दिव्य महाकुम्भ हरिद्वार मेले की शुरूआत & उत्तराखंड की कुमायूनी पारंपरिक ऐपण कलाकृति को नया आयाम & देहरादून में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद & UK Top News 25 Feb. 21

25 Feb. 2021: www.himalayauk (Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar. Chandra Shekhar Joshi Chief Editor Mob. 9412932030

High Light# ल्मोड़ा जनपद के सल्ट विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 घोषणाएं – अल्मोड़ा जनपद के सल्ट विधानसभा की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास # रमता पंचों के नगर प्रवेश करने पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन# कुम्भ मेला 2021 मे मीडिया प्रबन्धन एवं विशेष कवरेज के लिए उत्तराखण्ड शासन द्वारा उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा को दायित्व #राज्यपाल ने आज रानीपुर मोड़ पहुंच श्री चंद्राचार्य देव की मूर्ति की पुर्नस्थापना की #दिव्यांगजनों को यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवाने पर अत्यधिक बल # जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने कैम्प कार्यालय में फरियादियों की समस्याएं सुनी # जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद में चल रहे कोविड-19 वेक्सीनेशन कार्यक्रम की गुरूवार को कैम्प कार्यालय में से समीक्षा की # जनपद नैनीताल को भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा किसान सम्मान निधि योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित #चिपको आंदोलन की यादों में  जिला प्रशासन चमोली द्वारा गोपेश्वर मुख्यालय में एक सुन्दर पार्क # जनपद चमोली में गुरूवार को कोरोना का 1 मामला सामने आया । जिले में अब तक 3422 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित # सूचना एंव लोक सम्पर्क विभाग से सांस्कृतिक दलों को सूचीबद्ध किये जाने के लिए शासन स्तर से कार्यवाही प्रारम्भ # उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री देवेन्द्र यादव जी 2 दिवसीय प्रदेश भ्रमण # कोर्ट के आदेश पर दलित महिला की जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज # # # # # # #

देहरादून 25 फरवरी, 2021 (सू.ब्यूरो)      उत्तराखंड की कुमायूनी पारंपरिक ऐपण कलाकृति को नया आयाम मिल रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हालिया दिल्ली दौरे पर केंद्रीय मंत्रियों को ऐपण कलाकृति भेंट कर ऐपण को नया जीवन दिया है। सीएम ने अपने दफ्तर की नेमप्लेट भी ऐपण कला में लगवाई है। इस पहल के बाद ऐपण कला से जुड़ी बेटियों को नई आस जगी है।

     सीएम त्रिवेंद्र के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट के मुताबिक ऐपण को नई पहचान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने सराहनीय प्रयास किए हैं। रमेश भट्ट खुद भी अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में ऐपण पर काम कर रही बेटियों से रूबरू हो चुके हैं। ऐपण पर बने उनके वीडियो को फेसबुक पर लाखों लोग देख चुके हैं।

     रमेश भट्ट बताते हैं कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने ऐपण को प्रोत्साहन देने में खासी रुचि दिखाई है। सीएम ने अपने दफ्तर की नेमप्लेट भी ऐपण में बनवाई है और सभी मंत्रियों व अफसरों को ऐसा करने के लिए प्रेरित किया है। सीएम अल्मोड़ा में ऐपण प्रदर्शनी के दौरान कई बेटियों से मुलाकात कर चुके हैं जो ऐपण को अपनी आजीविका से जोड़ रही हैं। अब पिछले दिनों दिल्ली दौरे पर सीएम त्रिवेंद्र ने केंद्रीय मंत्रियों को एक के बाद एक ऐपण गिफ्ट देकर मजबूत सांस्कृतिक संदेश दिया है। रमेश भट्ट ने उम्मीद जताई है कि ऐपण को विश्वव्यापी पहचान दिलाने में ये प्रयास कारगर साबित होंगे।

अल्मोड़ा जनपद के सल्ट विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 घोषणाएं

देहरादून 25 फरवरी, 2021 (सू.ब्यूरो)  मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास से वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा जनपद के सल्ट विधानसभा की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कुल 38 करोड, 44 लाख, 44 हजार रूपये की योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया, जिसमें 35.13 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण तथा 3.31 करोड की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

       मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने इस अवसर पर सल्ट विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 घोषणाएं भी की। जिसमें मरचूला को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए प्रत्येक वर्ष पर्यटन विभाग के सहयोग से स्व. सुरेन्द्र सिंह जीना की स्मृति में एडवेंचर मीट का आयोजन किये जाने, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मानिला कुणीधार का नाम स्व. सुरेन्द्र सिंह जीना के नाम पर रखे जाने तथा उनकी मूर्ति सहित स्मारक का निर्माण किये जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने मरचूला में एडवेंचर स्पोर्ट्स सेंटर का निर्माण किये जाने, मोलेखाल सल्ट स्थित तहसील परिसर में स्थित भवनों का सुदृढ़ीकरण किये जाने, मछोड़ उप तहसील में तहसील भवन एवं आवासीय भवनों का निर्माण किये जाने, भिकियासैंण से मरचूला तक रामगंगा नदी के किनारे के क्षेत्र को एंगलिंग हब के रूप में विकसित करने, सल्ट विधानसभा के समस्त प्राथमिक विद्यालयों का रूपान्तरण कार्यक्रम के अन्तर्गत कायाकल्प किये जाने, विकासखण्ड सल्ट खुमाड़ के विकासखण्ड कार्यालय एवं आवासीय भवन का सुदृढ़ीकरण करने, राजकीय इण्टर कॉलेज पैसिया का भवन निर्माण किया जायेगा। रतखाल से हनेड़-बसेड़ी तक मोटर मार्ग का निर्माण किये जाने, हरड़ा-नगचूला मोटर मार्ग का भिकियासैंण तक मिलान किये जाने, हरड़ा में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोले जाने, राजकीय इण्टर कॉलेज मझोड़ के भवन का निर्माण करने तथा राजकीय इण्टर कॉलेज मझोड़ को करगिल शहीद गोपाल सिंह रावत के नाम पर रखे जाने की घोषणा शामिल है।  

       मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि 18 मार्च को सरकार के चार साल पूर्ण हो जायेंगे। इन चार सालों में हमारी सरकार ने विकास के अनेक आयाम स्थापित किये गये। जिसमें सड़को के निर्माण, रेल लाईन से संबंधित कार्य ऑल वेदर रोड, ग्राम और शहरी कनेक्टिविटी, नेटवर्किंग के क्षेत्र में अनेक कार्य किये गये। रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में भी विशेष प्रयास किये गये। जल जीवन मिशन, ग्रामीण आजीविका से जुड़े हुए क्षेत्रों में केन्द्र सरकार से राज्य को भरपूर सहयोग मिला है। राज्य के विकास के लिये 01 लाख करोड़ से अधिक की योजनाये भारत सरकार से लाने में सफल हुए हैं। पिछले चार वर्ष में राज्य में 11 हजार किमी सड़को का निर्माण एवं पुनर्निमाण किया है। गांवों को सडक कनेक्टिविटी से जोड़ने का रिकार्ड कार्य किया गया है। जल जीवन मिशन के तहत मात्र एक रूपये में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। शहरी गरीबों को भी 100 रूपये में पानी का कनेक्शन देने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत अधिकतम पानी के कनेक्शन देने वाले राज्यों में उत्त्राखण्ड देश में पांचवे स्थान पर पहुंच चुका है। 14 लाख 61 हजार कनेक्शन राज्य में दिये जाने हैं, अभी तक 06 लाख 30 हजार कनेक्शन दिये जा चुके हैं। पानी की पर-कैपिटा मात्रा 40 लीटर से बढ़ाकर 55 लीटर किया जायेगा। इसके लिए 100 जूनियर इंजीनियर की आउटसोर्सिंग से भर्ती की जायेगी।

राज्य में महिलाओं को पति की पैतृक सम्पति में सह खातेदार बनाया गया है। इससे आने वाले समय में महिलाओं की प्रदेश के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मुख्यमंत्री घस्यिरी कल्याण योजना राज्य में लाई जा रही है। महिलाओं के सिर से घास के बोझ को हटाने के लिय यह योजना लाई जा रही है। इस बार हरेला पर्व पर व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया जायेगा। इसलिए 16 जुलाई को राज्य में अवकाश घोषित किया गया है। इस दृष्टि से सभी जनपद अपनी योजना बनायेंगे। वृक्षारोपण में फलदार, चारे वाले वृक्षारोपण भी किया जायेगा।  

              इस अवसर पर वन मंत्री/अल्मोड़ा जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी अल्मोड़ा श्री नितिन भदौरिया उपस्थित थे।  

रमता पंचों के नगर प्रवेश करने पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन – सुन्दर, सुरक्षित, भव्य, दिव्य महाकुम्भ हरिद्वार मेले की शुरूआत

हरिद्वार: मेलाधिकारी श्री दीपक रावत ने आज श्री निरंजनी पंचायती आखाड़े के एस0एम0जे0एन0 पी0जी0 काॅलेज में बने छावनी में रमता पंचों के नगर प्रवेश करने पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया।

सुन्दर, सुरक्षित, भव्य, दिव्य महाकुम्भ हरिद्वार मेले की शुरूआत — आज पंचायती  अखाड़ा श्रीनिरंजनी का नगर प्रवेश हुआ है। नगर प्रवेश का मतलब यह है कि जो हमारे साधु-सन्त एवं महात्मा पूरे भारतवर्ष में सनातन धर्म का प्रचार करते रहते हैं, जब कुम्भ आता है, तो ये इकट्ठा होकर नगर प्रवेश करते हैं।

मेलाधिकारी दीपक रावत एवं अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने रमता पंचों के नगर प्रवेश शोभा यात्रा की अगुवाई कर रहे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि, श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा के सचिव और मनसा देवी मन्दिर ट्स्ट के अध्यक्ष महन्त रविन्द्रपुरी सहित अन्य सन्तों का काॅलेज गेट पर माला पहनाकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक तरह से आज मेले की शुरूआत हो गयी है और ऐसा एहसास भी साफ-साफ दिख रहा है, विश्वास करते हैं, बहुत ही सुन्दर, सुरक्षित, भव्य, दिव्य महाकुम्भ का मेला हरिद्वार में देखने को मिलेगा।

श्री दीपक रावत ने कहा कि कुम्भ मेला प्रशासन दिव्य एवं भव्य महाकुम्भ के आयोजन को पूरी तरह से तैयार है। साधु-सन्तों के आशीर्वाद से महाकुम्भ का आयोजन पूर्ण रूप से सफल एवं सुरक्षित होगा।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि ने इस अवसर पर कहा कि आज पंचायती  अखाड़ा श्रीनिरंजनी का नगर प्रवेश हुआ है। नगर प्रवेश का मतलब यह है कि जो हमारे साधु-सन्त एवं महात्मा पूरे भारतवर्ष में सनातन धर्म का प्रचार करते रहते हैं, जब कुम्भ आता है, तो ये इकट्ठा होकर नगर प्रवेश करते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे आखाड़े का आज से महाकुम्भ मेले का शुभारम्भ हो गया है तथा तीन मार्च को यहां से हम लोग विधिवत पेशवाई शोभा यात्रा के माध्यम से पंचायती आखाड़ा श्रीनिरंजनी मेला छावनी में प्रवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी परम्परा है कि जब नगर प्रवेश होता है, तो मेलाधिकारी आदि उपस्थित होकर सन्त-महात्माआंे का स्वागत कर परम्पराओं का निर्वहन करते हैं। हमारा सभी को आशीर्वाद।

श्रीपंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव व मंसादेवी मन्दिर ट्स्ट के अध्यक्ष महन्त रविन्द्र पुरी ने कहा कि आज अखाड़े के रमता पंच शोभा यात्रा के रूप में अखाड़ा परिसर से तुलसी चैक देवपुरा होते हुये एस0एम0जे0एन0 काॅलेज में बने छावनी में पहुंचे हैं, वे यहां महाकुम्भ की शोभा को बढ़ायेंगे।

इस अवसर पर श्रीमहन्त मनीष भारती, श्रीमहन्त राधेगिरि, श्रीमहन्त धर्मराज भारती, महन्त राम रत्न गिरि, महन्त रविपुरी, कारोबारी बलवीर पुरी, अनिल शर्मा सहित श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

कुम्भ मेला 2021 मे मीडिया प्रबन्धन एवं विशेष कवरेज के लिए उत्तराखण्ड शासन द्वारा उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा को दायित्व

हल्द्वानी 25 फरवरी 2021 (सूचना)-  कुम्भ मेला 2021 मे मीडिया प्रबन्धन एवं विशेष कवरेज के लिए उत्तराखण्ड शासन द्वारा उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा को दायित्व दिया गया है। कुम्भ ड्यूटी के लिए श्री मिश्रा को जिलाधिकारी श्री धीराज गर्ब्याल द्वारा कार्य मुक्त कर दिया है। श्री मिश्रा 27 फरवरी को मेलाधिकारी श्री दीपक रावत को अपना योगदान प्रस्तुत करेंगे। गौरतलब है कि मेला अधिकारी दीपक रावत ने शासन से श्री मिश्रा को मीडिया प्रबन्धन के लिए कुम्भ मे भेजे जाने की अनुशंसा की थी। जिसके क्रम मे महानिदेशक सूचना डा0 मेहरबान सिह बिष्ट द्वारा श्री मिश्रा को कुम्भ मेले की कवरेज एवं मीडिया समन्वय का दायित्व सौपा है।
श्री मिश्रा ने बताया कि इससे पूर्व वह कुम्भ तथा अद्र्वकुम्भ हरिद्वार मे मीडिया प्रबन्धन एवं कवरेज का कार्य कर चुके है तथा यह सौभाग्य है कि उन्हे तीसरी बार कुम्भ मेले मे ड्यूटी आवंटित की गई है।

राज्यपाल ने आज रानीपुर मोड़ पहुंच श्री चंद्राचार्य देव की मूर्ति की पुर्नस्थापना की

हरिद्वार। उत्तराखण्ड की महामहिम राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने आज रानीपुर मोड़ पहुंच श्री चंद्राचार्य देव की मूर्ति की पुर्नस्थापना की। कार्यक्रम का आयोजन बड़ा अखाड़ा उदासीन के संतों की उपस्थिति में किया गया।

श्रीमती मौर्य ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि आज हमारी संस्कृति और इतिहास की एक महान विभूति की प्रतिमा का पुर्नस्थापना का अवसर हम सब को मिला है। नगर के बीच में स्थापित श्री चंद्रदेव की प्रतिमा हमारी भावी पीढ़ियों को हमारे महापुरूषो की जानकारी देगी। श्री चंद्र देव  इतिहास में राष्ट्रीय एकता के पक्षधर बन सभी के प्रेरणा स्त्रोत बने। श्री चंद्र देव ने जाति धर्म सम्प्रदाय की भावना से ऊपर उठकर सभी को राष्ट्रीय एकता का लक्ष्य दिया।

  हम सब को भी एक दूसरे के कष्टों को महसूस कर सहयोग की भावना अपनानी चाहिए, सबकी उन्नति की कामना करने चाहिए। यही भावना भारतीय संस्कृति को विशेष बनाती है।

कार्यक्रम में बड़ा अखाड़ा उदासीन के श्री महंत रघुमुनि महाराज, योग गुरू बाबा रामदेव, बड़े अखाडे़ के कोठारी महंत दामोदर दास, आचार्य बालकृष्ण, स्वामी हरिचेतनानंद, संजय महंत, सतपाल ब्रह्मचारी, कुम्भ मेला अधिकारी श्री दीपक रावत, जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर आईजी कुम्भ मेला श्री संजय गुंज्याल, अपर मेलाधिकारी श्री हरबीर सिंह, श्री ललित नारायण मिश्र, सीओ अभय प्रताप सिंह, भूपेन्द्र कुमार सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी एवं साधु संत उपस्थित रहे।

दिव्यांगजनों को यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवाने पर अत्यधिक बल

हरिद्वार। जिला समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार श्री नरेन्द्र कुमार यादव ने अवगत कराया कि भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवाने पर अत्यधिक बल दिया जा रहा है एवं माननीय विधायकों द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के शिविर लगाये जाने का अनुरोध किया जा रहा है, जिसके क्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होंगे। शिविर में विभाग द्वारा प्रदत्त विभिन्न प्रकार की पेंशन एवं अन्य योजनाओं के आवेदन पत्र भरवायें जायेंगं। यू0डी0आई0डी0 कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन किये जायेंगे एवं चिकित्सा विभाग द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी जारी किये जायेंगे।
दिनांक 27 फरवरी 2021 को शिविर चण्डीघाट हरिद्वार विकासखण्ड बहादराबाद में, दिनांक 01 मार्च 2021 को पंचायत भवन माडाबेला विकासखण्ड खानपुर में, 03 मार्च 2021 को पंचायत भवन लालढांग विकासखण्ड बहादराबाद में एवं 05 मार्च 2021 को पंचायत भवन महतौली विकासखण्ड लकसर में आयोजित किये जाएंगे।
उक्त शिविर हेतु नोडल अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार होंगे।

जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने कैम्प कार्यालय में फरियादियों की समस्याएं सुनी

हल्द्वानी 25 फरवरी 2021 (सूचना)-  जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने गुरूवार को कैम्प कार्यालय में फरियादियों की समस्याएं सुनी तथा अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। फरियादियों ने पेयजल, सड़क, तहसील दिवस के आयोजन, विधवाओं को राष्ट्रीय पारिवारिक सुरक्षा का लाभ दिलाने, दिव्यांग पेंशन हर महीने दिये जाने की व्यवस्था, पीआरडी जवानों द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने से सम्बन्धित 60 से अधिक समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज करायी।

 शिविर कार्यालय में पीआरडी जवानों ने रोजगार दिलाने हेतु सामूहिक मांग की, निहार जन सेवा समिति ने गफूर बस्ती व वनभूलपुरा में रेलवे द्वारा जारी नोटिस के सम्बन्ध में, पार्षद शकील अहमद ने इन्द्रानगर वार्ड न.32 में अमृत योजना के अन्तर्गत पाइप लाइन की खुदाई वाली जगह का निर्माण कराने, विकास खण्ड ओखलकाण्डा मल्ला के पूर्व प्रधान खीम सिंह बिष्ट ने तोक अलाईजल में जल संस्थान एवं कृषि विभाग के द्वारा चाल-खाल तोड़कर वित्तीय धनराशि का दुरूपयोग करने, ग्राम सभा गड़गड़ी तल्ली में पेयजल संम्बन्धित ग्रामीणों द्वारा पेयजल लाईन का पुनः निर्माण कराने, बहादुर सिंह मेहता ने हरीशताल, पिन्थली, चैकुनिया में सड़क एवं पेयजल के सम्बन्ध में, प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा जीएसटी से व्यापार में हो रही समस्याओं से निराकरण के सम्बन्ध में, जितेन्द्र सिंह राहुल ने छड़ायल, मंगला विहार आदि में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगवाने, जितेन्द्र राणा ने भीमताल झील में जेटी के उचित रखरखाव के सम्बन्ध में, नवीन भट्ट ने हरीश ताल में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ठैकेदार द्वारा भुगतान न देने के सम्बन्ध में, जितेन्द्र चिलवाल ने ग्राम सभा गरगड़ी तल्ली में पेयजल लाइन के पुर्नगठन के समबन्ध, गंगा देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास चाहने सम्बन्धी  अपनी समस्या रखी।

जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गब्र्याल ने अधिकारियों के लिए निर्देश दिए कि मौके पर समाधान न होने वाली समस्याऐं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को हस्तान्तरित की जा रही हैं। सभी अधिकारी हस्तान्तरित की जा रही समयाओं का प्राथमिकता से समाधान करना सुनिश्चित करें।  

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसएस जंगपांगी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केएस टोलिया, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, सचिव जिला विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल, अनुराग आर्य आदि उपस्थित थे।

जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद में चल रहे कोविड-19 वेक्सीनेशन कार्यक्रम की गुरूवार को कैम्प कार्यालय में से समीक्षा की

हल्द्वानी 25 फरवरी 2021 (सूचना) – जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद में चल रहे कोविड-19 वेक्सीनेशन कार्यक्रम की गुरूवार को कैम्प कार्यालय में से समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य महकमें के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कोविड वैक्सीनेशन स्थलों की संख्या में आवश्कयतानुसार इजाफा किया जाये तथा कोल्ड चेन वेक्सीनेशन सेंटरों पर पर्याप्त पाॅवर बेकअप रखा जाये और आवश्यकता होने पर जनरेटर की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि आगे की कार्य योजना के क्रियान्वयन हेतु सभी तैयारियों अभी से पूरी कर ली जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों के कार्मिकों का भी शतप्रतिशत टीकाकरण किया जाये। स्वास्थ्य सलाह के आधार पर जिनका टीकाकरण नहीं किया जा रहा है, उन व्यक्तियों का डाटा भी रखा जाये। जनपद के कोविड पोजीटिव प्रकरणों का गहनता से अध्ययन एवं जाॅच की जाये। उन्होंने कोविड-19 पोजीटिव की उच्च दर वाले राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की रेण्डम चैकिंग करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये। उन्होंने कोविड-19 जाॅच सम्बन्धी कार्य में स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग करने के निर्देश राजस्व तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिये।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.भागीरथी जोशी ने बताया कि जनपद में सीएचडब्ल्यू कोविड-19 वेक्सीनेशन की प्रथम डोज़ हेतु निर्धारित लक्ष्य 10673 के सापेक्ष 8479  लोगों को प्रथम डोज़ लग चुकी है। उन्होंने बताया कि सैकण्ड डोज़ हेतु निधारित लक्ष्य 1524 के सापेक्ष 1223 लोगों को द्वितीय डोज़ लग चुकी है। उन्होंने बताया कि फ्रण्ट लाइन वर्कर्स के निर्धारित लक्ष्य 8583 के सापेक्ष 6608 व्यक्तियों को वेक्सीन लग चुकी है। उन्होंने बताया कि जनपद में 16310 लोगों का वेक्सीनेशन हो चुका है।  

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसएस जंगपांगी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केएस टोलिया, एसपी देवेन्द्र पिंचा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.भागीरथी जोशी, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उप जिलाधिकारी विनोद कुमार, गौरव चटवाल, अनुराग आर्य, रिचा सिंह, आरटीओ राजीव मेहरा, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.रश्मि पन्त, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

चिपको आंदोलन की यादों में  जिला प्रशासन चमोली द्वारा गोपेश्वर मुख्यालय में एक सुन्दर पार्क

चमोली 25 फरवरी,2021(सू0वि0)  Himalayauk Bureau
पर्यावरण को बचाने के लिए 1970 के दशक में चला प्रसिद्व चिपको आंदोलन की यादों में जिला प्रशासन चमोली द्वारा गोपेश्वर मुख्यालय में एक सुन्दर पार्क बनाया गया है। जो हर किसी के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस पार्क के माध्यम से पर्यावरण को बचाने हेतु संदेश देने का प्रयास किया गया है जो आने वाली पीढियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बना है।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अभिनव पहल नगर क्षेत्रों को आकर्षक बनाने के लिए सडक किनारे दिवारों एवं पार्को का सौदर्यीकरण कार्य किए जा रहे है। इसी पहल के तहत जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित जीरो बैंड के निकट चिपको आंदोलन की याद में संदेशपरक पार्क तैयार किया गया है। जंगल काटने आयी ताकतों के विरोध में पहाड़ की ग्रामीण महिलाओं का पेडों से चिपक कर पेड़ों को बचाने के लिए चिपको आदोलन के दृश्यों को इंगित करते पार्क में दिखाया गया है।

पार्क में बनाए गए रंगीन बैंच, रंगो से सजाए गए पार्क के वृक्ष, आर्टीफिसिल ग्रीन ग्रास, गौरा देवी का शिलापट और पेडों को बचाने के लिए इनसे लिपटी पहाड की महिलाओं के म्यूरल खासे आर्कषण का केन्द्र बने हुए है। पर्यावरण की रक्षा में ही सबकी सुरक्षा का संदेश देता यह पार्क हर व्यक्ति को आकर्षित कर नया अनुभव महसूस करा रहा है। जिले में इस तरह का यह पहला पार्क है जिसमें चिपको आंदोलन को चित्रित किया गया है। नई पीढी और पार्क में आने वाले हर व्यक्ति को कम जगह पर बहुत कुछ बताने का अभिनव प्रयास किया गया है।

जनपद चमोली में गुरूवार को कोरोना का 1 मामला सामने आया । जिले में अब तक 3422 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

जनपद चमोली में गुरूवार को कोरोना का 1 मामला सामने आया । जिले में अब तक 3422 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। हालांकि इसमें से 3416 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हंै और 6 केस एक्टिव हैं।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल सहित गौचर, कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ में भी ट्रू-नाॅट मशीन से कोविड टेस्ट किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। गुरूवार को 147 सैंपल भेजे गए। जिले से अभी तक 67760 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 61230 सैंपल नेगेटिव तथा 3422 सैंपल पाॅजिटिव मिले। जबकि 703 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

सूचना एंव लोक सम्पर्क विभाग से सांस्कृतिक दलों को सूचीबद्ध किये जाने के लिए शासन स्तर से कार्यवाही प्रारम्भ

हल्द्वानी 25 फरवरी 2021 (सूचना)-  सूचना एंव लोक सम्पर्क विभाग से सांस्कृतिक दलों को सूचीबद्ध किये जाने के लिए शासन स्तर से कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। सूचना महानिदेशक डा0 मेहरबान सिह बिष्ट की ओर से सांस्कृतिक दलो के पंजीकरण एवं सूचीबद्ध किये जाने के लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है। जानकारी देते हुये उपनिदेशक सूचना श्री योगेश मिश्रा ने बताया कि सूचीबद्ध के लिए पूर्व मे ंपंजीकृत सांस्कृतिक दलों एवं नये सांस्कृतिक दलों को निर्धाारित प्रारूप पर आवेदन प्रस्तुत करना होगा। कुमाऊॅ एवं गढ़वाल के सभी जिला सूचना कार्यालयों में आवेदन निशुल्क उपलब्ध है। यह आवेदन पत्र एवं गीत नाटय नियमावली विभागीय वैब साईट www.uttarainformation.gov.in  से अपलोड की जा सकती है।

श्री मिश्रा ने बताया कि जिला सूचना कार्यालयों मे आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 10 मार्च निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नही होंगे। प्राप्त आवेदन परीक्षण के उपरान्त महानिदेशक सूचना देहरादून को प्रेषित किये जायेंगे। उन्होने कहा कि सूचना विभाग द्वारा गीत, लोकगीत, नाटक,नौटंकी, नुक्कड नाटक, भजन, कब्बाली, कटपुतली, जादू आदि विद्याओ के अन्तर्गत लघु एवं वृहद सांस्कृतिक दलो को सूचीबद्ध किया जायेगा। केवल उत्तराखण्ड के कलाकार एवं सांस्कृतिक दल ही इस प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे।

श्री मिश्रा ने बताया कि सूचना भवन देहरादून में उत्तरकाशी, टेहरी गढवाल, हरिद्वार के कलाकारों का आॅडिशन 5 अप्रेल को चमोली, रूद्रप्रयाग, पौढी गढवाल का आडिशन 6 अप्रैल को देहरादून के कलाकारो का आडिशन 7.8.9 अप्रैल को सम्पन्न होगा। जबकि जिला पंचायत सभागार अल्मोडा मे पिथौरागढ,बागेश्वर के कलाकारो का आडिशन 15 अप्रैल तथा 16 अप्रैल उधमसिह नगर तथा चम्पावत का आडिशन नैनीताल 17 अप्रेल तथा अल्मोडा के कलाकारो का 18 अप्रैल को कलाकारों का आडिशन निर्धारित आडिशन कमेटी द्वारा लिया जायेगा।

उन्होने बताया कि रस्टिार फर्म एवं सोसाइटी से पंजीकृत सांस्कृतिक दल ही आवेदन के पात्र होंगे। 18 वर्ष से कम आयु के कलाकार दल मे शामिल नही होंगे। उन्होने कहा कि पंजीकृत/सूचीबद्ध सांस्कृतिक दलोे द्वारा शासन की योजनओं का शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रा मे प्रचार प्रसार किया जायेगा तथा शासन द्वारा निर्धारित मानदेय का भुगतान दल को किया जायेगा। श्री मिश्रा ने सभी सांस्कृतिक दलों से कहा है कि जिला सूचना कार्यालयों से आवेदन प्राप्त कर समस्त औपचारिकताओ के साथ जिला सूचना कार्यालयों मे फार्म 10 अप्रैल तक कर दें।   

जनपद नैनीताल को भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा किसान सम्मान निधि योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित

हल्द्वानी 25 फरवरी 2021 (सूचना)-  जनपद नैनीताल को भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा किसान सम्मान निधि योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है। भारत सरकार की ओर से जनपद को विगत बुधवार को दिल्ली मे आयोजित समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिह तोमर द्वारा पुरस्कृत किया गया। जनपद नैनीताल का पुरस्कार मुख्य कृषि अधिकारी डा0 धनपत कुमार द्वारा लिया गया।
दिल्ली से वापस आने के बाद मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने मीडिया सेन्टर मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य कृषि अधिकारी डा0 कुमार को प्रदेश सरकार की ओर से बधाई तथा शुभकामनायेें दी तथा उन्हे सम्मानित किया। इस अवसर पर मीडिया सेन्टर के उपनिदेशक श्री योगेश मिश्रा भी मौजूद थे।


श्री धनपत कुमार द्वारा बताया गया कि योजना प्रारम्भ से ही जिला प्रशासन, अन्य विभागीय अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जनपद के समस्त कृषकों का उक्त योजना मे पंजीकरण किया गया तथा वर्तमान तक लगभग जनपद के 56 हजार कृषकों को लाभान्वित किया जा रहा है। पूर्व मे कृषकों द्वारा खातों एवं आधार मे नाम संशोधन हेतु शिकायतें प्राप्त हुई। उन शिकायतों को जवाबी पोस्टकार्ड के माध्यम से संशोधित सूचना  प्राप्त कर शिकातय का त्वरित निवारण किया गया। जिसके आधार पर ही राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु जनपद का चयन किया गया। मुख्य कृषि अधिकारी ने इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी, जप्रतिनिधियों तथा जिले भर के किसानो का आभार व्यक्त किया।

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री देवेन्द्र यादव जी 2 दिवसीय प्रदेश भ्रमण

देहरादून 25 फरवरीः Himalayauk Bureau उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री देवेन्द्र यादव जी 2 दिवसीय प्रदेश भ्रमण के दौरान दिनांक 26 फरवरी, 2021 को प्रातः 8 बजे जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश प्रभारी जी का स्वागत किया जायेगा। तत्पश्चात 9ः30 बजे बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचकर 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि श्री देवन्द्र यादव जी दिनांक 26 जुलाई, 2021 को अपराह्र 12ः00 बजे प्रदेश एन.एस.यू.आई. द्वारा आयोजित ‘नौकरी दो वर्ना डिग्री वापस लो – मुख्यमंत्री आवास घेराव’’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगें तथा सायं 16ः00 बजे युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षों एवं प्रदेश निर्माण से पूर्व संयुक्त उत्तर प्रदेश के युवा कांग्रेस पदाधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा।  
श्री विजय सारस्वत ने यह भी बताया कि युवा कांग्रेस द्वारा सायं 16ः00 बजे से आयोजित सम्मान समारोह ‘‘ युवा संगम’ कार्यक्रम रावत फार्म बद्रीपुर जोगीवाला में आयेाजित किया गया है। उपरोक्त कार्यक्रमों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेतागण, प्रदेश पदाधिकारीगण एवं बडी संख्या में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे।
विजय सारस्वत ने यह भी बताया कि प्रदेश प्रभारी श्री देवेन्द्र यादव जी दिनांक 27 फरवरी, 2021 को प्रातः 09ः00 बजे देहरादून से हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 11ः00 बजे हरकी पौडी पर कुंभ के उपलक्ष में कंाग्रेसजनों के साथ गंगा स्नान एवं पूजा दर्शन करेंगे।  

कोर्ट के आदेश पर दलित महिला की जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज — राजधानी देहरादून में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद

Dehradun हर्रावाला में है अनुसूचित जाति की 65 वर्षीय बुर्जग महिला चमेली देवी की जमीन # चमेली देवी के पुत्र विजय कुमार और चैकीदार को पीटकर किया जमीन पर अवैध कब्जा # राजेन्द्र रावत, ज्ञान सिंह, धर्मपाल और टिम्मन के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश

देहरादून। राजधानी देहरादून में भूमाफियाओं और दूसरों की जमीन कब्जाने वालों के हौसले बुलंद है। पुलिस और एसआईटी की सख्ती का असर भी इन जमीन कब्जाने वालों पर दिखाई नहीं देता है। राजनीतिक पहुंच और प्रशासन में सेटिंग-गेटिंग के कारण ये लोग कार्रवाई से भी बच जाते हैं। ताजा प्रकरण राजधानी देहरादून के डोईवाला विधानसभा क्षेत्र का है। डोईवाला निवासी अनुसूचित जाति की महिला चमेली देवी की हर्रावाला दिल्ली फार्म के पास पैतृक जमीन है। जिसकी देखरेख महिला व उसका पुत्र विजय कुमार करते हैं। महिला डोईवाला के ग्रामीण क्षेत्र में रहती है इसलिए जमीन की देखरेख के लिए हर्रावाला में एक व्यक्ति को रखा हुआ था। वह व्यक्ति उनकी जमीन पर सब्जियों का उत्पादन करता था।
अनुसूचित जाति की महिला चमेली देवी की जमीन पर लंबे समय से कुछ भूमाफियों की नजर थी। जिस पर दंबगई दिखाते हुए विगत सितंबर माह 2020 में भूमाफियों द्वारा 65 वर्षीय चमेली देवी के पुत्र विजय कुमार और जमीन की देखरेख कर रहे व्यक्ति से मारपीट वहां से भगा दिया और जमीन पर कब्जा कर लिया। और इस भूमि को अन्य लोगों को बिक्रय कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने स्थानीय पुलिस चैकी, थाने सहित एसएसपी आॅफिस में न्याय के लिए गुहार लगाई लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित चमेली देवी और उनके पुत्र विजय कुमार ने देहरादून न्यायालय की शरण ली। कोर्ट ने आरोपियोें के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिये हैं।

बरिष्ठ अधिवक्ता जीसी शर्मा और विकेश सिंह नेगी ने रखा न्यायालय में पीड़ित का पक्ष
बरिष्ठ अधिवक्ता जीसी शर्मा और विकेश सिंह नेगी ने वादी पक्ष की तरफ से कोर्ट मामले की पैरवी की। अधिवक्ताओं द्वारा पूरे मामले से कोर्ट को अवगत कराया गया और बताया गया कि किस तरह अनुसूचित जाति की महिला का उत्पीड़न किया जा रहा है। बरिष्ठ अधिवक्ता जीसी शर्मा ने कोर्ट को पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया अनुसूचित जाति की महिला चमेली देवी की हर्रावाला दिल्ली फार्म में पैतृक ढाई बीगा जमीन है। 29 सितंबर 2020 को सुबह साढे सात बजे आवेदक अपनी मां के साथ अपने मकान की सफाई करने गया तो पता चला कि विपक्षी धर्मपाल ने आवेदक के चैकीदार को वहां से जबरन भगाकर अपना ताला लगा कर कब्जा कर लिया और जब इस संबंध में विपक्षी धर्मपाल से पूछा उसने आवेदक की मां के साथ गाली गलौच की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए उन्हें जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। जमीन पर कब्जा करने वालों में राजेन्द्र रावत निवासी मोहकमपुर, और ज्ञान सिंह, धर्मपाल, टिम्मन, निवासी हर्रावाला शामिल थे।

पुलिस ने नहीं लिया मामले का संज्ञान
अधिवक्ता जीसी शर्मा द्वारा न्यायालय को अवगत कराया आवेदक विजय कुमार पुत्र चमेली देवी द्वारा थाने में जमीन कब्जा करने वालों के खिलाफ लिखित तहरीर दी गई तो पुलिस ने विजय कुमार की शिकायत पर कार्रवाई नहीं की। जिससे निराश विजय कुमार ने एसएसपी आॅफिस में भी पत्राचार किया। इस मामले में दिनांक 2 अक्टूबर 2020 को वादी को चैकी हर्रावाला में बुलाकर उनसे कुछ उल्टे-सीधे सवाल पूछकर उन्हें बेईज्जत किया गया। लेकिन वाबजूद इसके आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ। जिसके बाद विजय कुमार को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी।

कोर्ट के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज
अधिवक्ता जीसी शर्मा द्वारा बताया गया कि न्यायालय द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए संबधित पुलिस थाने से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई। जिसमें मालूम पड़ा कि संबधित थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज ही नहीं हुआ है। जिसके बाद कोर्ट ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए 19 फरवरी 2021 को डोईवाला थाने को संबधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए। कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि प्रार्थना 3क अंतर्गत धारा 156(3) दंड प्रकिया सहिंता स्वीकार किया जाता है। परिणाम स्वरूप संबधित थाना कोतवाली डोईवाला को निर्देशित किया जाता है कि मामले में आवदेक के प्रार्थना पत्र 3 क के अनुरूप सुसगंत धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना कर परिणाम से न्यायाल को अवगत कराएं। कोर्ट के आदेश के बाद डोईवाला पुलिस द्वारा एफआईआर संख्या 0038 के तहत अनुसूचित जाति एंव जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम 1989 सेक्सशन 3 (1) (जे) 504 और 506 धारा में मुकदमा दर्ज कर दिया है।    

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *