहा कि विदेशों से तेलंगाना आए 25,937 लोग सरकार की निगरानी में हैं. इन लोगों का क्वारंटाइन पीरियड 7 अप्रैल तक खत्म हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर अब राज्य में कोरोना का नया मामला सामने नहीं आता है तो 7 अप्रैल के बाद तेलंगाना कोरोना मुक्त हो जाएगा. 

उन्होंने कहा कि इस लॉकडाउन के समय में सेल्फ कंट्रोल बहुत जरूरी है. किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए मुख्यमंत्री राव ने कहा कि सरकार किसानों के फसल खरीदने की तैयारी कर रही है. 3200 करोड़ मार्केट को ग्रांट किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि किसानों को कुपन डेट दिया जाएगा जिसके हिसाब से किसान अपना फसल मार्केट में ले जाएंगे. फसल के साथ किसानों को अपना पासबुक भी लाना होगा. उसी के आधार पर पैसे उनके खातों में भेजे जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम अगर यह डिसिप्लिन फॉलो करते हैं तो कोरोना पर विजय प्राप्त कर लेंगे. 

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद देश भर में प्रवासी मजदूर अपने गांव की तरफ पलायन कर रहे हैं। इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (KCR) ने इस मजदूरों के लिए अपने ही राज्य में खास व्यवस्था की है।

मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने ये साफ कर दिया है कि मजदूरों को तेलंगाना छोड़कर जाने की कोई जरूरत नहीं है। सरकार उनकी हर जरूरत को पूरा करने के लिए सक्षम है। मुख्यमंत्री ने अपनी प्रेस कॉन्फेंस में कहा- हमारे राज्य में काम करने वाले भाई फिर चाहे वो हिंदुस्तान के किसी भी कोने के हों आपकी जिम्मेदारी हमारे पास है। आपको राशन से लेकर हर जरूरत की चीज सप्लाई करना हमारा फर्ज है।

साथ ही उन्होंने घोषणा की कि हम आदमी को 12 किलो राशन दिया जाएगा। हम व्यक्ति को महीने के दो हाजर रुपये मिलेंगे। प्रत्येक आदमी को 12 किलो चावल और 500 रुपये दिए जाएंगे जो लोग रोटी खाने वाले हैं उन्हें आटा भी दिया जाएगा। तेलंगाना सरकार आपकी हर जरूरत को पूरी करेगी। आप हमारे राज्य के विकास के प्रतिनिधि हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वे के बाद पता चला है कि राज्य में कुल प्रवासी मजदूरों की 12,436 टीमें हैं जिसमें करीब 3,35,000 मजदूर हैं. वे ज्यादातर बिहार, ओडिशा, झारखंड और तमिलनाडु राज्य के हैं।
उन्होंने आगे कहा- आप हमारे राज्य के विकास के लिए यहां आए हैं। इसलिए हम आपको भाई बंधु समझते हैं। आप किसी चीज की चिंता न करें।  आप तेलंगाना में आराम से रह सकते हैं। आज यहां जब तक भी रहेंगे हम आपका खर्च उठाएंगे।

केसीआर ने ये भी बताया है कि तेलंगाना में कोरोना वायरस के 70 पॉजिटिव मामले दर्ज हुए हैं, 11 लोग ठीक हो चुके हैं जिनको 30 मार्च को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।  मुख्यमंत्री राव ने दावा किया है कि अगले 9 दिन में राज्य कोरोनावायरस के संक्रमण से मुक्त हो जाएगा। 

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1024 हो गई है. इस में 901 लोग कोरोना वायरस से अभी भी संक्रमित

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1024 हो गई है. इस में 901 लोग कोरोना वायरस से अभी भी संक्रमित हैं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) ने कहा कि 24 मार्च (मंगलवार) को घोषणा की थी कि आज रात 12 बजे से 21 दिन के लिए पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन होगा.  पीएम ने कहा था कि कोरोना वायरस का साइकिल तोड़ने के लिए यह 21 दिन जरूरी हैं. अगर ये 21 दिन नहीं संभले तो फिर कई परिवार तबाह हो जाएंगे.

उन्होंने कहा था कि इस लॉकडाउन को कर्फ्यू की तरह ही समझें. पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हर नागरिक को बचाने के लिए, आपके परिवार को बचाने के लिए घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है. देश के हर राज्य को हर केंद्रशासित प्रदेश, गली-मुहल्ले को लॉकडाउन किया जा रहा है.  देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1024 हो गई है. इस में 901 लोग कोरोना वायरस से अभी भी संक्रमित हैं. इस बीमारी से अब तक 27 लोगों की जान जा चुकी है. 95 लोगों को इस बीमारी से या तो निजात मिल चुकी है, या ये हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. इससे पहले देश में कोरोना के मरीजों के संख्या शनिवार को ही नौ सौ को पार गई थी. केरल और महाराष्ट्र ऐसे दो राज्य हैं, जहां कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा हैं. देश के 27 राज्य इस वक्त कोरोना की चपेट में हैं. देश में मृतकों का आंकड़ा 27 तक पहुंच गया है.

 कोरोना वायरस जैसा स्पेशल हेलमेट; तमिलनाडु पुलिस जागरूकता देती है

चेन्नईःलोगों को लॉकडाउन (lockdown) के दौरान घर पर ही रहने का संदेश देने के लिए तमिलनाडु पुलिस  ने एक अलग ही तरीका निकाला है. दरअसल पुलिस के पास एक अजीबो-गरीब हेलमेट (helmet) है जिसके जरिए वह लोगों को घर पर बैठने की सलाह दे रही है. दरअसल तमिलनाडु पुलिस ने एक स्पेशल हेलमेट बनावाया है जिसे कोरोना वायरस की शक्ल दे दी गई है. यह हेलमेट एक स्थानीय आर्टिस्ट गौथम द्वारा तैयार किया गया है. पुलिस लॉकडाउन में बाहर निकले लोगों को रोककर उन्हें कोरोना वायरस के खतरे के बारे में बताती है और उनसे घर जाने की अपील करती है. पुलिस का कहना है कि वह लोगों से बात कर रही है लेकिन लोगों में बहुत जागरुकता नहीं है. इसीलिए हमने सोचा की हम कुछ अलग करते हैं. हमने एक ऐसा हेलमेट बनवाया जो कि कोरोना वायरस जैसा लगे.

वैज्ञानिकों को चाहिए 100 हेल्दी लोग;

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोरोना वायरस के टीके बनाने का काम तेजी से चल रहा है. खुद वैज्ञानिक मानने लगे हैं कि कोरोना वायरस का टीका तैयार किए बिना इससे निजात पाना मुश्किल है. न्यू जर्सी में रूटगर्स यूनिवर्सिटी के निदेशक नीर इयाल का कहना है कि हमें अपने टीके  (Vaccine) को जल्द से जल्द तैयार करने के लिए 100 हेल्दी लोगों की जरूरत है जिनके भीतर कोरोना वायरस को फैलाया जा सके. इसकी मदद से हम अपने तैयार टीके का आखिरी ट्रायल कर सकेंगे. दुनिया को जल्द से जल्द टीके उपलब्ध कराने के लिए ये सबसे सटीक और अचूक तरीका माना जाता है. मामले से जुड़े एक दूसरे वैज्ञानिक का कहना है कि फेज-3 ट्रायल (Trial) के दौरान टीकों को हेल्दी लोगों में टेस्ट करना सबसे सही तरीका होता है. हम ऐसे 100 लोगों के शरीर में कोरोना वायरस डालेंगे. इसके बाद अपने बनाए टीके का परीक्षण करेंगे. एक बार इन लोगों में टीका कारगर साबित होने का मतलब है ये इलाज के लिए तैयार हैं.

 वैज्ञानिकों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे इस ट्रालय में भारत से भी कुछ लोगों को चुना जा सकता है. किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीके को मान्यता के लिए कम से कम 6 देशों में क्लीनिकल ट्रायल करना होता है. अगर भारत में भी इस टीके के सफल परिणाम निकलते हैं तो देश में कोरोना वायरस के लिए इस टीके का भी इस्तेमाल हो सकता है.

1 जून तक सारी चीजें पटरी पर आ जाएंगी; राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प : वायरस की सबसे ज्यादा मार यूरोप के देशों पर पड़ रही है

न्यूयार्क: अमेरिका (America) दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश है लेकिन चीन (China) के वायरस से इस सुपरपावर देश का भी दम फूलने लगा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने कहा कि अगले दो हफ्तों में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से मरने वालों की संख्या में भारी इजाफा हो सकता है. व्हाइट डाउस में प्रेस को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) गाइडलाइन को अगले 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि 1 जून तक सारी चीजें पटरी पर आ जाएंगी. इससे पहले उन्होंने अनुमान लगाया था कि ईस्टर तक सारी चीजें ठीक हो जाएंगी. ट्रंप का कहना है कि कोरोना से अमेरिका में एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है. उन्होंने कहा कि अगर ये आंकड़ा एक लाख तक सीमित रहता है तो फिर इसका मतलब ये है कि हमने इसे रोकने के लिए अच्छा काम किया है. अमेरिका में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख चौबीस हजार को पार कर गई है. न्यूयॉर्क के हालत सबसे ज्यादा डरावने हैं. न्यूयॉर्क शहर नया वुहान बनता जा रहा है. न्यूयॉर्क में रविवार को कोरोना ने 965 लोगों की जान ले ली. इससे पहले शनिवार को 728 लोगों की मौत हुई थी. न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्र्यू कूमो ने यह जानकारी दी. न्यूयॉर्क शहर कोरोना के कहर से थर-थर कांप रहा है. न्यूयॉर्क की गलियां, सड़कें सब सूनी पड़ी हैं. अमेरिका में कुल जितने संक्रमित लोग हैं, उसके आधा से ज्यादा न्यूयॉर्क में हैं लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप अपनी जिद पर अड़े हुए हैं. राष्ट्रपति ट्रंप को लगता है कि न्यूयॉर्क को क्वारंटीन करने की जरूरत नहीं है. ट्रंप ने कोरोना संकट से अमेरिका को बाहर निकालने के लिए 2.2 ट्रिलियन डॉलर के आर्थिक पैकेज भी जारी किया है. 

 चीन के कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार यूरोप के देशों पर पड़ रही है. अकेले यूरोप देशों में मौतों का आंकड़ा बीस हज़ार को पार कर गया है. और इनमें भी सबसे ज़्यादा हाहाकार इटली में मचा है. इटली में हालात कितने बुरे हैं, इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगाइए कि यहां के एक चर्च में ना जाने कितनी लाशें ताबूत में रखी हैं, उनका अंतिम संस्कार भी नहीं हो सकता. इन लोगों का अंतिम संस्कार कराने की ज़िम्मेदारी अब सेना को सौंपी गई है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *