नौतपा में 31 मई को शुक्र ग्रह का तारा अस्त -क्‍या कहता है ज्‍योतिष शास्‍त्र

इस साल नौतपा 25 मई से शुरू हुआ है. भारतीय ज्योतिष शास्त्र में ग्रह नक्षत्रों की सूर्य के सापेक्ष पोजिशनिंग की गणना करने वाले ज्योतिष शास्त्री बिना मेट्रोलॉजी डिपार्टमेंट के ही बहुत पहले ही ये बता देते हैं कि कैसा मौसम होगा, कैसी बारिश होगी. 25 मई की गर्मी की भविष्यवाणी की तस्दीक अलग-अलग जगह के तापमान और लू चलने एवं तापमान के रिकॉर्ड टूटने की खबरों से हो जाती है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तबसे नौतपा प्रारंभ होता है। नौतपा के नौ दिन सूर्य से तीव्र ऊर्जा निकलती है, जिससे गर्मी का प्रकोप बढ़ता है। इस बार 24 मई की रात्रि 2 बजकर 32 मिनट पर सूर्य जो है वह रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है। नौतपा की शुरुआत भले ही 24 मई की रात से हो गयी, लेकिन सूर्य की तपन का प्रभाव 25 मई से माना जाएगा। चूंकि सातवें दिन शुक्र ग्रह अस्त हो रहा है इसलिए इस बार नौतपा के नौ दिनों की बजाय सात दिनों तक ही सूर्य अपना तीव्र प्रभाव दिखाएगा। ज्योतिषाचार्य डॉ.दत्तात्रेय होस्केरे के अनुसार सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के बाद के अगले 9 नक्षत्रों तक नौतपा का प्रभाव माना जाता है। इस बार सातवें दिन शुक्र ग्रह अस्त हो जाएगा। इसके चलते अंतिम दो दिन गर्मी का प्रकोप कम रहेगा।

Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

इस संदर्भ में पंडित अमर डिब्बावाला त्रिवेदी कहते हैं कि नौतपा में ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है और वृष राशि के 10-20 डिग्री के बीच रहता है. सूर्य का कृतिका नक्षत्र से रोहिणी में प्रवेश 24 मई की आधी रात को हो चुका है. रोहिणी नक्षत्र चंद्रमा के अधीन होता है और चंद्रमा शीतलता का कारक होता है लेकिन सूर्य के उसके अंदर आ जाने से डिस्टरबेंस होता है और सूर्य की किरणें ज्यादा हीट पैदा कर देती है.

इस बार सूर्य का रोहिणी में परिभ्रमण 7 जून तक रहेगा, लेकिन नौतपा केवल 2 जून तक रहेगा. 1-2 जून को आंधी के साथ बारिश होगी. नौतपा में सूर्य, पृथ्वी के ज्यादा पास रहता है और उसकी किरणें लंबवत रूप से कर्क रेखा पर पड़ती हैं. इस दौरान पृथ्वी की चुंबकीय प्लेट सीधी सूर्य के संपर्क में रहती है, इससे हीटवेव पैदा होती है.

ज्योतिषी मान्यता है कि नौतपा के दौरान यदि बारिश होती है तो मानसून के मौसम में सूखा पड़ने की संभावना रहती है और यदि नौतपा में भीषण गर्मी पड़े तो बारिश अच्छी होती है। इस साल करीब 45-50 दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है।

जितनी ज्यादा गर्मी नौतपा में होगी उतनी ज्यादा संभावना मानसून के मौसम में अच्छी बारिश की रहती है. नौतपा के बाद ही सूर्य उत्तरायण से दक्षिणायन की तरफ जाने के लिए तैयार होते हैं. चंद्रमा के आर्द्रा नक्षत्र में रहने पर 10 नक्षत्रों में परिभ्रमण पर भी नौतपा होता है. 

सूर्य ताप और तेज का प्रतीक है। जब सूर्य चंद्र के नक्षत्र रोहिणी में प्रवेश करता है तो इससे वह उस नक्षत्र को अपने पूर्ण प्रभाव में ले लेता है। जिस कारण चंद्र के शीतल प्रभाव क्षीण हो जाते हैं। इसका प्रभाव पृथ्वी पर पड़ता है। यानी की पृथ्वी पर शीतलता प्राप्त नहीं हो पाती। इस कारण ताप अधिक बढ़ जाता है।

इस बार के नौतपा में 31 मई को शुक्र ग्रह के तारे का अस्त हो रहा है. इससे बारिश की संभावना है, यह तारा 9 जून को उदय होगा. इस पूरी प्रोसेस से वर्षा चक्र तैयार होता है. पंडित डिब्बावाला के अनुसार अग्नि पुराण और मेदिनी ज्योतिष शास्त्र के आधार पर भारतीय ज्योतिष शास्त्री जलवायु और मौसम के बारे में बहुत सारे पूर्व अनुमान लगा लेते हैं. 

सूर्य की सीधी किरणें बढ़ाती है गर्मी वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस नौतपा के दौरान सूर्य की किरणें सीधी पृथ्वी पर आती हैं। इस कारण तापमान बढ़ जाता है और अधिक गर्मी पड़ती है। इसके कारण मैदानी इलाकों में निम्न दबाव का सिस्टम बनता है जो समुद्र की लहरों को आकर्षित करता है। इस कारण हवाओं का रूख अच्छी बारिश के संकेत देता है।

भूकंप आने के आसान दिख रहे हैं। पश्चिम राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात में समुद्र तटीय शहरों पर अधिक खतरा है। यह खतरा प्राकृतिक आपदा, रोग, महामारी के रूप में देखा जा सकता है। अम्फान और कोरोना के मामले और परेशान कर सकते हैं।

हर साल ज्येष्ठ माह में नौतपा होता है। इस साल 25 मई से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही नौतपा प्रारंभ हो जाएगा। इस वर्ष नौतपा 25 मई से 2 जून 2020 तक रहेगा।  इस साल 21 जून को सूर्य आद्रा नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है। इस दिन से छत्तीसगढ़ समेत देश के हर इलाके में मानसून सक्रिय हो जाएगा। इसका संपूर्ण गोचर 15 दिन का होता है, लेकिन इसके शुरुआती 9 दिन महत्वपूर्ण होते हैं। इस दौरान सूर्य पृथ्वी के सबसे निकट होता है। इसलिए इसे नौतपा कहा जाता है। इन 9 दिन धरती पर भीषण गर्मी पड़ती है। इस साल नौतपा 25 मई से 2 जून 2020 तक रहेगा। लेकिन, इस बार चक्रवात के चलते मौसम में परिवर्तन हो रहा है।

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *